Saturday, 17 October 2020

धवन ने लगाई IPL करियर की पहली सेंचुरी, तोड़ा कोहली का 'अनोखा' रेकॉर्ड

धवन ने लगाई IPL करियर की पहली सेंचुरी, तोड़ा कोहली का 'अनोखा' रेकॉर्ड
शारजाह शनिवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की जीत में उसके अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई। धवन ने 58 गेंद पर 101 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं पारी के अंत में अक्षर पटेल ने सिर्फ 5 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। दिल्ली को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। रविंद्र जडेजा के ओवर में पटेल ने तीन छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। दूसरी ओर शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी 167वीं पारी में इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला सैकड़ा लगाया। इसके अलावा उनके नाम आईपीएल में 39 हाफ सेंचुरी हैं और इस मामले वह सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। | अपने इस शतक के दौरान धवन के नाम एक अनोखा 'रेकॉर्ड' दर्ज हो गया। धवन आईपीएल में शतक बनाने से पहले सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। धवन ने अपनी 167वीं पारी में शतक लगाया। इससे पहले यह अनोखा रेकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था। असल में कोहली ने अपनी 120वीं आईपीएल में शतक लगाया था। अंबाती रायुडू ने 119 और सुरेश रैना ने 88वीं आईपीएल पारी में पहली सेंचुरी जड़ी थी। इससे पहले, चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धोनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 179 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने 58 और अंबाती रायुडू ने तेज 45 रन की पारी खेली। हालांकि दिल्ली के लिए यह स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा था लेकिन धवन ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया और अंत तक टिके रहे। उन्हें कप्तान श्रेयस अय्यर (23 गेंद पर 23 रन) और मार्कस स्टॉयनिस (14 गेंद पर 24 रन) का अच्छा साथ मिला। पारी के अंत में अक्षर पटेल की धमाकेदार बल्लेबाजी ने दिल्ली को जीत दिलाई।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lVVgcZ

Tuesday, 13 October 2020

वीडियो: एक ही गेंद पर 'दो बार' आउट हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राशिद खान

वीडियो: एक ही गेंद पर 'दो बार' आउट हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राशिद खान
दुबई यूं तो बल्लेबाज के आउट होने के कई तरीके होते हैं। बोल्ड से लेकर LBW और कैच आउट से लेकर रन आउट। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राशिद खान के साथ मंगलवार को अजब वाकया हुआ। वह एक ही गेंद पर कुछ ही सेकंड के अंतराल पर 'दो बार आउट' हो गए। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऐसा हुआ। हैदराबाद की टीम को 7 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी। राशिद अच्छे शॉट खेल रहे थे और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर के मारने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह क्रीज में काफी पीछे गए लेकिन उनका पैर विकेट से टकरा गया। | | राशिद का शॉट भी बल्ले पर पूरी तरह नहीं आया और लॉन्ग ऑन पर खड़े दीपक चाहर ने उनका कैच लपक लिया। हालांकि उन्हें बाद में अहसास हुआ कि राशिद तो पहले ही हिट-विकेट हो चुके हैं। राशिद को हिट-विकेट ही आउट दिया गया। चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। रविंद्र जडेजा के पारी के अंत में खेले गए आक्रामक शॉट्स और अंबाती रायुडू व शेन वॉटसन की पारियों ने चेन्नै को इस स्कोर तक पहुंचने में मदद की। आखिरी ओवर में चेन्नै के अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ एक रन दिया। उन्होंने और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं सनराइजर्स की ओर से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33Wld6o

Sunday, 13 September 2020

US Open 2020: ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम बने चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में ज्वेरेव को हराया

US Open 2020: ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम बने चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में ज्वेरेव को हराया
न्यू यॉर्क ऑस्ट्रिया के 27 साल के टेनिस स्टार डोमिनिक थीम ने यूएस ओपन मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। बेहद रोमांचक और मैराथन खिताबी मुकाबले में उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से मात दी। यूएस ओपन में 71 साल बाद हुआ ऐसा टाइब्रेक के जरिए विजेता का फैसला हो पाया। 71 सालों बाद यूएस ओपन के फाइनल में शुरुआती दोनों सेट गंवाने के बाद भी किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह करिश्मा किया था। दो बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूके थे थीम दूसरी वरीयता प्राप्त थीम ने सेमी फाइनल में पिछले साल के उपविजेता दानिल मेदवेदेव को 6-2, 7-6 , 7-6 से हराया। थीम दो साल पहले फ्रेंच ओपन फाइनल में रफेल नडाल से हारे थे जबकि इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में उन्हें नोवाक जोकोविच ने मात दी थी। ज्वेरेव ने दी कड़ी टक्कर 23 साल के ज्वेरेव पिछले 10 साल में ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे लेकिन कड़े मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमी फाइनल में उन्होंने बस्टा को 3-6, 2-6, 6-3 , 6-4, 6-3 से हराया था। नौ साल पहले रोजर फेडरर के हाथों दो सेट गंवाने के बाद नोवाक जोकोविच ने इसी तरह वापसी की थी। उसके बाद से यह कमाल करने वाले ज्वेरेव पहले खिलाड़ी रहे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32t0Uwg

Saturday, 12 September 2020

ओसाका बनीं US ओपन चैंपियन, पापा ने 'विलियम्स सिस्टर्स' को देख बदली जिंदगी

ओसाका बनीं US ओपन चैंपियन, पापा ने 'विलियम्स सिस्टर्स' को देख बदली जिंदगी
जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। इस मुकाबले को देखने वालों में ज्यादातर मैच अधिकारी, कुछ पत्रकार और स्टाफ के सदस्य थे। कोरोना के कारण मुकाबला बेहद कम दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया।

जापान की नाओमी ओसाका अपने बेहतरीन खेल के दम पर इस साल यूएस ओपन महिला एकल चैंपियन बन गईं। ओसाका ने महिला एकल के फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को मात दी और अपने करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।


'विलियम्स सिस्टर्स' को खेलते देख नाओमी ओसाका के पापा ने बेटी को चैंपियन बनाने की ठानी थी

जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। इस मुकाबले को देखने वालों में ज्यादातर मैच अधिकारी, कुछ पत्रकार और स्टाफ के सदस्य थे। कोरोना के कारण मुकाबला बेहद कम दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया।



अजारेंका को हराकर ओसाका बनीं दूसरी बार US ओपन महिला चैंपियन
अजारेंका को हराकर ओसाका बनीं दूसरी बार US ओपन महिला चैंपियन

जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। ओसाका ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता, वह 2018 में भी चैंपियन बनी थीं।



3 ग्रैंडस्लैम जीतने वालीं पहली एशियाई
3 ग्रैंडस्लैम जीतने वालीं पहली एशियाई

ओसाका के करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। वह तीन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली एशियाई महिला बन गई हैं। उन्होंने चीन की ली ना को पीछे छोड़ा जिनके नाम 2 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।



विलियम्स सिस्टर्स बनीं प्रेरणा
विलियम्स सिस्टर्स बनीं प्रेरणा

ओसाका के पिता लियोनार्ड फ्रैंकोइस हैती के रहने वाले हैं। उन्होंने विलियम्स सिस्टर्स (सेरेना और वीनस) को खेलते देख अपनी बेटी को चैंपियन बनाने की ठानी थी। ओसाका के पिता ने 1999 फ्रेंच ओपन में जब विलियम्स सिस्टर्स को खेलते देखा, तो ठान लिया कि अपनी बेटी को भी चैंपियन टेनिस खिलाड़ी बनाना है। ओसाका की बहन मैरी भी प्रफेशनल टेनिस प्लेयर हैं। हालांकि ओसाका ने 2018 में सेरेना को हराकर ही यूएस ओपन खिताब जीता था।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Naomi Osaka&#39;s dad really went for a bike ride after she won the <a href="https://twitter.com/hashtag/USOpen?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#USOpen</a> 😂 <a href="https://t.co/U3eV6ZebIG">pic.twitter.com/U3eV6ZebIG</a></p>&mdash; US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1304959177941544961?ref_src=twsrc%5Etfw">September 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="und" dir="ltr">😚🏆 <a href="https://twitter.com/naomiosaka?ref_src=twsrc%5Etfw">@naomiosaka</a> <a href="https://t.co/hrB8rKnvF0">pic.twitter.com/hrB8rKnvF0</a></p>&mdash; US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1304911607953158145?ref_src=twsrc%5Etfw">September 12, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

1994 के बाद इस तरह जीतने वालीं पहली महिला
1994 के बाद इस तरह जीतने वालीं पहली महिला

ओसाका पहला सेट 1-6 से हार गई थीं, तब लग रहा था कि वह लय में नहीं है लेकिन उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की। वह पहला सेट हारने के बाद यूएस ओपन एकल फाइनल जीतने वालीं 1994 के बाद पहली महिला बन गईं।



​ओसाका के करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम
​ओसाका के करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम

ओसाका ने अपने करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। उन्होंने इससे पहले 2018 में यूएस ओपन और पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल खिताब अपने नाम किए थे।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">A special message from your <a href="https://twitter.com/usopen?ref_src=twsrc%5Etfw">@usopen</a> champion, <a href="https://twitter.com/naomiosaka?ref_src=twsrc%5Etfw">@naomiosaka</a> 😍 <a href="https://t.co/Jgor8MmFFA">pic.twitter.com/Jgor8MmFFA</a></p>&mdash; wta (@WTA) <a href="https://twitter.com/WTA/status/1304942892826480640?ref_src=twsrc%5Etfw">September 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">▪️ Breonna Taylor <br />▪️ Elijah McClain <br />▪️ Ahmaud Arbery <br />▪️ Trayvon Martin <br />▪️ George Floyd <br />▪️ Philando Castile<br />▪️ Tamir Rice<br /><br />Naomi Osaka made her voice heard on her way to her second <a href="https://twitter.com/hashtag/USOpen?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#USOpen</a> title. <a href="https://t.co/vRxneG9gr4">pic.twitter.com/vRxneG9gr4</a></p>&mdash; US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1304925545587789824?ref_src=twsrc%5Etfw">September 12, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>



from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bRt1bC

IPL 2020: इस बार दिल्ली कैपिटल्स में है इतिहास बदलने का माद्दा

IPL 2020: इस बार दिल्ली कैपिटल्स में है इतिहास बदलने का माद्दा
नई दिल्ली 'डेयरडेविल्स' से 'कैपिटल्स' बनी दिल्ली की टीम से आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी पहुंच से अब तक दूर है। अब 13वें सीजन में वह विदेशी जमीं पर इतिहास बदलने की पुरजोर कोशिश में होगी। इस टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं, मगर शुरुआत से ही वह इसे सफलता में तब्दील नहीं कर पाई। के पास श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, , इशांत शर्मा, अमित मिश्रा जैसे शानदार क्रिकेटर हैं, जो उसे दमदार और खिताब का दावेदार बनाता है। टीम का पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स XI पंजाब से है। ये हैं मजबूत पक्ष बैटिंग यूनिट: लीग में सबसे तगड़ी बैटिंग लाइन अप वाली टीमों में से एक है। पृथ्वी, रहाणे और शिखर और कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में बल्लेबाजी पूरी तरह संतुलित नजर आती है। जोरदार टॉप ऑर्डर होने के कारण कप्तान वहां एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं स्पिन अटैक: यूएई के स्लो ट्रैक पर दिल्ली की तकदीर तय करने में इस टीम के स्पिनर्स का अहम रोल रहेगा। अमित मिश्रा और आर. अश्विन के रूप में लेग और ऑफ स्पिनर की बेहद अनुभवी और दिग्गज जोड़ी का फायदा मिलना तय है। अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब स्पिनर जबकि ओवरऑल दूसरे सबसे सफल बोलर हैं शिमरोन हेटमेयर: यह कैरेबियाई टाइफून गेंदबाजों पर बर्बरता से टूटता है। सिक्स जड़ने की उनकी काबिलियत जगजाहिर है। पूर्व में आरसीबी का हिस्सा रहे हेटमेयर ने आईपीएल-2019 में पांच मैचों में 90 रन बनाए थे। डीसी ने उन्हें 7.75 करोड़ में खरीदा है। यहां है टीम कमजोर निरंतरता पर चिंता: टीम की एक बड़ी कमजोरी उसके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। पृथ्वी साव और ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज भी इससे काफी हद तक जूझते रहे हैं पेस बोलिंग विभाग: टीम भले ही बड़े स्कोर खड़ा करे लेकिन उसका बचाव करने लायक पेसर्स की कमी है। पावरप्ले और डेथ ओवर्स में यह कमजोरी भारी पड़ सकती है। हालांकि कागिसो रबाडा और ईशांत शर्मा के रूप में दो उम्दा पेसर्स हैं ऑलराउंडर्स की कमी: ऐसे ऑलराउंडर नहीं हैं जिन पर दांव लगाया जा सके। हालांकि अक्षर पटेल टीम के लिए थोड़ी राहत साबित हो सकते हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32pjo0V

Saturday, 5 September 2020

नासिर हुसैन बोले- हर बार टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं मलान

नासिर हुसैन बोले- हर बार टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं मलान
साउथैम्पटनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टी20 क्रिकेट में ‘अविश्वसनीय’ रूप से शानदार लय बनाए रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज हर बार शानदार खेल दिखा रहा है। इंग्लैंड के लिए 2017 में पदार्पण करने वाले मालन इस खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के 14 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं। डेविड मलान टी20 क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे हैं। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ 54 रन की नाबाद पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 43 गेंद में 66 रन बनाए। इंग्लैंड ने इस मैच को दो रन से अपने नाम किया। देखें, हुसैन ने कहा, ‘वह टी20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टी20 ऐसा फॉर्मेट है जहां प्रदर्शन में निरंतररता बनाए रखना आसान नहीं है क्योंकि आपको तुरंत बड़ा शॉट खेलना होता है। वह अविश्वसनीय रूप से निरंतर प्रदर्शन कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मलान के खेल में यह अच्छी बात है कि वह जरूरत से ज्यादा जोर से शॉट नहीं मारते। आप कभी भी डेविड को अंधाधुंध शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे। उनका शॉट पर अच्छा नियंत्रण है।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jUUHPT

IPL का नया शेड्यूल आज होगा रिलीज, पहले मैच पर अभी सस्पेंस

IPL का नया शेड्यूल आज होगा रिलीज, पहले मैच पर अभी सस्पेंस
नई दिल्लीआखिरकार आईपीएल-13 का शेड्यूल जारी करने की तारीख तय हो गई। इस तरह इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। लीग की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने NBT को बताया कि अब यह तय है कि रविवार यानी आज 6 सितंबर को शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर और कोई जानकारी नहीं दी लेकिन संकेत हैं कि इस बार का शेड्यूल पारंपरिक शेड्यूल से बिल्कुल अलग होगा। कोरोना महामारी के दौर में आवश्यकताओं को देखते हुए 'डायनैमिक शेड्यूल' बनाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया है। इस बात की भी संभावना है कि पहला मैच पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के बीच ना हो। आयोजकों को दुबई से अबुधाबी के बीच ट्रैवल को लेकर हरी झंडी का भी इंतजार है। इसके आज मिलने की संभावना है। पढ़ें, शेड्यूल होगा डायनैमिकआईपीएल का इस बार का शेड्यूल जारी होने में देरी की कई वजहें थीं। शेड्यूल बनाने के वक्त बहुत सी बातों का ध्यान रखना था। सबसे बड़ा सवाल था कि अगर किसी मैच के पहले किसी टीम का कोई या कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ गए तो फिर क्या होगा। नियमों के मुताबिक, पॉजिटिव सदस्य को 14 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा जबकि टीम के बाकी सदस्यों को भी छह दिन क्वॉरंटीन होना होगा। बाद में सभी को टेस्ट से गुजरना होगा। CSK के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिवचेन्नै सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों के पॉजिटिव आने से आईपीएल आयोजकों की चिंताएं बढ़ गईं। यही वजह है कि इस बार स्टैटिक शेड्यूल (जिसमें बदलाव ना हो) के बजाय डायनैमिक शेड्यूल (जरूरत पड़ने पर बदलाव संभव) बनाने पर विचार किया गया। विराट vs दिनेश से आगाज! आईपीएल की परंपरा रही है कि ओपनिंग मैच में पिछले साल फाइनल खेलने वाली टीमें भिड़ती हैं। इस बार यह परंपरा बदल सकती है। पिछले चैंपियन मुंबई इंडियंस और उप विजेता चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के बजाय इस बार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें पहले मैच में आमने-सामने हो सकती हैं। इसकी वजह है सीएसके की तैयारियों में आई बाधा। 30 अगस्त तक जारी हो सकता था शेड्यूलपहले ऐसे संकेत थे कि शेड्यूल 29 या 30 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। आयोजक इस बात से आश्वस्त हो जाना चाह रहे थे कि एक बार सभी टीमें क्वॉरंटीन की अवधि खत्म करके कोविड19 टेस्ट में नेगेटिव आकर नेट्स पर उतर जाएं। हालांकि, 29 अगस्त से शुरू होने वाला सीएसके का अभ्यास टालना पड़ा क्योंकि उसकी टीम कोरोना से बुरी तरह प्राभावित हो गई। की अगुआई वाली इस टीम के नेगेटिव आए तमाम सदस्यों को भी छह दिनों के क्वॉरंटीन में रहना पड़ा और फिर कोरोना टेस्ट से भी गुजरना पड़ा। 4 से चेन्नै ने शुरू की प्रैक्टिससुपरकिंग्स ने 4 सितंबर से अभ्यास शुरू कर दिया है। हालांकि, उसकी टीम के 13 सदस्य अभी भी आइसोलेशन में हैं। ऐसे में उसकी तैयारियां प्रभावित हुईं हैं और उन्हें अपने पहले मैच के लिए कुछ और दिन दिए जा सकते हैं। पढ़ें, बॉर्डर का मामला सुलझा नहींआईपीएल आयोजकों के लिए अबुधाबी और दुबई के बीच की यात्रा का मुद्दा एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। आईपीएल के मैच दुबई,अबुधाबी और शारजाह में होने हैं। दुबई और शारजाह के बीच यात्रा को लेकर कोई परेशानी नहीं है लेकिन, दुबई से अबुधाबी जाने के नियम सख्त हैं। बॉर्डर पार करने से पहले हर किसी को दो कोविड टेस्ट में नेगेटिव आना होगा। 48 घंटे तक ही मान्य है टेस्ट रिपोर्ट इन दो टेस्ट के परिणाम केवल 48 घंटे के लिए वैध माने जाते हैं। यानी 48 घंटे बाद अगर कोई फिर से अबू धाबी में प्रवेश करना चाहे तो उसे दोबारा दो टेस्ट करवाने होंगे और इनके रिजल्ट निगेटिव आने चाहिए। बीसीसीआई के अधिकारी इस प्रयास में लगे हैं कि उन्हें इससे छूट मिल जाए। क्या यह मामला सुलझ गया है? इस सवाल पर बृजेश पटेल ने चुप्पी साध ली। हालांकि, दुबई से एक सूत्र ने बताया कि अभी हरी झंडी नहीं मिली है। शुक्रवार और शनिवार को वहां छुट्टी रहती है। रविवार को को अबुधाबी प्रशासन से बॉर्डर के लिए लेटर मिलने के बाद ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/359q4Sx

वॉटसन बोले, IPL के लिए लय हासिल करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा

वॉटसन बोले, IPL के लिए लय हासिल करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा
दुबईऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने 19 सितंबर को शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग () से पहले शनिवार को चेन्नै सुपर किंग्स के साथ नेट पर पहले अभ्यास सत्र के बाद कहा कि उन्हें खोयी लय हासिल करने में समय नहीं लगेगा। कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नै टीम तीसरे दौर की जांच के बाद शुक्रवार को अभ्यास शुरू कर सकी। 39 वर्षीय वॉटसन ने ट्वीट किया, ‘पहले अभ्यास सत्र में चेन्नै सुपर किंग्स के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लौटना काफी रोमांचक रहा। बहुत मजा आया। लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’ पढ़ें, वॉटसन को 2018 आईपीएल से पहले चेन्नै ने खरीदा था। उन्होंने पिछले दो साल में 953 रन के अलावा छह विकेट भी लिए। सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बाहर होने के बाद वॉटसन पर चेन्नै की उम्मीदों का काफी दारोमदार होगा। भारतीय पेसर दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड के अलावा चेन्नै दल के 11 सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खेमे में हड़कम्प मच गया था। इस बीच सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lTVVwv

Saturday, 29 August 2020

खेल परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा ने ध्यानचंद की दुर्लभ तस्वीर की जारी

खेल परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा ने ध्यानचंद की दुर्लभ तस्वीर की जारी
नई दिल्ली खेल परिधान बनाने वाली प्रमुख कंपनी ने शनिवार को हॉकी के जादूगर की जयंती पर कुछ दुर्लभ तस्वीरें जारी की हैं। इस महान खिलाड़ी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। ये दुर्लभ तस्वीरें बर्लिन ओलिंपिक 1936 से जुड़ी हैं। एक तस्वीर में ओलिंपिक (1936) में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम दिख रही है, जबकि दूसरी तस्वीर में भारत और जर्मनी के बीच खेले गए स्वर्ण पदक मैच का टिकट दिख रहा है। इस मौके पर भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सुषमा वर्मा ने दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को अपनी श्रद्धांजलि दी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2YH9tl5

Saturday, 22 August 2020

पहले ही शतक को बनाया विशाल, दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने क्राउली

पहले ही शतक को बनाया विशाल, दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने क्राउली
साउथैम्पटन इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और इस मैच में युवा बल्लेबाज () ने अपनी छाप छोड़ दी है। अपने टेस्ट करियर का 8वां टेस्ट मैच खेल रहे क्राउली ने यहां अपना पहला शतक बनाया तो वह वहीं नहीं रुक गए। इस शतक को उन्होंने दोहरे शतक में बदला और वह 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। अपने पहले ही शतक को सबसे ज्यादा स्कोर में तब्दील करने वाले क्राउली अब इंग्लैंड के दूसरे और विश्व स्तर पर 7वें बल्लेबाज हैं। क्राउली अगर इस पारी में 20 रन और जोड़ लेते तो वह इंग्लैंड के लिए शीर्ष पर स्थापित बल्लेबाज रेगिनाल्ड फोस्टर की बराबरी कर लेते, जिन्होंने 1903-04 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन बनाए थे। अपने पहले ही शतक को विशाल स्कोर में बदलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज
  1. रेगिनाल्ड फोस्टर (287) vs ऑस्ट्रेलिया 1903/04
  2. जैक क्राउली (267) vs पाकिस्तान 2020
  3. वैली हैमंड (251) vs ऑस्ट्रेलिया 1928/29
  4. रॉबर्ट की (221) vs वेस्टइंडीज 2004
  5. विलियम एडरिच (219) vs साउथ अफ्रीका 1938/39
विश्व स्तर पर अपने पहले शतक को विशाल स्कोर में तब्दील करने की बात करें तो इस फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स का नाम सबसे ऊपर है। सोबर्स 1958 में पाकिस्तान के ही खिलाफ अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदला और वह नाबाद 365 रन बनाकर पविलियन लौटे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34vnWV3

Friday, 21 August 2020

IPL: बालकनी से हुई बातचीत, कमरे में की प्रैक्टिस

IPL: बालकनी से हुई बातचीत, कमरे में की प्रैक्टिस
दुबईप्रतिष्ठित टी20 टूर्नमेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए यूएई पहुंचे खिलाड़ियों को छह दिन तक अपने कमरों तक सीमित रहना होगा। पहले दिन खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ ने बालकनी से एक दूसरे से बातचीत करने के अलावा टीम के ट्रेनरों द्वारा दिए गए फिटनेस कार्यक्रम का पालन किया। पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी गुरुवार शाम को दुबई जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रात में अबु धाबी पहुंच गई थी। रॉयल्स की टीम ने बीसीसीआई की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार पहले दिन कोविड-19 की जांच एयरपोर्ट पर ही पूरी की और किंग्स इलेवन पंजाब ने शुक्रवार को दोबारा टेस्ट कराया। पढ़ें, बालकनी से बातचीतएसओपी के अनुसार जांच पहले, तीसरे और छठे दिन कराई जाएगी जिसके बाद टीमें 19 सितंबर से शुरू होने वाली लीग के लिये ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं। छह दिन के आइसोलेशन में किसी को भी अपने कमरे से निकलने की अनुमति नहीं है, खिलाड़ियों ने सभी सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी बालकनी से एक दूसरे से बात की। रॉयल्स ने आउटडोर क्षेत्र इस्तेमाल करने पर रोक लगाई है जिसे खिलाड़ी तब इस्तेमाल नहीं कर सकता, अगर अगले कमरे का साथी भी बाहर है। नाइट राइडर्स को उम्मीददो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीद है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में शुरुआती मैच खेल पाएंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों 2 से 16 सितंबर के बीच इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगी जबकि आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। दोनों टीमों के तकरीबन 29 खिलाड़ी आईपीएल की आठ टीमों में शामिल हैं, जिनमें से पांच नाइट राइडर्स में हैं। यह पांच इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, क्रिस ग्रीन, हैरी गर्ने हैं। सांगवान,सुयाल जाएंगेअंडर-19 वर्ल्ड कप और पहले आईपीएल में अपनी स्विंग गेंदबाजी की छाप छोड़ने के 13 साल बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान नेट गेंदबाज के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ यूएई जाएंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस और केकेआर के लिए आईपीएल में खेल चुके सांगवान के साथ पवन सुयाल भी नेट गेंदबाजों की सूची में हैं। दिल्ली के ऑलराउंडर प्रांशु विजयरन, रेलवे के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी और दो नए चेहरे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर रजत गोयल और तेज गेंदबाज बॉबी यादव भी दिल्ली टीम के अभ्यास गेंदबाज होंगे। देर से जुड़ेंगे मलिंगा!श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहने की संभावना है। मलिंगा के पिता पिछले कुछ समय से ठीक नहीं हैं और आगामी हफ्तों में उनकी सर्जरी भी हो सकती है। इसलिए वह कोलंबो में ट्रेनिंग करने के साथ अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं। मलिंगा अगले हफ्ते 37 साल के हो जाएंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3aKLtCc

Tuesday, 18 August 2020

ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहे पूर्व आई लीग विजेता सुरोजित बोस

ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहे पूर्व आई लीग विजेता सुरोजित बोस
कोलकाता साल 2005-06 में जोस रामिरेज बारेटो और यूसिफ याकूबु के साथ महिंद्रा युनाइटेड के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल लीग का खिताब जीतने वाले पूर्व भारतीय फॉरवर्ड सुरोजित बोस इस समय ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। ब्राजील के बारेटो और घाना के याकूबु ने आई लीग की शुरुआत से ठीक पहले महिंद्रा युनाइटेड की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था। 33 साल के बोस फिलहाल दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं, जहां उनका ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा है। बोस कोलकाता में मोहन बागान और मोहम्मदन स्पोटिंर्ग क्लब के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपना पिछला मैच 2014 में आई लीग में भारत एफसी के लिए खेला था। बोस ने मंगलवार को कहा, ‘मुझे पहले चरण में ब्लड कैंसर, एक्यूट माइलॉयड ल्यूकेमिया (एएमएल) का पता चला है। मैं 7 अगस्त को भर्ती हुआ था। मैं ठीक हो रहा हूं, लेकिन दिल्ली आने के बाद से मेरे लिए कुछ दिन बहुत मुश्किल थे। मुझे अपने पूर्व साथियों और कुछ फुटबॉल जगत से मदद लेने का सौभाग्य मिला है।’ पश्चिम बंगाल के कल्याणी जिले के रहने वाले बोस पुणे में एक फुटबॉल डेवलपमेंट सेंटर में कोच के रूप में काम कर रहे थे, जहां वह बीमार पड़ गए। मोहन बागान क्लब के साथ फेडरेशन कप जीतने वाले बोस ने कहा, ‘मुझे तेज बुखार था और मैं ठीक से शौच नहीं कर सकता था। फिर भी मैं किसी काम से दिल्ली आया और छह अगस्त को मेरी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। मैं एक गेस्ट हाउस में अकेले ही था। मेरे कुछ छात्र थे, जिन्होंने मुझे अपने परिवार से संपर्क करने में मदद की और मुझे अस्पताल भी लाए।’ उन्होंने कहा, ‘फिर मेरा डॉक्टर अभिजीत कुमार से संपर्क हुआ और उन्होंने मुझे यहां अभिभावक की तरह देखभाल की। कहते हैं ना कि डॉक्टर भगवान के समान होता है और मेरे केस में यह सच है।’ उन्होंने कहा, ‘पुणे में मुझे तीन महीने से सैलरी भी नहीं मिली है। इस कोविड-19 महामारी ने स्थिति और बिगाड़ दी है। यह मेरे लिए एक वित्तीय संकट है जिसे मैं जानता हूं। वास्तव में आज मैं आपसे बात कर रहा हूं तो यह मेरे पूर्व खिलाड़ियों और दोस्तों की वजह से है जो चट्टान की तरह मेरे साथ रहे हैं, और फिर डॉक्टर अभिजीत कुमार भी हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kQMvkO

Saturday, 15 August 2020

ये 'माही' का कॉन्फिडेंस ही था, जिसने उन्हें कैप्टन कूल बनाया!

ये 'माही' का कॉन्फिडेंस ही था, जिसने उन्हें कैप्टन कूल बनाया!
नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उनके फैन्स अचानक किए गए ऐलान से काफी स्तब्ध हैं। धोनी की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने इंडियन क्रिकेट को जो कुछ दिया है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। आने वाले लंबे समय तक क्रिकेट कैप्टन की तुलना धोनी से होती रहेगी। इस बीच रांची के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धोनी के शुरुआत कोच में से एक आदिल हुसैन ने बताया कि धोनी ने अपनी क्रिकेट शैली में बचपन से लेकर बड़े होने तक कोई खास बदलाव नहीं किया। आत्मविश्वास से लबरेज रहते थे धोनी उन्होंने कहा कि वे हमेशा आत्मविश्वास से लबरेज होकर क्रिकेट मैदान में उतरते थे जो उनके पूरे करियर में उनकी पहचान बनी रही। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम संदेश के माध्यम से इंटरनैशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी और सबका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर समझें। शानदार फिनिशर के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे धोनी वर्ल्ड टी20, 50 ओवर वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रोफी जैसे खिताब भरने वाले धोनी को क्रिकेट पंडितों ने 'कैप्टन कूल' का नाम दिया। इसके लिए उनकी सोच-समझकर रणनीति बनाने और इंटरनैशनल क्रिकेट में जबर्दस्त प्रेशर के बीच भी विचलित ना होने का उनका अप्रोच जिम्मेदार था। यही कारण था एक युवा बल्लेबाज को जब 2007 में एकाएक कप्तानी थमाई गई तो उसने तुरंत आकर 'चमत्कार' कर दिखाया। यही नहीं, उनकी बल्लेबाजी में भी यही जज्बा दिखता था जोकि उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार 'फिनिशर' का दर्जा दिला गया। कठिन समय में भी धैर्य नहीं खोते थे धोनी धोनी ने स्टंप के पीछे रहते हुए कठिन समय में भी अपना धैर्य नहीं खोया और इसका हमेशा उनको फायदा मिलता रहा। वे लगातार एक्सपेरिमेंट्स करते रहते थे। कई बार ऐसा हुआ है जब मैच फंसा होता था तो धोनी द्वारा लिया गया अजूबा फैसला सबको चौंका देता था। लेकिन ज्यादातर मौकों पर उन्होंने अपने फैसले को सच साबित किया। उनका यह आत्मविश्वास ही था कि जो उन्हें दूसरे खिलाड़ी और स्कीपर से अलग करता था। वे बहुत सोच-समझ का फैसला लेते थे और फैसला लेने के बाद वे रिजल्ट के बारे में सोचे बगैर केवल उसपर आगे बढ़ते थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3iDVR1o

Sunday, 9 August 2020

Patanjali IPL 2020: आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में शामिल हुई योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि

Patanjali IPL 2020: आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में शामिल हुई योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में एक और कंपनी का नाम सामने आ रहा है। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (VIVO) के इस साल के लिए टाइटल स्पॉन्सर से हटने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि (Patanjali) भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। कंपनी की ओर से इस बात की पुष्टि भी हो गई है। पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने हमारे सहयोगी अखबार इकॉनमिक टाइम्स से इस बात की पुष्टि भी की है। तिजारावाला ने कहा, 'हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को एक वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके लिए एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं। बाजार के जानकार हालांकि इस बात को मानते हैं कि एक चीनी कंपनी के विकल्प के दौर पर एक राष्ट्रीय ब्रांड के तौर पर पंतजलि का दावा बहुत मजबूत है लेकिन उनका यह भी मानना है कि उसमें एक मल्टीनैशनल ब्रांड के तौर पर स्टार पावर की कमी है। वीवो हटा, अब कौन भारत और चीन के बीच तनाव के चलते चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो ने इस साल टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस पर मुहर लगा दी थी। वीवो टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए हर साल बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपये का भुगतान करता है। कोरोना वायरस के चलते इस समय बाजार की हालत बहुत अच्छी नहीं है इसलिए बोर्ड भी समझता है कि एक साल के लिए कोई नई कंपनी शायद वीवो जितना ही भुगतान न करे। यह कंपनियां भी दौड़ में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी थी कि ऑनलाइन शॉपिंग दिग्गज कंपनी ऐमजॉन, फैंटसी स्पोर्टस कंपनी ड्रीम 11 और टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर और ऑनलाइन लर्निंग कंपनी बायजूज भी इस साल के टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ मे हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31FmBHU

राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना मुश्किल था : शोएब अख्तर

राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना मुश्किल था : शोएब अख्तर
नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने कहा है कि उनके लिए महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ () को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था। अख्तर ने कहा कि द्रविड़ समर्पण और योग्यता के कारण वह आसानी से उन्हें खेल लेते थे। अख्तर ने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के यूट्यूब शो आकाशवाणी पर कहा, ‘द्रविड़ काफी मुश्किल और समर्पित बल्लेबाज (Rahul Dravid determination) थे। मेरे लिए यह काफी मुश्किल था। वह मुझे आसानी से खेल लिया करते थे।’ अख्तर ने कहा, ‘अगर कोई बल्लेबाज द्रविड़ की तरह देर से खेलता था तो हम उसे विकेट के पास से लैंग्थ गेंद डालते थे और बल्ले तथा पैड के बीच में गैप ढूंढते थे। हम गेंद को पैड पर मारने की कोशिश करते थे।’ अख्तर ने बताया कि वह बेंगलुरु में वह एक बार द्रविड़ को एलबीडब्ल्यू आउट करने में सफल रहे थे लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था। अख्तर ने उस मैच को याद करते हुए कहा, बेंगलुरू में फाइनल मैच था, ‘मैंने सदगोपन रमेश को जल्दी आउट कर दिया था। हमने तीन-चार विकेट जल्दी ले लिए थे। सचिन उस मैच में नहीं खेल रहे थे। शाहिद अफरीदी और मैं बात कर रहे थे और कह रहे थे कि द्रविड़ ज्यादा समय लेग और आज शुक्रवार है। अफरीदी ने कहा कुछ भी गेंद करो और इसे आउट करो नहीं तो वो लंबा खेलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें सीधे पैड पर गेंद मारी और अंपायर से अपील की। मैंने यहां तक कहा कि आज शुक्रवार है। उन्होंने हमारे पक्ष में फैसला नहीं दिया, लेकिन अंत में हम मैच जीत गए थे।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kvmk2U

Saturday, 8 August 2020

पॉल को 2023 एशियन कप के लिए टीम में वापसी की उम्मीद

पॉल को 2023 एशियन कप के लिए टीम में वापसी की उम्मीद
नई दिल्लीपिछले कुछ साल से राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह बनाने में असफल रहे ‘स्पाइडरमैन’ गोलकीपर को उम्मीद है कि वह 2023 एशियन कप के लिए टीम में वापसी कर लेंगे। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी पिछली बार भारतीय टीम के लिए 2017 में खेला था। इसके बाद से गुरप्रीत सिंह संधू नियमित रूप से भारतीय गोलकीपर रहे हैं। पॉल ने इंडियर सुपर लीग (आईएसएल) में जमशेदपुर एफसी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अब हैदराबाद एफसी से जुड़ गए हैं। पॉल ने एआईएफएफ टीवी से कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रीय टीम में योगदान देने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है। कोच (इगोर स्टिमाक) ने कहा कि जिसके पास भी भारतीय पासपोर्ट है, उसके पास देश के लिए खेलने का मौका है। मैं जगह बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मैं एक और बार एशियन कप खेलना चाहता हूं। यह सुनने में अजीब लग सकता है।’ भारत 2022 फीफा विश्व कप की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है, लेकिन 2023 एशियन कप के लिए स्टिमाक की टीम के पास मौका है। टीम का संयुक्त क्वॉलिफिकेशन (फीफा और एशियन कप) अभियान आठ अक्टूबर को भुवनेश्वर में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ मैच के साथ फिर से शुरू होगा। दोहा 2011 एशियन कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पॉल को एशियाई मीडिया ने ‘स्पाइडरमैन’ की उपाधि दी थी। उन्होंने स्वीकार किया कि टीम ने जगह नहीं बना पाने से वह ‘परेशान’ रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं आर्थिक रूप से स्थिर होने के लिए शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास पहले से ही एक क्लब का अनुबंध है लेकिन मुझमें कुछ ऐसा है जो परेशान कर रहा है। मुझे पता है कि मैं वहां (भारतीय टीम में) हो सकता हूं। मैंने खुद के लिए यह चुनौती स्वीकार की है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘टीम में फिर से जगह बनाने की चुनौती के कारण मैच खेल रहा हूं। कोच स्टिमाक के लिए मेरे मन में पूरा सम्मान है। अगर उन्हें लगता है कि मैं काफी अच्छा हूं तो वह मुझे वापस बुलाएंगे। मैं अहंकारी नहीं हूं। मैंने भारत के लिए 74 मैच खेले हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगा कि उनके पास राष्ट्रीय टीम को देने के लिए कुछ नहीं है तो वह संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली से प्रेरणा लेते है। जिन्होंने कुछ समय के लिए इससे बाहर रहने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी। उन्होंने कहा, ‘गांगुली मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत है। जब उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया, तो उन्होंने संघर्ष किया। लेकिन उन्होंने मजबूज चरित्र और मानसिकता दिखाई। जिस तरह से उन्होंने संघर्ष किया, वह सभी को पता है और वापसी के बाद वह अपने चरम पर थे।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3imfXgv

LPL: साउदी, प्लंकेट समेत 93 क्रिकेटर लिस्ट में शामिल

LPL: साउदी, प्लंकेट समेत 93 क्रिकेटर लिस्ट में शामिल
कोलंबोइंग्लैंड के विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी सहित कुल 93 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को 28 अगस्त से शुरू हो रही पहली (एलपीएल) के लिए सूचीबद्ध (Listed) किया गया है। ‘सेलोन टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ भी इस टी20 लीग के विदेशी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुबई की खेल प्रसारण कंपनी इनोवेटिव प्रॉडक्शन ग्रुप (आईपीजी) को पांच साल के लिए एलपीएल के ‘सभी अधिकार’ दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आईपीजी के पास टूर्नमेंट के मैदान, प्रॉडक्शन, फ्रैंचाइजी और टीवी अधिकारों का पूरा अधिकार हैं। समूह इन अधिकारों के लिए सालाना 20 लाख डॉलर का भुगतान करेगा।’ पढ़ें, 20 सितंबर को फाइनलइसमें बताया गया है कि यह आईपीजी और फ्रैंचाइजी पर निर्भर है कि वे खिलाड़ियों के साथ बातचीत या किसी अन्य उपयुक्त तरीके से उनके चयन का फैसला करें। इसमें श्रीलंका क्रिकेट शामिल नहीं होगा। इस टी20 लीग में पांच टीमें होंगी और चार अंतरराष्ट्रीय मैदानों पर 23 मैच खेले जाएंगे। टूर्नमेंट का फाइनल 20 सितंबर को खेला जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3abro7K

Sunday, 2 August 2020

हार्दिक पंड्या ने मम्मी नताशा को दिया यह खूबसूरत गिफ्ट

हार्दिक पंड्या ने मम्मी नताशा को दिया यह खूबसूरत गिफ्ट
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने रविवार को अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) के साथ एक और प्यारी फोटो शेयर की है। यह कपल एक-दूसरे को हग कर रहा है और हार्दिक ने नताशा को गुलाब के फूलों का एक बुके भेंट किया है।

पंड्या ने यह तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'मेरे गुलाब के लिए गुलाब के फूल। मुझे बेहतरीन तोहफा देने के लिए शुक्रिया।'

हार्दिक की इस पोस्ट पर कॉमेंट करने में नताशा ने भी देर नहीं लगाई। उन्होंने भी इस तस्वीर पर दिल वाला इमोजी बनाकर लिखा, 'लव यू।'

बीते गुरुवार को ही हार्दिक पंड्या पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही फैन्स को यह जानकारी दी थी। बाद में हार्दिक ने अपने बेटे की तस्वीर भी पोस्ट की थी।

वैसे गुलाब के फूल तो हर किसी को पसंद आते हैं। लेकिन शायद नताशा स्टैनकोविच पंड्या को गुलाब के ये फूल कुछ ज्यादा ही पसंद हैं। तभी हार्दिक ने इससे पहले भी जब वह प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें गुलाब के गुलदस्तों का यह उपहार भेंट किया था।

देश में कोविड- 19 के चलते लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि समय-समय पर इस लॉकडाउन में सरकार ने ढील भी दी है। जैसे ही हार्दिक को मौका मिला तो उन्होंने अपनी पत्नी के लिए फूलों का यह उपहार अपने घर पर मंगवा लिया।



from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2PkTzYA

Saturday, 1 August 2020

टीम इंडिया को बीते 10 महीने से नहीं मिली सैलरी

टीम इंडिया को बीते 10 महीने से नहीं मिली सैलरी
नई दिल्ली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड () ने अपने स्टार खिलाड़ियों को बीते 10 महीने से उनकी सैलरी नहीं दी है। बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े 27 खिलाड़ियों को बीते साल अक्टूबर के बाद से ही अपनी सैलरी की तिमाही किश्त और मैच फीस मिलने का इंतजार है। बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े से खिलाड़ियों को उनके ग्रेडिंग के हिसाब से साल में चार बार (प्रति तिमाही) उन्हें भुगतान करता है। खिलाड़ियों को पिछली बार अक्टूबर में यह रकम मिली थी। इसके अलावा खिलाड़ियों की मैच फीस भी बकाया है। दिसंबर 2019 के बाद से टीम इंडिया ने 2 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। बोर्ड ने अभी तक इस पैसे का भी भुगतान नहीं किया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बोर्ड को खिलाड़ियों का जिस पैसे का भुगतान करना है, वह अब कुल 99 करोड़ हो चुका है। यह पैसा खिलाड़ियों की ग्रेडिंग के हिसाब से उनमें बांटा जाना है। ग्रेड A+ में शामिल कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। इसी तरह ग्रेड A,B और C को क्रमश: 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ सालाना मिलते हैं। इसी तरह मैच फीस की अगर बात करें तो टेस्ट में 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख प्रति मैच यह फीस तय है। बीसीसीआई ने जो अपनी पिछली बैलंस शीट सार्वजनिक की है उसके मुताबिक मार्च 2018 तक उसके बैंक खाते में कुल 5,526 करोड़ रुपये जमा हैं, जिसमें 2,292 करोड़ की एफडी भी शामिल है। इसके अलावा अप्रैल 2018 में बोर्ड ने स्टार टीवी के साथ 6,138.1 करोड़ में 5 साल के लिए प्रसारण (ब्रॉडकास्टिंग) डील भी की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े 8 खिलाड़ियों ने इस बात की पुष्टि की है उन्हें बीते 10 महीने से बोर्ड ने कोई भुगतान नहीं किया। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि बोर्ड से जुड़े सूत्र इसके संचालन में चल रही अनिश्चिता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बोर्ड के बाद दिसंबर से ही मुख्य वित्तीय अधिकारी (चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर) नहीं है। इसके अलावा बीते महीने से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और महाप्रबंधक (क्रिकेट ऑपरेशंस) के पद भी खाली हैं। बोर्ड के संविधान के मुंताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष () और सचिव जय शाह (Jai Shah) का कार्यकाल भी अब खत्म होने को है। बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इस 'कूलिंग ऑफ' पीरियड को रद्द करने के संबंध में याचिक दायर की है, जिससे दोनों अधिकारी अपने पदों पर बने रह सकें।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33iEGhm

बेयरस्टो का तूफान, इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया

बेयरस्टो का तूफान, इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया
साउथैम्पटन विकेटकीपर बल्लेबाज के दम पर इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरा वनडे मैच भी अपने नाम कर लिया। साउथैम्पटन में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम को 213 रन का टारगेट मिला था। बेयरस्टो ने 41 बॉल में 82 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। हालांकि एक वक्त मैच में इंग्लैंड की भी पसीने छूट गए थे, जब बेयरस्टोर के आउट होने के बाद उसने 137 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। 131 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में बेयरस्टो आउट हुए थे इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्नग (0) और मोइन अली (0) अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और टीम संकट में नजर आ रही थी। यहां से एक छोर पर खड़े सैम बिलिंग्स (46*) ने डेविड विली (47*) के साथ मिलकर टीम की नैया पार लगाई और उसे टारगेट हासिल करने में टीम की मदद की। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड को एक बार फिर कर्टिस कैंफर (68) ने सस्ते में सिमटने से बचाया। आयरलैंड एक वक्त मात्र 91 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुका था। यहां से कैंफर ने सिमी सिंह (25) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। सिमी सिंह यहां आउट हुए तो कैंफर ने ऐंडी मैकब्राइन (24) 8वें विकेट के लिए 56 रन जोड़कर आयरलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। टीम के 207 के कुल स्कोर पर हालांकि कैम्फर, शाकिब महमूद का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33kJXVM