कोलकाता: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने सोमवार को टीईटी परीक्षा () पास करने वालों के नाम जारी किए। यह लिस्ट सामने आई तो हर कोई हैरान हो रहा। यह लिस्ट विवादों में घिर गई। लोगों ने इस लिस्ट पर मजे लेने शुरू कर दिए तो वहीं सियासत भी तेज हो गई। दरअसल टीईटी 2014 पास करने वालों में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), अमित शाह (Amit Shah), सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) सहित कई प्रमुख राजनेताओं के नाम शामिल थे। इस लिस्ट में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पॉल का भी नाम था। सूची सार्वजनिक होने के बाद विवाद बढ़ा तो इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं। 2014 की टीईटी मेरिट लिस्ट इन आरोपों को लेकर सुर्खियों में रही है कि कई अयोग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी गई। कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला चल रहा है। यह पहली बार है कि पूरी योग्यता सूची प्रकाशित की गई है। इस लिस्ट को स्कोर कार्ड के साथ जारी किया गया है, इसमें 1,25,000 उम्मीदवारों के नाम हैं। 1832 पन्नों की लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए 1,832 पन्नों की लिस्ट को जब लोगों ने देखा तो इसकी चर्चा होने लगी। अमित शाह का रोल नंबर 075020639 है। उन्हें 93 नंबर मिले हैं। अमित शाह इस लिस्ट में ओबीसी अभ्यर्थी हैं। वहीं ममता बनर्जी को 92 अंक मिले हैं। अभिषेक बनर्जी को 96 नंबर, सुबेंदु अधिकारी को 100 नंबर मिले हैं। सुजन चक्रवर्ती को 99 और दिलीप घोष को 84 नंबर मिले हैं। लिस्ट में पुष्पा और वाई को भी नंबर दिए गए हैं। लिस्ट में कमियां ही कमियां बोर्ड की अपलोड की गई इस लिस्ट में कमियां ही कमियां हैं। रोल नंबर और स्कोर वाली कई पंक्तियां होने के बावजूद कुछ नाम गायब हैं। ये किसके रोल नंबर हैं यह कहीं नहीं लिखा है। प्राथमिक शिक्षण नौकरी चाहने वाले अचिंत्य सामंत ने कहा कि बोर्ड ने हमारा मजाक बनाया। बिना नाम की एक हजार से ज्यादा पंक्तियां हैं जबकि वाई, एक्स और फिल्म की पात्र पुष्पा इस लिस्ट में हैं। ममता बनर्जी और अमित शाह टीचर बनेंगे? बोर्ड ने दी सफाई अभ्यर्थी ने कहा कि लिस्ट बहुत सस्पेक्टेड है। स्पष्टता के लिए बोर्ड ने बाद में प्रत्येक उम्मीदवार के पिता का नाम प्रकाशित किया। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि विवाद राज्य को बदनाम करने के राजनीतिक मकसद से पैदा किया गया है। उन्होंने कहा कि नाम समान हो सकते हैं, लेकिन हमने उनके पिता के नाम प्रकाशित किए हैं, जो यह साबित करता है कि इनमें से कुछ नाम वास्तविक हैं। उन्होंने कहा कि सूची में मेरे जैसे ही तीन नाम हैं। अगर कोई वाजिब मुद्दा है तो बोर्ड उसे दूर करने के लिए हमेशा तैयार है। नौकरी चाहने वालों ने कहा कि 2014 टीईटी क्वालीफायर की सूची में कई भ्रमित करने वाली चीजें थीं। सोमवार को कुछ अभ्यर्थी भ्रम दूर करने के लिए बोर्ड कार्यालय पहुंचे। ठाकुरपुकुर से एक उम्मीदवार ने कहा कि वह जानती है कि उसने क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन उसने सूची में अपना नाम देखा, यहां तक कि एक अन्य उम्मीदवार ने उल्लेख किया कि उसका मुद्रित स्कोर सही नहीं था। पॉल ने उनसे कहा कि उन्हें अपनी समस्याओं का उल्लेख करते हुए आवेदन जमा करना होगा। उन्होंने वादा किया कि अगर सही पाया गया तो बोर्ड जरूरी कदम उठाएगा।
from https://ift.tt/GoDqey9
0 comments: