Thursday, 3 May 2018

Accused Of Assistant Town Planner Murder Arrested In Up - कसौली गोलीकांडः महिला अफसर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Accused Of Assistant Town Planner Murder Arrested In Up - कसौली
गोलीकांडः महिला अफसर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
[ad_1]


ख़बर सुनें



कसौली गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कसौली में टीसीपी विभाग की महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया। 
वारदात के करीब 48 घंटे बाद आरोपी विजय ठाकुर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।

पुलिस को गच्चा देने के लिए आरोपी वृंदावन में  भेष बदल कर रह रहा था, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। आरोपी को वृंदावन से सोलन लाया जा रहा है, जिसके देर रात पहुंचने की संभावना है। कसौली में गत मंगलवार को दोपहर 2:35 बजे सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल बाला शर्मा की हत्या करने के बाद आरोपी विजय ठाकुर पुलिस को रिवाल्वर दिखाकर मौके से भाग निकला था।

इसके उपरांत वह पंजाब के डेराबस्सी पहुंचा और अपना हुलिया भी बदल दिया, ताकि उसकी पहचान न हो जा सके। आरोपी ने अपने बाल भी कटवा दिए। यहां से वह उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन पहुंच गया। हत्यारोपी हिमाचल की सीमा पार करने के बाद पंजाब में प्रवेश कर गया, ऐसे में प्रदेश की सीमाओं को सील करने के पुलिस के दावे भी खोखले ही नजर आ रहे हैं।


यदि सीमाओं को सील किया गया होता तो हत्यारोपी को दूसरे राज्यों में जाने से पहले ही रोका जा सकता था। आरोपी हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू की सीमा के अलावा पड़ोसी जिला बिलासपुर से होकर या कसौली से हरिपुर पट्टा होकर बरोटीवाला से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचा, यह अभी पुलिस के लिए जांच का विषय है। पुलिस आरोपी से उसका भागने वाले ट्रैक प्लान का पता लगाएगी।  

हत्यारोपी विजय ठाकुर को मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे पुलिस टीम सोलन ला रही है। उन्होंने कहा कि वह कहां से भागा और कैसे उसने हिमाचल की सीमा पार की, पूछताछ के दौरान इसका पता लगाया जाएगा।  -मोहित चावला, एसपी सोलन



कसौली गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कसौली में टीसीपी विभाग की महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया। 


वारदात के करीब 48 घंटे बाद आरोपी विजय ठाकुर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।

पुलिस को गच्चा देने के लिए आरोपी वृंदावन में  भेष बदल कर रह रहा था, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। आरोपी को वृंदावन से सोलन लाया जा रहा है, जिसके देर रात पहुंचने की संभावना है। कसौली में गत मंगलवार को दोपहर 2:35 बजे सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल बाला शर्मा की हत्या करने के बाद आरोपी विजय ठाकुर पुलिस को रिवाल्वर दिखाकर मौके से भाग निकला था।

इसके उपरांत वह पंजाब के डेराबस्सी पहुंचा और अपना हुलिया भी बदल दिया, ताकि उसकी पहचान न हो जा सके। आरोपी ने अपने बाल भी कटवा दिए। यहां से वह उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन पहुंच गया। हत्यारोपी हिमाचल की सीमा पार करने के बाद पंजाब में प्रवेश कर गया, ऐसे में प्रदेश की सीमाओं को सील करने के पुलिस के दावे भी खोखले ही नजर आ रहे हैं।






आगे पढ़ें

पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी







[ad_2]

Source link

Wednesday, 2 May 2018

Assistant town planner in her last hours, said: ‘We are only following court orders’

Assistant town planner in her last hours, said: ‘We are only following
court orders’
[ad_1]




अगली
खबर



मेरठ में आग का तांडव, कई झुग्गियां जलकर खाक, कई घंटों के बाद आग पर पाया काबू





[ad_2]

Source link