Sunday, 13 November 2022

इस एक्ट्रेस की सलाह ने बदल दी डैनी डेन्जोगपा की जिंदगी, फिर नहीं झेलनी पड़ी जलालत, खुद सुनाया किस्सा

अभिनेता डैनी डेन्जोगपा को बॉलीवुड में अपने नेगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है. घातक, अग्निपथ और पुकार जैसी फिल्मों में विलेन के किरदारों में जान फूंकने वाले डैनी का पूरा नाम टीशेरिंग फिंट्सो डेन्जोगपा (Tshering Phintso Denzongpa) है. एफटीआई में पढ़ाई के दौरान डैनी ने अपने नाम को छोटा कर लिया था. डैनी ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी क्लासमेट रहीं जया भादुड़ी (जया बच्चन) की सलाह पर उन्होंने अपने नाम को शॉर्ट कर लिया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/rWVh7BQ

Related Posts:

0 comments: