Tuesday, 13 September 2022

EMI पर बंगला-गाड़ी ही नहीं बिक रहे.. खूब हो रही है विदेश यात्रा भी, आपने तलाशा है यह ऑप्‍शन

चेन्नै: ईएमआई तो आप समझते ही होंगे। पहले लोन लेकर अपनी मनपसंद चीजें खरीदिए। और बाद में हर महीने कुछ रकम वापस लौटा दीजिए। अभी तक तो लोग ईएमआई पर बंगला-गाड़ी ही खरीद रहे थे। लेकिन, अब भारतीय लोन लेकर विदेशों की सैर भी करने लगे हैं। एक बार शौक पूरा हो गया तो फिर हर महीने कुछ रकम जमा कर लोन चुकता कर देते हैं। लोग करना चाहते हैं कोरोना कला में लोगों के मन में खौफ समा गया था। दो साल तो लोग घर से बाहर ही नहीं निकले। अब जबकि कोरोना का खौफ खत्म हो गया है, लोग घूमने निकल रहे हैं। इस समय इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी रिज्यूम हो गई है। इसलिए लोग विदेश यात्रा को खूब निकल रहे हैं। जिनके पास विदेश यात्रा के लायक पैसे नहीं हैं, वे लोन लेकर यह शौक पूरा कर रहे हैं। वेकेशन लोन की बढ़ी डिमांड टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो साल की बंदिशों के बाद लोगों की सैर-सपाटा की इच्‍छा भी बढ़ गई है। यह और बात है कि महंगाई का भी दबाव है। इसका रास्‍ता एक वर्ग ने निकाल लिया है। वह मासिक किस्‍तों (EMI) पर विदेश में वेकेशन मनाने निकल रहा है। वेकेशन लोन की डिमांड में तेजी आई है। ट्रैवल कंपनियां 'बाय नाउ, पे लेटर' (BNPL) ऑफरों में जमकर डिमांड देख रही हैं। इसकी ज्‍यादा मांग आईटी सेक्‍टर के प्रोफेशनलों और हनीमून मनाने वालों में है। प्रमुख टूर ऑपरेटरों का कहना है कि ईएमआई ऑप्‍शन ग्राहकों को लुभा रहा है। इस ऑप्‍शन को 40 फीसदी तक ग्राहक तलाश रहे हैं। 3-13 ईएमआई में लौटाइए पैसा इसे समझने के लिए हम थॉमस कुक का उदाहरण लेते हैं। इसके मामले में छुट्टियों के लिए ईएमआई ऑप्‍शन की तलाश करने वालों में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। 'ट्रैवल नाउ पे लेटर' के लिए इसने फिनटेक कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। थॉमस कुक (इंडिया) के प्रेजिडेंट और कंट्री हेड राजीव काले ने कहा, 'इसके अलावा हम कई बैंकों के साथ क्रेडिट फेसिलिटी की भी पेशकश करते हैं। इनमें 3-13 महीनों में किस्‍तों में पैसे लौटाने की सुविधा दी जाती है।' 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी ट्रैवल फिनटेक SanKash ने जनवरी-जून के बीच 70 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ट्रैवल लोन की प्रोसेसिंग की है। चेन्‍नै की ट्रैवल कंपनी मदुरा ट्रैवल सर्विस ने भी जनवरी और जून के बीच ईएमआई वाले ग्राहकों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है। इन्‍होंने घूमने-फिरने के लिए क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्‍शन, बैंकों के पास से पर्सनल लोन लिया है। इस सेगमेंट में बैंकों और एनबीएफसी की हिस्सेदारी बढ़ी है। मदुरा ट्रैवल सर्विस के एमडी श्रीहरण बालन ने कहा कि पहले लोग पैसे बचाकर घूमने-फिरने जाते थे। कोरोना के बाद उनके लिए लोन लेकर बाद में रिपेमेंट करने का ऑप्‍शन आसान हो गया है। फॉरेन टूर के लिए ईएमआई ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है। 2019 में ऐसे 10 फीसदी लोग थे। 2022 में यह संख्‍या बढ़कर 40 फीसदी हो गई।


from https://ift.tt/vQEfqIA

0 comments: