माधुरी दीक्षित और जितेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड की अनूठी जोड़ी में से एक है. दोनों ने कम ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन माधुरी और जितेंद्र की जोड़ी के कई सुपरहिट गाने हैं. इस जोड़ी ने फिल्म ‘आंसू बने अंगारे’ में साथ काम किया था. इसका गाना ‘तुझे देख के खन खन’ में माधुरी दीक्षित नागिन बनकर स्टेज पर बलखाते हुए डांस करते दिख रही हैं. उनकी अदाओं को देखकर जितेंद्र की आंखों में प्यार साफ झलक रहा है. ये गाना आज भी सुपरहिट है.
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/SzTOxhR
Home
बॉलीवुड Latest News
बॉलीवुड News
बॉलीवुड News in Hindi
BOLLYBOOD
नागिन सी बलखाई माधुरी दीक्षित, खन खन खनकाई पायल चांदी की, जितेंद्र का मचला दिल
0 comments: