Wednesday 30 November 2022

क्यों नहीं मिल रहा अमूल का मक्खन? कंपनी के एमडी ने बताई असली वजह

क्यों नहीं मिल रहा अमूल का मक्खन? कंपनी के एमडी ने बताई असली वजह
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में अमूल मक्खन (Amul Butter) की कमी की बातें सामने आ रही है। दुकानों में यह मक्खन नहीं मिल रहा है और लोगों को दूसरे विकल्पों का सहारा लेना पड़ रहा है। अमूल ब्रांड के प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाली कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी आर एस सोढ़ी ने इसकी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली में मक्खन की जबरदस्त मांग रही। कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसका अनुमान नहीं लगाया था। इस कारण टेम्पररी शॉर्टेज हो गई थी। लेकिन इसके बाद पैनिक बाइंग के कारण स्थिति और बदतर हो गई। उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। बिजनस स्टैंडर्ड में छपी एक खबर के मुताबिक सोढ़ी ने कहा कि दिवाली में मांग उम्मीद से कहीं ज्यादा रही। इस वजह से मक्खन की शॉर्टेज देखने को मिल रही है। कंपनी ने प्रॉडक्शन बढ़ा दिया है और अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। Statista के मुताबिक भारत में बटर मार्केट 6.86 अरब डॉलर का है। 2022-27 के बीच इसके सालाना 5.24 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने कहा, 'इस बार दिवाली में जबरदस्त डिमांड रही। कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स को इसका अनुमान नहीं था। इससे टेम्पररी शॉर्टेज हुई। लेकिन इसके बाद पैनिक बाइंग के कारण स्थिति और बदतर हो गई।' लिक्विड मिल्क को प्राथमिकता इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक अमूल रोजाना 2.7 लाख लीटर दूध खरीदती है जबकि बटर प्रॉडक्शन सालाना 150,000 टन है। दूध में जीरो से 10 परसेंट फैट होता है जबकि बटर में यह 82 परसेंट और घी में 100 परसेंट होता है। 2021-22 में अमूल बटर की ग्रोथ 17 फीसदी रही जबकि घी का बिजनस 19 फीसदी बढ़ गया। सोढ़ी ने कहा कि कंपनी दूध की खरीद से जितना फैट बनाती है, उसमें से 60 परसेंट लिक्विड मिल्क में चला जाता है। बाकी दूसरे प्रॉडक्ट्स में जाता है। इसमें बटर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान और उसके बाद सभी तरह के मिल्क प्रॉडक्ट्स में तेजी आई। इसमें लिक्विड मिल्क भी शामिल है। लिक्विड मिल्क प्रॉडक्शन कंपनी की प्राथमिकता है। जब भी इसकी मांग बढ़ी तो हमने मिल्क फैट के लिए आवंटन बढ़ा दिया। इस कारण हम बटर का प्रॉडक्शन नहीं बढ़ा पाए। लेकिन शॉर्टेज कुछ दिन के लिए थी और अब स्थिति सामान्य है। लेकिन दुकानों में अब भी अमूल बटर नहीं मिल रहा है। इंडस्ट्री के एक सूत्र ने कहा कि गायों में बीमारी इसकी वजह हो सकती है। लंपी बीमारी से कई राज्यों में गायों की मौत हुई है। से निपटने के लिए रेस्टोरेंट्स वैकल्पिक उपाय कर रहे हैं।


from https://ift.tt/C5B1PS0

Govinda Naam Mera: विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने शेयर किया 'बना शराबी' की शूटिंग का दिलचस्प अनुभव

Govinda Naam Mera: विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने शेयर किया 'बना शराबी' की शूटिंग का दिलचस्प अनुभव
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal ), कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednerkar) संग लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 16 दिसंबर, 2022 को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/V4EHz0A

एक चार्ज में पहुंचा देगी दिल्ली से शिमला, 20 दिसंबर से शुरू हो रही है इस खास E-Car की बुकिंग

एक चार्ज में पहुंचा देगी दिल्ली से शिमला, 20 दिसंबर से शुरू हो रही है इस खास E-Car की बुकिंग
Hyundai Ioniq 5 की बुकिंग कंपनी शुरू करने जा रही है. हालांकि अभी भी कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है. वहीं इसको कंपनी ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च करने जा रही है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/1jpFHJS

इस्लाम को न मानने वाला दे जज़िया कर, मना करे तो लड़ाई के लिए रहे तैयार! कतर के प्रोफेसर ने उगला जहर

इस्लाम को न मानने वाला दे जज़िया कर, मना करे तो लड़ाई के लिए रहे तैयार! कतर के प्रोफेसर ने उगला जहर
दोहा : कतर इस वक्त पूरी दुनिया की सुर्खियों में है। इसका एक कारण फीफा वर्ल्डकप है और दूसरा एक 'इस्लामिक देश का सबसे महंगे फुटबॉल वर्ल्ड कप' की मेजबानी करना। कतर एक मुस्लिम देश है जहां कड़े धार्मिक नियम लागू हैं। ऐसे में जब पूरी दुनिया से फुटबॉल फैंस कतर पहुंच रहे हैं तो ये रूढ़िवादी नियम चर्चा में हैं। इस बीच कतर यूनिवर्सिटी में इस्लामिक शिक्षा के प्रोफेसर डॉ. शफी अल-हजरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जो इस्लाम स्वीकार करने और जज़िया कर देने से इनकार करता है, उनके खिलाफ लड़ाई होनी चाहिए। प्रोफेसर ने कहा, 'लड़ाई दवाह की तीसरी स्टेज है। पहले हम लोगों को अल्लाह के पास बुलाते हैं। अगर वे स्वीकार करते हैं तो उन्हें उन्हीं कर्तव्यों और अधिकारों का पालन करना पड़ता है तो जिनका हम करते हैं। अगर वे इस्लाम स्वीकार करने से इनकार करते हैं तो उन्हें जज़िया कर देना पड़ता है। जज़िया कर भुगतान उन्हें दूसरों से सुरक्षा के लिए करना पड़ता है।' अल-हजरी ने कहा, 'अगर वे यह कर चुकाने से भी मना करते हैं तो तीसरी स्टेज में उनसे 'लड़ाई' होती है। उनसे लड़ाई जो दवाह को अस्वीकार कर देते हैं, जो इस्लाम में परिवर्तित होने से इनकार कर देते हैं या जज़िया कर देने से मना कर देते हैं।' क्या होता है दवाह और जज़िया कर? अल-हजरी की बातों को आसान भाषा में समझते हैं। इस्लाम में 'दवाह' का मतलब 'इस्लाम धर्म में परिवर्तित' होना है। वहीं 'जज़िया' एक तरह का धार्मिक कर होता है जिसे किसी मुस्लिम देश में रहने वाली गैर-मुस्लिम जनता से वसूला जाता है। मध्य कालीन इतिहास मुस्लिम शासकों ने इसे लागू किया था। उस समय इस्लामिक देश में सिर्फ मुसलमानों को रहने की अनुमति होती थी। अगर कोई गैर-मुस्लिम यहां रहना चाहता तो उसे जज़िया कर देना पड़ता था। विवादों में है कतर फीफा की शुरुआत के बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस्लाम का प्रचार प्रसार करने के लिए कतर ने विवादास्पद उपदेशक और भगोड़े जाकिर नाइक को बुलाया है। कहा जा रहा था कि उसे 'मिशन दवाह' के लिए आमंत्रित किया गया है। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कतर ने भारत को जानकारी दी है कि 'जाकिर नाइक को फीफा फुटबॉल विश्वकप 2022 में हिस्सा लेने के लिए कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है।'


from https://ift.tt/bA6TVjK

करीना ने शाहरुख के बराबर मांग ली थी फीस, गुस्‍साए करन ने 'कल हो ना हो' से ही कर दिया था बाहर

करीना ने शाहरुख के बराबर मांग ली थी फीस, गुस्‍साए करन ने 'कल हो ना हो' से ही कर दिया था बाहर
19 Years of 'Kal Ho Na Ho' - कल हो ना हो को आज 19 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्‍म के दौरान फिल्‍म डायरेक्‍टर करन जौहर के प्रोड्यूसर पिता यश जौहर काफी बीमार थे. ऐसे में उन्‍होंने इस फिल्‍म की कास्‍ट को बहुत ज्‍यादा पेमेंट करने से इनकार कर दिया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/pZm8lV3

Tuesday 29 November 2022

The Kashmir Files Remark: थमने का नाम नहीं ले रहा ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर विवाद, नादव लापिड के खिलाफ शिकायत दर्ज

The Kashmir Files Remark: थमने का नाम नहीं ले रहा ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर विवाद, नादव लापिड के खिलाफ शिकायत दर्ज
The Kashmir Files: इजरायली फिल्ममेकर्स और 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के ज्यूरी हेड नादव लापिड (Nadav Lapid) ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Files Kahmir) को प्रोपेगंडा बताया था. उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद हो रहा है. ‘द कश्मीर फाइल्स‘ (The Files Kahmir) को लेकर हो रहा ये विवाद थमने का नाम ही ले रहा है. अब इस मामले में एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/7uJrwt3

कम दे रही है कार माइलेज? Photos से समझिए कैसे बढ़ा सकते हैं एवरेज

कम दे रही है कार माइलेज? Photos से समझिए कैसे बढ़ा सकते हैं एवरेज
नई दिल्ली. अक्सर ये देखने में आता है कि कंपनी जब कार बेचती है और जो माइलेज क्लेम करती है वो कभी भी नॉर्मल रनिंग कंडीशंस में नहीं मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं समय के साथ ये माइलेज बढ़ना चाहिए और इसे आप आसानी से कुछ बातों का ध्यान रख ले भी सकते हैं. कार के माइलेज के कम होने के पीछे कई बार हमारी छोटी-छोटी गलतियां या कहें लापरवाही भी होती है. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रख हम कार से प्रति लीटर ज्यादा माइलेज ले सकते हैं. आइये कुछ टिप्स से समझें कैसे बढ़ा सकते हैं हम अपनी कार का माइलेज.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/bmiW0qk

भारत एक बड़ा देश है, हमने भेजा था न्योता... 19 देशों की बैठक में हिंदुस्तान को 'न बुलाने' पर चीन की लीपापोती!

भारत एक बड़ा देश है, हमने भेजा था न्योता... 19 देशों की बैठक में हिंदुस्तान को 'न बुलाने' पर चीन की लीपापोती!
बीजिंग : कुछ दिनों पहले चीन ने हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ एक मीटिंग की थी। विदेश मंत्रालय ने चाइना इंटरनेशनल डेवलपमेंट को-ऑपरेशन एजेंसी की इस बैठक का आयोजन किया था। इस मीटिंग में हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देश शामिल थे लेकिन भारत इससे बाहर रखा गया था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारत को इस मीटिंग में आमंत्रित नहीं किया गया था। चीन ने एक बयान जारी करते हुए इन खबरों को खारिज किया है। उसने दावा किया है कि बैठक में शामिल होने के लिए भारत को आमंत्रित किया गया था। भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग शिजियान ने ट्विटर पर चीन के बयान को साझा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'चाइना-इंडिया ओशन रीजन फोरम ऑन डेवलेपमेंट पर CIDCA ने कहा कि भारत क्षेत्र में एक प्रमुख देश है। जहिर है कि हमने भारत को आमंत्रित किया था। क्षेत्र के विकास और दीर्घकालिक समृद्धि के लिए चीन भारत और अन्य देशों के साथ अपने सहयोग को लेकर खुला और और सकारात्मक है।' किन देशों ने लिया हिस्सा? चीन की इस बैठक में इंडोनेशिया, पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, ईरान, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, मोजाम्बिक, तंजानिया, सेशल्स, मेडागास्कर, मॉरीशस, जिबूती सहित 19 देशों और तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। ऑस्ट्रेलिया और मालदीव ने इस बैठक में हिस्सा लेने की खबरों की खंडन किया है। चीन क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। वह क्षेत्रीय बंदरगाहों पर पैसा पानी की तरह बहा रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों में चीन बड़े-बड़े इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर खड़े कर चुका है। भारत के प्रभाव से चीन का मुकाबला पूर्वी अफ्रीका के जिबूती में चीन ने नेवी बेस तैयार कर लिया है तो वहीं श्रीलंका के हंबनटोटा को भी 99 साल के लिए लीज लिया है। 19 देशों को बुलाकर बैठक करने के पीछे चीन का सबसे बड़ा मकसद क्षेत्र में भारत के प्रभाव से मुकाबला करना है। भारत की तरफ से हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) को संचालित किया जा रहा है। इस संगठन में 23 देश सदस्‍य हैं। यही वजह से चीन ने भारत को इससे दूर रखा लेकिन अपने बयान में वह इन खबरों को खारिज कर रहा है।


from https://ift.tt/ZJ7IbFk

JRD टाटा पर मंडरा रहा था मौत का साया, पिता की सलाह पर छोड़ी फ्रांसीसी फौज की नौकरी

JRD टाटा पर मंडरा रहा था मौत का साया, पिता की सलाह पर छोड़ी फ्रांसीसी फौज की नौकरी
रांची/जमशेदपुर: टाटा ग्रुप के सबसे युवा चेयरमैन, युगदृष्टा उद्योगपति, नागरिक उड्डयन के पितामह , भारत रत्न जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा की आज 29 नवंबर को पुण्यतिथि है। ने निधन से बहुत पहले एक ऐसा जीवन जीया था, जिसमें उन्हें कई बड़ी कामयाबी हासिल मिली। एक किशोर के रूप में जेआरडी को फ्रांस से प्यार था और उड़ान भरना किसी भी चीज से ज्यादा पंसद था। जब उन्होंने अपने जीवन के पतझड़ में कदम रखा, तब उन्होंने लगभग 50 साल एक अद्वितीय व्यापारिक समूह को परिभाषित करने और भारतवासियों के हितों की हिमायत करने के लिए समर्पित कर दिया। उनके पिता के एक फैसले से युवा अवस्था में उनकी जान बच गई थी। फ्रांसीसी सेना की नौकरी छोड़ने के बाद जेआरडी के रजिमेंट का हो गया था खात्मा जेआरडी, चार बच्चों में से दूसरे नंबर पर थे। उनकी शिक्षा फ्रांस में हुई, जहां फ्रांसीसी सेना में अनिवार्य रूप से एक वर्ष की अवधि के लिए शामिल होना था। जेआरडी फ्रांस की सेना में अपने कार्यकाल को बढ़ाना चाहते थे। वे एक प्रसिद्ध घुड़सवारी स्कूल में भाग लेने के लिए मौका पाना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने ऐसा नहीं करने दिया। फ्रांसीसी सेना को छोड़ने कसे जेआरडी की जान बच गई, क्योंकि इसके तुरंत बाद मोरक्को में एक अभियान के दौरान जिस रेजिमेंट में उन्होंने सेवा दी थी, उसका खात्मा हो गया था। अवैतनिक प्रशिक्षु के रूप में टाटा में शामिल हुए जेआरडी ने तब कैम्ब्रिज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने का मन बनाया, लेकिन आरडी टाटा ने अपने बेटे को भारत वापस बुला लिया। उन्होंने जल्द ही खुद को एक ऐसे देश में एक व्यावसायिक कैरियर की दहलीज पर पाया, जिससे वे परिचित नहीं थे। जेआरडी दिसंबर 1925 में एक अवैतनिक प्रशिक्षु के रूप में टाटा में शामिल हुए। बिजनेस में उनके गुरु जॉन पीटरसन भी समूह में शामिल हुए। जॉन पीटरसन एक स्कॉट्समैन थे और भारतीय सिविल सर्विस में सेवा प्रदान करने के बाद समूह में शामिल हुए थे। 22 साल की उम्र में पिता के निधन के बाद जेआरडी समूह की प्रमुख कंपनी टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए। 1929 में, 25 वर्ष की आयु में उन्होंने भारत को अपनाने के लिए अपनी फ्रांसीसी नागरिकता का त्याग कर दिया। टाटा केमिकल्स, और एयर इंडिया की स्थापना की एक बिजनेस लीडर के रूप में जेआरडी ने अपने जीवनकाल में कई उपलब्धियां हासिल की। 1938 में जेआरडी की चेयरमैन के रूप नियुक्ति के बाद का दशक टाटा समूह के लिए सबसे रचनात्मक वर्षाें में एक था। जनवरी 1939 में टाटा केमिकल्स को लांच किया गया था। 1945 में टेल्को की स्थापना हुई। 1948 में एयर इंडिया इंटरनेशनल ने विदेशों में अपने पंख फैलाए। जेआरडी के कार्यकाल में समूह की 14 कंपनियां बढ़कर 95 हुई जब जेआरडी ने चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला, तो समूह में 14 कंपनियां थीं। बड़ी फर्माें के विस्तर पर सरकार की ओर से लगाए गए सभी प्रतिबंधों के बावजूद जब 52साल बाद कार्यालय छोड़ा, तो 95 कंपनियां थी। वहीं कारोबार 17 करोड़ रुपये से बढ़कर अनुमानित 10 हजार करोड़ रुपये हो गया था। प्रतिभा के धनी के साथ ही एक ट्रेलब्लेजर जेआरडी टाटा को हर कोई उस व्यक्ति के रूप में जानता है, जिन्होंने 50 वर्षाें तक टाटा समूह का नेतृत्व किया। इसके विकास की कल्पना और मार्गदर्शन किया। उन्हें भारतीय विमानन के जनक और टाटा समूह के चेयरमैन के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय महत्व के परोपकारी और शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना करने वाले व्यक्ति के रूप में जानते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि जेआरडी ने अपने पेशेवर और परोपकारी प्रयासों के अलावा भी एक समृद्ध जीवन व्यतीत किया। युवावस्था में एक भावुक और विपुल पत्र लेखक, एक टिंकरर, जो अपने हाथों से चीजों को बनाना पसंद करते थे। एक फिटनेस और खेल प्रेमी, जिन्होंने अपनी सीमाओं से परे जाकर काम किया। अंग्रेजी से बेहतर फ्रेंच बोलते थे जेआरडी के बारे में कहा जाता है कि वह अंग्रेजी से बेहतर फ्रेंच बोलते थे और दोनों किसी भी भारतीय भाषा से बेहतर बोलते थे।


from https://ift.tt/95yh7fa

बूझो तो जाने: कौन है ये एक्टर ? जिसने खुद बताया-‘बैकग्राउंड में डांस करने का बहुत एक्सपीरिएंस है लाइफ में’

बूझो तो जाने: कौन है ये एक्टर ? जिसने खुद बताया-‘बैकग्राउंड में डांस करने का बहुत एक्सपीरिएंस है लाइफ में’
तस्वीर में लड़कियों के बीच डांस कर रहा ये बच्चा अब फिल्म इंडस्ट्री का दमदार एक्टर माना जाता है. ये एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने में इन दिनों जुटे हुए हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/6mRKLJ4

Monday 28 November 2022

Drishyam 2 Collection Day 10: 150 करोड़ के पास पहुंची 'दृश्यम 2', बनी 'फुल पैसा वसूल' मूवी!

Drishyam 2 Collection Day 10: 150 करोड़ के पास पहुंची 'दृश्यम 2', बनी 'फुल पैसा वसूल' मूवी!
Drishyam 2 Business: 'दृश्यम 2' लोगों के बीच हिट साबित हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन का किरदार दर्शकों को पसंद आ रहा है. रविवार को फिल्म ने अच्छी कमाई की और फिल्म का कुल बिजनेस 143.90 करोड़ रुपये हो गया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/7yHF6Q2

बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया मल्टी एसेट फंड, जानिए क्या है स्कीम

बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया मल्टी एसेट फंड, जानिए क्या है स्कीम
बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्‍यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने नया फंड बड़ौदा बीएनपी पारिका' (Baroda BNP Paribas Multi Asset Fund) लॉन्च किया है. यह एनएफओ 28 नवंबर, 2022 को निवेश के लिए खुल रहा है और 12 दिसंबर, 2022 को बंद होगा.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/HicUzQN

मॉडर्न पोर्टफोलियो थ्योरी क्या है? 70 साल पहले दिया गया सिद्धांत आज भी मैक्सिमम रिटर्न के लिए महत्वपूर्ण कैसे

मॉडर्न पोर्टफोलियो थ्योरी क्या है? 70 साल पहले दिया गया सिद्धांत आज भी मैक्सिमम रिटर्न के लिए महत्वपूर्ण कैसे
मॉडर्न पोर्टफोलियो थ्योरी (एमपीटी) एक प्रैक्टिकल मैथड है जिसके जरिए आप एक संतोषजनक रिस्क फैक्टर के साथ उच्च रिटर्न प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. इसी थ्योरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा डायवर्सिफिकेशन है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/LErfP75

आंखें डरावनी, तलवार जैसे दांत... 20 फीट लंबे इस विशालकाय 'दानव' की एक कमजोरी है

आंखें डरावनी, तलवार जैसे दांत... 20 फीट लंबे इस विशालकाय 'दानव' की एक कमजोरी है
नई दिल्ली: दुनिया में कुछ जानवर इतने खूंखार होते हैं कि उनकी तस्वीर भी डराती है। नील मगरमच्छ इनमें से एक है। बड़ी-बड़ी डरावनी आंखें, तलवार की तरह नुकीले दांतों वाला यह मगरमच्छ दुनिया के सबसे खतरनाक रेंगने वाले जानवरों में से एक है। यह नदियों में भोजन की तलाश में चुपचाप घूमता है। ये 20 फीट तक लंबे हो सकते हैं और वजन एक टन से भी ज्यादा हो सकता है। सामने आ जाए तो किसी 'दानव' से कम नहीं दिखेगा। जंगल न्यूज में आज पढ़िए इसी क्रोकोडाइल के बारे में। समंदर में हो यह शिकारी तो हिप्पो, हिरण से लेकर इंसान किसी को भी पानी में पटककर मौत के घाट उतार सकता है। अफ्रीका में पाए जाने वाले इस मगरमच्छ को 'मैन-ईटर' कहा जाता है। ये कितने खतरनाक होते हैं इसका अंदाजा ऐसे लगाइए कि इस सदी के शुरुआती 15 वर्षों में अमेरिकन एलीगेटर और क्रोकोडाइल ने 33 जानें लीं तो नील ने 268 लोगों को अपना शिकार बनाया। नील मगरमच्छ बड़ी मछलियां, सांप, छिपकली की प्रजातियों समेत किसी भी जानवर और इंसान को खा सकते हैं। इनके 60 से ज्यादा दांत होते हैं। अफ्रीकी देश में अगर आप पानी में हैं तो खतरनाक हो सकता है। शांत पानी के अंदर से मगरमच्छ झपट्टा मार सकता है। कभी-कभी एंटीलोप (हिरण की तरह का जानवर) पानी में घुसने की भूल कर बैठता है। वैसे तो वह भागता हुआ नदी पार करने की कोशिश करता है लेकिन मगरमच्छ की नजर उस पर पड़ गई तो भी खेल खत्म है। नेशनल ज्यॉग्राफिक के इस वीडियो में देखिए कैसे मगरमच्छ ने एंटीलोप के पेट को अपने दांतों से फाड़ दिया। बड़े धारदार दांतों से उसने एंटीलोप के पेट को 2-3 बार काटा और पानी लाल हो गया। गौर करने वाली बात यह है कि मगरमच्छ के शिकार को देखते ही आसपास के सारे क्रोकोडाइल उसकी तरफ दौड़ पड़ते हैं। ऐसे में शिकार के लिए बचना काफी मुश्किल हो जाता है। मगरमच्छ के दांतों से शिकार के शरीर के एक स्क्वॉयर इंच के हिस्से में 5,000 पाउंड से ज्यादा का दबाव पड़ता है। शिकार करने की क्रोकोडाइल की अपनी स्टाइल होती है। वह शिकार को दबोचता है और पकड़कर उसे पानी में डुबोकर रखता है। ऐसे में दांतों के घाव से नहीं मरा तो पानी में उसके प्राण निकल जाते हैं। मगरमच्छ एक बार नहीं कई बार अपने शिकार को उठाकर पानी पर पटकता है। हालांकि कम लोगों को पता होगा कि मगरमच्छों की एक कमजोरी भी होती है। जबड़े खोलने वाली मांसपेशियां इतनी कमजोर होती है कि आप थोड़ी हिम्मत दिखाएं तो उसे बंद करके रखे रह सकते हैं। तस्वीर वाले मगरमच्छ की कहानी ऊपर तस्वीर में दिखाई दे रहा विशालकाय मगरमच्छ भी एक नील क्रोकोडाइल है। यह तस्वीर कांगो से सटे अफ्रीकी देश बुरुंडी की है। बताते हैं कि यह लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा था। करीब 300 लोगों की इसने जान ले ली थी। बाद में इसे मार दिया गया और उसी समय लोगों ने यह तस्वीर खिंचवाई थी।


from https://ift.tt/Q5Ct6Tc

अनुपम खेर ने पहली बार शेयर किया बेटे सिकंदर के साथ मंच, खुशी जताते हुए न्यूज 18 का जताया आभार

अनुपम खेर ने पहली बार शेयर किया बेटे सिकंदर के साथ मंच, खुशी जताते हुए न्यूज 18 का जताया आभार
अनुपम खेर (Anupam Kher) के बेटे सिकंदर खेर (Sikandar Kher) उन्हीं की तरह एक बेहतरीन कलाकार हैं. News18 Showreel के दौरान पहली बार ये पिता-बेटे की जोड़ी मंच साझा करते नजर आई. अनुपम खेर ने इस इवेंट के दौरान सिकंदर खेर के अभिनय की जमकर तारीफ की.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/BsXkE8i

Sunday 27 November 2022

'हर घर गंगाजल' से कितनी बदल जाएगी बिहार की तस्वीर? जानिए सीएम नीतीश के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ

'हर घर गंगाजल' से कितनी बदल जाएगी बिहार की तस्वीर? जानिए सीएम नीतीश के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ
: बिहार के मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर गंगाजल योजना की रविवार से शुरूआत हो रही। नालंदा जिले के राजगीर से नीतीश कुमार गंगा जल आपूर्ति परियोजना को लॉन्च कर रहे हैं। इसके साथ ही नालंदा में हर घर गंगाजल पहुंचाने की योजना भी शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है मुख्यमंत्री का ये ड्रीम प्रोजेक्ट और क्यों इसकी चर्चा हर जगह हो रही है बताएंगे आगे। 2019 की कैबिनेट बैठक में प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीसीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिसंबर 2019 में गया में कैबिनेट की विशेष बैठक हुई थी। इसी में इस अतिमहत्वाकांक्षी गंगाजल आपूर्ति परियोजना को मंजूरी दी गई। इसी के अंतर्गत 'हर घर गंगाजल' योजना शुरू की जा रही है। ये योजना गंगा नदी के बचे जल को दक्षिण बिहार के जल संकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में इस्तेमाल करने की अनूठी परिकल्पना है। देश में पहली बार गंगा नदी के बाढ़ के पानी को पेयजल के रूप में परिवर्तित कर 7.5 लाख लोगों की प्यास बुझाने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना से 25 लाख से अधिक लोगों को होगा फायदाबिहार सरकार की ओर से 2051 तक जनसंख्या वृद्धि का अनुमान लगाते हुए इस परियोजना का निर्माण किया गया। आने वाले भविष्य में इस परियोजना से लगभग 25 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा। जानकारी के मुताबिक, गंगा जल आपूर्ति परियोजना बिहार ही नहीं देश में अपनी तरह की यह पहली योजना है। इस परियोजना के माध्यम से बाढ़ के मौसम के दौरान गंगा नदी का पानी लेकर जल संकट वाले इलाकों में ले जाया जाएगा और तीन जलाशयों में इसे संग्रहित किया जाएगा। 2020 में इस परियोजना का निर्माण कार्य हुआ शुरूजमा किए पानी को जल संयंत्रों में साफ कर पूरे साल घरों में आपूर्ति की जाएगी। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने मई 2020 में इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया और निर्धारित समय के भीतर पहले फेज को पूरा किया गया। बिहार के जल संसाधन मंत्रालय में सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने को बताया राज्य की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि उत्तर बिहार के बड़े इलाके को हर साल बाढ़ का सामना करना पड़ता है। इसलिए दक्षिण बिहार को किया गया फोकसवहीं दक्षिण बिहार के कई जिलों को हर साल सूखे का सामना करना पड़ता है। दक्षिण बिहार में कई जगहों पर भूजल स्तर भी नीचे चला गया है। धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नालंदा, गया और बोधगया में हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, मगर इन शहरों में गर्मियों में पेयजल की कमी हो जाती है। इस परियोजना का उद्देश्य इन्ही दक्षिणी क्षेत्रों नालंदा, गया और नवादा जिलों में उपचारित गंगा जल की आपूर्ति करना है। अलग-अलग फेज में हो रहा कामयही वजह है कि बिहार सरकार ने गंगा जल आपूर्ति योजना परियोजना को अलग-अलग फेज में तरीके से बनाने का निर्णय लिया है, ताकि परियोजना से ना केवल घरों में पानी भेजकर कमी को पूरा किया जाए बल्कि भूजल स्तर को फिर से तैयार करने में भी मदद मिले। हाथीदह पटना जिले के मोकामा शहर में एक जगह है जहां से परियोजना शुरू होती है। यहां गंगा नदी से पानी के स्रोत के लिए एक इंटेक पंप हाउस बनाया गया है। इस पंप हाउस की कुल क्षमता 19.4 क्यूमेक्स है। पहले चरण में यह 5.450 क्यूमेक्स पानी छोड़ेगा। इसमें तीन मोटरें लगाई गई हैं, जिसमें से दो काम कर रही हैं और एक को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है। नालंदा जिले के राजगीर से हो रहा पहले फेज का आगाजहाथीदह से राजगीर में बने डिटेंशन टैंक में 2.4 मिलियन व्यास के पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से पानी भेजा जाएगा, वहां से इसे गंगाजी राजगृह जलाशय, घोरा कटोरा झील और 24 एमएलडी जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) में वितरित किया जाएगा। फिर इस पानी को शुद्ध कर लोगों के घरों में भेजा जाएगा। गंगा नदी से पानी लाने के लिए कुल 151 किलोमीटर लंबाई वाली पाइपलाइन बिछाई गई है। हर घर गंगाजल योजना के पहले चरण की शुरूआत नालंदा जिले के राजगीर से हो रही है। यहां शहर के 19 वार्डों के करीब 8031 घरों में पेयजल के लिए गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इस योजना के तहत प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध जल की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। नीतीश कुमार इसके अगले दिन 28 नवंबर को इसी चरण में बिहार के गया और बोधगया में भी इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वहीं योजना के दूसरे चरण में जून 2023 तक नवादा में भी हर घर गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य है।


from https://ift.tt/cIbE6AQ

News18 Showreel: विद्युत जामवाल ने बताया कि कहां से लगा फिटनेस का शौक, घूम चुके हैं पूरा हिंदुस्तान

News18 Showreel: विद्युत जामवाल ने बताया कि कहां से लगा फिटनेस का शौक, घूम चुके हैं पूरा हिंदुस्तान
विद्युत जामवाल ने News18 Showreel में बताया कि उनके पिता आर्मी में थे. जिससे उन्हें फिटनेस का शौक लगा. विद्युत जामवाल ने बताया कि डिसिप्लेन ही उनकी सफलता का राज है. उन्हें हमेशा से ही फिटनेस का शौक रहा है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/qDmRM9x

PM Kisan Yojana: अपात्र किसान वापस कर दें पीएम किसान का पैसा, इस तरीके से तुरंत लौटाएं, वरना सरकार करेगी वसूली

PM Kisan Yojana: अपात्र किसान वापस कर दें पीएम किसान का पैसा, इस तरीके से तुरंत लौटाएं, वरना सरकार करेगी वसूली
पीएम किसान योजना का लाभ अगर आपने भी गलत तरीके से लिया है, तो ऐसे में सरकार की कार्रवाई होने से पहले आप खुद ही ऑनलाइन तरीके से रिफंड कर सकते हैं

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/ALiFHyX

आरएसएस को कैसे करेंगे पस्त... राहुल गांधी ने डेमो देकर वर्कर्स को दिखाया, नेता बोले- अमेजिंग

आरएसएस को कैसे करेंगे पस्त... राहुल गांधी ने डेमो देकर वर्कर्स को दिखाया, नेता बोले- अमेजिंग
इंदौर: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी (Rahul gandhi demo video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान वह बता रहे हैं कि आरएसएस अगर आप पर आक्रमण करता है तो उसको कैसे जवाब देंगे। कैसे उससे मुकाबला करेंगे। राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को डेमो देखकर दिखाया है कि आरएसएस से मुकाबला कैसे करना है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा को लेकर एमपी कांग्रेस के नेताओं में काफी उत्साह है। एमपी के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के यात्री भी उनके साथ चल रहे हैं। इस दौरान अपने लोगों से राहुल गांधी संवाद भी कर रहे हैं। उनका एक डेमो देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि जो आपसे से लड़ रहा है, उसकी शक्ति को आप अपनी कैसे बना सकते हो। आरएसएस आप पर आक्रमण करता है तो वह अपनी पूरी एनर्जी आप पर लगा देता है। उस एनर्जी को आप उनके हाथ से लेकर कैसे अपनी बना सकते हो। राहुल गांधी ने वहां बैठे कार्यकर्ताओं से कहा कि हम इस सिद्धांत का डेमो दिखाने के लिए इनसे (वहां मौजूद किसी नेता को) कहा था। इसके बाद वह कहते हैं कि अभी हम आपको डेमो दिखा देते हैं। उसके बाद कुछ कार्यकर्ता मैदान से उठकर ग्राउंड में आ जाते हैं। राहुल गांधी अपने एक कार्यकर्ता को पहले ग्राउंड में जमीन पर बैठाते हैं। उसको रोकने के लिए उसके कंधे पर दोनों हाथ रखकर उसे पुश करते हैं। इस दौरान वह कार्यकर्ता नीचे गिर जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उसे फिर से नए रूप में बैठाते हैं। युवक के नए पोजीशन से हिलाने के लिए कई नेता आगे आते हैं। सभी साथ मिलकर उसे पुश करते हैं। उसे हिलाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके बाद राहुल गांधी उन नेताओं से सवाल करते हैं कि आपने क्या महसूस किया है। इस पर जवाब आता है कि हम लोग एकजुटता की ताकत को महसूस नहीं करते हैं। इसके बाद कुछ युवा नेता ताली बजाते हैं। साथ ही कहते हैं कि क्या अमेजिंग आइडिया है। इसे भी पढ़ें


from https://ift.tt/gQfdhXl

News18 Showreel: कार्तिक आर्यन ने फिल्मों को लेकर की बात, 'भूल भुलैया 2' को बताया बॉक्स ऑफिस ओपनर

News18 Showreel: कार्तिक आर्यन ने फिल्मों को लेकर की बात, 'भूल भुलैया 2' को बताया बॉक्स ऑफिस ओपनर
News18 Showreel Kartik Aryan: कार्तिक आर्यन ने न्यूज 18 शो रील में अपनी फिल्मों की सक्सेस को लेकर बात की. उन्होंने 'भूल भुलैया 2' को इस साल की बॉक्स ऑफिस ओपनर बताया. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उन्हें और मेकर्स को फिल्म ओटीटी पर रिलीज करने के लिए कहा था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/edsGIP6

Saturday 26 November 2022

सेक्स की ये कैसी भूख? कोल्ड ड्रिंक की बोतल में फंस गया शख्स का प्राइवेट पार्ट

सेक्स की ये कैसी भूख? कोल्ड ड्रिंक की बोतल में फंस गया शख्स का प्राइवेट पार्ट
पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में अजीब मामला सामने आया है। जहां एक 52 साल के शख्स का प्राइवेट पार्ट की बोतल में फंस गया। नौबत शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाने की आ गई। पानीपत के सामान्य अस्पताल से इस शख्स को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां ऑपरेशन कर बोतल से गुप्तांग को निकाला गया। बताया जा रहा है कि ये शख्स बोतल के साथ संबंध बना रहा था, तभी इसका गुप्तांग इसमें फंस गया। 3 साल पहले भी हुआ था कुछ ऐसाजानकारी के अनुसार, पीड़ित शख्स पानीपत सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का रहने वाला है। पीड़ित शख्स अकेले रहता है और यौन इच्छा की पूर्ती के लिए वो बोतलों से संबंध बनाता था। मगर इस बार उसका गुप्तांग बोतल में फंस गया। बता दें कि 3 साल पहले भी इस शख्स के साथ ऐसा हो चुका है। लेकिन तब उसे सरकार अस्पताल के डॉक्टर ने निकाल दिया था। लेकिन इस बार डॉक्टर गुप्तांग में सूजन आने के चलते उसे बोतल से बाहर नहीं निकाल पाए और उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में डॉक्टरों ने किया इलाज पीजीआई में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पीड़ित के गुप्तांग को बोतल से निकाल दिया। लेकिन ऑपरेशन होने के बाद पीड़ित वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है कि ये शख्स सेक्स अडिक्ट है। इसके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। फिलहाल ये शख्स कहां है इसकी कोई जानकारी नहीं है।


from https://ift.tt/oxUrOcg

Vikram Gokhale Passes Away: विक्रम गोखले ने फिल्म 'परवाना' से किया था डेब्यू, जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड

Vikram Gokhale Passes Away: विक्रम गोखले ने फिल्म 'परवाना' से किया था डेब्यू, जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड
दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का शनिवार दोपहर पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 77 साल के थे. वे कई अंगों के फेल होने के बाद कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/SlWFg9E

खुशखबरी! जल्द शुरू होगी डीजल Innova की बुकिंग, पेट्रोल के साथ अब नहीं आएगा मॉडल

खुशखबरी! जल्द शुरू होगी डीजल Innova की बुकिंग, पेट्रोल के साथ अब नहीं आएगा मॉडल
टोयोटा ने इस साल अगस्त में इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग लेना बंद कर दिया था. कंपनी के अनुसार भारी मांग और ज्यादा वेटिंग के कारण उसने ऑर्डर लेना बंद कर दिया.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/cK29Pkq

कार और रॉकेट के बाद क्या अब मोबाइल बनाएंगे एलन मस्क, क्यों हो रही है यह चर्चा?

कार और रॉकेट के बाद क्या अब मोबाइल बनाएंगे एलन मस्क, क्यों हो रही है यह चर्चा?
नई दिल्ली : क्या ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अब अपनी स्मार्टफोन कंपनी खोलेंगे? सोशल मीडिया यूजर्स यह सवाल पूछ रहे हैं। इसके पीछे वजह है, एलन मस्क का एक ट्वीट। जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से शायद ही कोई ऐसा दिन गया हो, जब वे सुर्खियों में नहीं रहे हों। मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनका हर ट्वीट वायरल होता है। अब मस्क कह रहे हैं कि उन्हें ट्विटर के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) बनाना पड़े, तो जरूर बनाएंगे। दरअसल, वीडियो पॉडकास्ट 'द लिज व्हीलर शो' की होस्ट लिज व्हीलर ने एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा कि अगर एपल और गूगल अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटा दें तो क्या होगा। लिज ने किया यह ट्वीट लिज व्हीलर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अगर एपल और गूगल अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटा देते हैं, तो मस्क को अपना खुद का स्मार्टफोन मार्केट में लाना चाहिए। आधा देश खुशी-खुशी जासूसी करने वाले आईफोन और एपल को छोड़ देगा। इस आदमी ने मंगल तक जाने के लिए रॉकेट बनाया है, एक छोटा सा स्मार्टफोन तो काफी आसान काम होगा।' मस्क ने क्या दिया जवाब? एलन मस्क ने लिज व्हीलर के इस ट्वीट का जवाब दिया है। मस्क ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि ऐसी नौबत नहीं आएगी। लेकिन, हां, अगर कोई दूसरा विकल्प नहीं रहा, तो मैं अलग फोन बनाऊंगा।' इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि मस्क अब अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। ट्रंप के ट्वीट नहीं करने पर क्या बोले मस्क ट्विटर ने करीब एक हफ्ते पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया था। लेकिन उन्होंने अब तक भी अपने ट्विटर हैंडल से कोई ट्वीट नहीं किया है। सोशल मीडिया यूजर्स को ट्रंप की यह चुप्पी खल रही है। वे एलन मस्क से इस बारे में पूछ रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर टिम यंग ने मस्क से ट्रंपी की चुप्पी पर सवाल किया है। यंग ने लिखा, 'एलन मस्क ने एक हफ्ते पहले ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया था। लेकिन अभी तक उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है। लेफ्ट विंग से यह बात पच नहीं रही है।' इस पर मस्क ने रिप्लाय में 'हां' कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्विटर एक प्लेटफॉर्म के रूप में सभी के लिए एक समान है।


from https://ift.tt/uW37S2h

Vikram Gokhale Death: नहीं रहे हिंदी-मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले, 77 की उम्र में निधन

Vikram Gokhale Death: नहीं रहे हिंदी-मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले, 77 की उम्र में निधन
Vikram Gokhale Passes Away: विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) को पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह इस अस्पताल में 18 दिनों से भर्ती थे, जहां उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. अभिनेता के निधन की खबर उनके परिवार के ओर से दी गई है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/oWwsHDg

Friday 25 November 2022

गुजरात ग्राउंड रिपोर्टः गोधरा में त्रिकोणीय संघर्ष में फंस गए हैं BJP के 'संस्कारी' विधायक

गुजरात ग्राउंड रिपोर्टः गोधरा में त्रिकोणीय संघर्ष में फंस गए हैं BJP के 'संस्कारी' विधायक
गोधरा: गुजरात की बात हो और गोधरा का जिक्र ऐसा संभव नहीं हैं। 2002 गुजरात दंगों का कारण बने गोधरा में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन रही है। बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा विधायक सी के राउलजी को फिर से मैदान में उतारा है तो वहीं दूसरी तरफ उनके सामने कांग्रेस स्मिताबेन चौहान खड़ी हैं। आम आदमी पार्टी ने राजेश पटेल को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन चीफ ओवैसी की जनसभा के बाद इस सीट पर चुनावी लड़ाई त्रिकोणीय हो रही है। AIMIM ने यहां से मुफ्ती हसर कचाबा को उतारा है। इस बार अगर हिंदू और मुस्लिम मतों का धुव्रीकरण नहीं हुआ तो त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। अगर मुस्लिम मत कांग्रेस के साथ एकजुट रहे तो वर्तमान विधायक सी के राउलजी की मुश्किलें बढ़ सकती है। पांच बार जीत चुके हैं चुनाव मौजूदा विधायक सी के राउल जी पहली बार इस सीट से 2007 में जीते थे, इसके बाद वे 2012 में भी कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद 2017 के चुनावों से पहले वे बीजेपी में आ गए थे और चुनाव जीतकर विधायक बने थे, हालांकि वे मात्र 258 वोटों से जीत पाए थे। तब उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह परमार ने कड़ी टक्कर दी थी। राउलजी पांच बार के विधायक हैं वे 1990 और 1995 में बीजेपी से विधायक रह चुके हैं। सीट पर टिकीं हैं सबकी नजरें बिलकिस बानो केस के दोषियों को संस्कारी बताने पर विवादों में घिरे बीजेपी विधायक सी के राउलजी क्या जीत की हैट्रिक बना पाएंगे? इस पर सबकी नजरें लगी हुईं है। गुजरात सरकार ने 15 अगस्त को जब चर्चित बिलकिस बानो केस के दोषियों को रिहा किया था तो उसके बाद गोधरा के विधायक सी के राउलजी ने उन्हें संस्कारी करार दिया था। इसके बाद विवाद भी खड़ा हुआ था। अब देखना यह है कि पिछली बार मामूली अंतर से जीते राउल जी को AIMIM की एंट्री का लाभ होता है या फिर नहीं। मुस्लिम मतदाताओं में चुप्पी गुजरात की चर्चित विधानसभा सीट पर दो स्थितियां बन रही है कि हिंदू और मुस्लिम मत एक जुटे रहें, लेकिन ऐसा संभव नहीं दिख रहा है। एनबीटी ऑनलाइन की टीम ग्राउंड जीरो पर घूमी आई तो सामने आया कि कांग्रेस प्रत्याशी को अगर हिंदू वोट मिलेंगे तो बीजेपी प्रत्याशी को कुछ मुस्लिम वोट भी मिलेंगे। इस सब के बीच AIMIM भी सेंधमारी करेगी। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं। अगर मुस्लिम मतों में विभाजन नहीं हुआ तो कांग्रेस की प्रत्याशी स्मिताबेन चौहान राउल जी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। बी बी गांधी चौराहे पर राउलजी का कट दिखा। लोगों ने कहा मुकाबला कांटे का हो सकता है। हमने मुस्लिम वोटरों से बात की तो उन्होंने कांग्रेस को वोट करने की बात कही। कुछ ने अपना झुकाव AIMIM की तरफ दिखाया, हालांकि ज्यादातर मतदाताओं ने कुछ भी साफ करने से मना कर दिया। ओवैसी के बाद पहुंचेंगे सीएम योगी गोधरा सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। AIMIM के चीफ ओवैसी की सभा के बाद अब 29 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां सभा करेंगे। गोधरा का अगला विधायक कौन होगा? इसका फैसला 2.83 लाख वोटर करेंगे। इसमें मुस्लिम वोट 65 हजार के करीब हैं। गोधरा नगर निगम चुनाव में AIMIM ने 7 सीटें जीती थीं।


from https://ift.tt/rzvitCg

Cirkus Teaser: रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ का टीजर रिलीज, क्रिसमस पर धमाल मचाने को तैयार हैं कॉमेडी के ये धुरंधर

Cirkus Teaser: रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ का टीजर रिलीज, क्रिसमस पर धमाल मचाने को तैयार हैं कॉमेडी के ये धुरंधर
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिर से अपने फैंस को अपने किरदार के जरिए हैरान करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में उन्होंने अपनी अगल फिल्म 'सर्कस' का मोशन पोस्टर शेयर किया है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ये ये एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में रणवीर के अलावा संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हंसाते नजर आएंगे. 'सर्कस' के मोशन पोस्टर को शेयर करने के साथ-साथ मेकर्स ने ये भी बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्द आने वाला है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/AiD0Nbd

3 सेकेंड में 100 किमी. की रफ्तार पकड़ने वाली Lamborghini Urus Performante लॉन्च, देखें Photos

3 सेकेंड में 100 किमी. की रफ्तार पकड़ने वाली Lamborghini Urus Performante लॉन्च, देखें Photos
नई दिल्ली. दुनिया की नामी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Lamborghini की Urus Performante इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है. इस का का ग्लोबल डेब्यू कार ने अगस्त में किया था. कार में कई तरह के कॉस्मैटिक और टेक्निकल बदलाव किए गए हैं. तस्वीरों में देखें इस लग्जरी कार की खूबसूरती और फीचर्स...

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/L4E5hS3

सबसे बड़ी आईफोन फैक्‍ट्री में भड़का दंगा, चीनी जनता ने जिनपिंग की पुलिस को जमकर पीटा, वीडियो

सबसे बड़ी आईफोन फैक्‍ट्री में भड़का दंगा, चीनी जनता ने जिनपिंग की पुलिस को जमकर पीटा, वीडियो
बीजिंग: चीन के झेंगझोउ शहर में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्‍ट्री में हालात बहुत ही भयानक हो गए हैं। कोरोना के सख्‍त नियमों और कम वेतन दिए जाने से भड़के हजारों लोगों ने चीनी पुलिसकर्मियों को उन्‍हीं के हथियार से पीट दिया। दरअसल, ताइवानी कंपनी फॉक्‍सकॉन की इस फैक्‍ट्री में कोरोना का विस्‍फोट हुआ है और इसे रोकने के लिए चीन ने हजारों की तादाद में हजामत सूट पहने पुलिसकर्मियों को भेज दिया। शुरू में ये पुलिसकर्मी हावी पड़े लेकिन कर्मचारियों में इतना ज्‍यादा गुस्‍सा है कि उन्‍होंने कंपनी में लगाई लोहे की बाड़ को तोड़ दिया और उसी से पुलिसकर्मियों को जमकर पीटना शुरू कर दिया। हजारों की तादाद में कर्मचारियों को देख चीनी पुलिसकर्मी घबरा गए और दंगा रोकने के सभी उपकरणों, फेस मास्‍क से लैस होने के बाद भी उन्‍हें पीछे हटना पड़ा। कर्मचारियों ने पोल उखाड़ लिए और उससे चीनी पुलिसकर्मियों पर हमले शुरू कर दिए। इस घटना का चौंका देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। चीन के हेनान प्रांत में स्थित झेंगझोउ शहर में कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है और हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। यह प्रदर्शन उस समय शुरू हुआ जब आईफोन फैक्‍ट्री में कोरोना के बेहद सख्‍त नियम फिर से लागू किए गए। इससे पहले फॉक्‍सकॉन ने कोरोना के क्रूर नियमों के तहत अपने कर्मचारियों को अलग-थलग रखना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे विडियो में नजर आ रहा है कि कर्मचारी बाड़ को तोड़कर निकल रहे हैं ताकि लॉकडाउन से बच सकें। कर्मचारियों का कहना है कि उन्‍हें जैसे कैद करके रखा गया था और खाना भी पर्याप्‍त नहीं मिल रहा था। इस प्‍लांट में करीब 2 लाख कर्मचारी काम करते हैं जिसमें बहुत से वर्कर पहले ही भाग चुके हैं। फॉक्‍सकान दुनिया के 70 फीसदी आईफोन बनाती है और इसमें से ज्‍यादातर फोन चीन के इस फैक्‍ट्री में बनाए जाते हैं। फॉक्‍सकॉन ने जो नियम बनाया है, उसके तहत कर्मचारी फैक्‍ट्री में काम करते हैं और वहीं पर स्‍थायी रूप से रहते भी हैं। उन्‍हें फैक्‍ट्री के बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस प्‍लांट में लोगों की इतनी कमी हो गई है कि सरकार रिटायर सैनिकों और सरकारी कर्मचारियों से अपील कर रही है कि वे प्‍लांट के लिए काम करें। एक कर्मचारी ने कहा कि फॉक्‍सकॉन इंसान को इंसान नहीं समझती है।


from https://ift.tt/35mvXlk

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण जल्द ही अपने नये घर में होंगे शिफ्ट! तेजी से किया जा कंस्ट्रक्शन का काम

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण जल्द ही अपने नये घर में होंगे शिफ्ट! तेजी से किया जा कंस्ट्रक्शन का काम
बॉलीवुड के लविंग कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. खबरें हैं कि दोनों जल्द ही अपने मुंबई क्वाड्रुप्लेक्स में शिफ्ट हो सकते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Onb31WB

Thursday 24 November 2022

अखिलेश यादव ने कर दिया इशारा, 2024 में कन्‍नौज से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव! BJP बोली- फिर से हारेंगे

अखिलेश यादव ने कर दिया इशारा, 2024 में कन्‍नौज से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव! BJP बोली- फिर से हारेंगे
कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Akhilesh Yadav) ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा इशारा किया है। उन्होंने कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। अखिलेश ने मैनपुरी में डिंपल यादव को चुनाव लड़ाने के सवाल पर जवाब देते हुए यह बात कही। 2024 में अखिलेश यादव ने कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की कही बात। डिंपल यादव के मैनपुरी से लड़ाने के सवाल पर इशारा करते हुए कहा कि बीजेपी के पास बिना पैसे के मुद्दे हैं। बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था पर फेल हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में भी चुनाव है। क्यों, हम क्या करेंगे? खाली बैठें घर पर? अरे हमारा काम ही चुनाव लड़ना है। जहां पहला चुनाव लड़े वहीं से फिर लड़ेंगे। गौरतलब है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि क्या करेंगे खाली बैठकर घर पर। हमारा काम चुनाव लड़ना ही है। कन्नौज से अखिलेश के चुनाव लड़ने के ऐलान पर बीजेपी ने हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश के बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'मैनपुरी में पराजय भांप कर भैया अब 'इत्र वाले मित्र' के घर चल पड़े हैं। लेकिन वहां भी मुश्किलें हजार हैं। के हाथों एक बार फिर से पराजय का स्वाद चखना चाहते हैं। राजनीति में चुनाव लड़ने के अलावा भी बहुत कुछ होता है।'


from https://ift.tt/yndPmiL

प्रियंका चौपड़ा ने सफलता पाने के लिए की थी शैतान की पूजा? अब एक्ट्रेस ने खुद सच से उठाया पर्दा, जानें क्या बोलीं

प्रियंका चौपड़ा ने सफलता पाने के लिए की थी शैतान की पूजा? अब एक्ट्रेस ने खुद सच से उठाया पर्दा, जानें क्या बोलीं
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने टैलेंट का डंका बजा चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/G5P1ZxD

Hemgenix दुनिया की सबसे महंगी दवा, एक खुराक के लिए खर्च करने होंगे 28 करोड़, इस जानलेवा बीमारी से बचाएगी जिंदगी

Hemgenix दुनिया की सबसे महंगी दवा, एक खुराक के लिए खर्च करने होंगे 28 करोड़, इस जानलेवा बीमारी से बचाएगी जिंदगी
हेमजेनिक्स दुनिया की सबसे महंगी दवा है, जिसकी कीमत 35 लाख डॉलर प्रति खुराक है. यह दवा खून के थक्के (Blood Clotting) के वन टाइम ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल होती है. अब एजेंसी की तरफ से इस सबसे महंगी दवा को बाजार में बिक्री के लिए रखा गया है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/vfN15Hx

Stock Market Today: अमेरिका से आए अच्छे संकेत, बैंकिंग सेक्टर दहाड़ा, 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर Nifty

Stock Market Today: अमेरिका से आए अच्छे संकेत, बैंकिंग सेक्टर दहाड़ा, 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर Nifty
Stock Market Closing On 24th November 2022: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) का बुल रन जारी है. निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/IiA6FwM

'ऐसी सास की बातें क्यों सुने, जिसने जनतंत्र की हत्या की', जब बिहार विधानसभा में गुस्से में गरजे CM

'ऐसी सास की बातें क्यों सुने, जिसने जनतंत्र की हत्या की', जब बिहार विधानसभा में गुस्से में गरजे CM
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आगामी 24 जनवरी को जयंती है। 24 जनवरी, 1924 को समस्तीपुर के गांव पितौझिया में जन्मे कर्पूरी ठाकुर सियासत में समाजवाद के प्रबल समर्थक रहे। मुख्यमंत्री रहते कर्पूरी ठाकुर जब बिहार विधानसभा में लोकहित के मुद्दों को लेकर बोलते थे। सबकी बोलती बंद हो जाती थी। बिहार विधानसभा में 5 जुलाई 1977 को कार्यवाही चल रही थी। उसी दौरान सदन के सदस्यों ने कई सवाल किये। जिसका जवाब मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने दिया। बिहार विधान परिषद की ओर से 2014 में प्रकाशित पत्रिका 'साक्ष्य' में सदन की उस दिन की कार्यवाही दी गई है। उस दिन विधानसभा सदस्य राम लखन सिंह यादव तंज भरे अंदाज में मुख्यमंत्री को कहते हैं कि मैंने कभी नहीं कहा कि आप दुल्हन हैं और हमलोग सास हैं। विधानसभा में गरजे कर्पूरी ठाकुरअध्यक्ष की अनुमति के बाद मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर राम लखन सिंह यादव के सवाल का जवाब देने खड़े होते हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि अध्यक्ष महोदय कार्यवाही आप पढ़ लीजिए। उन्होंने कहा कि जब नयी-नयी दुल्हन घर में आती है, तो सास उपदेश देती है। आप प्रोसीडिंग्स पढ़ लीजिए। क्या हम ऐसी सास की बात सुनें, जिसने जनतंत्र की हत्या की है। जिस सास ने लोगों की आजादी छीनने का प्रयास किया है। गरीबों को लुटने की बातें करती हैं? क्या हम वैसी सास की बातें सुनें, ऐसी सास की बातें हम नहीं सुन सकते हैं। कर्पूरी ठाकुर आगे कहते हैं कि हमारा अपना आदर्श है। अपनी दिशा तथा कार्यक्रम है। हमारा अपना लक्ष्य है। हमें नये भारत का निर्माण करना है। हम नये भारत का निर्माण, नये बिहार का निर्माण करने के लिए संपन्नता और समता को स्थापित करेंगे और उसी पर चलते रहेंगे। मुख्यमंत्री के इस जवाब के बाद राम लखन सिंह यादव चुप हो जाते हैं। कांग्रेस को दिखाया आईना5 जुलाई 1977 के बिहार विधानसभा की कार्यवाही में मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर कांग्रेस विधायकों को करारा जवाब देते हैं। कांग्रेस सदस्य रघुनाथ झा के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कहते हैं कि आपलोग हमारा समाजवाद, नेहरू समाजवाद और आपका समाजवाद क्या है, ये हमसे पूछते हैं? कर्पूरी ठाकुर कहते हैं कि राधानंद झा ने एक बात कही थी कि 1296 करोड़ इस पंचवर्षीय योजना में खर्च करना तय हो गया था। जो सीलिंग तय है, आधे से कम खर्च में हुआ है। यह सही है। हर साल और आगे आने वाले साल में पूरी राशि खर्च करनी है। हमारी राज्य सरकार कोशिश करेगी, ताकि 53 प्रतिशत इस साल और आगे आने वाले साल में खर्च हो। वे आगे जोड़ते हैं कि नहेरू समाजवाद की आपकी कल्पना है। लेकिन मैं चाहता हूं कि पंडित नेहरू का नाम लेना आप छोड़ दीजिए। समाजवाद का नाम लेना भी छोड़ दीजिए। मैंने तो समाजवाद को छोड़ा नहीं है। हमलोग गरीबों के लिए काम करने वाले हैं। मैं नहीं कहता हूं, सबसे ज्यादा। ये बात कर्म से साबित की जाएगी, बोली से नहीं। कांग्रेस सदस्यों पर कसा तंजमुख्यमंत्री विधानसभा में गुस्से में कांग्रेस सदस्यों को संबोधित करते हुए कहते हैं। 10 साल गुजरे समय से कांग्रेस की सत्ता रही है। दिल्ली में इंदिरा गांधी का शासन था और बिहार में आपके दल के कई लोग मुख्यमंत्री के पद पर रहे। उसमें लिखा है कि 10 साल में पूंजी विनियोग में ह्रास हुआ है। 5 लाख से ज्यादा पेडअप कैपिटल वाले मध्यम और बड़ी इंडस्ट्रीज ने उन्नति की है। 8 साल में उनका एसेट दुगुना हो गया। 20 प्रख्यात एकाधिकारी संस्थानों का कुल एसेट 150 प्रतिशत बढ़ गया है। एसेट का मूल्य 2080 करोड़ रुपये से बढ़कर 5110 करोड़ रुपये हो गया है। मोनोपॉली प्रतिशत बढ़ने लगी। मध्यम और बड़ी कंपनियों के बीच द्वंद चलता रहा। उसके बाद टाटा, बिड़ला प्रथम श्रेणी में आ गए। मफतलाल जिसका तीसरा स्थान था, वे 10वें स्थान पर आ गया। कांग्रेस को समाजवाद का पाठकर्पूरी ठाकुर कांग्रेस के शासन पर तंज कसते हुए बिहार विधानसभा में कहते हैं कि कांग्रेस के 'डिकेड ऑफ डेस्टिनी' का फायदा केवल एक बड़े-बड़े एकाधिकारी संस्थानों को ही मिला। छोटे-छोटे संस्थानों, मध्यम वर्ग के लोगों और किसानों-मजदूरों को फायदा नहीं पहुंचा। इसलिए कांग्रेस के लोग समाजवाद का नाम लेते हैं, तो मेरे जैसे लोगों को हंसी आती है। पूंजीवाद ही नहीं बल्कि एकाधिकार के मोनोपॉली के जो मित्र रहे हैं, समर्थक रहे हैं, उनको बढ़ने का दिन-दूना, रात चौगुना मौका दिया है। पिछले तीस वर्षों में 'डिकेड ऑफ डेस्टिनी' में वे लोग हमलोगों को उपदेश देते हैं, समाजवादी बनने का। कर्पूरी ठाकुर ने आगे कहा कि विरोधी दल के नेता ने अपने भाषण में अपने को सास बताया है और हमलोगों को नयी दुल्हन। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या हम ऐसी सास की बात सुनें, जिन्होंने घूस देकर जज को पैगाम भेजा कि सुप्रीम कोर्ट का जज बना देते हैं, फैसला हमारी मनचाही हो। उसके बाद विधानसभा में सत्तापक्ष के सदस्य कांग्रेस के लिए शेम-शेम का नारा लगाते हैं।


from https://ift.tt/gCmWJwF

News18 Showreel: न्यूज18 इंडिया के Blockbuster में शिरकत करेंगे कार्तिक आर्यन, ये सितारे भी होंगे शामिल

News18 Showreel: न्यूज18 इंडिया के Blockbuster में शिरकत करेंगे कार्तिक आर्यन, ये सितारे भी होंगे शामिल
News18 Showreel: न्‍यूज18 इंडिया जल्‍द ही आपके ल‍िए मनोरंजन की दुनिया का सबसे बड़ा अधिवेशन News18 Showreel लेकर आ रहा है, ज‍िसमें स‍िनेमा जगत की कई हस्‍त‍ियां शामिल होने जा रही हैं. इनमें कार्तिक आर्यन से लेकर अनुपम खेर जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. अध‍िवेशन 27 नवंबर को मुंबई में आयोज‍ित होने जा रहा है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/7LzXQiN

Wednesday 23 November 2022

इन लोगों को वापस लौटानी होगा पीएम किसान की किस्तें, देखिए कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं

इन लोगों को वापस लौटानी होगा पीएम किसान की किस्तें, देखिए कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की अब तक 12 किस्तें जारी हो चुकी हैं। इस योजना में लाभार्थी किसानों को साल में तीन बार 2,000 रुपये की कीस्त मिलती है। हर चार महीने में यह किस्त जारी होती है। (PM Kisan Yojana) में पैसे उठा चुके कुछ लाभार्थियों को अब झटका लगा है। किस्त पाने के बाद कुछ लाभार्थियों को सरकार ने अपात्र (ineligible) करार दिया है। इन लाभार्थियों को पीएम किसान से अब तक मिला सारा पैसा सरकार को वापस लौटाना होगा। ये लाभार्थी या तो करदाता हैं या किसी दूसरे कारण से अपात्र साबित हुए हैं। वापस लौटानी होगी रकम डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की वेबसाइट के अनुसार, 'आयकर जमा करने या दूसरे कारणों से पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार द्वारा जिन लाभार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है, उन्हें योजना में अब तक मिली सारी रकम वापस लौटानी होगी।' अपात्र लाभार्थी नीचे दिए गए अकाउंट नंबर पर राशि वापस लौटा सकते हैं। इनकम टैक्स पेमेंट के चलते अयोग्य होने पर अकाउंट नंबर : 40903138323 आईएफएससी : SBIN0006379 अन्य कारणों से अयोग्य साबित होने पर अकाउंट नंबर : 4090314046 आईएफएससी : SBIN0006379 जमा करना होगा यूटीआर लाभार्थियों को रिफंड के बाद यूटीआर भी अनिवार्य रूप से सबमिट करना होगा। वेबसाइट में आगे बताया गया, 'आपको अपने कृषि सहायक या जिला कृषि अधिकारी को कॉपी वापस जमा करानी होगी। धोखेबाजों से सावधान रहें और किसी दूसरे बैंक खाते से राशि नहीं निकालें।' अपात्र लोगों की लिस्ट में इस तरह चेक करें नाम स्टेप 1. सबसे पहले आपको https://ift.tt/Nvr87qU पर जाना होगा। स्टेप 2. एप्लिकेशन स्टेटस में से 'PM Kisan tax ineligible farmers' पर क्लिक करें। स्टेप 3. अपना 13 अंकों का नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च पर क्लिक करें। सूचना आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी। क्या गलत दर्ज हुआ है लिस्ट में नाम? हो सकता है कि किसी किसान को इनकम टैक्स के चलते अयोग्य करार दिया गया हो, लेकिन उसने इनकम टैक्स भरा ही नहीं हो। ऐसे मामले में किसान को 2017-18 से लेकर 2021-22 तक का आईटीआर का प्रूफ कृषि सहायक को जमा करना होगा। इन लोगों को नहीं मिलता पीएम किसान योजना का फायदा 1. सभी संस्थागत भूमिधारक इस योजना का फायदा नहीं ले सकते। 2. वे किसान परिवार जिसमें एक या अधिक सदस्य निम्नलिखित श्रेणियों से संबंधित हैं, वे इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते- i. संवैधानिक पदों पर हैं या पहले रहे हों। ii. पूर्व और वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री, राज्य सभा/राज्य विधानसभाओं/लोकसभा/राज्य विधान परिषदों के पूर्व या वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष। iii. केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी, केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ/lV क्लास/ग्रुप डी कर्मचारी को छोड़कर) lV. 10,000 रुपये या इससे अधिक की पेंशन पाने वाले सभी सेवानिवृत्त पेंशनभोगी (मल्टी टास्किंग कर्मचारियों को छोड़कर)। v. पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट और आर्किटेक्ट भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते। vi. वे सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले असेसमेंट ईयर में आयकर का भुगतान किया था, वे भी योजना का फायदा नहीं उठा सकते।


from https://ift.tt/DVhut7n

अजय देवगन ने खोजा था अपनी ऑन स्क्रिन बेटी के लिए लड़का! इशिता दत्ता ने खुद किया खुलासा

अजय देवगन ने खोजा था अपनी ऑन स्क्रिन बेटी के लिए लड़का! इशिता दत्ता ने खुद किया खुलासा
Ishita Dutta Love Story: अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' की अपार सफलता एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में इशिता दत्ता (Ishita Dutta) अजय देवगन की बेटी की भूमिका में नजर आ रही हैं. इशिता ने एक्टर वत्सल सेठ से शादी की है. लेकिन इस कपल के बीच ऐसा भी एक कनेक्शन है जिसके वजह से लोग उन्हें भाई-बहन कहकर पुकार रहे हैं। जानें क्यों?

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/joSVFR5

YONO SBI Offers : आपकी ट्रिप को 'पैसा वसूल' बना देगा ये ऑफर, रूम बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट

YONO SBI Offers : आपकी ट्रिप को 'पैसा वसूल' बना देगा ये ऑफर, रूम बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट
YONO SBI Offers: योनो ऐप से बेसिक बैंकिंग सेवाओं के अलावा शॉपिंग, टिकट और होटल बुकिंग जैसे काम भी किए जा सकते हैं. योनो ने ताजा ऑफर MakeMyTrip से संबंधित होटल बुकिंग पर दिया है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/dPSCf0Z

जम्‍मू के पास एयरपोर्ट बनवा रहा पाकिस्‍तान, बाजवा को सता रहा लश्‍कर के गढ़ पर भारत के हमले का डर!

जम्‍मू के पास एयरपोर्ट बनवा रहा पाकिस्‍तान, बाजवा को सता रहा लश्‍कर के गढ़ पर भारत के हमले का डर!
इस्‍लामाबाद: भीषण बाढ़ और आर्थिक बदहाली की हालत से जूझ रहा पाकिस्‍तान भारत से दुश्‍मनी बढ़ाने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था डिफॉल्‍ट होने से बस एक कदम दूर है लेकिन आर्मी चीफ जनरल बाजवा भारतीय सीमा के पास लश्‍कर के गढ़ मुरिदके में एयरपोर्ट बनवा रहे हैं। पाकिस्‍तान का यह एयरपोर्ट नियंत्रण रेखा से मात्र 100 किमी और जम्‍मू से 120 क‍िमी की दूरी पर है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि पाकिस्‍तान इस एयरपोर्ट पर दो रनवे और एक समानांतर टैक्‍सीवे बना रहा है। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन आगामी 22 मार्च को किया जाना है। कंगाली की हालत में भी पाकिस्‍तान के इस तरह से पैसा बहाने पर चीन को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान में भयानक बाढ़ आई थी और आधा देश जलमग्‍न हो गया था लेकिन इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य पर कोई भी असर नहीं पड़ा। यह पाकिस्‍तानी हवाई ठिकाना मुरिदके कस्‍बे से 15 किमी की दूरी पर है जो पाकिस्‍तान के प्रमुख शहर लाहौर के पास है। सबसे अहम बात यह है कि मुरिदके पाकिस्‍तान के सबसे शक्तिशाली आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा का मुख्‍यालय है। पाकिस्‍तान का यह एयरपोर्ट भारत के श्रीनगर से मात्र 250 किमी की दूरी पर है। हवाई रक्षा कवच को बढ़ाना चाहता है पाकिस्‍तान मुरिदके एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के हवाई ठिकानों पठानकोट और अवंतीपोरा के बहुत करीब है। पाकिस्‍तानी वायुसेना इस एयरपोर्ट पर किन विमानों को तैनात करेगी, यह देखना काफी अहम होगा। विश्‍लेषकों का कहना है कि यह हवाई ठिकाना लश्‍कर-ए-तैयबा के मुख्‍यालय की रक्षा के लिए भी इस्‍तेमाल हो सकता है। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में आतंकी शिविर पर हवाई हमला किया था और उसे तबाह कर दिया था। उस समय भारतीय अभियान पंजाब प्रांत की ओर से शुरू हुआ था और पाकिस्‍तानी वायुसेना को अपने फाइटर जेट भेजने पड़े थे। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान की ओर इस हवाई ठिकाने का बिना रुके निर्माण स्‍पष्‍ट रूप से इस बात का संकेत है कि पाकिस्‍तानी एयरफोर्स को इस इलाके में अपनी कुछ कमजोरी नजर आती है। यही वजह है कि वह अपने हवाई रक्षा कवच को बढ़ाना चाहती है। बता दें कि हाफिज सईद का लश्‍कर-ए-तैयबा अभी भी पाकिस्‍तान के लिए जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवाद प्रमुख स्रोत है। वहीं जैश-ए-मोहम्‍मद और हिज्‍बुल मुजाहिद्दीन छोटे और कम शक्तिशाली आतंकी संगठन है। लश्‍कर पर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन यह आतंकी संगठन भारत के खिलाफ पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्‍तानी सेना के मिल‍िट्री इंटेलिजेंस के लिए एक बड़ा हथियार है।


from https://ift.tt/1TqBdZk

फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने कानूनी विवाद मामले में सनी देओल को बताया घमंडी, बोले- 'उसने मुझे मूर्ख बनाया'

फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने कानूनी विवाद मामले में सनी देओल को बताया घमंडी, बोले- 'उसने मुझे मूर्ख बनाया'
फिल्ममेकर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने सनी देओल के साथ हुए कानूनी विवाद को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सनी (Sunny Deol) ने उन्हें मूर्ख बनाया है और उनमें बहुत ही घमंड भरा हुआ है. सुनील ने ये भी कहा कि सनी ने जज के सामने उन्हें आश्वासन दिया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/piOgnI3

Tuesday 22 November 2022

जिस नेता ने खड़ी की थी मुश्किल, उसी के सिर पर रख दिया हाथ... मुलायम का किस्सा, जब विरोधी को ही बना दिया था MLC

जिस नेता ने खड़ी की थी मुश्किल, उसी के सिर पर रख दिया हाथ... मुलायम का किस्सा, जब विरोधी को ही बना दिया था MLC
एटा: पिछले महीने दुनिया से विदा हो गए () के जीवन में 22 नवंबर की आज की तारीख की अहमियत थी। इसी दिन उनका जन्म हुआ था। आज वह जीवित होते तो 83 साल की आयु पूरी कर चुके होते। नेताजी के नाम से पहचाने जाने वाले मुलायम ने प्रदेश के साथ ही देश की राजनीति पर भी अपनी छाप छोड़ी। पांच दशक से भी लंबे राजनीतिक जीवन में मुलायम से जुड़े ऐसे कई किस्से रहे, जो यह साबित करने के लिए काफी रहे कि उन्हें धरतीपुत्र क्यों कहा जाता था। मुलायम के जीवन से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा है, जो दुश्मनों को भी अपना बना लेने की कला की गवाही देता है। समाजवादी पार्टी का गठन करने के बाद 1993 में मुलायम विधानसभा चुनाव लड़ने उतरे। उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार थे, जिन्होंने आसान नजर आ रही जीत को कठिन बना दिया था। बहरहाल, मुलायम वह चुनाव जीत गए। और फिर एक समय ऐसा भी आया कि अपने उसी विरोधी को मुलायम ने MLC बना दिया। एटा की निधौली कलां (परिसीमन के बाद मारहरा) सीट से चुनावी मैदान में उतरे मुलायम सिंह को बीजेपी के से जोरदार टक्कर मिली। राम मंदिर मुद्दे की लहर और लोधी बाहुल्य सीट होने की वजह से बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे कैंडिडेट की स्थिति मजबूत नजर आ रही थी। वर्मा जोरदार तरीके से चुनाव लड़े। मुलायम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी और वह जीत गए। इस चुनाव के बाद ही सुधाकर वर्मा मुलायम के राजनीतिक विरोधियों में शुमार हो गए थे। लेकिन ऐसा भी नहीं रहा कि कोई निजी दुश्मनी ठान ली गई हो। मुलायम लखनऊ में आने पर सुधाकर को मिलने के लिए भी बुलाया करते थे। राजनीति का एक समय ऐसा आया जब सुधाकर ने कद्दावर नेता और पूर्व सीएम कल्याण सिंह के साथ बीजेपी छोड़ दिया। कल्याण ने राष्ट्रीय क्रांति पार्टी का गठन किया और मुलायम के साथ नजदीकियां बढ़ती रही। 2003 का समय था, जब मुलायम सीएम की कुर्सी पर बैठे थे। विधान परिषद सीट के लिए चुनाव का समय आया, तब एटा-मैनपुरी-मथुरा की दो सदस्यों वाली सीट पर कल्याण ने मुलायम से सिफारिश की। मुलायम ने सुधाकर वर्मा के लिए एक सीट छोड़ दी, जबकि दूसरी सीट पर अवधेश यादल एमएलसी चुने गए।


from https://ift.tt/BYvzVSt

'मन्नत' की नेम प्लेट में जड़े हीरे? गौरी खान ने सोशल मीडिया पर आकर किया सच का खुलासा

'मन्नत' की नेम प्लेट में जड़े हीरे? गौरी खान ने सोशल मीडिया पर आकर किया सच का खुलासा
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बंगला 'मन्नत' बीते कुछ समय से सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में सुपरस्टार के घर मन्नत में कुछ बदलाव किए गए हैं, सोशल मीडिया तब से ही वह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, शाहरुख और गौरी के घर की बाहर लगी नेम प्लेट इन चेंज की गई है. फैंस सोशल मीडिया पर इस नेम प्लेट के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. खबरें आम हो रही है कि इसमें हीरे जड़े हैं. लेकिन अब गौरी खान ने इस खबर पर रिएक्ट किया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Yu2TOyl

₹5.10 लाख में मारुति की 7 सीटर कार लॉन्च, अब 30% तक ज्यादा देगी माइलेज, देखें खासियत

₹5.10 लाख में मारुति की 7 सीटर कार लॉन्च, अब 30% तक ज्यादा देगी माइलेज, देखें खासियत
ईको वर्तमान में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन है. यह अपने सेगमेंट में 93% बाजार हिस्सेदारी के साथ लीड करती है. ईको अब मारुति के नए 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/8SHzQoE

Video: भुवनेश्वर को मारा ऐसा छक्का, स्टेडियम पार गिरी गेंद, इस बल्लेबाज का भौकाल

Video: भुवनेश्वर को मारा ऐसा छक्का, स्टेडियम पार गिरी गेंद, इस बल्लेबाज का भौकाल
नेपियर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ग्लेन फिलिप्स और डेवॉन कॉन्वे ने गजब की बल्लेबाजी की। टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, लेकिन उसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि फिलिप्स ने तो कुछ शॉट्स अद्भुत लगाए। उनका एक शॉट तो इतना करारा था कि गेंद मैदान के ही बाहर चली गई। पारी का 14वां ओवर भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद पर फिलिप्स ने करारा प्रहार किया। गेंद में रफ्तार नहीं थी, लेकिन स्ट्रोक इतना खतरनाक था कि गेंद सीधे डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री के ऊपर से स्टेडियम पार पहुंच गई। इसमें कोई शक नहीं कि मैदान छोटा है, लेकिन इस शॉट के पीछे फिलिप्स ने काफी जोर लगाया था। इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने एक चौका भी जड़ा। इस तरह इस एक ओवर में 15 रन बने। ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले ग्लेन को मोहम्मद सिराज ने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट किया। उनका शानदार कैच भुवनेश्वर कुमार ने लपका। कीवी बल्लेबाज ने 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया, उसने वॉशिंगटन सुदंर की जगह हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमन अंतिम एकादश में शामिल हैं, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी टिम साउदी के पास है। हल्की बूंदाबादी के कारण टॉस होने में विलंब हुआ। बारिश के कारण पहला टी20 मैच रद्द हो गया था जबकि भारत ने दूसरे मैच में 65 रन की जीत से तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेंगी। दोनों टीमें इस प्रकार हैंभारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल न्यूजीलैंड: फिन एलेन , डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्न, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्युसन


from https://ift.tt/pLUv1uC

Monday 21 November 2022

नहीं रहे एक रुपये में गला तर करने वाली रसना के फाउंडर पिरोजशॉ खंबाटा

नहीं रहे एक रुपये में गला तर करने वाली रसना के फाउंडर पिरोजशॉ खंबाटा
नई दिल्ली : रसना ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा (Areez Pirojshaw Khambatta) का निधन हो गया है। रसना ग्रुप ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। 85 वर्षीय खंबाट का शनिवार को निधन हो गया। वह अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के चेयरमैन भी थे। इसके अलावा वे डब्ल्यूएपीआईजेड (पारसी ईरानी जरथोस्ती का विश्व गठबंधन) के पूर्व चेयरमैन और अहमदाबाद पारसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे। बयान में कहा गया है, 'खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।' 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेची जाती है रसना खंबाटा को लोकप्रिय घरेलू पेय ब्रैंड रसना के लिए जाना जाता है। इसे देश में 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेचा जाता है। रसना अब दुनिया में सूखे/गाढ़े रूप में सबसे बड़ा शीतल पेय मैन्युफैक्चरर है। खंबाटा ने 1970 के दशक में महंगी कोल्ड ड्रिंक्स के विकल्प के तौर पर रसना को तैयार किया था। यह काफी कम समय में लोकप्रिय हो गया। इस समय रसना दुनिया के 60 देशों में बेची जाती है। चुने गए थे अहमदाबाद के पहले बेहतरीन पारसी उद्योग के हित में किये गए कार्यों और समाज सेवा के लिए खंबाटा को कई पुरस्कार भी मिले हैं। उन्हें भारत के राष्‍ट्रपति का होम गार्ड एण्‍ड सिविल डिफेंस मेडल, पश्चिमी स्‍टार, समरसेवा और संग्राम मेडल्‍स मिला है। उन्‍हें भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने वाणिज्य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए नेशनल सिटिजंस अवार्ड से सम्‍मानित किया था। गुजरात के सबसे बड़े करदाता के तौर पर नेशनल एक्‍सचेकर में उनके योगदान के लिये वित्‍त मंत्रालय ने उन्‍हें सम्‍मान पत्र भी दिया था। वे ‘अहमदाबाद के पहले बेहतरीन पारसी’ भी चुने गये थे। सिर्फ एक रुपये में कोल्ड ड्रिंग खंबाटा ने वर्ल्ड फेमस 'रसना' ब्रैंड तैयार किया। यह केवल 1 रुपये के किफायती दाम पर फलों से बना सूखे/गाढ़े रूप में शीतल पेय बेचता है। रसना ग्रुप के अनुसार, यह विटामिन्‍स और कई पोषक-तत्‍वों के साथ लाखों भारतीयों की प्‍यास बुझाता है।


from https://ift.tt/K4huISn

51 साल में भी तब्बू जी रही हैं सिंगल लाइफ, अजय देवगन को ठहराया था इसका जिम्मेदार, खुद बताया किस्सा

51 साल में भी तब्बू जी रही हैं सिंगल लाइफ, अजय देवगन को ठहराया था इसका जिम्मेदार, खुद बताया किस्सा
तब्बू बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं. 51 साल की उम्र में भी तब्बू सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रही हैं. तब्बू ने बॉलीवुड में लंबे सफर के बाद भी अपनी जिंदगी में सिंगल रहने का फैसला लिया है. हालांकि तब्बू ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके सिंगल रहने के पीछे अजय देवगन को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि ये सब मजाक में था. तब्बू और अजय करीब 30 सालों से अच्छे दोस्त हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/P0qUr5J

अलाया एफ को काफी मेहनती लगते हैं कार्तिक आर्यन, सज्जाद डेलाफ्रूज की नजरों में हैं बेहद विनम्र

अलाया एफ को काफी मेहनती लगते हैं कार्तिक आर्यन, सज्जाद डेलाफ्रूज की नजरों में हैं बेहद विनम्र
शशांक घोष द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन और अलाया एफ अभिनीत फिल्म 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म के रिलीज से पहले अलाया ने कार्तिक संग काम करने पर अपनी फीलिंग शेयर किया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/YWiUH3L

Kaynes Technology IPO: कल धमाकेदार लिस्टिंग के लिए तैयार रहें निवेशक! करेगा मालामाल

Kaynes Technology IPO: कल धमाकेदार लिस्टिंग के लिए तैयार रहें निवेशक! करेगा मालामाल
34 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ केनस टेक्नोलॉजी का आईपीओ (Kaynes Technology IPO) कल लिस्ट होने वाला है. बाजार को उम्मीद है यह अच्छे प्राइस पर लिस्ट होगा. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी अच्छा है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/qO5zTbt

चीन की पनडुब्बियों पर लगी मिसाइल के निशाने पर भारत, अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, जानें कितनी खतरनाक है JL-3

चीन की पनडुब्बियों पर लगी मिसाइल के निशाने पर भारत, अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, जानें कितनी खतरनाक है JL-3
बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जी-20 शिखर सम्मेलन में 'प्रमुख देश कूटनीति' (Major Country Diplomacy) का प्रदर्शन किया। उन्होंने बैठक की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री को फटकार लगाई। इस बीच चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपनी छह जिन-क्लास पनडुब्बियों को लंबी दूरी वाली जेएल-3 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस कर दिया है। अमेरिका की कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस का अनुमान है कि सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली पुरानी बैलिस्टिक मिसाइलों जेएल-2 की रेंज 7200 किमी थी, जिनसे चीनी तट के करीब से अलास्का के कुछ हिस्सों तक हमला किया जा सकता था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि जेएल-3 की रेंज 10,000 किमी से अधिक हो सकती है। यूएस पैसिफिक फ्लीट के प्रमुख एडमिरल सैम पापारो ने कहा कि पीएलए नेवी की छह जिन-क्लास पनडुब्बियां अब लॉन्ग रेंज इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल जेएल-3 से लैस हैं। उन्होंने कहा कि हम उन पनडुब्बियों पर करीब से नजर रख रहे हैं। लेकिन ये पनडुब्बियां भारत के लिए भी चिंता का कारण हैं। पापारो की मानें तो मिसाइलों का निर्माण अमेरिका को धमकाने के लिए किया गया है। जेएल-3 की रेंज 10 हजार किमीमिसाइल एक्सपर्ट हैंस क्रिस्टेंसन के मुताबिक, जेएल-3 की रेंज लगभग 10,000 किमी है और यह एकसाथ कई वॉरहेड लेकर जा सकती है। लेकिन अगर इसे साउथ चाइना सी से दागा जाए तो यह पूरे अमेरिकी महाद्वीप को कवर नहीं कर पाएगी। बोहाई सागर से भी दागे जाने पर भी यह महाद्वीप के सिर्फ एक हिस्से को ही निशाना बना पाएगी। क्रिस्टेंसन ने कहा कि लंबी दूरी के बावजूद जेएल-3 अमेरिका में कहीं भी हिट नहीं कर सकती। भारत, ऑस्ट्रेलिया प्रमुख लक्ष्य चीन की जमीन से दागी जाने वाली मिसाइलों से पहले ही अमेरिका सुरक्षित है। ऐसे में मिसाइल की रेंज संकेत देती है कि जेएल-3 के प्राथमिक लक्ष्य भारत, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर में अमेरिकी ठिकाने हो सकते हैं। भारत के साथ सीमा पर तनाव के बीच चीन अपने वेस्टर्न थिएटर कमांड को मजबूत कर रहा है। आने वाली सर्दियों में लद्दाख में सीमा पर भारतीय सेना की स्थिति रिजर्व के रूप में बुलाई गई तीन पीएलए संयुक्त सशस्त्र ब्रिगेड की गतिविधियों पर निर्भर करेगी।


from https://ift.tt/8zWdQCA

मार्टिन ब्रुन्डल ने नहीं पहचाना तो क्या हुआ? सोशल मीडिया पर तो हैं रणवीर सिंह के जलवे

मार्टिन ब्रुन्डल ने नहीं पहचाना तो क्या हुआ? सोशल मीडिया पर तो हैं रणवीर सिंह के जलवे
मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्मों के साथ ही इन दिनों कई इवेंट्स भी अटैंड कर रहे हैं. खास तौर पर उनका लगाव खेल दुनिया से है. हाल ही में रणवीर सिंह ने अबु धाबी में एफ1 इवेंट में हिस्सा लिया. इस इवेंट में एक बार रणवीर सिंह का आकर्षक अंदाज छाया रहा. पूर्व एफ1 रेसर मार्टिन ब्रुन्डल ने भले ही रणवीर को ना पहचान पाए हों लेकिन सोशल मीडिया पर रणवीर के जलवे हैं और उनके फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/w3obnVv

Sunday 20 November 2022

ऐसा मौका फिर ना मिलेगा! Amazon पर 28 हजार का यह स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ 1749 रुपये में, जानें क्या है ऑफर

ऐसा मौका फिर ना मिलेगा! Amazon पर 28 हजार का यह स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ 1749 रुपये में, जानें क्या है ऑफर
OPPO MOBILE: अगर क्या आप दमदार डिजाइन और बेजोड़ कैमरा क्वालिटी वाले किसी स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो OPPO F21 Pro वह फोन है जो आपकी यह तलाश खत्म कर सकता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 27999 रुपये के इस स्मार्टफोन को अमेजन पर सिर्फ 1749 रुपये में खरीदा जा सकता है. दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भारी डिस्काउंट, एक्सचेंज और बैंक ऑफर के सहारे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/F2hGYJK

आंखों पर काला चश्मा, कड़क सफेद कपड़े... सूरत की इस सीट पर यूपी स्टाइल में क्यों प्रचार कर रहा यह प्रत्याशी?

आंखों पर काला चश्मा, कड़क सफेद कपड़े... सूरत की इस सीट पर यूपी स्टाइल में क्यों प्रचार कर रहा यह प्रत्याशी?
सूरत: गुजरात विधानसभा चुनाव में हमारी टीम सूरत पहुंची। पूरे सूरत में प्रचार-प्रसार नजर नहीं आ रहा था। न झंडे दिख रहे थे न बैनर। शहर की कुछ गलियों में प्रत्याशी या समर्थक प्रचार करते नजर आ जाते। गलियों में ही पार्टियों के पोस्टर बैनर नजर आ रहे थे। हम उधना पर बीआरटी के पास खड़े थे। तभी तेज शोर सुनाई सुना। दो दिनों में पहली बार ऐसा था जब किसी पार्टी के प्रचार का गाना सुनाई दे रहा था। पीछे पलटकर देखा तो एक मार्च का लंबा काफिला आता नजर आ रहा था। ओपन जीप, ओपन रूफ की कारें और दर्जनों बाइकें। प्रचार रैली में सबसे आगे प्रत्याशी की खुली जीप। सफेद रंग के कुर्ते पैजामे में पहला प्रत्याशी नजर आया। लंबे बाल और आंखों पर काला चश्मा। गले में गेदें के फूलों की माला पहने प्रत्याशी हाथ जोडे खड़ा था। लंबा काफिला बगल से गुजरा तो हम लोग भी इस काफिले के पीछे चल दिए। मन में उत्सुकता थी क्योंकि यह पहला ऐसा प्रत्याशी था, जिसका प्रचार यूपी, बिहार और महाराष्ट्र चुनाव जैसा था। प्रत्याशी की छवि भी गुजरात के अन्य प्रत्याशियों से एकदम अलग नजर आ रही थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार एक गाना खूब चर्चा बना, यह गाना था, 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से हम भगवान लहराएंगे।' यह गाना गुजरात विधानसभा चुनाव में सुनाई पड़ा लेकिन यह बीजेपी के प्रचार का गाना नहीं था, बल्कि बहुजन समाज पार्टी का था। इस गाने को थोड़ा ट्विस्ट किया गया। बीएसपी ने प्रचार में इस गाने को कुछ इस तरह बनवाया है, 'जो भीम को लाए थे, हम उनको लाएंगे, चप्पे-चप्पे पर हम, नीला लहराएंगे।' 'वक्त खराब हो सकता है, रक्त नहीं' प्रत्याशी से बात की तो पता चला कि उनका नाम सुरेश सोनवणे था। मराठी सुरेश का यूपी बिहार जैसा प्रचार खूब चर्चा का विषय बना। सुरेश बोले, 'हमारा वक्त खराब हो सकता है लेकिन रक्त नहीं।' सुरेश ने कहा कि वह कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने उनकी जगह धनसुख राजपूत को टिकट दिया। उन्होंने कहा कि धनसुख को इसलिए टिकट दिया गया क्योंकि उन्होंने रुपया देकर टिकट लिया। वह दलित हैं और धनवान नहीं हैं इसलिए उन्हें कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं बनाया। मायावती आएंगी प्रचार करने? सुरेश सोनवणे ने दावा किया कि वह अपनी उधना विधानसभा सीट से चुनाव जीतेंगे क्योंकि उनकी सीट पर दलित, गरीब और मजदूर वोटर खूब हैं और वे सब उन्हें ही वोट देंगे। उन्होंने कहा कि उनके प्रचार के लिए 25 नंवबर के बाद मायावती सूरत आएंगीं। उनके साथ सतीश चंद्र मिश्रा भी आ सकते हैं। सुरेश बोले, मायावती उनके लिए वोट मांगेंगी तो इसका असर पड़ेगा। सुरेश सोनवणे ने लगाए आरोप सुरेश सोनवणे ने कहा कि सूरत और खासकर उधना विधानसभा में यूपी के बहुत लोग हैं इसलिए वह उनकी स्टाइल में ही प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां उत्तर भारत से आने वाले लोगों को जाति प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता है, जिससे उन्हें कोई भी सरकारी योजना का फायदा नहीं मिलता है। सुरेश ने मोरबी ब्रिज घटना को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जब यह घटना हुई तो मोदी ने कहा, 'दीदी ओर दीदी... भ्रष्टाचार का पुल गिरा....अब मोरबी का पुल गिरा, 135 लोगों की जान चली गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।'


from https://ift.tt/YHSoars

अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रहेंगे ऋतिक रोशन? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रहेंगे ऋतिक रोशन? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिवइन में रहने की खबरें मीडिया में छाई हुईं हैं. बताया जा रहा था कि ऋतिक ने करीब 100 करोड़ रुपये खर्च करके मन्नत नाम की बिल्डिंग में 2 फ्लोर खरीदे हैं. अब इसको लेकर ऋतिक का भी बयान सामने आ गया है. ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर इस खबर को गलत बताया है. साथ ही गलत जानकारी देने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/ZWCeu0y

सोशल मीडिया पर एक्टिव 'फर्जी फाइनेंशियल गुरुओं' की खैर नहीं, गलत इन्वेस्टमेंट एडवाइज देने वालों पर SEBI दिखाएगी सख्ती

सोशल मीडिया पर एक्टिव 'फर्जी फाइनेंशियल गुरुओं' की खैर नहीं, गलत इन्वेस्टमेंट एडवाइज देने वालों पर SEBI दिखाएगी सख्ती
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गुरुवार को कहा कि वह इस तरह के प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स द्वारा वित्तीय प्रभाव डालने को लेकर कुछ दिशा-निर्देशों पर काम कर रहा है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/rfAupaz

नाना बने मुकेश अंबानी, घर में आईं खुशियां, ईशा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

नाना बने मुकेश अंबानी, घर में आईं खुशियां, ईशा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
नई दिल्ली : देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार में बड़ी खुशखबरी आई है। मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। ईशा अंबानी की शादी पीरामल समूह के आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई है। ईशा और आनंद अब जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं। ईशा ने शनिवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने एक लड़के और एक लड़की को जन्म दिया है। बेबी गर्ल का नाम आदिया (Aadiya) और बेबी बॉय का नाम कृष्णा (Krishna) रखा गया है। अंबानी और पीरामल दोनों परिवारों में खुशियां बताया जा रहा है ईशा अंबानी और दोनों बच्चे स्वस्थ हैं। ईशा ने 19 नवंबर यानी शनिवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इस तरह पूरे अंबानी और पीरामल परिवार में खुशियां आ गई हैं। ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को पिरामल ग्रुप के आनंद पिरामल के साथ हुई। आनंद पीरामल राजस्थान से हैं। ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल हैं। कुछ महीने पहले ही मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी के हाथों में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के रिटेल कारोबार की कमान सौंपी थी। अंबानी का सक्‍सेशन प्‍लान रिलायंस की 45वीं एजीएम (Reliance AGM) में मुकेश ने ईशा का परिचय ग्रुप के खुदरा कारोबार की मुखिया (Retail Business Chief) के तौर पर कराया था। इस ऐलान के साथ मुकेश अंबानी ने बड़ा मैसेज भी दिया। यह पितृ सत्‍ता प्रधान समाज को आईना दिखाता है। उद्योगपति ने साफ कर दिया कि उनके कारोबार के बंटवारे में बिटिया का हक भी उतना ही है, जितना दो बेटों अनंत और आकाश का है। मुकेश अंबानी ने ईशा को रिटेल की कमान देने के साथ छोटे बेटे अनंत को एनर्जी बिजनेस (Energy Business) की कमान सौंपी। बड़े बेटे आकाश को ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्रमुख पहले ही नामित किया जा चुका है। इस तरह पूरा सक्‍सेशन प्‍लान स्‍पष्‍ट है। टीचर बनना चाहती थीं ईशा रिलायंस रिटेल की चेयरमैन ईशा अंबानी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गईं। वहां उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनस से एमबीए की पढ़ाई की। शुरुआती दिनों में ईशा अंबानी का सपना एक टीचर बनने का था, लेकिन वक्त बीतने के साथ-साथ आज वह बिजनस की दुनिया में झंडे गाड़ रही हैं। नौकरी से की शुरुआत देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स की बेटी होने के नाते ईशा अंबानी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नौकरी से की। उन्होंने अमेरिका में मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey&Company) में बिजनस एनालिस्ट के तौर पर नौकरी की थी। 2014 में ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के बोर्ड में शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने बिजनस में पिता का हाथ बंटाना शुरू किया। 2016 में फैशन पोर्टल Ajio लॉन्च करने का पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है। मुकेश अंबानी ये भी बता चुके हैं कि टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को लॉन्च करने के पीछे प्रेरणा ईशा अंबानी ही थीं। ये हैं ईशा अंबानी के शौक मुकेश अंबानी के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़े बेटे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी जुड़वा हैं। सबसे छोटे हैं अनंत अंबानी। ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था। ईशा अंबानी को पियानो बजाने और फुटबॉल खेलने का शौक है। उन्हें लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके कारों के कलेक्शन में रेंज रोवर, पॉर्श, मर्सिडीज बेंज, मिनी कूपर, बेंटले जैसे ब्रांड शामिल हैं।


from https://ift.tt/H1TJGpZ

तबस्सुम के निधन से 'राम' अरुण गोविल हुए भावुक, भाभी को याद कर बोले- 'ज्यादा नहीं कह पाऊंगा'

तबस्सुम के निधन से 'राम' अरुण गोविल हुए भावुक, भाभी को याद कर बोले- 'ज्यादा नहीं कह पाऊंगा'
बॉलीवुड अभिनेत्री तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. इस खबर के सामने आते ही पूरी इंडस्ट्री शोक में है. कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी है. इसी बीच अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी अपनी भाभी के निधन पर प्रतिक्रिया दी है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/YGtpbQL

Saturday 19 November 2022

Nexus IPO: अब यह कंपनी देगी कमाई का मौका, आईपीओ के लिए सेबी के पास जमा कराए दस्तावेज

Nexus IPO: अब यह कंपनी देगी कमाई का मौका, आईपीओ के लिए सेबी के पास जमा कराए दस्तावेज
नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) आईपीओ के जरिए भारतीय शेयर बाजार से 50 करोड़ डॉलर जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर जमा करा दिए हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/megS2WC

पेरू में ट्रक से टकराया प्लेन, पल भर में हवाई जहाज ने पकड़ी आग, भयानक वीडियो आया सामने

पेरू में ट्रक से टकराया प्लेन, पल भर में हवाई जहाज ने पकड़ी आग, भयानक वीडियो आया सामने
लीमा: पेरू में एक विमान हादसा देखने को मिला है। यहां राजधानी लीमा में उड़ान भरने के दौरान लैटम एयरलाइंस (LATAM) का विमान शुक्रवार को रनवे पर एक फायर ब्रिगेड के टैंकर से टकरा गया। इस टक्कर से विमान में तुरंत आग लग गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि विमान के सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। लेकिन इस हादसे में फायर ब्रिगेड ट्रक में सवार दो दमकलकर्मी दुर्घटना में मारे गए। घटना से जुड़े कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि यात्री विमान विपरीत दिशा से आ रहा है और दमकल गाड़ी से टकरा जाता है। इस दौरान विमान रनवे से भी उतर जाता है। टक्कर के तुरंत बाद हवाई जहाज का दाहिना पंख आग पकड़ लेता है। वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर के बाद एक गहरा काला धुआं निकल रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हवाई जहाज को अपनी ओर आता देख ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को पीछे करने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो गई। 2 की हालत गंभीरLATAM के मुताबिक जॉर्ज चावेज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लीमा-जूलियाका मार्ग के लिए उड़ान के दौरान विमान LA 2213 की ट्रक से टक्कर हो गई। घटना के बाद पायलट ने तुरंत यात्री विमान को रोका। इसके बाद बचाव अभियान के लिए आपातकालीन सेवाओं को मौके पर भेजा गया। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20 यात्रियों का इलाज एक क्लीनिक में हो रहा है और कम से कम दो की हालत गंभीर है। हवाई जहाज में सवार किसी भी यात्री या चालक दल सदस्य की मौत नहीं हुई है। राष्ट्रपति ने जताया शोक मंत्रालय ने आगे कहा कि जॉर्ज चावेज़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 61 लोगों को पास के क्लीनिक और अस्पतालों में ले जाया गया था। लेकिन रॉयटर्स का कहना है कि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि यह चोट के कारण है या एहतियात के तौर पर किया गया है। इस मामले में पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने दो फायर ब्रिगेड कर्मियों के मारे जाने पर संवेदना प्रकट की है। एक ट्वीट में उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।


from https://ift.tt/bumdSZT

मेहुल चोकसी ने सुनील शेट्टी की फिल्म पर लगाया बदनामी का आरोप, तो अन्ना ने दिया करारा जवाब

मेहुल चोकसी ने सुनील शेट्टी की फिल्म पर लगाया बदनामी का आरोप, तो अन्ना ने दिया करारा जवाब
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा है कि उनकी फिल्म 'फाइल नंबर 323' (File No 323) को कारोबारी मेहुल चोकसी से कानूनी नोटिस प्राप्त हुआ है. सुनी शेट्टी की फिल्म पर मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया है कि वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश करती है. एक्टर ने अब उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/PZpXWF8

MS Dhoni ने खरीदी नई EV, सिर्फ 18 मिनट में होती है चार्ज, 700 km से ज्यादा है रेंज

MS Dhoni ने खरीदी नई EV, सिर्फ 18 मिनट में होती है चार्ज, 700 km से ज्यादा है रेंज
किआ CBU यानी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के जरिए भारत में ईवी6 की 200 यूनिट लेकर आई है. अब तक EV6 की सभी यूनिट बिक चुकी हैं, लेकिन किआ का कहना है कि वे भारतीय बाजार के लिए और ज्यादा यूनिट लाने पर काम कर रहे हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/m8hUQZE

आपने मोदी से जगतार सिंह जोहाल के बारे में पूछा? ऋषि सुनक से ये कैसा सवाल और कौन है ये शख्स

आपने मोदी से जगतार सिंह जोहाल के बारे में पूछा? ऋषि सुनक से ये कैसा सवाल और कौन है ये शख्स
लंदन: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने (जग्गी) की रिहाई के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। जगतार सिंह जोहल को 4 नवंबर 2017 को भारत में NIA ने हिरासत में ले लिया था। जगतार की हिरासत को पांच साल हो गए हैं। यहां लोगों ने जग्गी को घर वापस लाने की मांग की। जगतार को नवंबर 2017 में उसकी शादी के कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर खालिस्तानी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा है, लेकिन उसका परिवार और जगतार इन आरोपों को नकारते हैं। हाल ही में इंडोनेशिया में होने वाले G20 समिट में पीएम मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात हुई थी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सवाल उठाया कि क्या इस बारे में ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से बात की? क्योंकि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। अगर जगतार की बात करें तो वह एक ब्रिटेश नागरिक है। हथियार बरामदगी के बाद उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उसके खिलाफ सात अन्य आरोप भी लगाए गए। इनमें से पांच हत्या और दो हत्या के प्रयास से जुड़े हैं। जोहल के रिहाई की मांगBBC की रिपोर्ट के मुताबिक जब जोहल को गिरफ्तार किया गया तब वह सिख मानवाधिकार के लिए एक सक्रिय ब्लॉगर और प्रचारक था। मानवाधिकार समूहों का दावा है कि जग्गी के खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं, और उसकी जान खतरे में होने की आशंका जताई। कैंपेन ग्रुप रेप्रीव से जुड़ी माया फोआ ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों ने माना है कि उसकी हिरासत मनमानी है और जगतार को तुरंत रिहा करना चाहिए।' उसके परिवार का आरोप है कि जोहल के साथ अन्याय हो रहा है। प्रधानमंत्री को लिखा पत्रजगतार की रिहाई के लिए परिवार और स्थानीय सांसद मार्टिन डोचर्टी-ह्यूजेस के साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने डाउनिंग स्ट्रीट पर मार्च किया। यूके की सरकार को भी डर है कि जग्गी को मौत की सजा सुनाई जा सकती है। जग्गी के परिवार ने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा। प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, 'इस समय ऋषि सुनक और ब्रिटेन का विदेश विभाग जगतार के अधिकारों की रक्षा करे। उसे एक फ्री और फेयर ट्रायल की सुविधा मुहैया कराए।' किस मामले में हुई थी गिरफ्तारी रिपोर्ट्स के मुताबिक जगतार सिंह जोहल 2 अक्टूब 2017 को अपनी शादी के लिए पंजाब में आया था। 18 अक्टूबर को उसकी शादी हुई। शादी के बाद उसका भाई गुरप्रीत सिंह जोहल और उसके परिजन वापस ब्रिटेन चले गए। जालंधर के रमन मंडी में उसे 4 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जिस केस में गिरफ्तार किया गया वह दिसंबर 2016 के हथियार बरामदगी से जुड़ा है।


from https://ift.tt/NC3vsjl

'फ्रेडी' में अपनी भूमिका को लेकर एक्साइटेड हैं कार्तिक आर्यन! बताई कैसे की किरदार की तैयारी

'फ्रेडी' में अपनी भूमिका को लेकर एक्साइटेड हैं कार्तिक आर्यन! बताई कैसे की किरदार की तैयारी
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल अलग और नया है. उन्होंने ये भी बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने किस तरह से तैयारी की और क्या-क्या किया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/JrV2k6O

Friday 18 November 2022

मंगल पर मौजूद था गहरा समुद्र, पृथ्वी की तरह नीला था लाल ग्रह, नई खोज ने पूरी दुनिया को किया हैरान

मंगल पर मौजूद था गहरा समुद्र, पृथ्वी की तरह नीला था लाल ग्रह, नई खोज ने पूरी दुनिया को किया हैरान
वॉशिंगटन: हमारे सौर मंडल में मंगल एक ऐसा ग्रह है जो हमेशा से वैज्ञानिकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। वैज्ञानिक इस बात की खोज कर रहे हैं कि क्या इस ग्रह पर पहले कभी जीवन था या नहीं। अब इस खोज में वैज्ञानिक एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। नई खोज के मुताबिक मंगल ग्रह पहले पृथ्वी की ही तरह नीला था और इस पर पानी भरा हुआ था। कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। मंगल ग्रह पर कितना पानी था इस सवाल का सटीक जवाब अभी नहीं मिल सका है। लेकिन अध्ययन के मुताबिक 4.5 अरब साल पहले ग्रह पर इतना पानी था कि इसे 300 मीटर गहरे महासागर से डुबोया जा सके। सेंटर फॉर स्टार एंड प्लैनेट फॉर्मेशन के प्रोफेसर मार्टिन बिज़ारो का कहना है, 'यह एक ऐसा समय था जब बर्फ से भरे एस्टेरॉयड मंगल ग्रह पर लगातार गिर रहे थे। मंगल ग्रह के शुरुआती 10 करोड़ वर्ष में यह सब हुआ। एक दिलचस्प बात यह कि क्षुद्रग्रहों में जैविक अणु भी होते हैं, जो जीवन के लिए जैविक रूप से महत्वपूर्ण है।' बर्फीले एस्टेरॉयड से पहुंचा पानी इन बर्फीले क्षुद्रग्रहों ने न सिर्फ लाल ग्रह पर पानी पहुंचाया, बल्कि जैविक रूप से महत्वपूर्ण अमीनो एसिड जैसे यौगिक भी पहुंचाए। जब जीवन की कोशिओं को बनाने में DNA और RNA एक साथ मिलते हैं तो अमीनो एसिड जरूरी होते हैं। इस रिसर्च को जर्नल साइंड एडवांस में पब्लिश किया गया है। नए शोध के मुताबिक ग्रह के प्राचीन महासागर कम से कम 300 मीटर गहरे थे। कई जगहों पर वह एक किमी की गहराई पर भी रहे होंगे। मार्टिन बिज़ारो के मुताबिक मंगल की तुलना में पृथ्वी पर पानी की मात्रा बहुत कम है। कैसे हुई इसकी जानकारीसबसे बड़ा सवाल है कि मंगल पर पानी था इसकी रिसर्च हुई कैसे। मंगल पर पानी के बारे में अरबों साल पुराने एक उल्कापिंड की बदौलत रिसर्च हो सकी है। यह उल्कापिंड मंगल ग्रह के प्रारंभिक परत का एक टुकड़ा था। यह सौर मंडल के गठन के शुरुआती दिनों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देता है। इस उल्कापिंड में सारा रहस्य छिपा है। एक उल्कापिंड की टक्कर से मंगल की सतह के कुछ हिस्से पृथ्वी तक पहुंच गए थे। शोधकर्ताओं ने ऐसे 31 पत्थरों का विश्लेषण किया है।


from https://ift.tt/4BS9nKu

विक्की कौशल ने बेयर ग्रिल्स के साथ अंडरवॉटर एडवेंचर का लिया मजा, कहा-यूं किया डर का सामना

विक्की कौशल ने बेयर ग्रिल्स के साथ अंडरवॉटर एडवेंचर का लिया मजा, कहा-यूं किया डर का सामना
Into the Wild with Bear Grylls: बॉलीवुड के हैंडसम हंक स्टार विक्की कौशल 'Vicky Kaushal' इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग में बिजी हैं. जल्द ही विक्की कौशल एडवेंचर शो 'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' में नजर आने वाले हैं. अभिनेता अपने इस शो के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस शो में विक्की अपने डर से सामना करते हुए नजर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इस शो से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/WQXFqwl

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #RIP Twitter, मस्क ने शेयर की 'ट्विटर की कब्र' की फोटो

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #RIP Twitter, मस्क ने शेयर की 'ट्विटर की कब्र' की फोटो
ट्विटर के कर्मचारियों के भारी संख्या में इस्तीफे और कंपनी के सभी ऑफिस बंद किए जाने की खबरों के बीच ट्विटर पर #RIPTwitter ट्रेंड हो रहा है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/5oQYK7z

RJD में जगदानंद युग खत्म किए जाने की तैयारी, सिद्दीकी बन सकते हैं RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष

RJD में जगदानंद युग खत्म किए जाने की तैयारी, सिद्दीकी बन सकते हैं RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष
पटना: अंततः लालू प्रसाद और जगदानन्द की दोस्ती का रंग फीका पड़ गया। राजनीति के इस सियासी खेल में राजद के लिए अब ज्यादा मुफीद अब्दुल बारी सिद्दीकी लगने लगे हैं, सो प्रदेश अध्यक्ष पद पर कौन के प्रश्न का समाधान बन कर एक नाम आया और प्रायः सभी अधिकारियों के वे पसंदीदा बन गए। दरअसल दोस्ती के निर्वहन की राह पर चलते ही जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, जिसमें लालू प्रसाद ने कठिन समय में प्रदेश की बागडोर संभालने को कहा था। इस खास घड़ी में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तमाम गुस्ताखियों को नजरअंदाज करते जगदानंद सिंह ने राजद की नई चुनौती को स्वीकार कर प्रदेश अध्यक्ष बनने की स्वीकृति दे दी थी। लेकिन राजनीत का यू टर्न तब आया जब जगदानंद सिंह के पुत्र कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने तमाम राजनीतिक मर्यादाओं को ताक पर रख अपने विद्रोही तेवर से आपने ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। यही बात नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी को चुभ गई। अब सिद्दीकी को कमान देने की तैयारी ये सियासी शोर शांत तब हुआ जब कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन एक पिता के लिए ये चुभने वाली बात थी। इसके बाद जगदानंद सिंह ने अनमने ढंग से प्रदेश अध्यक्ष पद को एक तरह से ना कर दिया। उन्हें एतबार था कि लालू प्रसाद उन्हें मना लेंगे। राजद सुप्रीमो ने उन्हें मनाया तो नहीं पर कार्यालय आने से भी रोका भी नहीं। दरअसल वर्तमान समय राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत ले कर आया है। जहां लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की राजनीत का पटाक्षेप होना है और तेजस्वी यादव के कार्यकाल का शुभारंभ होना है। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष का पद ज्यादा दिन तक खाली नहीं रखा जा सकता। सामने लोकसभा का 2024 और 2025 का बिहार विधान सभा चुनाव भी दस्तक दे रहा है। ऐसे में तेजस्वी यादव को एक मजबूत संगठन की जरूरत है, जिसकी बागडोर एक अनुभवी नेता के हाथ में हो। इस आधार पर अब्दुल बारी सिद्दीकी एक आजमाया नाम है। सबसे पहले तो सिद्दीकी अनुभवी हैं । नीतीश कुमार की भी पसंद हैं और आजमाए हुए भी । ऐसा इसलिए कि राजद में जब बड़ी टूट हुई तो सिद्दीकी लालू प्रसाद के साथ ही रहे। मुस्लिम मतों के बिखराव को रोकनाराजद की आज सबसे बड़ी चुनौती है एम वाई समीकरण को अटूट रखना। इधर से मुस्लिम मतों में बिखराव भी राजद की परेशानी का कारण बन गया है। खास कर ओवैसी फैक्टर ने जिस तरह से नुकसान पहुंचाया है उसके उपाय का रास्ता भी सिद्दीकी से हो कर गुजरता है। सीमांचल एरिया में राजद को जो नुकसान हुआ वह अब बिहार के अन्य क्षेत्रों में भी दस्तक देने लगा। हाल में ही गोपालगंज में 12 हजार मत एआईएमआईएम के खाते में जाना राजद उम्मीदवार की हार का कारण बना। कुढ़नी में भी ओवैसी ने उम्मीदवार खड़ा कर महागंठबंधन की मुश्किल बढ़ा दी है। सो,राजनीतिक गलियारों में सिद्दीकी को प्रदेश अध्यक्ष बनना वोट समीकरण की जरूरत का नतीजा है। सिंगापुर जाने के पहले होगा बदलाव सिंगापुर जाने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नए प्रदेश अध्यक्ष को उनकी कुर्सी सौंपकर जाएंगे। इसके लिए लालू ने अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम फाइनल भी कर लिया है। कहा जा रहा है कि अब तो बस औपचारिक घोषणा भर होनी बाकी रह गई है।


from https://ift.tt/fyrW1Rm

Kareena Kapoor in London: करीना कपूर खान की लंदन में खत्म हुई शूटिंग, जल्द लौटने वाली हैं मुंबई

Kareena Kapoor in London: करीना कपूर खान की लंदन में खत्म हुई शूटिंग, जल्द लौटने वाली हैं मुंबई
करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर नए अंदाज में पर्दे पर नजर आएंगी. करीना ने हंसल मेहता (Hansal Mehta) की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग लंदन में खत्म कर ली है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/kDBVdGi

Thursday 17 November 2022

खुशखबरी! अब पेंशनर्स किसी भी टाइम जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानें कैसे

खुशखबरी! अब पेंशनर्स किसी भी टाइम जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानें कैसे
अगर आप भी पेंशनर्स हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही पेंशनभोगियों को लेकर एक द्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि पेंशनभोक्ता अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. जो जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/wWkCbOh

24, 25, 27, 28 नवंबर और 2 दिसंबर... इन 5 तारीखों पर क्यों है MCD प्रत्याशियों की नजर?

24, 25, 27, 28 नवंबर और 2 दिसंबर... इन 5 तारीखों पर क्यों है MCD प्रत्याशियों की नजर?
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः देवोत्थान एकादशी इस बार 4 नवंबर को थी, लेकिन तारे अस्त होने की वजह से शादियां अभी शुरू नहीं हुई हैं। नवंबर में 24 तारीख को विवाह का पहला बड़ा मुहूर्त है। शादियों की तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं इस बार होने वाली शादियां एमसीडी चुनावों के प्रचार का माध्यम भी बनेंगी। प्रत्याशियों ने अभी से अपने-अपने एरिया में होने वाली शादियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बाद से यह पहला सीजन है, जब शादियों में न तो मेहमानों की संख्या पर कोई पाबंदी है और न ही अन्य तरह की कोई रोक-टोक है। ऐसे में कई लोग जिनके घरों में शादियां कोविड के कारण डिले हो रही थीं, वे अब काफी उत्साहित होकर तैयारियां कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की टीमों को भी इस बात का इल्म है कि शादियां चुनाव प्रचार का माध्यम बन सकती हैं। इसलिए वह पहले ही बैंक्वेट हॉल संचालकों व फार्महाउस संचालकों से संपर्क में हैं और उन्हें चुनावी प्रचार से दूर रहने के लिए कह रही हैं। इस समय एमसीडी चुनाव में नामांकन के तहत स्क्रूटनी और नाम वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिए हैं। डोर टु डोर कैंपेन के साथ प्रत्याशी इस समय लोगों का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं। वे जनता के बीच बने रहने के लिए अपने पूरे कैंपेन को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव दिख रहे हैं। विपिन गार्डन क्षेत्र के एक प्रत्याशी इस समय शादियों में जाने की तैयारियां कर रहे हैं। उन्हें जैसे ही पता चलता है कि किसी घर में शादी है, वह तुरंत फोन कर पूछते हैं- भइया कुछ मदद चाहिए तो बताना, सब हो जाएगा। जिला प्रशासन की टीमों के अनुसार, प्रत्याशियों का शादियों में जाना आम है। यह आचार संहिता के दायरे में नहीं है। लेकिन अगर शादियों में प्रत्याशी लोगों को संबोधित करने लगते हैं या लाउडस्पीकर पर पार्टी के चुनिंदा गाने बजने लगते हैं या फिर विपक्षी प्रत्याशी के खिलाफ कुछ बोलते हैं, तो यह आदर्श आचार संहिता के दायरे में आ सकता है। दूसरा, हमारी नजर शादियों में इस बात पर भी है कि वहां प्रचार सामग्री का इस्तेमाल न हो, यदि शादियों में प्रचार सामग्री बंटी या सजावटी थीम में प्रचार हुआ तो यह आचार संहिता के दायरे में आ सकता है। बहरहाल, चुनाव प्रचार के दौरान शादियों के एक नहीं, बल्कि पांच बड़े मुहूर्त हैं। इनमें नवंबर में 24, 25, 27 और 28 के अलावा 2 दिसंबर को शुभ मुहूर्त है। इन पर जहां प्रत्याशियों की नजरें हैं, वहीं सरकारी टीमों की भी नजर है।


from https://ift.tt/yfFGPJw

सारा अली खान-इब्राहिम अली खान हैं बी-टाउन के मॉर्डन भाई-बहन, ये तस्वीरें हैं इनकी मजबूत बॉन्डिंग का सबूत

सारा अली खान-इब्राहिम अली खान हैं बी-टाउन के मॉर्डन भाई-बहन, ये तस्वीरें हैं इनकी मजबूत बॉन्डिंग का सबूत
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इंडस्ट्री के सबसे मॉडर्न भाई-बहन की जोड़ी माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें अक्सर छाई रहती हैं. जिनमें इनके बीच की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. सारा, इब्राहिम के साथ अपनी ट्रेवलिंग से लेकर मस्ती भरी तक की तस्वीरें-वीडियो शेयर करते रहते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/UB2htVk

मारुति अर्टिगा और किआ कारेंस की टेंशन बढ़ाने आ रही Nissan की 7 सीटर

मारुति अर्टिगा और किआ कारेंस की टेंशन बढ़ाने आ रही Nissan की 7 सीटर
भारतीय बाजार में 7 सीटर कारें काफी पॉपुलर हैं और इनकी मांग भी वर्तमान में काफी हैं. Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए अब वाहन निर्माता कंपनी निसान भी जल्द अपनी 7 सीटर कार बाजार में उतारने जा रही है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/JYOfeBn

एश्टन एगर ने तो कमाल ही कर दिया, बाउंड्री पर नहीं देखी होगी ऐसी फील्डिंग

एश्टन एगर ने तो कमाल ही कर दिया, बाउंड्री पर नहीं देखी होगी ऐसी फील्डिंग
एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरुआत हो चुकी है। पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही कसी गेंदबाजी से इंग्लैंड को रन बनाने के लिए तरसा दिया था लेकिन डेविड मलान ने शतकीय पारी खेलकर से स्कोरबोर्ड पर 287 लगा दिया। इस मैच में ना सिर्फ गेंदबाजों शानदार खेल का प्रदर्शन किया बल्कि मैदान पर फील्डरों ने भी धमाल मचाया। खास तौर से तो पूरे मैच में छाए रहे। उन्होंने बाउंड्री पर शानदार एफर्ट के साथ बेहतरीन रन आउट भी किया। उसी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें वह हवा में छलांग लगाते हुए छह रन को रोककर सबको हैरान कर दिया। दरअसल मैच के 45वें ओवर में डेविड मलान ने पैट कमिंस की शॉट गेंद पर गजब का पुल शॉट खेला था। गेंद लगभग बाउंड्री को पार ही चुकी थी लेकिन एश्टन एगर ने लंबी दौड़ लगाकर छलांग मारते हुए गेंद को बाउंड्री के भीतर धकेल दिया। एगर के शानदार प्रयास के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच महत्वपूर्ण रन बचा लिए। डेविड मलान ने जड़ा शतक इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने शानदार शतकीय पारी खेली। वनडे करियर का उनका यह दूसरा शतक था। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 128 गेंद का सामना करते हुए 134 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और 4 बेहतरीन छक्के भी जड़े। मलान की इस शतकीय पारी से ही इंग्लैंड की टीम ने 287 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने महज 118 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के पांच विकेट झटक लिए थे। डेविड मलान के अलावा डेविड विली ने 40 गेंद में 34 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।


from https://ift.tt/85fN64k

PHOTOS: तारा सुतारिया अपने बर्थडे को लेकर हैं काफी एक्साइटेड, शेयर कीं धड़कनें बढ़ाने वाली तस्वीरें

PHOTOS: तारा सुतारिया अपने बर्थडे को लेकर हैं काफी एक्साइटेड, शेयर कीं धड़कनें बढ़ाने वाली तस्वीरें
मुंबई. तारा सुतारिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अपूर्वा' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं, 19 नवम्बर को तारा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में वे जन्मदिन के लिए अभी से ही एक्साइटेड हैं. हाल ही तारा ने सोशल अकाउंट पर अपना ग्लैमरस फोटो शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस की धड़कने बढ़ गई हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/1ZRNMk4

Wednesday 16 November 2022

पीएम मोदी से मिल ऋषि सुनक ने दी बड़ी खुशखबरी, भारतीयों को 3 हजार वीजा देने का ऐलान

पीएम मोदी से मिल ऋषि सुनक ने दी बड़ी खुशखबरी, भारतीयों को 3 हजार वीजा देने का ऐलान
लंदन: द्विपक्षीय और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की ओर से शुरू की गई एक नई योजना में 3,000 भारतीयों को यूके आने के लिए सालाना वीजा दिया जाएगा। नई यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत, देश 18-30 वर्षीय डिग्री शिक्षित भारतीय नागरिकों को सालाना 3,000 स्थानों की पेशकश करेगा, ताकि वे यूके आकर यहां दो साल तक रह सकें और काम कर सकें। यह कदम इंडोनेशिया में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर पहली बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सुनक के रूप में आया है। ऋषि सुनक और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘हिंद-प्रशांत हमारी सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। यह गतिशील और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं से भरा हुआ है और अगले दशक को इस क्षेत्र में क्या होता है, इससे परिभाषित किया जाएगा।' ब्रिटेन में एक चौथाई व‍िदेशी छात्र भारतीय उन्‍होंने कहा, 'मैं भारत के साथ हमारे गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के अविश्वसनीय मूल्य को प्रत्यक्ष रूप से जानता हूं। मुझे खुशी है कि भारत के अधिक प्रतिभाशाली युवाओं को अब ब्रिटेन में जीवन की पेशकश करने वाले सभी का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।’ योजना पारस्परिक होगी। ब्रिटेन में लगभग एक चौथाई अंतर्राष्ट्रीय छात्र भारत से हैं और यूके में भारतीय निवेश पूरे यूके में 95,000 नौकरियों का समर्थन करता है। डाउनिंग स्ट्रीट के बयान में कहा गया है, ‘योजना का शुभारंभ भारत के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों और भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए यूके की व्यापक प्रतिबद्धता दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।’ यूके भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर भी बातचीत कर रहा है, जो यूके-भारत व्यापारिक संबंध पर आधारित होगा, जो पहले से ही 24 बिलियन पाउंड का है और यूके को भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था द्वारा प्रस्तुत अवसरों को जब्त करने की अनुमति देगा।


from https://ift.tt/ukCqL8U

Grammy 2023 Nomination: 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट हुई जारी, इस बार कौन-सा स्टार बनेगा विजेता

Grammy 2023 Nomination: 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट हुई जारी, इस बार कौन-सा स्टार बनेगा विजेता
Grammy 2023 Nomination: 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ चुकी है. इस बार हॉलीवुड सिंगर बेयोंसे को ग्रैमी अवॉर्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है. यहां आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/PAM6xbY

पहली बार सामने आया नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का लुक, जानें पूरी डिटेल

पहली बार सामने आया नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का लुक, जानें पूरी डिटेल
जापानी ऑटोमेकर की तरफ से इस अपकमिंग इनोवा कार को 25 नवंबर पेश करेगी और बाद में इसकी कीमत का खुलासा ऑटो एक्स्पो 2023 के दौरान किया जा सकता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/IZ2QbFL

वे खड़े रहते हैं और आप... जब चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने 'बड़े जजों' को दिया 'IAS' ज्ञान

वे खड़े रहते हैं और आप... जब चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने 'बड़े जजों' को दिया 'IAS' ज्ञान
नई दिल्ली: कई जगह परंपरा है कि जब हाई कोर्ट के जज लंच या डिनर कर रहे होते हैं तो डिस्ट्रिक्ट जज खड़े रहते हैं। जब मैं जिला अदालतों का दौरा करता था तो इस बात पर मेरा जोर रहता था कि जब तक डिस्ट्रिक्ट जज साथ नहीं बैठेंगे खाना नहीं खाऊंगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने डिस्ट्रिक्ट जजों के प्रति बर्ताव को लेकर कटाक्ष किया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि देश में हाई कोर्ट जजों को जिला कोर्ट को सब ऑर्डिनेट मानने की मानसिकता बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सब-ऑर्डिनेट कल्चर को हमने ही बढ़ावा दिया है। चीफ जस्टिस ने कहा- हमें मानसिकता बदलनी होगी चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट जजों को मीटिंग के लिए बुलाया जाता है तो वे हाई कोर्ट जजों के सामने बैठने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। चीफ जस्टिस जब किसी जिले से गुजरते हैं तो न्यायिक अधिकारी जिलों की सीमा पर खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे उदाहरण हमारी औपनिवेशिक मानसिकता को बताते हैं। इसे बदलने की जरूरत है। यह डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियरी के ढांचे में सुधार करने से नहीं होगा बल्कि हमें मानसिकता बदलनी होगी। CJI ने कहा कि युवा आईएएस ऑफिसर अपने सीनियर की ओर हीनभावना से नहीं देखता। दोनों के बीच बातचीत बराबरी की भावना से होती है। युवा अधिकारी समानता की भावना से बोलेते हैं। सीजेआई ने कहा कि ज्यूडिशियरी में भी अब बदलाव आ रहा है। अधिक युवा शामिल हो रहे हैं। पहले पीढ़ी के ट्रायल जज जब उनसे बात करते थे तो हर वाक्य में हां जी सर जोड़ते थे। आते ही सिस्टम में सुधार शुरू कर दिया इसी महीने चीफ जस्टिस का पद संभालने के 24 घंटे बाद ही CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सिस्टम में सुधार शुरू कर दिया। शपथ लेने के दूसरे ही दिन चंद्रचूड़ ने केस की सुनवाई को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया। चीफ जस्टिस ने नए मामलों के पीठों के समक्ष सुनवाई के लिए स्वत: सूचीबद्ध होने को लेकर रजिस्ट्रार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए मामलों को सुनवाई के लिए स्वत: सूचीबद्ध किया जाएगा।अपने आप एक तारीख दी जाएगी और मामले स्वत: लिस्ट होंगे। 'काफी उम्मीदें हैं लेकिन वह यहां चमत्कार करने नहीं आए' चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इसी सोमवार को कहा कि वह जानते हैं कि उनसे काफी उम्मीदें हैं लेकिन वह यहां चमत्कार करने नहीं आए हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में वह अपने सहयोगियों को सर्वोच्च न्यायालय में देखेंगे और उनके अनुभव और ज्ञान से लाभ प्राप्त करेंगे, जिसका पारंपरिक रूप से उपयोग नहीं किया गया है। CJI ने कहा कि उनका मानना है कि शीर्ष अदालत के न्यायाधीश जो बार से आए हैं, वे अपने साथ 'ताजगी' लाते हैं और यह बार और बेंच का एक अनूठा संयोजन है जो शीर्ष अदालत में एक साथ आता है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कुल मिलाकर, मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि मैं यहां चमत्कार करने नहीं आया हूं। मुझे पता है कि चुनौतियां अधिक हैं, शायद अपेक्षाएं भी अधिक हैं, और मैं आपके विश्वास की भावना का बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं यहां चमत्कार करने के लिए नहीं हूं।


from https://ift.tt/8c0of1r

करण जौहर को नहीं पता था कैसे साइन करते हैं चेक! ट्विंकल खन्ना के सामने अपनी बीमारी का किया खुलासा

करण जौहर को नहीं पता था कैसे साइन करते हैं चेक! ट्विंकल खन्ना के सामने अपनी बीमारी का किया खुलासा
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) हाल में ट्विंकल खन्ना के चैट शो 'ट्वीक इंडिया' (Tweak India Chat Show) में बतौर गेस्ट शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस, पर्सनल लाइफ और प्रोजेक्ट्स पर बात की. उन्होंने ट्विंकल के सामने कई बड़े खुलासे भी किए. उन्होंने बताया उन्हें एक ऐसी बीमारी हुई थी जिसके लिए उन्होंने डॉक्टर्स के सेशंस लिए हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/7jK9q6f

Tuesday 15 November 2022

दिल्ली में पहली बार किसी पार्टी ने ट्रांसजेंडर को दिया टिकट, AAP के टिकट पर चुनावी मैदान में बॉबी किन्नर

दिल्ली में पहली बार किसी पार्टी ने ट्रांसजेंडर को दिया टिकट, AAP के टिकट पर चुनावी मैदान में बॉबी किन्नर
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार नॉमिनेशन का आखिरी दिन था। सभी दलों के अधिकांश प्रत्याशियों ने इस दिन नामांकन दाखिल किया। इस चुनाव में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने किसी ट्रांसजेंडर को टिकट दिया है। सुल्तानपुर माजरा से बॉबी किन्नर को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बॉबी पिछला निगम चुनाव भी निर्दलीय लड़ चुकी हैं। सुल्तानपुर माजरा के निवासी प्यार से इन्हें 'बॉबी डार्लिंग' बुलाते हैं और अब वह आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर एमसीडी चुनाव के लिए तैयार हैं। बॉबी का सफर आसान नहीं रहा है। जीवन के शुरुआत में उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन अब वो इन सब बातों को भूलकर आगे बढ़ चुकी हैं। 38 वर्षीय बॉबी किन्नर का कहना है कि मैंने अपने पूरे जीवन में अपमान का सामना किया लेकिन इसने मुझे सपने देखने से कभी नहीं रोका। मेरे जैसे ट्रांसजेंडर लोगों को एक दिन समाज में सम्मान जरूर मिलेगा। मैंने वह उम्मीद कभी नहीं खोई। मुझे पता है कि ट्रांसजेंडर को अभी भी हेय दृष्टि से देखा जाता है और उन्हें समान अवसर नहीं मिलते। बॉबी कहती हैं कि बहुत कुछ किया जाना है, यह उस दिशा में पहला कदम है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने एक वेडिंग डांसर से सामाजिक कार्यकर्ता तक के अपने सफर को याद करते हुए कहा कि मेरे माता-पिता मुझसे प्यार करते थे लेकिन वो भी समाज के दबाव के चक्कर में थोड़ा फंस गए। इससे पहले कि वह एक ट्रांसजेंडर के रूप में अपनी पहचान बना पाती, बॉबी को स्कूल और उसके पड़ोस में लगातार धमकाया और परेशान किया गया। 14-15 साल की उम्र में ट्रांसजेंडर समुदाय के एक गुरु ने उन्हें अपना लिया। बॉबी ने कहा कि जब मैं लगभग 14-15 वर्ष की थी, तो मुझे मेरे गुरु ने ग्रहण कर लिया, जो अब नहीं रहे, और मुझे आश्रय और प्रेम दिया। बॉबी शुरुआत में, शादियों और बर्थ पार्टी में नाचती और गाती थीं, लेकिन 22 साल की उम्र में एक एनजीओ में शामिल हो गईं और पढ़ना-लिखना सीख लिया। बाद में वह एक सामाजिक कार्यकर्ता बन गईं और वंचित बच्चों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए काम किया। बॉबी का जन्म और बचपन सुल्तानपुर इलाके में ही हुआ। यह पूछे जाने पर कि वह AAP में कैसे शामिल हुईं और लोगों से समर्थन कैसे प्राप्त किया, उन्होंने कहा,मैंने अन्ना आंदोलन में भाग लिया और अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात की। मैं उनके परिवर्तन और विकास के विचारों से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़ी। एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मैं अपने क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं चुनाव लड़ूंगी लेकिन सुल्तानपुर के लोगों ने मेरा हौसला बढ़ाया और कहा, 'तुम लड़ो, हम तुम्हें वोट देकर जिताएंगे।


from https://ift.tt/p14blAh

मानव विज का खुलासा, OTT पर आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद लोगों ने मांगी माफी

मानव विज का खुलासा, OTT पर आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद लोगों ने मांगी माफी
एक्टर मानव विज (Manav Vij) ने 'बायकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड पर खुलकर बातें की. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Laal Singh Chaddha) को 'बायकॉट' किए जाने के बाद लोगों ने जब ओटीटी पर इसे देखा तो लोगों ने उनसे माफी मांगी. बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा को इस साल अगस्त में रिलीज होने से पहले बॉयकाट का सामना करना पड़ा था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/oWptCBl

अब ज्यादा दूर नहीं डिजिटल रुपया! पायलट प्रोजेक्ट में SBI, HDFC, ICICI समेत 5 बैंक शामिल

अब ज्यादा दूर नहीं डिजिटल रुपया! पायलट प्रोजेक्ट में SBI, HDFC, ICICI समेत 5 बैंक शामिल
RBI ने खुदरा बाजार के लिए अपनी डिजिटल मुद्रा (डिजिटल रुपया) लाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट पर 5 बैंकों को शामिल किया है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/Mi0qsS4

ममता को 92 तो शाह को मिले 93 नंबर, बंगाल TET परीक्षा में ये कैसा गड़बड़झाला?

ममता को 92 तो शाह को मिले 93 नंबर, बंगाल TET परीक्षा में ये कैसा गड़बड़झाला?
कोलकाता: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने सोमवार को टीईटी परीक्षा () पास करने वालों के नाम जारी किए। यह लिस्ट सामने आई तो हर कोई हैरान हो रहा। यह लिस्ट विवादों में घिर गई। लोगों ने इस लिस्ट पर मजे लेने शुरू कर दिए तो वहीं सियासत भी तेज हो गई। दरअसल टीईटी 2014 पास करने वालों में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), अमित शाह (Amit Shah), सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) सहित कई प्रमुख राजनेताओं के नाम शामिल थे। इस लिस्ट में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पॉल का भी नाम था। सूची सार्वजनिक होने के बाद विवाद बढ़ा तो इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं। 2014 की टीईटी मेरिट लिस्ट इन आरोपों को लेकर सुर्खियों में रही है कि कई अयोग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी गई। कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला चल रहा है। यह पहली बार है कि पूरी योग्यता सूची प्रकाशित की गई है। इस लिस्ट को स्कोर कार्ड के साथ जारी किया गया है, इसमें 1,25,000 उम्मीदवारों के नाम हैं। 1832 पन्नों की लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए 1,832 पन्नों की लिस्ट को जब लोगों ने देखा तो इसकी चर्चा होने लगी। अमित शाह का रोल नंबर 075020639 है। उन्हें 93 नंबर मिले हैं। अमित शाह इस लिस्ट में ओबीसी अभ्यर्थी हैं। वहीं ममता बनर्जी को 92 अंक मिले हैं। अभिषेक बनर्जी को 96 नंबर, सुबेंदु अधिकारी को 100 नंबर मिले हैं। सुजन चक्रवर्ती को 99 और दिलीप घोष को 84 नंबर मिले हैं। लिस्ट में पुष्पा और वाई को भी नंबर दिए गए हैं। लिस्ट में कमियां ही कमियां बोर्ड की अपलोड की गई इस लिस्ट में कमियां ही कमियां हैं। रोल नंबर और स्कोर वाली कई पंक्तियां होने के बावजूद कुछ नाम गायब हैं। ये किसके रोल नंबर हैं यह कहीं नहीं लिखा है। प्राथमिक शिक्षण नौकरी चाहने वाले अचिंत्य सामंत ने कहा कि बोर्ड ने हमारा मजाक बनाया। बिना नाम की एक हजार से ज्यादा पंक्तियां हैं जबकि वाई, एक्स और फिल्म की पात्र पुष्पा इस लिस्ट में हैं। ममता बनर्जी और अमित शाह टीचर बनेंगे? बोर्ड ने दी सफाई अभ्यर्थी ने कहा कि लिस्ट बहुत सस्पेक्टेड है। स्पष्टता के लिए बोर्ड ने बाद में प्रत्येक उम्मीदवार के पिता का नाम प्रकाशित किया। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि विवाद राज्य को बदनाम करने के राजनीतिक मकसद से पैदा किया गया है। उन्होंने कहा कि नाम समान हो सकते हैं, लेकिन हमने उनके पिता के नाम प्रकाशित किए हैं, जो यह साबित करता है कि इनमें से कुछ नाम वास्तविक हैं। उन्होंने कहा कि सूची में मेरे जैसे ही तीन नाम हैं। अगर कोई वाजिब मुद्दा है तो बोर्ड उसे दूर करने के लिए हमेशा तैयार है। नौकरी चाहने वालों ने कहा कि 2014 टीईटी क्वालीफायर की सूची में कई भ्रमित करने वाली चीजें थीं। सोमवार को कुछ अभ्यर्थी भ्रम दूर करने के लिए बोर्ड कार्यालय पहुंचे। ठाकुरपुकुर से एक उम्मीदवार ने कहा कि वह जानती है कि उसने क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन उसने सूची में अपना नाम देखा, यहां तक कि एक अन्य उम्मीदवार ने उल्लेख किया कि उसका मुद्रित स्कोर सही नहीं था। पॉल ने उनसे कहा कि उन्हें अपनी समस्याओं का उल्लेख करते हुए आवेदन जमा करना होगा। उन्होंने वादा किया कि अगर सही पाया गया तो बोर्ड जरूरी कदम उठाएगा।


from https://ift.tt/GoDqey9

‘बैच ऑफ 80’ के रीयूनियन में सितारों का जलवा, स्पेशल गेस्ट बन कर पहुंचीं विद्या बालन और मधु शाह

‘बैच ऑफ 80’ के रीयूनियन में सितारों का जलवा, स्पेशल गेस्ट बन कर पहुंचीं विद्या बालन और मधु शाह
शानदार 1980 के दशक के बॉलीवुड का जश्न मनाने के लिए पिछले एक दशक से 80 के कलाकारों का एक रीयूनियन होता आया है. इस रीयूनियन में 80 के दशक के बड़े सितारे जैसे अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), अनुपम खेर (Anupam Kher), पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) शिरकत करते हैं. इस साल इस रीयूनियन में मधु शाह और विद्या बालन बतौर स्पेशल गेस्ट मौजूद थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/OPwc95p

Monday 14 November 2022

भारत ने गिरवी रखा था 46 टन सोना : RBI के पूर्व गवर्नर ने बताया 1991 का कड़वा सच

भारत ने गिरवी रखा था 46 टन सोना : RBI के पूर्व गवर्नर ने बताया 1991 का कड़वा सच
1991 और उसके बाद के संदर्भ में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. सी. रंगराजन की किताब से कई बड़ी बातों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें 46 टन सोना विदेश भेजना पड़ा था.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/Pl781y5

मौत आने से पहले घर क्यों 'खाली' कर रहे बुजुर्ग, जीवन के लिए यह नया स्पेस है!

मौत आने से पहले घर क्यों 'खाली' कर रहे बुजुर्ग, जीवन के लिए यह नया स्पेस है!
हर शख्स अपने तरीके से जिंदगी जीता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपने बाद बच्चों की भी चिंता होती है और इसलिए कुछ पैसे या संपत्ति जोड़कर रखते हैं। लेकिन 83 साल की दादी चित्रा विश्वनाथन की सोच एक कदम आगे की है। वह नहीं चाहती हैं कि उनके जाने के बाद उनकी आलमारी को बच्चे खाली करें। दादी कहती हैं, 'मैं सब कुछ खाली करके मरना चाहती हूं।' हो सकता है आपको पढ़ने या सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन चित्रा ने फेसबुक पेज पर यही लिखा है। वह कहना चाहती हैं कि मौत आने से पहले वह अपनी हर चीज को बांट देना चाहती हैं। उनके पास जो कुछ सामान हैं, पुरस्कार या कलेक्शन हैं, वो सब कुछ अपने जीते जी खाली कर देना चाहती हैं। उनका इरादा यह है कि जिन लोगों को वह ये सब दें वे इसका मूल्य समझें और बाद में इस्तेमाल भी करें। बुजुर्गों के लिए नया ट्रेंड उन्होंने लिखा, 'यह पोस्ट मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। कृपया इसे गलत या बीमार मानसिकता न समझें। यह प्रैक्टिकल बात है।' उन्होंने इसी तरह की स्वीडिश अवधारणा का भी जिक्र किया जिसे 'dostadning' कहते हैं। यह दो शब्दों से मिलकर बना है डेथ (do) और क्लीनिंग (stadning) यानी जब कोई शख्स मरने से पहले घर में मौजूद अपनी चीजों को हटा दे जिससे उसके घरवालों को बाद में इस बड़े टास्क से दो चार न होना पड़े। जीवन के आखिरी पड़ाव में... मेरी कोंडो को आज के समय में इस प्रक्रिया (Decluttering यानी अनावश्यक चीजों को हटाने) का गुरु कहा जाता है। कई बुजुर्गों ने उनकी इस प्रक्रिया का पालन किया है। हालांकि डेथ क्लीनिंग का कॉन्सेप्ट 2017 में एक किताब से आया था। मार्गरेटा मैगनसन ने स्वीडिश डेथ क्लीनिंग नाम से किताब लिखी थी और इसके बाद यह पूरी दुनिया में प्रचलित हो गया। भारत में भी अब बड़ी संख्या में बुजुर्ग अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में घर खाली कर देते हैं। गुलाब की सूखी पंखुड़ी हो या... जीवनभर लोग तमाम चीजें अपनी आलमारी, बक्से में रखते हैं। पुरानी किताब में गुलाब की सूखी पंखुड़ी हो या बच्चे के पहने पहले कपड़े, ऐसी चीजें घर में जमा रहती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आपके जाने के बाद उसका क्या होगा? अब 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग इस पर गंभीरता से सोचने लगे हैं। बुजुर्ग चित्रा कहती हैं, '60 साल के बाद मेरी मां ने नए कपड़े खरीदने बंद कर दिए थे क्योंकि वह कहा करती थीं कि यह दिखाता है कि आप और ज्यादा जीना (लंबा जीवन) चाहती हैं और उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि जब मैं 70 साल की हुई तो मैंने हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी में जाना बंद कर दिया। वहां जाकर मैं सजाने के सामान लेकर आती थी और वह फूड शो में देखने को मिलता था। पति के गुजरने के बाद वह अपने बच्चों के पास रहने लगीं। उन्होंने बच्चों से भी कहा कि वे जो भी चाहें, घर से ले लें। इसके बाद उन्होंने अपने ग्लासवेयर कलेक्शन को खाली कर दिया। बहुत कम चीजें अपने पास रखीं। कई गैजेट और जरूरी चीजें परिवारवालों और दोस्तों में बांट दी। उन्होंने कहा, 'यह फैसला थोड़ा मुश्किल था लेकिन देने में अलग खुशी मिली।' इतिहासकार नंदिता कृष्णा कहती हैं कि महामारी के दौरान 70 साल की उम्र होने पर उन्होंने अपने जीवन में कई बदलाव किए हैं। हां, डेथ क्लीनिंग का मतलब यह नहीं है कि आप हर उस चीज से छुटकारा पा लें, जिसे आप पसंद करते हो। कैसे करें डेथ क्लीनिंग?
  1. फैसला करें कि कब से शुरू करना है। ज्यादातर लोग 60 या 70 साल की उम्र के बाद ऐसा करते हैं।
  2. पहले बड़ी चीजों से शुरूआत करें जैसे फर्नीचर और फिर तस्वीरों जैसी भावनात्मक चीजों को भी शामिल करें।
  3. परिवार के लोगों से कहिए कि वे जिस चीज को रखना चाहें रख लें। बाकी दोस्तों में बांट दें।
  4. जरूरतमंदों को दान भी कर सकते हैं।
  5. बाकी बचे जीवन के लिए कुछ चीजें दान कर सकते हैं। एक नोट भी बना लीजिए कि आपके जाने के बाद कौन सी चीजों को हटाना है जिससे घरवालों को बाद में उसे फेंकने या दान करने में अपराध बोध न हो।


from https://ift.tt/ZdNBzyL

कर्नाटक में मस्जिद के गुंबद जैसे बस स्टैंड पर छिड़ा सियासी संग्राम!

कर्नाटक में मस्जिद के गुंबद जैसे बस स्टैंड पर छिड़ा सियासी संग्राम!
बेंगलुरु: कर्नाटक में सियासी घमासान धमने का नाम नहीं ले रहा। कभी हिजाब तो कभी नमाज, कभी भगवा रंग तो कभी जिहाद को लेकर मुद्दे उठ रहे हैं। राज्य के स्कूलों में कक्षाओं का भगवा रंग करने का विवाद अभी थमा नहीं कि अब मैसूर में एक बस स्टैंड को लेकर घमासान शुरू हो गया है। इस बस स्टॉपेज के शेल्टर का शेड किसी मस्जिद जैसा होने का आरोप लगाया गया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कर्नाटक में सांसद प्रताप सिम्हा ने इस शेल्टर को तोड़ने की धमकी दी है। उन्होंने ने कहा कि सार्वजनिक बस शेल्टरो के डिजाइन मस्जिदों के ऊपर बने गुंबदों की तरह हैं। प्रताप सिम्हा ने यह भी कहा कि मस्जिद की तरह बस स्टॉपेज का शेल्टर बनाने वाले निर्माण अधिकारियों को सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे इंजिनियर्स के खिलाफ भी कार्रवाई हो, जिन्होंने ऐसा शेल्टर बनाया है। मस्जिद की तरह तीन गुंबद सिम्हा ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह के बस शेल्टर बनाए गए तो उन्हें गिराया जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैंने मैसूर में ऊटी रोड पर बस स्टैंड पर गुंबदों को देखा है। शेल्टर्स के बीच में एक बड़ा गुंबद है और उसके दाएं-बाएं छोटे दो गुंबद बने हैं। ये देखने में बिल्कुल किसी मस्जिद जैसे नजर आते हैं।' पत्र लिखकर की शिकायत सांसद ने कहा, 'मैंने जब इन शेल्टर्स को देखा तो पहले धोखा खा गया कि इस तरह मस्जिद सड़क के किनारे कैसे बनाई गई हैं। फिर पास से देखा कि ये बस के वेटिंग एरिया का शेल्टर था। मैंने इसकी शिकायत की है। केआर आईडीएल इंजीनियरों को भी पत्र लिखा है। मैंने उन्हें तीन-चार दिन का समय दिया है। अगर ये शेल्टर्स नहीं गिराए गए तो मैं खुद अपने लोगों के साथ जाकर इन्हें गिरा दूंगा।' निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई सांसद ने यह भी कहा कि इस निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ जांच कराई जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई हो। अगर बिल्डरों ने इसे अपने मन से बनाया है तो उनके खिलाफ ऐक्शन होना चाहिए। अगर इंजिनियर्स और अधिकारियों ने यह डिजाइन पास की है तो उन पर कार्रवाई हो।


from https://ift.tt/t8YN2qr