Monday 21 November 2022

नहीं रहे एक रुपये में गला तर करने वाली रसना के फाउंडर पिरोजशॉ खंबाटा

नई दिल्ली : रसना ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा (Areez Pirojshaw Khambatta) का निधन हो गया है। रसना ग्रुप ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। 85 वर्षीय खंबाट का शनिवार को निधन हो गया। वह अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के चेयरमैन भी थे। इसके अलावा वे डब्ल्यूएपीआईजेड (पारसी ईरानी जरथोस्ती का विश्व गठबंधन) के पूर्व चेयरमैन और अहमदाबाद पारसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे। बयान में कहा गया है, 'खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।' 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेची जाती है रसना खंबाटा को लोकप्रिय घरेलू पेय ब्रैंड रसना के लिए जाना जाता है। इसे देश में 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेचा जाता है। रसना अब दुनिया में सूखे/गाढ़े रूप में सबसे बड़ा शीतल पेय मैन्युफैक्चरर है। खंबाटा ने 1970 के दशक में महंगी कोल्ड ड्रिंक्स के विकल्प के तौर पर रसना को तैयार किया था। यह काफी कम समय में लोकप्रिय हो गया। इस समय रसना दुनिया के 60 देशों में बेची जाती है। चुने गए थे अहमदाबाद के पहले बेहतरीन पारसी उद्योग के हित में किये गए कार्यों और समाज सेवा के लिए खंबाटा को कई पुरस्कार भी मिले हैं। उन्हें भारत के राष्‍ट्रपति का होम गार्ड एण्‍ड सिविल डिफेंस मेडल, पश्चिमी स्‍टार, समरसेवा और संग्राम मेडल्‍स मिला है। उन्‍हें भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने वाणिज्य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए नेशनल सिटिजंस अवार्ड से सम्‍मानित किया था। गुजरात के सबसे बड़े करदाता के तौर पर नेशनल एक्‍सचेकर में उनके योगदान के लिये वित्‍त मंत्रालय ने उन्‍हें सम्‍मान पत्र भी दिया था। वे ‘अहमदाबाद के पहले बेहतरीन पारसी’ भी चुने गये थे। सिर्फ एक रुपये में कोल्ड ड्रिंग खंबाटा ने वर्ल्ड फेमस 'रसना' ब्रैंड तैयार किया। यह केवल 1 रुपये के किफायती दाम पर फलों से बना सूखे/गाढ़े रूप में शीतल पेय बेचता है। रसना ग्रुप के अनुसार, यह विटामिन्‍स और कई पोषक-तत्‍वों के साथ लाखों भारतीयों की प्‍यास बुझाता है।


from https://ift.tt/K4huISn

0 comments: