Thursday 17 November 2022

एश्टन एगर ने तो कमाल ही कर दिया, बाउंड्री पर नहीं देखी होगी ऐसी फील्डिंग

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरुआत हो चुकी है। पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही कसी गेंदबाजी से इंग्लैंड को रन बनाने के लिए तरसा दिया था लेकिन डेविड मलान ने शतकीय पारी खेलकर से स्कोरबोर्ड पर 287 लगा दिया। इस मैच में ना सिर्फ गेंदबाजों शानदार खेल का प्रदर्शन किया बल्कि मैदान पर फील्डरों ने भी धमाल मचाया। खास तौर से तो पूरे मैच में छाए रहे। उन्होंने बाउंड्री पर शानदार एफर्ट के साथ बेहतरीन रन आउट भी किया। उसी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें वह हवा में छलांग लगाते हुए छह रन को रोककर सबको हैरान कर दिया। दरअसल मैच के 45वें ओवर में डेविड मलान ने पैट कमिंस की शॉट गेंद पर गजब का पुल शॉट खेला था। गेंद लगभग बाउंड्री को पार ही चुकी थी लेकिन एश्टन एगर ने लंबी दौड़ लगाकर छलांग मारते हुए गेंद को बाउंड्री के भीतर धकेल दिया। एगर के शानदार प्रयास के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच महत्वपूर्ण रन बचा लिए। डेविड मलान ने जड़ा शतक इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने शानदार शतकीय पारी खेली। वनडे करियर का उनका यह दूसरा शतक था। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 128 गेंद का सामना करते हुए 134 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और 4 बेहतरीन छक्के भी जड़े। मलान की इस शतकीय पारी से ही इंग्लैंड की टीम ने 287 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने महज 118 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के पांच विकेट झटक लिए थे। डेविड मलान के अलावा डेविड विली ने 40 गेंद में 34 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।


from https://ift.tt/85fN64k

0 comments: