Thursday, 25 December 2025

इस AC कंपनी के पीछे पड़े निवेशकों, विदेशियों का भी बना फेवरेट

एसी सेक्टर में Voltas और Dixon से हटकर विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की नजर एंबर एंटरप्राइजेज (Amber enterprises) पर टिक गई है. Q2 FY26 में FIIs और DIIs दोनों ने इस स्टॉक में आक्रामक खरीदारी की है, जबकि पूरे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर से पैसा निकल रहा था. AC कंपोनेंट्स से आगे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, रेलवे, सोलर और EV जैसे सेगमेंट में डाइवर्सिफिकेशन Amber को लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी बना रहा है, इसी वजह से कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद स्मार्ट मनी का भरोसा इस शेयर पर बना हुआ है.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/FsjYkvx

0 comments: