साउथैम्पटनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टी20 क्रिकेट में ‘अविश्वसनीय’ रूप से शानदार लय बनाए रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज हर बार शानदार खेल दिखा रहा है। इंग्लैंड के लिए 2017 में पदार्पण करने वाले मालन इस खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के 14 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं। डेविड मलान टी20 क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे हैं। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ 54 रन की नाबाद पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 43 गेंद में 66 रन बनाए। इंग्लैंड ने इस मैच को दो रन से अपने नाम किया। देखें, हुसैन ने कहा, ‘वह टी20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टी20 ऐसा फॉर्मेट है जहां प्रदर्शन में निरंतररता बनाए रखना आसान नहीं है क्योंकि आपको तुरंत बड़ा शॉट खेलना होता है। वह अविश्वसनीय रूप से निरंतर प्रदर्शन कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मलान के खेल में यह अच्छी बात है कि वह जरूरत से ज्यादा जोर से शॉट नहीं मारते। आप कभी भी डेविड को अंधाधुंध शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे। उनका शॉट पर अच्छा नियंत्रण है।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jUUHPT
0 comments: