Saturday 24 September 2022

अमित शाह की शक्ति पूजा से टेंशन में विपक्ष! काली मंदिर में जाकर दे दिया बड़ा सियासी संदेश

किशनगंज: अमित शाह दो दिवसीय बिहार ( Amit Shah in Bihar ) दौरे पर हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को किशनगंज में प्रसिद्ध बूढी काली माता मंदिर पहुंचे, माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। पूजा करने के बाद अमित शाह ने कहा कि देश और बिहारवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। अमित शाह का काली मंदिर जाना, पूजा करना भी सियासी तौर पर बहुत खास माना जा रहा है। अमित शाह ने काली मंदिर में पूजा कर अपने परंपरागत वोट बैंक को संदेश दे दिया और विपक्ष को चेता भी दिया। दरअसल, सीमांचल इलाका मुस्लिम बहुल है। वोट बैंक के लिहाज से देखा जाए तो यहां पर महागठबंधन की मजबूत उपस्थिति है। अब तक यहां की सियासत अल्पसंख्यक आधारित थी। ऐसे में अमित शाह का इस इलाके के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा कर हिंदू मतदाताओं को संदेश दे दिया कि अब यहां पर बहुसंख्यक की बात होगी और उन्ही के इर्द गिर्द सियासत होगी। हालांकि इस दौरान अमित शाह ने कुछ कहा नहीं, लेकिन बिना कुछ बोले ही बड़ा संदेश दे दिया। सीमांचल के इलाके में अमित शाह की इस सक्रियता से विपक्षी दलों की चिंता बढ़ सकती है। बता दें कि अमित शाह दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं। शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान वे महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे। अमित शाह ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी। बिहार की जनता दोनों को जान गई है। वो बिहार को आगे नहीं ले जा सकते हैं। अब बिहार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार ही आगे ले जा सकती है। अब बिहार में सिर्फ कमल खिलेगा। अमित शाह ने कहा कि 2024 में बिहार की जनता अपना फैसला सुना दे तो 2025 में बीजेपी की सरकार बन जाएगी। सत्ता की कुटिल राजनीति से प्रधानमंत्री नहीं बना जा सकता। देश की विकास और सुरक्षा सुनिश्चित करने से ही कोई पीएम बन सकता है। बिहार में लौट आया है जंगलराज महागठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू यादव के साथ जाकर जंगलराज का नजरिया स्पष्ट कर दिया है। जिस दिन से महागठबंधन की सरकार बनी है, उसी दिन से कानून-व्यवस्था चरमरा गई। नीतीश कुमार ने कहा हमारे साथ षड्यंत्र किया जा रहा है। लॉ एंड ऑर्डर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि बिहार में जनता राज है, षड्यंत्र किया जा रहा है, लेकिन नीतीश कुमार आप भूल रहे हैं कि आप तो षड्यंत्र करने वालों के साथ ही बैठे हैं।


from https://ift.tt/wZGUSgx

0 comments: