Friday 31 March 2023

Share Market Today: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी, 17,350 के पार बंद हुआ निफ्टी

Share Market Today: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी, 17,350 के पार बंद हुआ निफ्टी
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1031.43 अंक यानी 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 58,991.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 272.40 अंक यानी 1.59 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 17,353.10 के स्तर पर बंद हुआ.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/4uQhJki

वो एक कमी, जो धोनी को ट्रॉफी उठाने से रोकेगी, इस बार कैसी है CSK की टीम

वो एक कमी, जो धोनी को ट्रॉफी उठाने से रोकेगी, इस बार कैसी है CSK की टीम
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का यह सीजन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आखिरी हो सकता है। हो सकता है कि माही इस सीजन के बाद कभी येलो जर्सी में खेलते नजर ही न आए। वैसे भी थाला इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी पहले ही संन्यास ले चुके हैं और साल भर में सिर्फ दो महीने आईपीएल के दौरान ही क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स हर हाल में अपने कप्तान को एक सम्मानजनकर विदाई देना चाहेगा। खुद धोनी भी अपने इस आखिरी टास्क को ताउम्र याद रखना चाहेंगे। मगर क्या वाकई में टीम इस बार चैंपियन बन पाएगी। मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को खरीदना कितना फायदेमंद होगा। टीम की ताकत और कमजोरी क्या-क्या हैं और कैसे दिखती है सीएसके की परपेक्ट प्लेइंग इलेवन?बैटिंग लाइनअप है या ग्रेट वॉल ऑफ चाइना?कागजों में तो चेन्नई सुपरकिंग्स के पास भयंकर बल्लेबाज हैं। बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे और मिचेल सैंटनर जैसे कतई खतरनाक ऑलराउंडर्स हैं, जो टीम का बेलैंस देते हैं। आठवें नंबर पर आकर दीपक चाहर भी बढ़िया बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस सीजन में आप धोनी को नंबर चार या पांच पर बैटिंग करते देख सकते हैं, क्योकि नीचे फिनिशर्स की कोई कमी नहीं है। टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से बेन स्टोक्स या डेवॉन कॉनवे में से कोई एक रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करेंगे।चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉडएमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथिथा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिद्धू, मगाला, अजय मंडल, भगत वर्माIPL में CSK का सफर
  • 2008- रनरअप
  • 2009- चौथा
  • 2010- चैंपियन
  • 2011- चैंपियन
  • 2012- रनर अप
  • 2013- रनर अप
  • 2014- तीसरा
  • 2015- रनरअप
  • 2016- सस्पेंड
  • 2017- सस्पेंड
  • 2018- चैंपियन
  • 2019- रनरअप
  • 2020- लीग स्टेज
  • 2021- चैंपियन
  • 2022- लीग स्टेज
बोलिंग चेन्नई की सबसे बड़ी कमजोरीबल्लेबाज और ऑलराउंडर्स की तरह बोलिंग डिपार्टमेंट उतना मजबूत नजर नहीं आता। भारतीय पेसर मुकेश चौधरी इंजर्ड हैं। दीपक चाहर की फिटनेस भी सवालों के घेरे में रही है। वह लगातार फिट-अनफिट चल रहे हैं। रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे बैटिंग के साथ-साथ बोलिंग में योगदान दे सकते हैं, लेकिन महीश तिक्षणा, मथिथा पथिराना जैसे विकल्प कितने कारगर होंगे, ये कहना मुश्किल है। तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे का इस्तेमाल कैसे और कब होता है ये भी देखने वाली बात होगी।चेन्नई सुपरकिंग्स का शेड्यूल
  • 31 मार्च- vs गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद
  • 3 अप्रैल- vs लखनऊ सुपरजायंट्स, चेन्नई
  • 8 अप्रैल- vs मुंबई इंडियंस, मुंबई
  • 12 अप्रैल- vs, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई
  • 17 अप्रैल- vs आरसीबी, बेंगलुरु
  • 21 अप्रैल- vs सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई
  • 23 अप्रैल- vs केकेआर, कोलकाता
  • 27 अप्रैल- vs राजस्थान रॉयल्स, जयपुर
  • 30 अप्रैल- vs पंजाब किंग्स, चेन्नई
  • 4 मई- vs लखनऊ सुपरजायंट्स, लखनऊ
  • 6 मई- vs मुंबई इंडियंस, चेन्नई
  • 10 मई- vs दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई
  • 14 मई- vs केकेआर, चेन्नई
  • 20 मई- vs दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली


from https://ift.tt/hDm1xAc

महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं रानी मुखर्जी, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, नेट वर्थ जानकर होगी हैरानी

महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं रानी मुखर्जी, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, नेट वर्थ जानकर होगी हैरानी
Rani mukerji Life Style: रानी मुखर्जी ने जब सालों बाद 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से बड़े पर्दे पर वापसी की, तो दर्शकों को एक बार फिर अपनी चेहती एक्ट्रेस का शानदार अभिनय देखने को मिला. लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं. आज यह शानदार एक्ट्रेस शाही जिंदगी जी रही हैं. उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. वे करोड़ों के घर की मालकिन हैं. आप भी रानी मुखर्जी की कुल संपत्ति के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/QsRaZGb

'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' में आज दिखेगी 'स्‍वदेश' की झलक, देसी-विदेशी कलाकारों का होगा 'संगम'

'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' में आज दिखेगी 'स्‍वदेश' की झलक, देसी-विदेशी कलाकारों का होगा 'संगम'
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का उद्घाटन 31 मार्च यानी आज शाम को होने वाला है. उद्घाटन के मौके पर पूरे 3 दिन का ब्लॉकबस्टर शो होगा. इसमें देश विदेश के कलाकारों, बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ कई गणमान्य व्‍यक्ति शामिल होंगे.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/uF7stxp

बुलंदशहर में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, आसापास के मकानों की खिड़की और दरवाजे तक टूटे, 4 की मौत

बुलंदशहर में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, आसापास के मकानों की खिड़की और दरवाजे तक टूटे, 4 की मौत
वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। यहां केमिकल बनाने वाली एक फैक्ट्री में दोपहर तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज और उठता गुबार कई किलोमीटर तक देखा गया। आसपास के मकानों की खिड़की और दरवाजे तक टूट गए। मृतकों के शव काफी दूर तक इधर-उधर पड़े रहे। शवों को पहचानने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने बताया कि कोतवाली नगर के नया गांव में एक खेत पर मकान बना था, जिसमें सिलेंडर धमाका होने की सूचना मिली थी। यहां से कुछ सिलेंडर बरामद हुए हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। रेस्क्यू किया जा रहा है। डायल-112 पर सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी


from https://ift.tt/T7Hp2JN

Thursday 30 March 2023

राजस्थान दिवस का तीन दिवसीय समारोह 1 दिन में ही सिमटा, आखिर गहलोत सरकार ने ऐन वक्त पर क्यों लिया फैसला

राजस्थान दिवस का तीन दिवसीय समारोह 1 दिन में ही सिमटा, आखिर गहलोत सरकार ने ऐन वक्त पर क्यों लिया फैसला
जयपुर: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष राज्य सरकार की ओर से तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं। इस साल भी तैयारियां पूरी थी लेकिन ऐन वक्त पर समारोह को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के कारण कांग्रेस के तमाम नेता बीजेपी और केन्द्र सरकार के विरोध प्रदर्शन में व्यस्त हैं। कभी दिल्ली तो कभी जिला मुख्यालयों और राजस्थान के अलग अलग संभागों में सम्मेलन हो रहे हैं। मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य पदाधिकारी इन कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए तो राजस्थान दिवस समारोह को स्थगित कर दिया गया। अब तीन दिवसीय समारोह के बजाय केवल एक दिवसीय सांस्कृतिक समारोह होगा।

ढाई करोड़ का टेंडर निरस्त, सांकेतिक कार्यक्रम होगा

राजस्थान दिवस समारोह 27 मार्च से 29 मार्च तक जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल में होना तय था। प्रस्ताविक कार्यक्रम के तहत प्रदेश के नामी कलाकारों द्वारा इस समारोह के दौरान प्रस्तुतियां दिए जाना तय था। इसके लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से ढाई करोड़ रुपए के टेंडर हो चुके थे। ऐन वक्त पर तीन दिवसीय कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाना बताया गया। अब राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर 30 मार्च की शाम को अल्बर्ट हॉल के सामने सांकेतिक रूप में कुछ राजस्थानी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता मात्र रह गया है क्योंकि कांग्रेस के नेता केन्द्र के खिलाफ किए जा रहे विरोध कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।

जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम भी स्थगित

पर्यटन विभाग की ओर से 2 अप्रेल से 10 अप्रेल तक जिला और ब्लॉक स्तर पर भी राजस्थान संस्कृति महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने प्रस्तावित थे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने के साथ ही जिला स्तर पर पर्यटन को प्रमोट करने की प्लानिंग थी लेकिन आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक विजय सिंह ने इन कार्यक्रमों को भी स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्थगन आदेश में कोई कारण नहीं बताया गया है। आरटीडीसी की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में सिर्फ इतनी ही सूचना लिखी गई है कि आगामी आदेश तक राजस्थान संस्कृति महोत्सव को स्थगित किया जाता है।

दुर्गापुरा अनुसंधान केन्द्र में होगा लाभार्थी सम्मेलन

राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेसी नेता जश्न के कार्यक्रमों में कैसे शामिल होते। इसी कारण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा। राजस्थान दिवस के अवसर पर अब दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र में स्थित ऑडिटोरियम में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे रूबरू होंगे।

कहां व्यस्त हैं कांग्रेस के नेता

सूरत की एक कोर्ट ने 23 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांदी को मानहानि के केस में दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुना दी। अगले ही दिन 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी। इसके विरोध में कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के राजघाट पर बड़ा प्रदर्शन किया गया। साथ ही राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर भी संकल्प सत्याग्रह के तहत सुबह से शाम तक धरना दिया गया। इन दिनों अलग अलग संभागों में कांग्रेस के सम्मेलन हो रहे हैं जहां मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष केन्द्र सरकार के खिलाफ खुलकर सियासी हमला कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के निर्णय को असंवैधानिक बता रहे हैं। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)


from https://ift.tt/sdcyoEk

उर्वशी रौतेला को ये क्या हो गया? ब्यूटी मास्क लगाकर सड़क पर दिखाने लगी लटके-झटके, हो गईं ट्रोल

उर्वशी रौतेला को ये क्या हो गया? ब्यूटी मास्क लगाकर सड़क पर दिखाने लगी लटके-झटके, हो गईं ट्रोल
Urvashi Rautela Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई अजीबो-गरीब रिएक्शन दे रहा है. इस वीडियो में उर्वशी चेहरे पर ब्यूटी मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं. इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिस पर अब लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/BkU8Aho

महंगा हुआ दिल्ली-मुंबई और KMP एक्सप्रेस वे पर सफर, टोल टैक्स बढ़ा, कल से लागू नई दरें

महंगा हुआ दिल्ली-मुंबई और KMP एक्सप्रेस वे पर सफर, टोल टैक्स बढ़ा, कल से लागू नई दरें
दिल्ली-मुंबई और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर सफर करना वाहन चालकों के लिए और महंगा हो गया है. इन मार्गों पर टोल टैक्स को 7 फीसदी बढ़ा दिया गया है. बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को 15 फरवरी से राजस्थान के दौसा तक ट्रैफिक खोला गया था.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/1VKmtgr

दिल्लीसफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर के घर छापा, करप्शन केस की जांच में पहुंची सीबीआई

दिल्लीसफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर के घर छापा, करप्शन केस की जांच में पहुंची सीबीआई
नई दिल्लीः सीबीआई दिल्ली के के एक डॉक्टर से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भ्रष्टाचार के मामले में डॉक्टर और कुछ बिचौलिए, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के रडार पर आ गए थे।CBI अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएआई से कहा, 'एजेंसी को डॉक्टर और बिचौलियों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी, जिसके बाद बुधवार शाम को कई ठिकारों पर छापेमारी की गई है, ताकि डॉक्टर और बिचौलियों के बीच सांठगांठ का पता लगाया जा सके। छापेमारी में सीबीआई के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं।' छापेमारी अभी जारी है। अधिकारियों ने फिलहाल इस संबंध में ज्यादा जानकारी शेयर करने से इनकार किया है।


from https://ift.tt/1Lu8bXM

मनीषा कोइराला ने ठुकराई 4 बड़ी फिल्में, करिश्मा कपूर ने दिखाई समझदारी, 1 में तो रेखा को दी थी टक्कर

मनीषा कोइराला ने ठुकराई 4 बड़ी फिल्में, करिश्मा कपूर ने दिखाई समझदारी, 1 में तो रेखा को दी थी टक्कर
मुंबई. सिनेमा जगत में पर्दे के पीछे कई गणित चलते हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में कई बार बदलाव आता है. कई बार निर्देशक किसी और को फिल्म के​ लिए सोचते हैं. लेकिन जब एक्टर या एक्ट्रेस फिल्म के लिए इनकार कर देते हैं तो दूसरे एक्टर को कास्ट किया जाता है और वह उस सितारे की खास फिल्म बन जाती है. ऐसा ही कुछ 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ हुआ. इसके लिए शायद करिश्मा एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की शुक्रगुजार हो सकती हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/ZIMPNKw

Wednesday 29 March 2023

मोरनी को पटाने के लिए छल करता है मोर, शायद आपने भी सुनी होगी वो आवाज

मोरनी को पटाने के लिए छल करता है मोर, शायद आपने भी सुनी होगी वो आवाज
नई दिल्ली: मोर संबंध बनाते हैं, ये बात अब ज्यादातर लोग जान चुके हैं। लेकिन शायद कम लोगों को पता होगा कि इसके लिए मोर छल करते हैं। जी हां, ये मोरनी को आकर्षित करने के लिए सेक्स की नकली आवाज निकालते हैं। कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने इस पर कुछ समय पहले शोध किया था। इसमें पता चला कि पक्षी अलग-अलग तरीके से मेटिंग के लिए आगे बढ़ते हैं। जब कोई मोर मोरनी को आकर्षित कर लेता है तो वह सेक्स नॉइज करते हुए आगे बढ़ता है और संबंध बनाने की कोशिश करता है। वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि जब मोरनी नहीं दिखती हैं तब मोर इस खास किस्म की आवाज से अपनी भावनाओं को पहुंचाते हैं। खास बात यह है कि मोर धीरे-धीरे नहीं आवाज करते, इसे अच्छे से जंगल में दूर-दूर तक सुना जा सकता है। एक्सपर्ट ने शोध में पाया कि शायद पक्षियों ने समय के साथ यह जान लिया कि मोरनियों को अपनी तरफ खींचने के लिए कैसे छल करना है। डॉ. डैकिंस ने कहा, 'इस साउंड से मोरनी के पास आने की संभावना बढ़ जाती है लेकिन हम यह नहीं जानते कि इससे मोर को और क्या फायदा होता है।'पढ़ें: एक्सपर्ट का मानना है कि सेक्स की नकली आवाज निकालकर मोर मोरनी तक संदेश पहुंचाते हैं कि वे सेक्स के लिए तैयार हैं और दूसरे मोरों की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं। ज्यादातर मोरों में इस तरह का गुण देखा गया है। एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया है कि एक तिहाई मामलों में यह आवाज फर्जी होती है।


from https://ift.tt/9BtIxwk

इन दोनों मासूम बच्चों को पहचानिए जरा, प्यार इतना कि एक-दूजे पर छिड़कते हैं जान, अलग हुआ धंधा तो खूब मचा बवाल

इन दोनों मासूम बच्चों को पहचानिए जरा, प्यार इतना कि एक-दूजे पर छिड़कते हैं जान, अलग हुआ धंधा तो खूब मचा बवाल
Guess Celebs : बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के बारे में जानने के लिए फैंस अक्सर बेकरार रहते हैं. जब भी किसी एक्टर्स, सिंगर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स की बचपन की तस्वीरें सामने आती हैं तो फैंस खुश हो जाते हैं.कुछ लोगों में तो समय के साथ इतना बदलाव आ गया है कि पहचान पाना मुश्किल होता है. जरा अंदाजा लगाइए, तस्वीर में दिख रहे बच्चे कौन हैं ?

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/mAEpCb6

UPI यूज करने वाले हो जाएं अलर्ट! ठगों ने निकाल लिया पैसे ऐंठने का नया तरीका, भोले-भाले लोगों को लगा रहे भारी चपत

UPI यूज करने वाले हो जाएं अलर्ट! ठगों ने निकाल लिया पैसे ऐंठने का नया तरीका, भोले-भाले लोगों को लगा रहे भारी चपत
UPI Scam: यूपीआई ऑनलाइन लेनदेन का सबसे लोकप्रिय साधन बन चुका है. इसीलिए ठग भी इसे ज्‍यादा निशाना बना रहे हैं. यूपीआई का इस्‍तेमाल करते वक्‍त अब आपको ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/c3f9RTy

भारत के राहुल और पाकिस्तान के इमरान में क्या-क्या कॉमन? सत्ता को चुनौती से लेकर आटे को 'लीटर' में तौलने तक

भारत के राहुल और पाकिस्तान के इमरान में क्या-क्या कॉमन? सत्ता को चुनौती से लेकर आटे को 'लीटर' में तौलने तक
इस्लामाबाद : इमरान खान, वर्तमान में पाकिस्तान के विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा जो सत्ता से बेदखल होने के बाद भी सुर्खियों में है। विवाद ही सही लेकिन पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री की कुर्सी छिनने के बाद इमरान हमेशा चर्चा में रहे। कुछ लोग इमरान खान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'राजनीतिक तुलना' करते हैं जो भारतीय विपक्ष में सबसे बड़ा नाम है। पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने अपने एक लेख में दोनों राजनेताओं की तुलना की है। उनके लेख के एक अंश से जानने की कोशिश करते हैं कि इमरान खान और राहुल गांधी में क्या कॉमन है?इंडिया टुडे के लिए अपने ओपिनियन में हामिद मीर लिखते हैं, 'इमरान खान और राहुल गांधी में क्या समानता है? पिछले साल जब दोनों विपक्षी नेताओं ने आटे को लीटर में मापा तो पाकिस्तान और भारत में कुछ लोगों ने उनकी आपस में तुलना शुरू कर दी।' उन्होंने लिखा, 'उन दोनों में कई चीजें एक जैसी हैं। इमरान अच्छी उर्दू बोल सकते हैं लेकिन उसे ठीक से पढ़ नहीं सकते। भारतीय मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक राहुल संसद में हिंदी पढ़ने के लिए रोमन लिपि का इस्तेमाल करते हैं।'

इमरान और राहुल में एक जैसा क्या?

हामिद मीर ने आगे लिखा, 'इमरान ऑक्सफोर्ड से पढ़े हैं और राहुल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। इमरान को पिछले साल पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था। राहुल को भी हाल ही में गुजरात की एक अदालत की ओर से दोषी ठहराए जाने के बाद संसद से अयोग्य करार दे दिया गया है। इमरान को एक कार्यकाल के लिए अयोग्य ठहराया गया था और बाद में पाकिस्तानी अदालतों ने उन्हें उपचुनाव लड़ने की इजाजत दे दी। क्या राहुल को भी इमरान की तरह कोर्ट से राहत मिलेगी?'

'भारत और पाकिस्तान की तुलना नहीं'

अपने लेख में पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा, 'हम इमरान खान की राजनीति की तुलना राहुल गांधी से कर सकते हैं लेकिन हम पाकिस्तान और भारत के लोकतंत्र की तुलना नहीं कर सकते हैं।' उन्होंने लिखा कि भारत ने सिर्फ एक आपातकाल देखा जो राहुल गांधी की दादी ने लगाया था। लेकिन पाकिस्तानियों ने कुल 33 साल तक चार मार्शल लॉ का सामना किया। पाकिस्तानी अदालतें हमेशा सैन्य तानाशाहों के हुक्म के आगे झुकती रही हैं।


from https://ift.tt/BRjIhox

1 नहीं 12 एक्ट्रेसेज संग जुड़ा नाम, ये है असली रोमांस के बादशाह, एक के साथ तो खुद कबूली रिलेशनशिप की बात

1 नहीं 12 एक्ट्रेसेज संग जुड़ा नाम, ये है असली रोमांस के बादशाह, एक के साथ तो खुद कबूली रिलेशनशिप की बात
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रॉकस्टार की इमेज बना चुके रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी चॉकलेटी इमेज से सबका दिल जीत लेते हैं. आज भले ही वह आलिया भट्ट संग शादी कर घर बसा चुके हैं. लेकिन कभी ऐसा वक्त भी था जब वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते थे. उनका नाम 1 नहीं बल्कि 12 एक्ट्रेसेज संग जड़ चुका है. Katrina kaif to deepika padukone bollywood rockstar ranbir kapoor dated these 12 actresses

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/pltR9FL

Tuesday 28 March 2023

कर्मचारी से सीधे सुपर बॉस की कुर्सी पर, टॉप CEO ने बताई सक्सेस स्टोरी, नौकरी करने वालों को दी लाख टके की सलाह

कर्मचारी से सीधे सुपर बॉस की कुर्सी पर, टॉप CEO ने बताई सक्सेस स्टोरी, नौकरी करने वालों को दी लाख टके की सलाह
सत्य नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट में 30 वर्षों के दौरान उन्होंने कभी भी अपने काम को हल्के में नहीं लिया और महसूस किया कि मैं जो काम कर रहा हूं. वह सबसे महत्वपूर्ण है

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/yTg3GVX

'बहुत कठिन है डगर 'सियासी' पनघट की', 2024 के लोकसभा चुनाव में होगी बिहार में सम्राट की सिस्टमैटिक प्लानिंग की अग्नि परीक्षा

'बहुत कठिन है डगर 'सियासी' पनघट की', 2024 के लोकसभा चुनाव में होगी बिहार में सम्राट की सिस्टमैटिक प्लानिंग की अग्नि परीक्षा
पटना: बिहार में बीजेपी ने नेतृत्व परिवर्तन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर युवा नेता की नियुक्ति की। बीजेपी में आने के बाद सम्राट चौधरी गोली की रफ्तार से आगे बढ़ते जा रहे हैं। हम आपको सम्राट के सामने आने वाले चैलेंज के बारे में विस्तार से बताएंगे। उससे पहले आपको बिहार के दो बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया जान लेनी होगी। ये प्रतिक्रिया सम्राट की नियुक्ति की सूचना आने के बाद आई थी। पहली प्रतिक्रिया राबड़ी देवी की थी। दूसरी प्रतिक्रिया नीतीश के करीबी नेता और मंत्री अशोक चौधरी की थी। राबड़ी देवी ने कहा था कि लगता है कि बीजेपी का बनियों से मन भर गया है। अब महतो पर दांव लगा रही है। अशोक चौधरी ने कहा था कि नई जिम्मेदारी के लिए हम उन्हें बधाई देते हैं। लेकिन वह कितना सफल होंगे, यह 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनावों में देखा जाएगा। बिहार धर्म के नाम पर विभाजित होने वाला राज्य नहीं है। अशोक चौधरी ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार की वजह से ही बीजेपी राज्य में अपना जनाधार फैलाने में कामयाब रही। राबड़ी और अशोक चौधरी के बयानों ने आगामी 2024 लोकसभा और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बहुत कुछ कह दिया।

सम्राट को बहुत मेहनत करनी होगी!

नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी का इशारा बीजेपी के उस प्लान की ओर था जिसमें वो धार्मिक आधार पर वोटों को अपने पाले में करती है। चौधरी ने साफ किया कि बिहार में वो चलने वाला नहीं है। हालांकि, बीजेपी के युवा उत्साहित हैं। वे कहते हैं कि पार्टी ने एक युवा, ऊर्जावान और सक्षम नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। सम्राट के नेतृत्व से पार्टी को बहुत लाभ होगा। सियासी जानकार मानते हैं कि भगवा पगड़ी में दिखने वाले सम्राट चौधरी भले बीजेपी के अभी चहेते बन गये हैं। उनकी अग्निपरीक्षा 2024 में उनके सामने होगी। केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें बिहार की 40 सीटों पर कब्जा जमाने का लक्ष्य दिया है। ये लक्ष्य इतना आसान नहीं है। जानकार मानते हैं कि कुढ़नी में हार के बाद जेडीयू भी जमीनी स्तर पर उतर कर अपना काम कर रही है। उपेंद्र कुशवाहा अलग रास्ते पर चल रहे हैं। मौका आने पर कुशवाहा को यदि महागठबंधन की तरफ से सीएम पद का ऑफर मिलेगी, तो वे बीजेपी में न जाकर महागठबंधन में ही आएंगे। हालांकि ये सब बातें आगे पता चलेंगी। फिलहाल, सम्राट चौधरी को प्रदेश स्तर पर अंदर चलने वाली गुटबाजी का सामना करना पड़ेगा। जानकार मानते हैं कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता इस बार साइड कर दिये गये हैं। वे अंदर ही अंदर सम्राट के प्रदेश अध्यक्ष बनने से नाखुश हैं।

कहीं खुशी कहीं गम!

हालांकि, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सम्राट के प्रदेश अध्यक्ष बनने से खुश भी हैं। पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चौधरी के नेतृत्व में पार्टी 2024 के लोकसभा और 2025 के राज्य विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीतेगी। पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चौधरी एक बड़े नेता हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में उनके नेतृत्व से बहुत कुछ हासिल होगा। पिछली राजग सरकार में पंचायती राज मंत्री के रूप में और अब विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में चौधरी का प्रदर्शन असाधारण रहा है। सम्राट के अध्यक्ष बनने पर मंगल पांडेय ने चौधरी को एक ऊर्जावान और सक्षम व्यक्ति बताते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी राज्य में नई ऊंचाई को छुएगी। बीजेपी एमएलसी और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख ने कहा कि चौधरी के नेतृत्व में पार्टी राज्य में शानदार प्रदर्शन करेगी। सियासी जानकारों के मुताबिक भले ये नेता राज्य के अंदर सम्राट के नेतृत्व में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के कई नेता दबी जुबान से ये भी कह रहे हैं कि सम्राट के अलावा भी बहुत सारे ऐसे योग्य नेता थे जिन्हें अध्यक्ष बनाया जा सकता था। सम्राट के अंदर अभी अनुभवों की कमी है।

जीत की राह इतनी आसान नहीं!

सम्राट के सामने बिहार के कुशवाहा और अति-पिछड़ा वोटों को साधने की चुनौती है। जानकार मानते हैं कि हाल में जेडीयू ने जो कमेटी का गठन किया। उसमें कुशवाहा समुदाय से आने वाले लोगों को तरजीह दी गई है। उस कमेटी के नाम का असर बीजेपी के फैसले पर पड़ा। बीजेपी ने जैसे को तैसा की तर्ज पर कुशवाहा समुदाय के युवा नेता सम्राट चौधरी को राज्य की कमान दे दी। जानकार बताते हैं कि बिहार की सत्ता पर काबिज होने के लिए अति-पिछड़ा वोटों और कुशवाहा वोटों पर काबिज होना जरूरी है। बीजेपी सम्राट के जरिये इन वोटों को अपने पाले में करने की कोशिश में जुट गई है। सवाल सबसे बड़ा है क्या ये इतना आसान है। आज भी नीतीश कुमार के कोर वोटर कुशवाहा बने हुए हैं। उपेंद्र भले नाराज होकर नुकसान पहुंचा दें फिर भी नीतीश के पाले से कुशवाहा एकदम से अलग नहीं होंगे। अति-पिछड़ा वोटों को लेकर राजद का वही हाल है। अति-पिछड़ा वोट राजद के पाले में हैं। वे इतनी जल्दी बीजेपी में शिफ्ट नहीं होंगे। अति-पिछड़ा जातियों में सबसे ज्यादा वोट यादवों के हैं। उसके बाद कुशवाहा आते हैं। यादव राजद को छोड़ेंगे नहीं। कुशवाहा वोट 7 से आठ फीसदी हैं। उसमें भी तीन हिस्सेदारी लग जाने से बीजेपी को कितना हासिल होगा?

सियासी पनघट की डगर कठिन है!

जानकारों की मानें, तो बीजेपी की प्लानिंग में उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने पहले उपेंद्र को वाई प्लस सुरक्षा दे दी। उपेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। बीजेपी सम्राट और कुशवाहा के माध्यम से नीतीश के कोर वोटरों को अपने पाले में करेगी। नार्थ बिहार में कुशवाहा और मध्य बिहार के साथ दक्षिण बिहार में सम्राट चौधरी की अच्छी पकड़ है। ये लोग कुशवाहा वोट को टारगेट करेंगे और नीतीश को हानि पहुंचाएंगे। हालांकि जानकारों की मानें, तो सम्राट और कुशवाहा में अभी भी नीतीश कुमार वाली बात नहीं है। पहली बात तो ये कि यदि उपेंद्र कुशवाहा की बात वोटर सुनते, तो उन्हें दोबारा किसी यात्रा पर निकलने की जरूरत नहीं पड़ती। नीतीश के पक्ष में सालों से कुर्मी वोटर गोलबंद हैं। उन्हें नीतीश से दूर करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत करनी पड़ सकती है। जानकार मानते हैं कि आप नीतीश की जो भी आलोचना करें लेकिन वोटरों के मन में ये बात है कि बिहार के लिए नीतीश ने बहुत कुछ किया और उनके मुख्यमंत्री रहते जंगलराज तो बिल्कुल नहीं आ सकता है। जानकार मानते हैं कि वोटरों को आज भी नीतीश पर विश्वास है। वे उनसे इतनी जल्दी अलग नहीं हो सकते हैं। हां, कुढ़नी में कुशवाहा उम्मीदवार का नहीं जीतना नीतीश के लिए बहुत बड़ा झटका था। पार्टी उससे अभी भी उबर नहीं पाई है। बीजेपी ने कुढ़नी परिणाम के बाद ही राज्य में कुशवाहा जाति से आने वाले किसी चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाह रही थी। सम्राट चौधरी के रूप में पार्टी को वो चेहरा मिल गया है। लेकिन सम्राट को बिहार में फतह हासिल करने के लिए सिस्टमैटिक प्लानिंग की जरूरत होगी।


from https://ift.tt/lW8zfrn

बॉलीवुड की पहली फिक्शनल फिल्म थी 'मिस्टर इंडिया', श्रीदेवी ने बदला था खास ट्रेंड, एक डॉयलाग से फिल्म हुई सुपरहिट

बॉलीवुड की पहली फिक्शनल फिल्म थी 'मिस्टर इंडिया', श्रीदेवी ने बदला था खास ट्रेंड, एक डॉयलाग से फिल्म हुई सुपरहिट
साल 1987 में रिलीज हुई 'मिस्टर इंडिया' बॉलीवुड की पहली हिट सुपरहीरो वाली फिल्म थी. इस फिल्म में डायरेक्टर ने गायब करने वाले बैंड (कलाई पर बांधने वाले) से ऐसी कहानी रची, जो लोगों के दिल में बस गई और फिल्म में उस दौर में लागत से तीन गुनी कमाई की थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/QrKSLZV

भगवान भी पड़ फंस गए कानूनी पचड़े में, अटक गए 26.86 करोड़ रुपये, बैंक ने भी खड़े किए हाथ

भगवान भी पड़ फंस गए कानूनी पचड़े में, अटक गए 26.86 करोड़ रुपये, बैंक ने भी खड़े किए हाथ
Tirupati income : तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) तिरुपति बालाजी मंदिर सहित 70 मंदिरों का प्रबंधन करता है. तिरुपति बालाजी मंदिर में सालाना करोड़ों रुपये चंदा आता है. विदेशी मुद्रा के रूप में भी खूब चढ़ावा हुंडियों में आता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/cgtuY4m

अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी आजादी की लड़ाई, फिल्मों में बने चंठ लाला-निर्दयी सेठ, चंद्रशेखर दुबे को जानते हैं आप?

अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी आजादी की लड़ाई, फिल्मों में बने चंठ लाला-निर्दयी सेठ, चंद्रशेखर दुबे को जानते हैं आप?
Who is Chandrashekhar Dubey: बॉलीवुड के शुरुआत दौर से लेकर 90 के दशक लगभग 200 फिल्मों में काम करने वाले चंद्रशेखर दुबे के बारे में शायद ही आप जानते होंगे. फिल्मों में उन्होंने चालाक, धूर्त, निर्दयी लाला और जमींदार के किरदार निभाए लेकिन रियल लाइफ में वह बिल्कुल उलट थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/vPTUD62

Monday 27 March 2023

30 लाख रुपये दे दो, बेंगलुरू के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करा दूंगा, प्रॉपर्टी डीलर से कंसल्टेंट बने शख्स ने की ठगी

30 लाख रुपये दे दो, बेंगलुरू के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करा दूंगा, प्रॉपर्टी डीलर से कंसल्टेंट बने शख्स ने की ठगी
नई दिल्ली : बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज में बेटे को दाखिला दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक सलाहकार को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान रानी बाग निवासी लकी सिद्धू के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सिद्धू के खिलाफ पंजाब के लुधियाना में 47 लाख रुपये की ठगी का एक अन्य मामला दर्ज है, जिसमें वह वांछित है। उन्होंने बताया कि सिद्धू के खिलाफ डाबरी थाने में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है और वह पिछले दो साल से फरार था।

एडमिशन के नाम पर मांगे 30 लाख रुपये

पुलिस के अनुसार, एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने उसके बेटे को बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर उनसे 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2018 में उन्हें सिद्धू का फोन आया, जिसने उनसे दाखिले के लिए 30 लाख रुपये मांगे। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने दो बार में उनसे 12 लाख रुपये वसूले लेकिन दाखिला नहीं मिला। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रानी बाग में रह रहा है, जिसके बाद छापेमारी कर सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया।

मोबाइल नंबर बदल-बदल करता था ठगी

पुलिस के अनुसार, सिद्धू प्रॉपर्टी डीलर था और 2016 में उसने द्वारका मोड़ पर अपनी 'कन्सल्टेन्सी फर्म' शुरू की। वह नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का ब्यौरा हासिल कर उनके अभिभावकों को फोन करता था। वह दलाली के एवज में छात्रों को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला दिलाने का वादा करता था। पुलिस ने बताया कि पैसे ऐंठने के बाद वह मोबाइल फोन का नंबर बदल देता था।


from https://ift.tt/I7tj0hO

मां और दादी 'देवदासी', पढ़ी-लिखी बुआ को आती थी रिश्तेदार कहने में शर्म, डॉक्टर बनने आए जेमिनी कैसे बन गए एक्टर?

मां और दादी 'देवदासी', पढ़ी-लिखी बुआ को आती थी रिश्तेदार कहने में शर्म, डॉक्टर बनने आए जेमिनी कैसे बन गए एक्टर?
Gemini Ganesan Life Story: तमिल इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) आज भले इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कभी वह इंडस्ट्री के सुपरस्टार होते थे. अपने जमाने में वह तमिल सिनेमा के सबसे हैंडसम अभिनेता माने जाते थे. लेकिन, इस तमिल सुपरस्टार ने कई मुश्किलों से निकलकर यह मुकाम बनाया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/CW5XQTb

Business idea: फूलों का नहीं पैसों का है ये पेड़, एक बार लगाइए दशकों कमाइए, बहुत जल्द देता है निवेश पर रिटर्न

Business idea: फूलों का नहीं पैसों का है ये पेड़, एक बार लगाइए दशकों कमाइए, बहुत जल्द देता है निवेश पर रिटर्न
आप पलाश के फूलों की खेती करके बंपर कमाई कर सकते हैं. इस फूल को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है. एक बार पौधे लगाने के बाद ये अगले 30 साल तक आपकी कमाई का जरिया सकता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/HpBDmuR

चैट जीपीटी, गूगल का बार्ड... क्या हम AI आधारित खबरों पर भरोसा कर सकते हैं? विशेषज्ञ से समझें

चैट जीपीटी, गूगल का बार्ड... क्या हम AI आधारित खबरों पर भरोसा कर सकते हैं? विशेषज्ञ से समझें
बोस्टन: आजकल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) हर क्षेत्र में व्याप्त है लेकिन अब भी इस पर पूरी तरह विश्वास कायम नहीं हुआ है। इस अवरोध से पार पाने की चुनौती बनी हुई है। जब आप हर सुबह अपने पसंदीदा समाचार ऐप पर खबरों के शीर्षकों पर नजर डालते हैं तो क्या कभी यह सोचते हैं कि किसने यह खबर लिखी? दिमाग में यही आता होगा कि किसी मनुष्य ने यह काम किया होगा। लेकिन मुमकिन है कि किसी अल्गोरिद्म ने खबर लिख डाली हो। एआई से आज के समय में टेक्स्ट, तस्वीर और आवाज सबकुछ तैयार किया जा सकता है जिसमें मनुष्य की थोड़ी सी सहायता चाहिए होती है। उदाहरण के लिए नेटवर्क ‘जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर 3’ (जीपीटी-3) एक गल्प या कल्पना आधारित कहानी, कविता या कोई प्रोग्रामिंग कोड तैयार कर सकता है जिनमें किसी व्यक्ति द्वारा सृजित कहानी या कविता से एक तरह से भेद नजर नहीं आता। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’, ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘फोर्ब्स’ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों के पास स्वचालित समाचार निर्माण की प्रणाली है जिसमें एआई-अल्गोरिद्म की मदद ली जाती है। मशीनी प्रशिक्षण और प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण में काफी आगे बढ़ने के साथ ही मनुष्य द्वारा लिखित सामग्री और जीपीटी-3 जैसे आधुनिक तटस्थ नेटवर्क द्वारा तैयार विषय-वस्तु में अंतर नजर नहीं आता और यहां तक कि कविता जैसी विधा में भी ऐसा होता है जिसे विशिष्ट रूप से मानवीय गतिविधि ही माना जाता है। अधिकतर लोग एआई को लेकर संशय में हम रोजाना के कामकाज में एआई आधारित सूचनाओं पर जितना अधिक आश्रित होते जाएंगे, भरोसे का सवाल उतना ही अहम होता जाएगा। हाल के अध्ययनों में इस बात का पता लगाने का प्रयास किया गया कि क्या लोग एआई से तैयार खबरों पर या एआई से किये जाने वाले चिकित्सा निदान पर भरोसा करते हैं। पता चला कि अधिकतर लोग एआई को लेकर संशय में रहते हैं। कोई मशीन तथ्यों से भरपूर सच्ची खबर लिख सकती है, लेकिन पाठकों को अब भी उसकी सत्यता को लेकर आशंका होती है। कोई प्रोग्राम मनुष्य की तुलना में अधिक सटीक चिकित्सा विश्लेषण दे सकता है, फिर भी रोगियों के उनके डॉक्टर (मनुष्य) की सलाह पर चलने की अधिक संभावना होती है। निष्कर्ष यह निकला है कि यदि एआई किसी व्यक्ति विशेष की तुलना में कोई गलती करता है तो लोगों के उस पर भरोसा नहीं करने की संभावना है। जब कोई संवाददाता गलती करता है तो श्रोता को यह नहीं लगता कि सारे संवाददाता अप्रामाणिक हो सकते हैं। जब एआई से कोई त्रुटि होती है तो इस बात की महती संभावना है कि हम पूरी अवधारणा पर अविश्वास करें। मनुष्यों को ऐसा करने के लिए माफ किया जा सकता है, मशीनों को नहीं। एआई सामग्री को आम तौर पर चिह्नित नहीं किया जाता है। किसी समाचार संस्थान के लिए यह इंगित करना दुर्लभ ही है कि खबर को किसी अल्गोरिद्म द्वारा तैयार किया गया है। लेकिन एआई-जनित सामग्री से पूर्वाग्रह बढ़ सकता है या दुरुपयोग हो सकता है, और नैतिकतावादियों और नीति निर्माताओं ने संस्थानों को पारदर्शी तरीके से इसके उपयोग का खुलासा करने की वकालत की है।

एआई, अवसर के साथ-साथ चुनौती भी

यदि जानकारी का खुलासा करने संबंधी अनिवार्यता लागू की जाती है तो भविष्य में सुर्खियों के नीचे बायलाइन में संवाददाता के नाम की जगह एआई लिखा देखा जा सकता है। मीडिया संस्थानों के सामने आज के अत्यंत प्रतिस्पर्धी डिजिटल बाजार में पाठकों का ध्यान खींचने की चुनौती के साथ ही उनका विश्वास अर्जित करने की चुनौती भी है। एआई एक टूल या सॉफ्टवेयर है जिस पर निश्चित रूप से निगरानी और विनियमन की जरूरत है, लेकिन इसमें काफी कुछ अच्छा करने की भी क्षमता है। एआई, उदाहरण के लिए त्वचा के कैंसर के जोखिम का पता लगाने के लिए एक ऐप बनाकर इस काम को आसान बना सकता है। जो लोग त्वचा रोग विशेषज्ञों का शुल्क दे पाने में असमर्थ हैं या जिन्हें इस तरह की सुविधा नहीं मिल पा रही वे इस माध्यम से जांच कर सकते हैं।(चियारा लांगोनी, बोस्टन यूनिवर्सिटी, बोस्टन)


from https://ift.tt/FLlOvVD

पति से तलाक लेते ही चमकी 5 एक्ट्रेस की किस्मत, 1 ने तो पर्दे पर मचा दिया था तहलका, तीसरा नाम है चौंकाने वाला

पति से तलाक लेते ही चमकी 5 एक्ट्रेस की किस्मत, 1 ने तो पर्दे पर मचा दिया था तहलका, तीसरा नाम है चौंकाने वाला
Actresses Who Became Superhit After Divorce: जब आप बॉलीवुड की बात करते हैं, तो आपको एक से बढ़कर एक सच्ची कहानियां सुनने को मिलती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही सच्ची कहानी लेकर आए हैं, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इंडस्ट्री में अधिकतर अभिनेत्रियों के देखा गया है कि पहले वह फिल्मों में पैर जमाती हैं, और कब पहचान कायम हो जाती हैं, तभी शादी करती हैं, लेकिन आज हम जिन 5 अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनकी किस्मत उनके डिवोर्स होने के बाद चमके.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/zM4m8GH

Sunday 26 March 2023

दिल्ली: वसंत कुंज में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, बाल-बाल बची 6 साल की बच्ची की जान

दिल्ली: वसंत कुंज में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, बाल-बाल बची 6 साल की बच्ची की जान
नवीन निश्चल,वसंतकुंज, नई दिल्ली: वसंत कुंज के सिंधी कैंप में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो बच्चों की मौत के बाद भी कुत्तों के हमले खत्म नहीं हुए हैं। एक बार फिर इस कैंप के रहने वाले मासूम बच्चों को इन आवारा कुत्तों ने शिकार बनाया है। गनीमत यह रही इस बार मासूम बच्ची की आवाज उसके परिजनों ने सुन ली और उसकी जान बच गई। हालांकि इतने देर में खतरनाक कुत्तों ने 6 साल के मासूम बच्ची के शरीर पर कई सारे जख्म दे दिए। 6 साल की मासूम इस बच्ची का नाम माही है। इसके शरीर पर हर जगह कुत्तों के काटने और खरोचने के जख्म हैं। घटना आज सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है।कैसे हुई घटना पूरी बात जानिए माही आज अपने छोटे भाई बहन के साथ झुग्गी के पीछे शौच करने गई थी। इतने में इस जंगल में घात लगाकर बैठे आवारा कुत्तों ने माही पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले के बाद माही की छोटी बहन जैसे तैसे वहां से भागी। कुत्तों के काटते ही 6 साल की माही शोर मचाने लगी। माही की किस्मत अच्छी थी कि उसकी आवाज उसके परिजन और कैंप के लोगों तक पहुंच गई। बच्ची की आवाज सुनते ही सभी लोग जंगल की तरफ दौड़े और वक्त रहते इन आवारा कुत्तों को यहां से भगा दिया। लेकिन उतनी ही देर में आवारा कुत्तों ने माही के शरीर पर कई जगह दांतों से काटकर उसे घायल कर दिया था। घटना के बाद मौके पर पुलिस को बुलाई गई और माही को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल माही अब ठीक है। लेकिन बीते दिनों में जो घटनाएं हुई है उससे यह साफ कहा जा सकता है कि माही की कुत्तों के हमले के बाद बाल बाल उसकी जान बची है।गलत कुत्तों को पकड़कर लेकर जा रही पुलिसमाही के परिवार वालों नें बताया कि कुत्तों के हमले के कारण 2 बच्चों की जान पहले ही जा चुकी है। उस घटना के बाद से प्रशासन और एमसीडी ने इलाके में थोड़ी बहुत कार्रवाई दिखाई पर हकीकत यह है कि एमसीडी जिन कुत्तों को लेकर के जा रही है, वह इस कैंप में रहने वाले आवारा कुत्ते हैं। जिन्होंने कभी किसी बच्चे को इस कदर शिकार नहीं बनाया। जो कुत्ते इन बच्चों को शिकार बना रहे हैं और उन पर जानलेवा हमला कर रहे हैं वह कुत्ते कैम्प के पीछे इस जंगल में रहते हैं। इस जंगल में कई अन्य जानवर भी रहते हैं। इस घटना के बाद इस जंगल में थोड़ी छानबीन की तो पाया जो कुत्ते बच्चों पर हमले कर रहे हैं वह खुलेआम घूम रहे हैं। अगर देखा जाए तो एमसीडी ने अभी तक उन कुत्तों को पकड़ने का कोई काम नहीं किया है। खानापूर्ति के लिए कैंप में घूमने वाले आवारा कुत्तों को ले जा रही है। स्थानीय लोगों की मांग क्या हैस्थानीय लोगों की मांग है की जो कुत्ते खतरनाक है जो ऐसे जंगलों में घूमते हैं पहले उन्हें पकड़ना चाहिए ताकि उनके बच्चे महफूज रह सकें। इस कैंप की हालत ऐसी है यहां पर लोग अपने मासूम बच्चों की सुरक्षा के लिए रातों की नींद और सुबह का चैन खो दिया है। हर वक्त अब यहां के लोग सतर्क रहते हैं कि कभी कोई बच्चा फिर से शिकार ना हो जाए, लेकिन बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही है। लिहाजा यहां के लोगों ने सरकार और प्रशासन से अपील की कि सबसे पहले आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए जो बच्चों को शिकार बना रहे हैं। कैंप में रहने वाले आवारा कुत्ते पकड़कर खानापूर्ति करने से इनकी समस्याएं खत्म नहीं होंगी।


from https://ift.tt/OovjFd5

बचपन में चटाई में सोती थीं एक्ट्रेस, एक डांस ने बदली किस्मत, ठुकरा दिया था फिल्मफेयर अवॉर्ड

बचपन में चटाई में सोती थीं एक्ट्रेस, एक डांस ने बदली किस्मत, ठुकरा दिया था फिल्मफेयर अवॉर्ड
Vyjayanthimala Life: बॉलीवुड में 1950 के दशक में नमूदार हुई बेहतरीन एक्ट्रेस वैजयंती माला एक उम्दा अदाकारा और डांसर होने के अलावा कमाल की गायिका भी थीं. उनके इसी हरफनमौला अंदाज ने उन्हें कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया था. अगर उन्हें पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. वे फिल्मफेयर अवॉर्ड ठुकराने वाली बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं जो कभी चटाई में सोया करती थीं. एक्ट्रेस के एक डांस ने उनकी किस्मत बदल दी थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/eZ9fIha

ये है भारत का सबसे पहला बैंक, क्यों हुआ था बंद? ये रही RBI और SBI के बनने की कहानी

ये है भारत का सबसे पहला बैंक, क्यों हुआ था बंद? ये रही RBI और SBI के बनने की कहानी
भारत का सबसे पहला बैंक 1770 में स्थापित किया गया था और यह उस समय देश की राजधानी रही कोलकात में खोला गया था. आजादी से पहले भारत में करीब 600 बैंक रजिस्टर्ड थे.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/CFIilNB

राजस्थान: राइट टू हेल्थ बिल में एक शब्द पर अटकी है सारी बात, जानिए 'इमर्जेंसी' पर इतना हंगामा क्यों?

राजस्थान: राइट टू हेल्थ बिल में एक शब्द पर अटकी है सारी बात, जानिए 'इमर्जेंसी' पर इतना हंगामा क्यों?
जयपुर: राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कानूनी आधिकार देना चाहती है। इसीलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राइट टू हेल्थ बिल लेकर आए। यह बिल विधानसभा में पेश होकर पारित हो चुका है लेकिन प्रदेश के डॉक्टर इस विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं। पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में निजी चिकित्सालय बंद हैं। घरों पर भी डॉक्टर मरीजों को परामर्श नहीं दे रहे हैं। निजी अस्पतालों के समर्थन में सरकारी डॉक्टरों ने भी दो-दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया और रेजिडेंट्स भी विरोध में उतर गए। राइट टू हेल्थ (स्वास्थ्य का अधिकार) बिल में आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से पूरा डॉक्टर समुदाय इसका विरोध कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब है 'इमरजेंसी'। जी हां एक 'इमरजेंसी' शब्द के कारण ये पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ है।

सही तरीके से परिभाषित नहीं 'इमरजेंसी'

राइट टू हेल्थ बिल में 'इमरजेंसी' शब्द सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। बिल में ऐसा प्रावधान किया गया है कि कोई भी निजी अस्पताल 'इमरजेंसी' की स्थिति में किसी भी मरीज के इलाज से इनकार नहीं कर सकता। अगर कोई अस्पताल इलाज के इनकार करते है तो उनके खिलाफ सरकार एक्शन लेगी। निजी अस्तपाल के संचालकों और डॉक्टरों का कहना है कि 'इमरजेंसी' शब्द को सही तरीके से परिभाषित नहीं किया गया है। ऐसे में निजी अस्पताल के खिलाफ एक्शन की तलवार हमेशा लटकी रहेगी। इस बात को ऐसे समझिए कि अगर आई हॉस्पिटल में अन्य बीमारी या हादसे से ग्रसित मरीज आ गया तो उसका इलाज कैसे संभव है। इसी तरह महिलाओं की डिलिवरी और गायनी अस्पताल में हार्ट पेशेंट या स्नैक बाइट का मरीज आ गया तो वहां इमरजेंसी की हालत में भी इलाज संभव नहीं है। जिस अस्पताल में गायनोकोलॉजिस्ट है ही नहीं, वहां महिलाओं की डिलिवरी या अन्य इलाज कैसे संभव है।

डॉक्टरों को बाध्य करना उचित नहीं

'इमरजेंसी' के साथ ही निजी अस्पतालों का बड़ा विरोध इलाज की गारंटी को लेकर भी है। स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू होने के बाद हर मरीज के इलाज की गारंटी डॉक्टर की हो जाएगी। कोई गंभीर मरीज अस्पताल पहुंचता है और अस्पताल में इलाज संभव नहीं है तो स्वभाविक रूप से मरीज को बड़े अस्पताल में रेफर करना पड़ता है। रेफर के दौरान बड़े अस्पताल पहुंचने से पहले अगर मरीज की मौत हो जाए, इसकी गारंटी कौन लेगा। निजी अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि रेफर करने वाले डॉक्टर कैसे गारंटी ले सकते हैं कि गंभीर अवस्था में मरीज की मृत्यु नहीं होगी। इस प्रावधान के कारण निजी अस्पताल और परिजनों के बीच झगड़े बढेंगे और कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ेंगे। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)


from https://ift.tt/uNy6X8z

पत्नी की मौत के बाद जब बुरी तरह टूट गए जय मेहता, बुरे दौर में मिला जूही चावला का सहारा, कैसे बढ़ी नजदीकियां?

पत्नी की मौत के बाद जब बुरी तरह टूट गए जय मेहता, बुरे दौर में मिला जूही चावला का सहारा, कैसे बढ़ी नजदीकियां?
Juhi Chawla And Jay Mehta Love Story: जूही चावला 90 के दशक की सबसे चुलबुली और बेहतरीन अभिनेत्रियों में से रही हैं, जिन्होंने अपने समय में लगभग हर स्टार के साथ काम किया. चाहे शाहरुख खान हों, सनी देओल या फिर आमिर खान, जूही चावला (Aamir Khan Juhi Chawla Movie) ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के भी दिलों पर राज किया. लेकिन, जय मेहता से शादी करके उन्होंने सबको हैरान भी खूब किया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/HsuTYAo

Saturday 25 March 2023

राहुल गांधी: अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान ख़ुर्शीद और कपिल सिब्बल बना रहे रणनीति

राहुल गांधी: अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान ख़ुर्शीद और कपिल सिब्बल बना रहे रणनीति
मुकेश पाण्डेय, मिर्जापुर: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है। शनिवार को मिर्ज़ापुर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अभिषेक मनु, सलमान खुर्शीद, विवेक और कपिल सिब्बल सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील तैयार कर रहे हैं। सोमवार तक यह तैयार हो जाएगा और मंगलवार या बुधवार तक हाइकोर्ट में इसे दाखिल कर दिया जाएगा। तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटिया राजनीति की जितनी भी आलोचना की जाए कम है।कपिल सिब्बल के नेतृत्व में टीम तैयार कर रही है रिपोर्टशनिवार को राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी मां विंध्यवासिनी दरबार में दर्शन-पूजन के लिए मिर्जापुर पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पहली रणनीति है कि हम अपील में जाएंगे। हमारी तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान साहब, विवेक तनख्वाह और कपिल सिब्बल अपील तैयार कर रहे हैं। जो विलंब हो रहा है, उसकी वजह जजमेंट का गुजराती भाषा में होना है। जजमेंट 150 पेज गुजराती में है। सुप्रीम कोर्ट तब स्वीकार करता है जब अपील इंग्लिश में होगा। उम्मीद है कि सोमवार को यह फ़ाइल हो जाएगा। मंगलवार या बुधवार तक हाईकोर्ट में भी अपील करेंगे। इसके साथ हम कानूनी राय लेंगे। प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि यह जजमेंट पहली अपील में खारिज हो जाएगा, जहां राहुल की सदस्यता पुनः बहाल हो जाएगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारी दूसरी रणनीति है कि हम पॉलिटिकल लड़ाई लड़ेंगे। जनता के दरबार में जाएंगे। कोर्ट का जजमेंट दोषपूर्ण है। तर्क पर आधारित नही है। यह घटिया राजनीति, गिरी हुई राजनीति और असंसदीय राजनीति है। इस पूरे घटना की जितनी भी आलोचना की जाए कम है। बीजेपी कोर्ट के फैसले का वर्गीकरण कर रही है। उसे अपर कास्ट और बैकवर्ड तथा शेड्यूल कास्ट का बताया जा रहा है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि इतिहास को फिर से एक बार दोहराया जा रहा है। इंदिरा गांधी के साथ भी ऐसा ही हुआ था। उसके बाद वो प्रधानमंत्री बन गई। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी होगी और देश से बीजेपी की रवानगी होगी। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव होने में अभी एक वर्ष है। सभी पार्टियों को इस तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करना होगा। देश में लोकतंत्र खतरे में है। जो लोग ऐसा महसूस कर रहे है उन्हें एक मंच पर आना होगा। तानाशाही को रोकने के लिये आगे की यह वक्त की जरूरत है और आवश्यकता है।


from https://ift.tt/y2VDdiZ

'दीवार' फिल्म की शूटिंग का पहला दिन, मजबूरी में अमिताभ बच्चन ने पहनी 'नॉटेड शर्ट', बना फैशन, दिलचस्प किस्सा

'दीवार' फिल्म की शूटिंग का पहला दिन, मजबूरी में अमिताभ बच्चन ने पहनी 'नॉटेड शर्ट', बना फैशन, दिलचस्प किस्सा
अमिताभ बच्चन यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आज से करीब 2 साल पहले उन्होंने फिल्म 'दीवार' से जुड़े उस किस्से को दुनिया के सामने उजागर किया था, जिसके बारे में लोग सोचते थे. ये तो उनका स्टाइल था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/D5Htsmi

दुनिया के सबसे खतरनाक 6 रेलवे ट्रैक, घुमावदार रास्ते और हजारों फीट की ऊंचाई, विंडो से नीचे देख लो तो कांप उठे कलेजा

दुनिया के सबसे खतरनाक 6 रेलवे ट्रैक, घुमावदार रास्ते और हजारों फीट की ऊंचाई, विंडो से नीचे देख लो तो कांप उठे कलेजा
World 6 Dangerous Railway Route: दुनियाभर में कई ट्रेन और रेलवे नेटवर्क अपनी खासियतों के लिए प्रसिद्ध है. इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे अद्भूत और खतरनाक रेलवे ट्रैक, जो पहाड़, जंगल और समुद्र के बीच से निकलते हैं. खास बात है कि इन रूट्स पर ट्रेनें हजारों फीट की ऊंचाई से होकर गुजरती है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/doSJYe9

Youtuber ने दोस्तों को दिया 20 लाख का सरप्राइज गिफ्ट, देखकर पागल हो गए दोस्त!

Youtuber ने दोस्तों को दिया 20 लाख का सरप्राइज गिफ्ट, देखकर पागल हो गए दोस्त!
अलवर: राजस्थान के जाने माने यूट्यबूर अलवर के रहने वाले अमित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अमित ने अपने चैनल क्रेजी एक्सवायजेड () की टीम को इस वीडियो में सरप्राइज गिफ्ट दिया है। यह सरप्राइज 20 लाख रुपए का था। अमित ने अपनी टीम को 20 लाख रुपए कीमत की सुपर बाइक (ninja zx-10r bike) गिफ्ट की है। आप भी इस वीडियो में देख सकते हैं उनकी टीम इस सरप्राइज को देखकर कैसे रिएक्ट कर रही है।...


from https://ift.tt/A2ngkJ3

'लाल छड़ी मैदान खड़ी' वाली एक्ट्रेस हैं सालों से गायब, जितेंद्र-शम्मी कपूर संग लूटा था दिल, पीक पर छोड़ा करियर

'लाल छड़ी मैदान खड़ी' वाली एक्ट्रेस हैं सालों से गायब, जितेंद्र-शम्मी कपूर संग लूटा था दिल, पीक पर छोड़ा करियर
साल 1965 में रिलीज हुई दिग्गज दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की सुपरहिट फिल्म 'जानवर' के गाने आज भी म्यूजिक प्रेमियों के दिलों में बसे हुए हैं. खास कर 'लाल छड़ी मैदान खड़ी' (Lal Chhadi Maidan Khadi ) गाना. गाने में दिख रही इस एक्ट्रेस को लोग भले ही चेहरे से पहचान जाएं लेकिन बेहद कम लोग इनके नाम से वाकिफ होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जब इस एक्ट्रेस का करियर एकदम पीक पर था तब वह बॉलीवुड से अपना नाता तोड़ विदेश जाकर बस गईं. चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/o16LC9v

Friday 24 March 2023

अब संसद सदस्यता खत्म, पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के बयान को 13 करोड़ लोगों के अपमान से जोड़ा था, जानिए कैसे

अब संसद सदस्यता खत्म, पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के बयान को 13 करोड़ लोगों के अपमान से जोड़ा था, जानिए कैसे
अहमदाबाद: मोदी सरनेम मानहानि मामले में सूरत कोर्ट के फैसले 24 घंटे के अंदर ही राहुल गांधी की सांसद सदस्यता चली गई। 23 मार्च को आए मानहानि के मुकदमे में राहुल गांधी को सजा दिलवाने के लिए बीजेपी के विधायक काफी कड़ी तैयारी की थी। अप्रैल, 2019 में जब उन्होंने कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था तो राहुल गांधी के कर्नाटक में कोलार में दिए गए बयान को 13 करोड़ लोगों के अपमान से जोड़ा था। इसके अलावा पूर्णेश मोदी ने अपनी अर्जी में मानहानि के दर्जनभर से अधिक मामलों के रेफरेंस देकर पुख्ता अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी। जिसके चलते राहुल गांधी को तीन साल और 11 महीने आठ दिन चले इस केस में कोई राहत नहीं मिल पाई। मोदी ने क्या दी थी दलील बीजेपी के विधायक पूर्णेश मोदी ने अपनी अर्जी में कहा था कि राहुल गांधी चुनावी जनसभा में दिए गए बयान से इस समाज के लोगों को मानसिक पीड़ा और मानहानि हुई। मोदी ने आगे कहा था कि मैं यानी कि मोढ-बनिया समाज से आता हूं। गुजरात में मोदी समाज मोढ़-बनिया समाज के तौर जाना जाता है। पूरे देश में अलग-अलग राज्य में राठोड़, गुप्ता, तेली, मोदी, घांची, चौधरी, दास, चेटियार, शाहु जैसे घटक मोदी समाज में आते हैं। यह उल्लेख करने के बाद पूर्णेश मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी के बयान से 13 करोड़ जितनी मोदी जाति के भाईयों का मानहानि और बदनामी हुई है। राहुल गांधी ऐसा अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया है। मामले में कब क्या हुआ?
  • 14 अप्रैल, 2019: कोर्ट में मानहानि का केस दाखिल किया। उसी दिन केस लिस्ट हुआ
  • 9 जुलाई, 2020: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत कोर्ट में हाजिर हुए और अपना पक्ष रखा।
  • 17 मार्च, 2023 : कोर्ट में मानहानि के केस में अंतिम जिरह के बाद सुनवाई पूरी की।
  • 23 मार्च, 2023: कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया और दो साल की सजा सुनाई।
कुल 168 पेज का जजमेंट सूरत की सीजेएम कोर्ट ने गुजराती भाषा में दिए अपने फैसले में इस केस का ब्योरा दिया है। इसमें राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों के साथ उनकी तरफ दी गई दलीलों को भी दर्ज किया गया है। काेर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दोषी करार देने के बाद उन्हें बोलने का मौका दिया था। बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा इस अपराध से पहले राहुल गांधी किसी भी मामले में दोषी नहीं करार दिए गए हैं। ऐसे में आरोपी पक्ष की तरफ से कोई दया और माफी की मांग नहीं है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/ahmedabad/modi-surname-row-bjp-mla-purnesh-modi-connected-rahul-gandhi-remark-with13-crores-defamation-modi-community/articleshow/98965066.cms

जय'-'वीरू' की बाइक, 'बसंती' का तांगा... बिना कुछ बोले ही कालजयी हो गए 'शोले' के ये 'किरदार'

जय'-'वीरू' की बाइक, 'बसंती' का तांगा... बिना कुछ बोले ही कालजयी हो गए 'शोले' के ये 'किरदार'
'शोले' की फिल्म के आज किसी डायलॉग की बात नहीं करेंगे. 'जय-वीरू' जैसे कलाकारों की भी बात नहीं करेंगे. आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे 'किरदारों' की जिन्होंने बिना कुछ बोले ही फिल्म को चार चांद लगा दिए. इन 'किरदारों' को जब हम देखते हैं तो 'शोले' फिल्म की पूरी स्टोरी याद आ जाती है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/KxYV5nN

संपत्ति से जुड़े अपने ये अधिकार नहीं जानती हैं औरतें, जान लेंगी तो नहीं समझेंगी खुद को बोझ! ये रही पूरी लिस्ट

संपत्ति से जुड़े अपने ये अधिकार नहीं जानती हैं औरतें, जान लेंगी तो नहीं समझेंगी खुद को बोझ! ये रही पूरी लिस्ट
संपत्ति के बंटवारे से जुड़े एक मामले में फैसला देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि शादी में पर्याप्त दहेज देने की बात कहकर संपत्ति से बेटी का अधिकार छीना नहीं जा सकता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/cIvai59

ताड़ी की दुकान नहीं फाइव स्टार बार कहिए, जानिए किस राज्य में होगा ऐसा बदलाव

ताड़ी की दुकान नहीं फाइव स्टार बार कहिए, जानिए किस राज्य में होगा ऐसा बदलाव
नई दिल्ली: आप यूपी-बिहार जैसे उत्तर भारतीय राज्यों से हैं तो (Tadi) को अवश्य जानते होंगे। इसे गरीबों का स्कॉच भी कहा जाता है। ताड़ी जहां बिकता है, उसे कहते हैं। यह वही दुकान है, जहां ताड़ या खजूर की ताड़ी मिलती है। उसके साथ ही चखना का भी इंतजाम होता है। एक लबनी ताड़ी और ढेर सारा चखना, बस हो गया शाम की पार्टी का इंतजाम। लेकिन ताड़ी की दुकान को देख कर बहुत सारे लोग इससे परहेज करते हैं। ताड़ी की दुकान, मतलब एक टूटी फूटी झोपड़ी। उसी में कुछ घड़े में ताड़ी रखी होती है। कुछ ग्लास या चुक्कड़ होता है। बाहर चखने की दुकान होती है। उस पर मक्खियां भिनभिनाती रहती है। ताड़ी की दुकान की इस सूरत को बदल रहा दक्षिण भारतीय राज्य केरल। वहां की सरकार ने इसे बार का रूप देने की योजना बनाई है। इसका स्टार क्लासिफिकेशन भी होगा। जो दुकान जितनी अच्छी और साफ सुथरी, उसे उतने स्टार।

केरल सरकार बना रही है नीति

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक खबर के मुताबिक केरल में ताड़ी की दुकानों में बड़ा बदलाव आने वाला है। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि नए वित्तीय वर्ष में केरल सरकार की शराब नीति से ताड़ी की दुकानों में बड़ा बदलाव आएगा। इस नीति में राज्य की लगभग 3,500 ताड़ी की दुकानों के वर्गीकरण के साथ आगे बढ़ने पर विचार कर रही है। इसके मुताबिक ताड़ी के बार को भी होटलों तरह स्टार रेटिंग मिलेगी।

केरल में ताड़ी को कहते हैं टोडी

केरल में ताड़ी को तोडी (Toddy) कहते हैं। इसे नारियल और खजूर के पेड़ से निकाला जाता है। वहां नारियल के पेड़ अधिक हैं, इसलिए अधिकतर टोडी नारियल की ही होती है। टोडी के फर्मेंटेशन हो जाने के बाद इसमें अल्कोहल की मात्रा 5 से 8 प्रतिशत हो जाती है। इसलिए इसे पीने के बाद इंसानों पर मस्ती छा जाती है। नारियल के पेड़ उगाने वाले किसानों को नारियल बेच कर आमदनी तो होती ही है, टोडी से भी आमदनी होती है।

टोडी शॉप का चखना भी होता है मजेदार

केरल के टोडी शॉप में जो चखना सर्व किया जाता है, वह भी एक बड़ा आकर्षण होता है। वहां स्थानीय रूप से पकड़ी गई मछलियों और चिकन के व्यंजन मिलते हैं। वहां टोडी शॉप पर स्थानीय लोगों की तो भीड़ रहती ही है, टूरिस्ट भी खूब पहुंचते हैं। आज कल तो अलपुझा और कुछ अन्य जिलों में महिलाएं भी टोडी शॉप पर देखी जा सकती हैं। शायद इसलिए सरकार चाहती है वहां का स्वरूप बदले। साफ-सफाई बेहतर हो।


from https://ift.tt/EX9IHao

बॉलीवुड की 6 फिल्में, करीना कपूर ने किया रिजेक्ट, कंगना-दीपिका को बनाया स्टार, आज भी होगा अफसोस

बॉलीवुड की 6 फिल्में, करीना कपूर ने किया रिजेक्ट, कंगना-दीपिका को बनाया स्टार, आज भी होगा अफसोस
6 Bollywood Movies Rejected By Kareena Kapoor- बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान की छोटी बेटी करीना कपूर 2 दशक से फिल्मों पर राज कर रही हैं. इस दौरान इस एक्ट्रेस ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन क्या आप जानते कि बेबो ने हमेशा अपनी शर्तों पर ही काम किया है. डेब्यू के वक्त आमतौर पर एक्ट्रेसेज फिल्मों के लिए तरसती हैं, लेकिन करीना कपूर ने ऑफर हुई डेब्यू फिल्म को ही रिजेक्ट कर दिया था. बीते 20 सालों में ये एक्ट्रेस ऐसी कई फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं जिन्होंने दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत सहित कई एक्ट्रेसेज की किस्मत चमका दी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/wlkPQyC

Thursday 23 March 2023

ऑटो कंपनियों ने बढ़ाई कीमत, 20 हजार रुपये तक महंगी हो जाएगी इस कंपनी की कार

ऑटो कंपनियों ने बढ़ाई कीमत, 20 हजार रुपये तक महंगी हो जाएगी इस कंपनी की कार
नई दिल्ली: देश में कारों की कीमत एक अप्रैल से बढ़ने वाली हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और होंडा कार्स इंडिया (Hero Cars India) ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। बढ़ी हुई कीमतें एक अप्रैल से लागू होंगी। मारुति ने गुरुवार को कहा कि सख्त उत्सर्जन नियम और महंगाई के असर को कम करने के लिए उसे कीमत में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि गाड़ियों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी। होंडा कार्स इंडिया ने भी एक अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज (Amaze) की कीमत 12,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) पहले ही एक अप्रैल से कीमतें बढ़ानी का ऐलान कर चुकी हैं। टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत में पांच फीसदी तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। ट्रक के महंगा होने से माल ढुलाई की लागत भी बढ़ सकती है। इससे देश में महंगाई और ऊपर जा सकती है।मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि महंगाई और सख्त उत्सर्जन नियम की वजह से उसे लगातार लागत दबाव का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी लागत को घटाने के हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन वह मूल्य बढ़ोतरी का कुछ भार ग्राहकों पर डालने पर मजबूर है। कंपनी ने कहा कि गाड़ियों के दाम अप्रैल 2023 से बढ़ाए जाएंगे और यह मूल्य बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल के लिए भिन्न होगी। ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि गाड़ियों की कीमत में दो से चार फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। यह 15,000 से 20,000 रुपये तक हो सकती है।

कितनी बढ़ जाएगी कीमत

होंडा कार्स इंडिया की एक अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी अगले महीने से लागू सख्त उत्सर्जन नियम के मद्देनजर की गई है। कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल के अलग-अलग संस्करण के लिए भिन्न होगी। कंपनी मध्यम आकार की सेडान ‘सिटी’ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करेगी। ऑटो इंडस्ट्री अपने उत्पादों को अगले महीने से लागू होने वाले बीएस-छह उत्सर्जन मानकों के दूसरे चरण के अनुरूप बनाने के लिए काम कर रहा है। हीरो मोटोकॉर्प ने बीते 22 मार्च को अपने मॉडलों की कीमतों में अगले महीने से लगभग दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। इसी तरह टाटा मोटर्स ने भी एक अप्रैल, 2023 से अपने कमर्शियल वाहनों के दाम पांच प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। माना जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), एमजी (MG), किया (Kia) और दूसरी ऑटो कंपनियां भी आने वाले दिनों में अपनी गाड़ियों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि महिंद्रा की कारों में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।(भाषा से इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/lmDJCXq

बॉडी शेमिंग का झेला दर्द, रंगभेद का भी हुईं शिकार, फिर 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर बन गईं ग्लोबल स्टार

बॉडी शेमिंग का झेला दर्द, रंगभेद का भी हुईं शिकार, फिर 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर बन गईं ग्लोबल स्टार
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने टैलेंट का डंका बजा चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को आज कौन नहीं जानता. प्रियंका चोपड़ा ने अपने स्कूल टाइम से ही काफी संघर्ष किया है. करियर के शुरुआती दौर में भी उन्होंने काफी कुछ झेला है. आज ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा के सफलता के लिए सफलता के इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Itf276O

खुशखबरी! RBI ने किया बड़ा ऐलान, 6 महीने के लिए बढ़ाई ब्याज दर, यहां निवेश करने पर मिलेगा अब ज्यादा फायदा

खुशखबरी! RBI ने किया बड़ा ऐलान, 6 महीने के लिए बढ़ाई ब्याज दर, यहां निवेश करने पर मिलेगा अब ज्यादा फायदा
RBI Floating Rate Bond: अगर आप भी निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऐलान किया है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/RTwsg5q

ऐसों पर तो तरस आता है... जिनपिंग के मॉस्को दौरे को भारत से जोड़ने पर बिफरा रूस, जानें क्या-क्या कहा

ऐसों पर तो तरस आता है... जिनपिंग के मॉस्को दौरे को भारत से जोड़ने पर बिफरा रूस, जानें क्या-क्या कहा
मॉस्को: रूस ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दौरे का संबंध भारत से जोड़ने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। रूस ने कहा है कि उसे उन एक्सपर्ट्स पर तरस आता है, जो भारत रूस रक्षा संबंधों के बारे में ऐसा सोच रहे हैं। रूस ने पहले भी कई बार कहा है कि रूस-चीन संबंधों को भारत-रूस संबंधों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। दोनों देशों के साथ रूस के रिश्ते अलग-अलग हैं। दरअसल, यूक्रेन पर रूस के हमले के एक साल बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शांति का एक प्रस्ताव लेकर मॉस्को पहुंचे थे। हालांकि, पश्चिमी देशों का दावा है कि उनकी यात्रा शांति के लिए कम बल्कि रूस का समर्थन करने के लिए ज्यादा थी। चीन ने रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में लाए गए हर एक प्रस्ताव का विरोध किया है।

रूस ने क्या-क्या कहा

भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि शी जिनपिंग की रूस यात्रा के परिणामों को लेकर इन दिनों विश्लेषणों की बाढ़ आई हुई है। ऐसा लगता है कि भारत के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ रूस-चीन संबंधों को रूस-भारत स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को नुकसान पहुंचाने वाला मान रहे हैं। यह उनकी निजी सोच का मामला है, लेकिन हमें उन पर तरस आता है। रूसी राजदूत की इस टिप्पणी को तंज के तौर पर देखा जा रहा है। भारत ने भी यूक्रेन युद्ध में रूस की खुलकर आलोचना नहीं की है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से मुलाकात के दौरान युद्ध के खिलाफ बयान जरूर दिया है। पीएम मोदी ने कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है।

शी जिनपिंग के रूस दौरे पर क्या हुआ

चीन ने शी जिनपिंग की रूस यात्रा को मित्रता, सहयोग एवं शांति की यात्रा करार दिया था। जिनपिंग ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दो दिनों तक बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने पुतिन को यूक्रेन युद्ध को खत्म करने वाला प्लान भी समझाया। चीन और रूस के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और व्यापार को नए मुकाम पर पहुंचाने पर सहमति बनी थी। पुतिन और जिनपिंग ने अपनी बातचीत के दौरान नाटो के विस्तार पर भी चिंता जताई थी। दोनों देशों ने नाटो के खिलाफ एक साथ काम करने पर भी हामी भरी थी।

भारत-रूस संबंधों पर एक्सपर्ट्स क्या कह रहे

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर रूस के संबंध चीन के साथ मजबूत होते हैं तो उसका असर भारत के साथ रिश्तों पर पड़ सकता है। भारत का चीन के साथ पुराना सीमा विवाद है। 2020 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़पें भी हो चुकी हैं। इसके बाद से ही भारत और चीन की सेनाएं सीमा पर तैनात हैं। उस दौरान रूस की मध्यस्थता से ही भारत और चीन के बीच तनाव कम करने में मदद भी मिली थी। रूस इस समय पश्चिमी देशों के बहिष्कार का सामना कर रहा है। ऐसे में उसे चीन जैसे ताकतवर देश के मदद की जरूरत है। इस कारण रूस, भारत की अपेक्षा चीन को खुश करने में ज्यादा प्रयास करता दिखाई दे सकता है।


from https://ift.tt/nXBFU9Y

एक हिट फिल्म के लिए तरस रहीं सारा अली खान, 3 मूवी लगातार फ्लॉप, एक्ट्रेस का छलका दर्द- 'ये पीड़ा...'

एक हिट फिल्म के लिए तरस रहीं सारा अली खान, 3 मूवी लगातार फ्लॉप, एक्ट्रेस का छलका दर्द- 'ये पीड़ा...'
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की ताजा खेप में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस में से सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक हैं. ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) फिल्म से डेब्यू करने वाली सारा ने कॉन्टेंट वाली कॉमर्शियल फिल्में करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि कुछ फिल्में सारा की उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाईं. सारा ने फ्लॉप फिल्मों को लेकर खुलकर दिल की बात शेयर की है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/17IuLwl

Wednesday 22 March 2023

चाह कर भी 'लव कुश' का मोह नहीं छोड़ पाए नीतीश, कुशवाहा के डैमेज ने कर दिया बेचैन

चाह कर भी 'लव कुश' का मोह नहीं छोड़ पाए नीतीश, कुशवाहा के डैमेज ने कर दिया बेचैन
पटना: जनता दल यू ने कार्यकारिणी घोषित कर आगामी लोक सभा की चुनावी तैयारी की यह पहली बानगी प्रस्तुत की है। जदयू की इस नई कार्यकारिणी पर उपेंद्र कुशवाहा के जाने का भय दिखता है। लव कुश समीकरण को मजबूत कर जदयू का यह प्रयास एक डैमेज कंट्रोल की तरह दिखता है जहां कुशवाहा नेताओं की तो भरमार है। यह चाहे राष्ट्रीय कमिटी हो या प्रदेश की कमिटी, कुशवाहा जाति से इस कार्यकारिणी में काफी लोग शामिल है। लव कुश समीकरण के टूटने के साथ इस कार्यकारिणी से के सी त्यागी का जाना और गुलाम रसूल बलियावी का महत्वपूर्ण पद पर काबिज होना भी JDU की लीक से हट कर दिख रहा है।

लव कुश समीकरण के टूटने का भय देखिए

जेडीयू के पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की है। इसमें कुशवाहा जाति से संतोष कुशवाहा, रामसेवक सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा और रामकुमार शर्मा को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। इसके साथ ही सांसद आलोक सुमन पार्टी के कोषाध्यक्ष भी हैं। प्रदेश कमिटी में अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अलावा प्रदेश महासचिव के लिए जिनका नाम आया है उनमें बासुदेव कुशवाहा, नंद किशोर कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, धीरज कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, मणिलाल कुशवाहा, बबन सिंह कुशवाहा, ब्रजेश कुशवाहा, बीरेंद्र सिंह कुशवाहा, कौशल किशोर कुशवाहा और शंभू कुशवाहा का नाम शामिल है। सूची यहीं खत्म नहीं हुई है। प्रदेश सचिव के पद पर भी कुशवाहा जाति के लोग विराजमान हैं। इनमें अजय कुशवाहा, संजय कुशवाहा, बबन कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, कबिंद्र कुशवाहा, अनिल कुमार कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, पूनम कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, रामबालक कुशवाहा और अमरेंद्र कुशवाहा शामिल हैं। यानी प्रदेश महासचिव और सचिव के पद पर कुल 24 पद कुशवाहा के पास।

आखिर नीतीश के लिए कुशवाहा ही अहम क्यों?

दरअसल ,पिछड़ी जाति में यादव के बाद सबसे ज्यादा वोट कुशवाहा का है। यह लगभग 6 से 7 प्रतिशत के आसपास है। भाजपा की नजर कुशवाहा वोट पर है। यही वजह है कि भाजपा ने विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी को प्रोजेक्ट कर कुशवाहा वोट को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है। उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद जदयू को यह कमजोरी दिख भी रही है। खास कर राज्य में हुए 2020 का विधान सभा चुनाव हो या 2019 का लोक सभा चुनाव । यहां तक कि कुछ ही महीने पहले हुए तीन उपचुनावों में भी कुशवाहा के वोट बैंक का असर दिखा। कुशवाहा वोट भाजपा की तरफ ज्यादा जाता दिखा। कुशवाहा के भीतर भाजपा के बढ़ते प्रभाव को देख कर ही इस जाति पर कुछ ज्यादा मेहरबान हुए और संगठन में कुशवाहा को ज्यादा हिस्सेदार मिली।

के सी त्यागी का जाना

के सी त्यागी का जाना ठीक वैसे ही है, जैसे एक म्यान में दो तलवार का नहीं रहना। के सी त्यागी ने तो आरसीपी सिंह के साथ ही कार्य करना स्वीकार नहीं किया था। लेकिन दवाब में वे जुड़े रहे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार ललन सिंह के नेतृत्व में काम करने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया।

गुलाम रसूल बलियावी का प्रमोशन चौंकाने वाला

लगातार विवादित शब्दों का इस्तेमाल करने वाले गुलाम रसूल बलियावी का संगठन में शामिल होना थोड़ा चौंकाता है। यह शायद महागठबंधन में शामिल होने के बाद मुस्लमि वोटों को अपने पक्ष में करने के मजबूरी रही होगी। ऐसा इसलिए भी कि एम वाई राजद की यू एस पी भी रही है। ऊपर से ओवैसी ने महागठबंधन की नाक में अलग से दम कर रखा है।

क्या कहते हैं JDU में इस उलटफेर पर विशेषज्ञ

वरीय पत्रकार अरुण पांडेय कहते हैं कि यह तो होना ही था। उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद जदयू में उनकी बराबरी के कोई और नेता भी नही हैं। इसलिए कुशवाहा नेताओं की भरमार तो होनी ही थी। लव कुश समीकरण को इंटैक्ट रखना नीतीश कुमार की राजनीति के लिए जरूरी है। अब एक सवाल उठता है कि क्या ये नेता उपेंद्र कुशवाहा की जगह ले भी पाते हैं या नहीं?


from https://ift.tt/b5OAWsf

आसान नहीं था पहली फिल्म बनाना, 7 लाख में करनी पड़ी थी 2 फिल्में डायरेक्ट, आज बॉलीवुड पर करते हैं राज

आसान नहीं था पहली फिल्म बनाना, 7 लाख में करनी पड़ी थी 2 फिल्में डायरेक्ट, आज बॉलीवुड पर करते हैं राज
फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu) ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. अपने अब तक के सफर में उन्होंने 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'बर्फी' और 'लूडो' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. अपने करियर की शुरुआत अनुराग ने 90 के दशक में एक टीवी शो के जरिए की थी, लेकिन आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. आज एक्टिंग की दुनिया के कई सितारे उनकी फिल्मों में काम करने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन कभी उन्होंने बहुत कम रकम में अपने फिल्मों के निर्देशन की शुरुआत की थी. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0W2LkH9

पैसी की है तंगी, एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुकाएं, आजमाएं 3 आसान तरीका

पैसी की है तंगी, एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुकाएं, आजमाएं 3 आसान तरीका
Credit Card Bill Payments: क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए लोन लेने से बचें. इस कर्ज से बचने का एक तरीका है बैलेंस ट्रांसफर. बैलेंस ट्रांसफर के जरिए किसी एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से भर सकते हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/IpifLYa

UK को भारत का करारा जवाब, दिल्ली में उच्चायोग से हटाए गए बैरिकेड्स

UK को भारत का करारा जवाब, दिल्ली में उच्चायोग से हटाए गए बैरिकेड्स
नई दिल्ली: भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास के सामने से बैरिकेड्स हटा दिए। अधिकारियों की इस कार्रवाई को भारत सरकार के विरोध पर देखा जा रहा है। दरअसल खालिस्तानी समर्थकों के एक गुट ने बीते 19 मार्च को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर और खालिस्तानी झंडों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान एक वायरल वीडियो में देखा गया कि उच्चायोग के बाहर से एक खालिस्तानी समर्थक ने भारत के तिंरगे को हटाने की हिम्मत की। खालिस्तानी समर्थन की इस हरकत के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या ब्रिटेन सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है।

क्या है मामला

बीते 19 मार्च को खालिस्‍तानी समर्थकों ने ब्रिटेन में भारतीय उच्‍चायोग में दाखिल होने की कोशिशें कीं। उच्‍चायोग के बाहर जमकर हंगामा किया गया गया और यहां पर लगे तिरंगे को हटाकर पीले रंग का झंडा लगा दिया गया। इस हरकत का भारत के लोगों ने सख्त लहजे में विरोध किया है। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना के पीछे अवतार सिंह खांडा का हाथ है। खबरों के मुताबिक लंदन की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। खांडा ने ही उच्‍चायोग की पहली मंजिल पर लगे तिरंगे को निकालकर फेंक दिया था। कहा जा रहा है कि खांडा ने ही वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को ट्रेनिंग दी थी जिसकी तलाश में पुलिस इधर-उधर भाग रही है। अवतार सिंह खांडा काफी खतरनाक है। वह खालिस्‍तानी लिब्रेशन फोर्स से जुड़े रहे कुलवंत सिंह खुखराना का बेटा है


from https://ift.tt/6eS1FjU

'भाभीजी' शो के एक्टर आसिफ शेख ने बताई कड़वी सच्चाई, बोले- 'किसी को नहीं पड़ता फर्क', शो छोड़ने को लेकर कही ये बात

'भाभीजी' शो के एक्टर आसिफ शेख ने बताई कड़वी सच्चाई, बोले- 'किसी को नहीं पड़ता फर्क', शो छोड़ने को लेकर कही ये बात
भाभी जी घर पर हैं एक्टर आसिफ शेख ने हाल ही में इंटरव्यू पर शो छोड़ने वाले एक्टर्स के बारे में बात की है. आसिफ शेख ने बताया कि एक्टर्स के शो को छोड़ने के बाद ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि आखिरकार कंटेंट ही किंग है. शुरुआत में लोगों को किरदार बदलने पर थोड़ी असहजता जरूर होती है लेकिन फिर सब लोग नए किरदार को पसंद करने लगते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/HO8Rv5L

Tuesday 21 March 2023

रूस को सबसे बड़ा झटका, यूक्रेन का क्रूज मिसाइलें ले जा रही ट्रेन को उड़ाने का दावा!

रूस को सबसे बड़ा झटका, यूक्रेन का क्रूज मिसाइलें ले जा रही ट्रेन को उड़ाने का दावा!
कीव : यूक्रेन की सेना के खुफिया विभाग ने क्रीमिया में ट्रेन के जरिए ले जाईं जा रही रूसी क्रूज मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया है। रूस की ओर से नियुक्त क्रीमिया के गवर्नर ने प्रायद्वीप के उत्तरी शहर जांकोई में एक घटना होने की पुष्टि की है। हालांकि, गवर्नर ने क्रूज मिसाइलों को निशाना बनाकर हमला किए जाने का उल्लेख नहीं किया है। इस संबंध में किसी भी खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। यूक्रेन की सेना की खुफिया एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक अस्पष्ट बयान में कहा है कि एक विस्फोट से कई क्रूज मिसाइलें नष्ट हो गईं। बयान में यूक्रेन को स्पष्ट रूप से इस हमले के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। सेना की खुफिया एजेंसी ने कहा कि मिसाइलों को ट्रेन के जरिए ले जाया जा रहा था और इन्हें पनडुब्बी के जरिए लॉन्च किया जाना था। रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप पर 2014 में कथित तौर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इस घटना की दुनिया के कई देशों ने निंदा की थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रीमिया सहित रूस की ओर से कब्जा किए गए यूक्रेन के पूरे क्षेत्र पर फिर से अधिकार करने का संकल्प लिया है।

रूस के दौरे पर हैं जिनपिंग

यूक्रेन ने यह दावा ऐसे समय पर किया है जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के दौरे पर हैं। स्थानीय समयानुसार 20 मार्च को दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी अपने विशेष विमान से मास्को पहुंचे। रूस ने हवाई अड्डे पर उनके स्वागत में एक समारोह आयोजित किया। मास्को के वानुकोवो हवाई अड्डे पर शी जिनपिंग ने एक लिखित भाषण दिया। भाषण में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर मैंने फिर एक बार रूस की राजकीय यात्रा की।

यूक्रेन ने उड़ा दिया था क्रीमिया पुल

पिछले साल भी यूक्रेन ने क्रीमिया में एक पुल को निशाना बनाया था। हमले में रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल पर हुए हमले की चपेट में पास से गुजर रही एक ट्रेन भी आ गई थी। यह मालगाड़ी ईंधन लेकर जा रही थी जिसने धमाके को और ज्यादा भयानक बना दिया था। यह हमला रूस के लिए एक बड़ा झटका था जिसे पुतिन ने 'आतंकवादी हमला' करार दिया था।


from https://ift.tt/IOQFyNf

रात में सोने से पहले खूब रोती थीं विद्या बालन, हर दिन एक नई उम्मीद का करती रहीं इंतजार, वजह है चौंकाने वाली

रात में सोने से पहले खूब रोती थीं विद्या बालन, हर दिन एक नई उम्मीद का करती रहीं इंतजार, वजह है चौंकाने वाली
फिल्मी दुनिया में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो आज बॉलीवुड में अलग मुकाम पर है. लेकिन उनका एक्टिंग की दुनिया में सफर बहुत आसान नहीं रहा है. आज वह जिस मुकाम पर खड़े हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी कुछ झेला है. इंडस्ट्री में कुछ एक सितारों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादा सेलेब्स ने फिल्म जगत में एंट्री लेने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. विद्या बालन (Vidya Balan) भी उन्हीं में से एक हैं. इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए एक्ट्रेस ने काफी संघर्ष किया है. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/c2NfFKV

Anant Goenka: मिलिए अनंत गोयनका से, 33,000 करोड़ रुपये के RPG ग्रुप के हैं उत्तराधिकारी

Anant Goenka: मिलिए अनंत गोयनका से, 33,000 करोड़ रुपये के RPG ग्रुप के हैं उत्तराधिकारी
टायर बनाने वाली कंपनी CEAT लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनंत गोयनका ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्हें कंपनी का वाइस चेयरमैन बनाया गया है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/gl2cCzp

दिल्ली विधानसभा में ऐसा क्या हुआ, जो स्पीकर ने बीजेपी विधायक को कर दिया 1 साल के लिए सस्पेंड

दिल्ली विधानसभा में ऐसा क्या हुआ, जो स्पीकर ने बीजेपी विधायक को कर दिया 1 साल के लिए सस्पेंड
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को एक साल के लिए अगले बजट सत्र तक सदन से निलंबित किया है। आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सदन में इसका प्रस्ताव रखा था, जो ध्वनि मत से पास किया गया। विजेंद्र गुप्ता ने आज सुबह बजट की जानकारियां लीक करने का आरोप लगाते हुए ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का नोटिस दिया था। स्पीकर ने उस पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई।स्पीकर से हुई थी तीखी नोंक-झोंकबता दें कि आज सुबह विधायक विजेंद्र गुप्ता की स्पीकर रामनिवास गोयल से तीखी नोंक-झोंक भी हुई थी। स्पीकर ने आरोप लगाया था कि गुप्ता बेवजह सदन की कार्यवाही को डिस्टर्ब करके सदन का समय खराब करते हैं। इसके बाद उन्होंने सदन से गुप्ता को एक साल के निलंबित कर दिया। एक साल तक सदन की कार्यवाही में नहीं हो पाएंगे शामिलस्पीकर ने गुप्ता को निलंबित करने के बाद सदन से बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन गुप्ता सदन में बैठे रहे। इसके बाद स्पीकर ने मार्शल को बुलाकर बीजेपी विधायक को सदन से बाहर निकाल दिया। अब अगले एक साल तक विजेंद्र गुप्ता सदन की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे , हालांकि उनकी सदस्यता बनी रहेगी। कौन हैं विजेंद्र गुप्ता?विजेंद्र गुप्ता दिल्ली के रोहिणी विधानसभा से विधायक हैं। 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतने वाले तीन बीजेपी उम्मीदवारों में से वो एक हैं। उन्होंने छात्र नेता के रूप में राजनीति में कदम रखा। वो 1984 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के उपाध्यक्ष के चुने गए थे। विजेंद्र गुप्ता दिल्ली एमसीडी चुनावों में तीन बार सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले नेता हैं।


from https://ift.tt/SotTva9

ऐश्वर्या से कुणाल खेमू तक, जब सेलेब्स को महंगा पड़ा अपने बच्चों को KISS करना, 1-2 नहीं लिस्ट में हैं 8 नाम

ऐश्वर्या से कुणाल खेमू तक, जब सेलेब्स को महंगा पड़ा अपने बच्चों को KISS करना, 1-2 नहीं लिस्ट में हैं 8 नाम
कोई बच्चों को गले लगाकर दुलार करता है, तो कोई किस करके. KISS बच्चों को कैसे करना है, ये माता-पिता पर निर्भर करता है. लेकिन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जब जब अपने बच्चों को लिप किस किया, तब-तब उन्हें ट्रोल्स का गुस्सा झेलना पड़ा.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/JLQ9aMp

Monday 20 March 2023

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 14 दिन के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 14 दिन के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। अब सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई 3 अप्रैल को होगी। आज मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे। आपको बता दें कि सीबीआई केस में उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो गई है। वह फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। यहां वह 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं।सीबीआई की न्यायिक हिरासत खत्म, ईडी की रिमांड पर हैं सिसोदिया मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसी केस में ईडी ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था। सीबीआई केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद से वह 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं। आज उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी सिसोदिया के मोबाइल फोन और ईमेल से निकाले गए डेटा का एनालिसिस कर रही है। अभी ऐजेंसी को मनीष से सवाल भी पूछने हैं। ईडी का कहना है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जब दिल्ली शराब घोटाले की शिकायत की थी तो मनीष ने अपना फोन बदल लिया था।जेल से भेजा था बच्चों के नाम संदेश एक दिन पहले स्कूल के उद्घाटन के मौके पर सीएम केजरीवाल ने बताया कि मनीष सिसोदिया ने बच्चों के नाम संदेश भेजा है। केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया ने भेजे संदेश में कहा कि बच्चों मैं ठीक हूं, आप बिल्कुल चिंता मत करना और पढाई पर ध्यान देना। केजरीवाल ने कहा कि उनके पास कुछ बच्चे आए थे जो कह रहे थे कि मनीष अंकल को झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है। उनकी बहुत याद आ रही है।सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को ईडी ने 9 मार्च को किया था अरेस्ट दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने 26 फरवरी को 8 घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इसके 10 दिन बाद ईडी ने 9 मार्च को इसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया था। 10 मार्च को सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने उस वक्त कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी। इसके बाद अदालत ने मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया था।


from https://ift.tt/usNWcjg

बॉलीवुड की 5 फिल्में दूर कर देंगी गलतफहमी, 20 साल आगे की थी कहानी, भूल जाएंगे हॉलीवुड, खुला रह जाएगा मुंह

बॉलीवुड की 5 फिल्में दूर कर देंगी गलतफहमी, 20 साल आगे की थी कहानी, भूल जाएंगे हॉलीवुड, खुला रह जाएगा मुंह
मुंबई. 'सिनेमा की खासियत है कि हर बीस साल में बदल जाता है.' ये बात पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किए गए दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी एक इंटरव्यू के दौरान कही थी. बीते 20 सालों में बॉलीवुड में आ रहे प्यार, रोमांस और एक्शन फिल्मों से भी लोग कोरोना आते-आते ऊब गए थे. हालांकि सलमान, शाहरुख, आमिर और रणबीर जैसे सितारों की कई फिल्में हिट और सुपरहिट रहीं थीं. ओटीटी भी लगातार अपने पैर जमा रहा था. फिर कोरोना आया और सिनेमा की दुनिया बदल गई. थियेटर बंद हुए तो लोगों ने ओटीटी का रुख किया. लोगों को यहां नई कहानियां और एंटरटेनमेंट मिला. अब बॉलीवुड से लेकर साउथ में भी बेहतरीन कहानियां बनने लगीं हैं. लेकिन इससे पहले भी बॉलीवुड में तपन सिन्हा, सईद अख्तर मिर्जा जैसे दिग्गज डायरेक्टर्स ने खूबसूरत सिनेमा बनाया है. जो समाज को ना केवल इंस्पायर करता था बल्कि उनकी कहानियां 20 साल आगे की थीं. आप बॉलीवुड की इन 5 क्लासिक फिल्मों को देखकर आपकी ये गलतफहमी दूर हो जाएगी कि यहां सिर्फ प्यार मोहब्बत की कहानियां ही बनती हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/QWF2zek

स्टूडेंट से दिल लगा बैठे थे Byju's फाउंडर, सैकड़ों छात्रों के बीच कैसे किया नोटिस, खुद सुनाई दिलचस्‍प कहानी

स्टूडेंट से दिल लगा बैठे थे Byju's फाउंडर, सैकड़ों छात्रों के बीच कैसे किया नोटिस, खुद सुनाई दिलचस्‍प कहानी
Byju Raveendran Love life- रविन्‍द्रन ने अपनी पढ़ाई गांव के सरकारी स्‍कूल से मलयालम भाषा में की थी. उन्‍होंने खेलों की कमेंट्री रेडियो पर सुन-सुनकर अंग्रेजी सीखी. रविंन्‍द्रन ने 2009 में दिव्‍या से शादी की.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/ENTVk29

BJP ने किया धुआंधार अटैक तो राहुल गांधी के ढाल बनकर सामने आए सचिन पायलट, अब क्या करेंगे CM गहलोत?

BJP ने किया धुआंधार अटैक तो राहुल गांधी के ढाल बनकर सामने आए सचिन पायलट, अब क्या करेंगे CM गहलोत?
जयपुर: इंग्लैंड में भारत के लोकतंत्र पर खतरे की बात कहकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी लोकसभा में लगातार राहुल गांधी से माफी की डिमांड कर रहा है। राहुल गांधी ने विदेश में देश का अपमान किया है इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी राहुल गांधी पर धुआंधार हमले कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिए हुए हैं। बीजेपी का सोशल मीडिया ग्रुप राहुल गांधी को देशद्रोही ठहराने के लिए तमाम कैंपेन चल रही है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट ढाल बनकर सामने आए हैं। बीजेपी की ओर से लगातार हमले झेल रहे ने खुलकर बयान दिया है। पायलट का यह बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि राजस्थान पॉलिटिक्स में सीएम अशोक गहलोत उनपर लगातार यह कहकर हमलावर हैं कि सचिन पायलट विश्वासपात्र नेता नहीं हैं। मानसेर रेसॉर्ट कांड के बाद अशोक गहलोत के मुकाबले सचिन पायलट पर आरोप लगते रहे हैं कि वह कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति वफादार नहीं हैं। मानसेर प्रकरण के बाद से सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच इस बात की प्रतिस्पर्धा दिखती है कि कौन कांग्रेस और गांधी परिवार का ज्यादा हितैषी और भरोसेमंद है।

राहुल के बचाव में सचिन पायलट ने क्या कहा?

एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे सचिन पायलट ने राहुल गांधी के लोकतंत्र खतरे में है वाले बयान पर कहा, 'जब ऐसी ताकतें जब लोगों को बोलने से, बात रखने से, मीडिया में अपनी आवाज बुलंद करने में अगर कहीं लोगों को संकोच होता है, भय पैदा होता है। अनावश्यक दबाव आता है, न्यायपालिका पर, ब्यूरोक्रेसी पर, मीडिया पर। और सभी इस बात का अहसास करते हैं, तो यह सवाल उठाना लाजिमी है।' पायलट ने आगे कहा 'मैं ऐसा मानता हूं कि अगर आप सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं, तो आप देश के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं। हमारा लोकतंत्र अगर स्वस्थ्य रहे, जीवंत रहे तो सबकी भलाई है। भारत में अनेक पार्टियां आईं और चली गईं। हम लोगों ने बहुत मेहनत से संस्थाओं को सृजित किया है। उनको पोषित किया है। अगर वही संस्थाएं कमजोर हो जाएंगी तो निश्चित रूप से संकट के बादल हमारे ऊपर छाएंगे।'पायलट से जब पूछा गया कि लोकतंत्र मतलब कांग्रेस नहीं है। जब कांग्रेस खतरे में है तो इसका मतलब कतई नहीं है कि लोकतंत्र खतरे में है। इसपर सचिन पायलट ने कहा, 'बिल्कुल सही बात कह रहे हैं, लेकिन कांग्रेस खतरे में है या नहीं यह अलग बात है। इस देश में 40 पार्टियां हैं। लेकिन जो व्यवस्था बनी है, लोगों का जो विश्वास बना है, वह लोकतंत्र में कायम रहना चाहिए। अगर हम किसी चीज को ग्रांटेड लेकर बैठे रहें कि ये तो है ही। ऐसे में तो मुझे लगता है कि सावधान रहना चाहिए। मुझे लगता है जो मैंने खुद कई बार देखा है, कि फ्रीडम ऑफ स्पिच का जो ग्लोबल इंडेक्स है उसमें लगातार भारत का रैंक गिरता जा रहा है। सवाल पूछना गलत नहीं है, दुनिया भर की एजेंसी बोलती हैं जो फ्रीडम पहले हुआ करता था, उसमें आज कहीं ना कहीं कमी आई है। तो कमियां क्यों आई है, कौन लाया इसपर सोचने की जरूरत है। हमें एकजुट होकर सोचना होगा कि सरकारें आई हैं और आती रहेंगी, लेकिन हमारा लोकतंत्र और भी ज्यादा मजबूत हो। इसमें गलत क्या है।'इसी से जुड़े एक एक दूसरे सवाल में पायलट से पूछा गया कि लोकतंत्र का क्या पैमाना है। सीएम किसे बनाएं। जिसके नेतृत्व में चुनाव जीतकर आए या जिसके नेतृत्व में चुनाव हारकर आएं। इसपर सचिन पायलट ने कहा कि हमारी पार्लियामेंट्री डेमोक्रेस के अंदर हर स्टेट में हर पार्टी की अलग रणनीति होती है। जनता वोट डालती है कैंडिडेट और पार्टी को। जबकि यह पार्टी का निर्णय होता है कि किसे क्या पद देना है। 2013 में जब हमने राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ा था तो हमारी स्थिति बेहद कमजोर थी, उसके बाद पांच साल तक सबने मेहनत की। यह सच है कि मैं राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष था और सबको साथ लेकर काम करने की चेष्टा की। अंत में जो निर्णय लिया वह पार्टी का था, जिसे मैंने स्वीकार किया।यहां गौर करने वाली बात यह है कि सचिन पायलट ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए उनका बचाव किया है। जबकि राहुल गांधी के लोकतंत्र खतरे में है वाले बयान पर संसद में कई दिनों से गतिरोध बना हुआ है, लेकिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अबतक खुलकर इसपर कुछ भी बयान नहीं दिया है।बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि लंदन में भारतीय लोकतंत्र के संदर्भ में की गई अपनी टिप्पणी के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यदि माफी मांग लेते हैं तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता ने भारत में मौजूदा स्थिति पर गांधी के दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया और उनसे यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि क्या वह ‘किसी एजेंडे के तहत ऐसा कर रहे हैं’।हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘बर्बर हमला’ हो रहा है। उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं। राहुल ने व्याख्यान में यह आरोप भी लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं। उनकी इन टिप्पणियों से बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा हो गया। बीजेपी ने उन पर विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने और विदेशी हस्तक्षेप की मांग करने का आरोप लगाया है जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विदेशों में आंतरिक राजनीति का मुद्दा उठाने के उदाहरणों का हवाला दिया है।


from https://ift.tt/0Wsj3Yg

ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता थीं बॉलीवुड सुपरस्टार की दीवानी, साथ रखती थीं एक्टर की खास टोपी, अभिषेक ने की थी मदद

ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता थीं बॉलीवुड सुपरस्टार की दीवानी, साथ रखती थीं एक्टर की खास टोपी, अभिषेक ने की थी मदद
Shweta Bachchan Nanda Crush On Bollywood Star- अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा भले ही फिल्मों से दूर रही हों लेकिन वह अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' पर श्वेता ने खुलासा किया था कि उन्हें बॉलीवुड के एक बड़े स्टार पर क्रश था. इतना ही नहीं अभिषेक बच्चन उनके लिए एक्टर की एक खास टोपी भी लाए थे. इस टोपी को श्वेता बच्चन हमेशा अपने साथ रखती थीं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/QJFAqN7

Sunday 19 March 2023

सीपीईसी से मिले खूब डॉलर, अब चाहकर भी चीन से मदद नहीं मांग पा रहा पाकिस्‍तान, जानें क्‍यों बिगड़ रहे रिश्‍ते

सीपीईसी से मिले खूब डॉलर, अब चाहकर भी चीन से मदद नहीं मांग पा रहा पाकिस्‍तान, जानें क्‍यों बिगड़ रहे रिश्‍ते
कराची: साल 2015 में चीन पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) की शुरुआत हुई थी। यह कॉरिडोर चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के फेवरिट प्रोजेक्‍ट बेल्‍ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) का एक फ्लैगशिप प्रोजेक्‍ट था। इस प्रोजेक्‍ट का मकसद चीन को पाकिस्‍तान के रास्‍ते अरब सागर से जोड़ना था। चीन की तरफ से इस प्रोजेक्‍ट पर शुरुआत में 42 अरब डॉलर खर्च करने का वादा किया गया था। सबने सोचा था कि जिस तरह से चीन ने अपनी अर्थव्‍यवस्‍था में चमत्‍कार किया है, वही जादू यह पाकिस्‍तान में भी दिखाएगा। मगर अब पाकिस्‍तान में ही इस पर सवाल उठने लगे हैं। देश के अर्थव्‍यवस्‍था विशेषज्ञों की मानें तो सीपीईसी से पाकिस्‍तान की किस्‍मत तो नहीं बदली लेकिन यह प्रोजेक्‍ट दोनों देशों के बीच एतिहासिक रिश्‍तों को परखने का जरिया जरूर बन गया। इस प्रोजेक्‍ट को चीन-पाकिस्‍तान की दोस्‍ती की पहचान बताया गया था। पहले चरण में अच्‍छे नतीजे फिर भी नुकसान सीपीईसी के पहले चरण में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, ऊर्जा और बंदरगाह का विकास होना था। पहला चरण में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को खंजराब से लेकर ग्‍वादर तक डेवलप किया गया। इन जगहों को आपस में सड़क के जरिए जोड़ा गया और इसके काफी अच्‍छे नतीजे देखने को मिले। साथ ही साथ एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स को भी शुरू किया गया ताकि पाकिस्‍तान उत्‍पादन क्षमता को कई गुना तक बढ़ाया जा सके। इसके बावजूद पाकिस्‍तान कमजोर बना रहा। विशेषज्ञों की मानें तो चीन और पाकिस्‍तान दोनों देशों में अफसरशाही और राजनीतिक क्ष्‍मताओं में जमीन आसमान का अंतर था और इसकी वजह से मुल्‍क को सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ।चीनी नागरिकों पर बढ़ा खतरा चीनी कंपनियां बड़े पैमाने पर आईं और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक स्‍पेशल सिक्‍योरिटी डिपार्टमेंट बनाया गया। असल योजना सीपीईसी को अफगानिस्‍तान और ईरान तक लेकर जाने की थी। पाकिस्‍तान के विशेषज्ञों का मानना है कि मध्य और दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग के कई नीतिगत रास्‍ते थे जिन्‍हें काफी मेहनत के साथ आगे बढ़ाया जाना था। लेकिन पाकिस्‍तान ने दूसरों की तुलना में आर्थिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी। उसे लगा कि सीपीईसी के आसपास वह समृद्धि के एक नई दुनिया की तरफ है। जबकि ऐसा कुछ नहीं था। तालिबान के साथ खराब रिश्‍ते, हावी हुआ टीटीपी सीपीईसी का दूसरा चरण लॉन्‍च होता इससे पहले ही बड़ी समस्‍या पाकिस्‍तान के सामने आ गई। इस चरण में सात से नौ जोन में 33 स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन बनाए गए थे। यहीं से सबकुछ बिगड़ता चला गया। अफगानिस्तान- काबुल के नियंत्रण वाले तालिबान के साथ पाकिस्तान के रिश्‍ते अचानक बिगड़ गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जिसने अफगानिस्तान में शरण ली थी, फिर से सक्रिय हो गया और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी हमले करने लगा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भी चीनी नागरिकों पर हमले होने लगे। स्थानीय लोगों ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर ग्वादर में एक आंदोलन शुरू कर दिया था। क्‍यों चीन से नहीं मदद की उम्‍मीदें देश के विशेषज्ञ ऐसा नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि कुल कर्ज का केवल 25 फीसदी ही चीन पर बकाया है और खुद चीन ने भी कभी इस मसले को नहीं उठाया है। दूसरी ओर पाकिस्‍तान की आंतरिक राजनीतिक स्थिति भी बदतर होती जा रही है। चीनी कंपनियों से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप और भुगतान संकट, ऐसे सवाल हैं जिसने दोनों देशों के बीच रिश्‍तों को बिगाड़ दिया है। सीपीईसी के कई प्रोजेक्‍ट्स ठप पड़े हैं और पाकिस्‍तान अपना वजूद हर दिन खोता जा रहा है। वहीं यह भी अजीब है कि पाकिस्तान मदद के लिए चीन नहीं बल्कि पश्चिम की तरफ देख रहा है। पाकिस्‍तान के लिए जरूरी सीपीईसी पाकिस्‍तान के विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन अगर चाहे तो अकेले दम पर पाकिस्तान को इस मुसीबत से बाहर निकाल सकता है। शुरुआत में कुछ संकेत ऐसे मिले थे कि चीन विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान को करीब 15 अरब डॉलर देने पर विचार कर रहा है। अब वर्तमान राजनीतिक हालातों के चलते चीन स्थिति के साफ होने का इंतजार कर रहा है। देश में चुनाव होने वाले हैं और चीन की नजरें इन चुनावों के नतीजों पर लगी हुई हैं। अब समय आ गया है जब पाकिस्‍तान को सीपीईसी को छोड़ने की अपनी मूर्खता के भारी नतीजों पर चिंता करनी चाहिए।


from https://ift.tt/hgioOBw

5 फिल्मों के रिलीज होते ही नहीं मिले दर्शक, दिनोंदिन पकड़ी रफ्तार, कर ली रिकॉर्ड कमाई, बन गईं क्लासिक मूवी

5 फिल्मों के रिलीज होते ही नहीं मिले दर्शक, दिनोंदिन पकड़ी रफ्तार, कर ली रिकॉर्ड कमाई, बन गईं क्लासिक मूवी
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल 800 से ज्यादा फिल्में बनाई जाती हैं. इनमें से कुछ ही फिल्में हैं जो सुपरहिट होती हैं और करोड़ों रुपये कमाने में सफल होती हैं. कई फिल्में ऐसी भी हैं जिनके पहले दिन रिकॉर्ड ओपनिंग रही लेकिन बाद में फिल्में बुरी तरह पिट गईं. वहीं कई फिल्में ऐसी भी हैं जो रिलीज के पहले दिन दर्शकों के लिए तरसती रहीं. लेकिन बाद में इन फिल्मों को ना केवल दर्शक मिले बल्कि सुपरहिट रहीं. साथ ही सिनेमाघरों के साथ टेलीविजन पर भी इन फिल्मों को खूब पसंद किया गया और ऑल टाइम फेवरिट हो गईं. हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/JdPYGrF

नियम तोड़ने पर जुर्माने में 50% की छूट, सिर्फ 3 दिन के लिए ऑफर, खास मौके पर मिल रही बड़ी राहत

नियम तोड़ने पर जुर्माने में 50% की छूट, सिर्फ 3 दिन के लिए ऑफर, खास मौके पर मिल रही बड़ी राहत
UAE में 20 से 22 मार्च के बीच किसी व्यक्ति ने रोजमर्रा की जिंदगी में कोई जरूरी नियमों को तोड़ा है तो उसे सिर्फ 50 फीसदी फाइन ही भरना होगा.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/hEyRfLq

फाउंटेन, क्लॉक टॉवर और न जाने क्या-क्या... कैसा नजर आ रहा है बदला हुआ चांदनी चौक

फाउंटेन, क्लॉक टॉवर और न जाने क्या-क्या... कैसा नजर आ रहा है बदला हुआ चांदनी चौक
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में शिवाजीनगर के चांदनी चौक का नजारा अब बदल चुका है। रसेल मार्केट और व्यस्ततम बीएमटीसी बस स्टैंड के बीच बसा चांदनी चौक अक्सर ओवरफ्लो नालियों और गंदगी को लेकर बुराई के रूप में जाता था। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अब आपको चांदनी चौक पर गंदगी नहीं बल्कि खूबसूरती का नया नजारा देखने को मिलेगा। चांदनी चौक को फव्वारों, क्लॉक टॉवर और मनोरंजक स्थलों ने एक शानदार शहरी प्लाजा में बदल दिया है।

200 साल पुराना है चांदनी चौक

चांदनी चौक का इतिहास 200 साल पुराना है। 'शिवाजीनगर हब्बा' के दौरान चांदनी चौक आगंतुकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण होगा। यह एक सांस्कृतिक उत्सव है। जो कि शिवाजीनगर की भावना का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस उत्सव की शुरुआत बीते शनिवार से हो चुकी है। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही जादू शो और बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।

रंग लाई विधायक की मुहिम

चांदनी चौक के पुनरुद्धार की शुरुआत बीबीएमपी और शिवाजीनगर के विधायक रिजवान अरशद ने की। जिनको कि इसके लिए बड़ा क्रेडिट दिया जा रहा है। विधायक अरशद ने कहा 'क्षेत्र का एक ऐतिहासिक महत्व है। लेकिन सालों से यहां बंद नालियों, ट्रैफिक समस्या और कूड़े के ढेर की वजह से इसकी बदसूरत छवि थी। हमने इलाके को 7 करोड़ रुपये की लागत से एक नया रूप दिया है और इसके पुराने गौरव को वापस लाने की कोशिश की है।

क्लॉक टॉवर बढ़ाएगा शान

विधायक रिजवान अरशद ने कहा कि क्षेत्र के चारों ओर पार्क, फव्वारे, फुटपाथ और जल निकासी विकसित की गई है। इसके अलावा पारंपरिक शैली में एक पुलिस चौकी के साथ ही सर्कल के केंद्र में एक नया क्लॉक टॉवर स्थापित किया गया है। अरशद ने कहा, 'इलाके में नागरिकों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।" उन्होंने बताया कि इलाके के निवासी अवकाश और मनोरंजक गतिविधियों के लिए सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।


from https://ift.tt/Mz0PAwI

सुपरस्टार सिंगर ने जब काट लिया डायरेक्टर का हाथ, छोटी सी बात पर हुए नाराज, कहा- बाहर बोर्ड नहीं पढ़ा क्या?

सुपरस्टार सिंगर ने जब काट लिया डायरेक्टर का हाथ, छोटी सी बात पर हुए नाराज, कहा- बाहर बोर्ड नहीं पढ़ा क्या?
Beware of Kishore: अपनी मनमोहक आवाज और दिलकश एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाले किशोर कुमार (Kishore Kumar) भले ही हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी फेमस हैं. जब-जब बीते दिनों को किया जाता है तो उनकी बातें अपने आप जुबान पर आ जाया करती है. कुछ ऐसा ही किस्सा उनसे जुड़ा हुआ है, जो उनके बिवेयर को लेकर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपने घर के बाहर “बिवेयर ऑफ किशोर” का एक बोर्ड लगाया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/20MKBoF

Saturday 18 March 2023

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जालंधर से अरेस्ट, पूरे पंजाब में इंटरनेट बंद

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जालंधर से अरेस्ट, पूरे पंजाब में इंटरनेट बंद
चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक और संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल को जालंधर के नकोदर से गिरफ्तार किया गया है। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद अमृतपाल को अरेस्ट कर लिया गया। अमृतपाल की तलाश के लिए पुलिस की 5 टीमें तैनात थी। पंजाब के सभी जिलों में रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।पिछले दिनों अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ उपद्रव कर चर्चा में आए अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के रडार पर थे। इससे पहले शनिवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को जालंधर के मैहतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि यह सभी अमृतपाल के साथ मोगा जा रहे थे।'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं। एक वीडियो में अमृतपाल को एक वाहन में बैठे हुए भी देखा जा सकता है और उसके एक सहयोगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी 'भाई साहब' (अमृतपाल) के पीछे पड़े हैं।एक अन्य समर्थक ने वीडियो साझा किया है, जिसमें वह दावा कर रहा है कि पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहे हैं। पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे। इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी।


from https://ift.tt/cPXEJlW

80 के दशक की बिंदास एक्ट्रेस, फिल्मों में हुईं असफल, फिर बन गईं ज्योतिष गुरु

80 के दशक की बिंदास एक्ट्रेस, फिल्मों में हुईं असफल, फिर बन गईं ज्योतिष गुरु
कोमिला विर्क वो नाम, जिन्होंने अपने बिंदास अंदाज से बॉलीवुड के गलियारों में हलचल तो मचाई, लेकिन, अपनी एक्टिंग का जादू नहीं दिखा पाईं. कोमिला विर्क का नाम कुछ लोगों के लिए नया होगा. लेकिन वो अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उनके फोटोशूट के चर्चें फिल्मीं गलियारों में अक्सर होते थे. लेकिन अचानक से ये नाम बॉलीवुड से गुमनाम हो गया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/pMzCykD

PNR होती है पैसेंजर की पहचान, रूट की जन्म कुंडली है 'ट्रेन नंबर', समझिए अपने रेल टिकट की भाषा

PNR होती है पैसेंजर की पहचान, रूट की जन्म कुंडली है 'ट्रेन नंबर', समझिए अपने रेल टिकट की भाषा
अगर आपने अपने ट्रेन टिकट को गौर से देखा होगा तो इस पर कई शब्द और नंबर होते हैं. ट्रेन टिकट के नंबर, वेटिंग लिस्ट और PNR का क्या है मतलब? आसान भाषा में समझिए.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/ysRJVoD

लैब या चमगादड़ नहीं बल्कि इस जानवर से फैला था कोरोना वायरस! नई थ्योरी कर रही बड़ा खुलासा

लैब या चमगादड़ नहीं बल्कि इस जानवर से फैला था कोरोना वायरस! नई थ्योरी कर रही बड़ा खुलासा
बीजिंग: चीन के जिस बाजार से मनुष्य में कोविड-19 के पहले मामले की पहचान की गई थी वहां के नजदीक से एकत्रित अनुवांशिक नमूने से पता चला है कि रैकून कुत्ते का डीएनए वायरस के साथ मिश्रित हुआ। इससे इस सिद्धांत को बल मिला है कि वायरस की उत्पत्ति प्रयोगशाला से नहीं बल्कि पशुओं से हुई थी। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा, “ये आंकड़े इस बात का निश्चित जवाब नहीं देते कि महामारी की शुरुआत कैसे हुई, लेकिन उस जवाब के करीब ले जाने के लिए प्रत्येक आंकड़ा महत्वपूर्ण है।” की उत्पत्ति कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं है। कई वैज्ञानिकों का मानना है कि सबसे अधिक संभावना यह है कि यह चीन के वुहान में पशुओं से मनुष्यों में फैला, जैसा पूर्व में कई वायरस फैले हैं। दूसरी ओर, वुहान में कई प्रयोगशालाएं हैं जहां कोरोना वायरस नमूने एकत्रित किया जाता है और उनका अध्ययन किया जाता है। ऐसे में कुछ वैज्ञानिकों के इस सिद्धांत को बल मिलता है कि हो सकता है कि ये वायरस उन्हीं में से किसी प्रयोगशाला से फैला हो।

चीन की आलोचना की

नये निष्कर्ष से सवाल का समाधान नहीं होता और इन्हें औपचारिक रूप से अन्य विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा नहीं की गई है, ना ही इसे किसी समीक्षा पत्रिका में प्रकाशित ही किया गया है। चीन के वुहान शहर के एक वन्यजीव बाजार में कई अन्य वायरस इसी तरह पशुओं से मनुष्यों में फैले थे। टेड्रोस ने अनुवांशिक जानकारी पहले साझा नहीं करने के लिए चीन की आलोचना की। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि “यह जानकारी तीन वर्ष पहले साझा की जानी चाहिए थी।” नमूने वुहान के हुआनन सीफूड बाजार से 2020 की शुरुआत में एकत्रित किए गए थे जहां 2019 के अंत में मनुष्यों में कोविड-19 के शुरुआती मामले सामने आए थे। टेड्रोस ने कहा कि अनुवांशिक अनुक्रमण हाल ही में चीनी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा दुनिया के सबसे बड़े सार्वजनिक वायरस डेटाबेस पर अपलोड किये गए, जिसे बाद में हटा लिया गया।

रैकून कुत्तों में मिला वायरस

उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें हटाये जाने से पहले ही इन जानकारी पर एक फ्रांसीसी जीवविज्ञानी की नजर पड़ गई और उसने इसे चीन से बाहर के उन वैज्ञानिकों के समूह से साझा कर दिया, जो कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने में जुटा है। वैज्ञानिकों के अनुसार आंकड़ों से पता चलता है कि वन्यजीव व्यापार में शामिल एक दुकान से एकत्र किए गए कोविड के नमूनों में रैकून कुत्ते के जीन भी शामिल हैं, जिससे संकेत मिलता है कि हो सकता है कि जानवर वायरस से संक्रमित हुए हों। उनका विश्लेषण पहली बार ‘द अटलांटिक’ में आया था। आंकड़े के विश्लेषण करने वाले यूटा विश्वविद्यालय के एक वायरोलॉजिस्ट स्टीफन गोल्डस्टीन ने कहा, ‘‘इस बात की काफी संभावना है कि नमूने में जिस जानवर का डीएनए था, उसी में वायरस भी रहा हो।’’ रैकून कुत्तों को अक्सर उनके बालों के लिए पाला जाता है और पूरे चीन के पशु बाजारों में मांस के लिए बेचा जाता है।


from https://ift.tt/jnTlrqs

बचपन में झेली गरीबी, फैक्ट्रियों में कई साल घिसे जूते, फिर अचानक चमकी किस्मत, कॉमेडी 'किंग' हैं ये बॉलीवुड एक्टर

बचपन में झेली गरीबी, फैक्ट्रियों में कई साल घिसे जूते, फिर अचानक चमकी किस्मत, कॉमेडी 'किंग' हैं ये बॉलीवुड एक्टर
जॉनी लीवर बॉलीवुड के एक दिग्गज कॉमेडियान हैं. 2 बार फिल्म फेयर जीतने वाले जॉनी लीवर ने अपनी जिंदगी का सफर बेहद गरीबी में शुरू किया और 200 करोड़ के मालिक हैं. अपने 4 दशक से भी ज्याद करियर में जॉनी ने 300 से ज्यादा फिल्में की हैं. जॉनी का असली नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला है. मुंबई की हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में मजदूरी के दौरान उनके साथियों ने उन्हें जॉनी लीवर का नाम दिया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/nXNEOQ8

Friday 17 March 2023

बीजेपी नेता क्यों चाहते हैं तेजस्वी जल्द बनें सीएम, बिहार में पिक्चर अभी बाकी है

बीजेपी नेता क्यों चाहते हैं तेजस्वी जल्द बनें सीएम, बिहार में पिक्चर अभी बाकी है
पटना: बिहार की राजनीति भी गजब की हो गई है, जहां सियासी दल एक दूसरे से कंपटिशन में दर्द भी देते हैं और राहत भी। ऐसा ही कुछ विपक्ष की राजनीति के साथ नजर रहा। हैरत तो यह है कि जो गठबंधन की राजनीति में साथ-साथ हैं वे भी एक-दूसरे को बयानों के जरिए अटैक से बाज नहीं आ रहे। बिहार के संदर्भ में तीन बड़ी पार्टियां आरजेडी, बीजेपी और जेडीयू हैं। तीनों ही पार्टियों से बीते कुछ दिनों में जो बयान आए हैं वो बिल्कुल जुदा हैं। इसे लेकर सियासी गलियारों में जो चर्चा हो रही उस पर गौर करें तो इसमें एक नया वर्ग नजर आएगा। जानिए बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी का हाल।

बीजेपी का राजनीतिक द्वंद्व

बिहार में बीजेपी की स्थिति जेडीयू के NDA से हटने के बाद थोड़ी कमजोर हुई है। हालांकि, पार्टी के नेता लगातार विस्तारित सांगठनिक ढांचे के सहारे इस परिस्थिति से उबरने का सूत्र तलाश रहे। हालांकि, पार्टी को ज्यादा खतरा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार पर सीबीआई और ईडी के एक्शन से हो रहा है। बीजेपी में अंदरखाने की बात करें तो जो प्रवक्ता लालू परिवार पर अटैक कर रहे और कह रहे कि को जेल हो जाएगी। वो दावा कर रहे कि बड़े पुख्ता सबूत केंद्रीय एजेंसियों को मिल चुके हैं। ये सब उद्गार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं अंदरखाने की बात पर गौर करें तो बीजेपी के रणनीतिकार भी मन ही मन नहीं चाहते कि 2024 और 2025 तक किसी को भी सजा हो।

BJP क्यों चाहती है लालू फैमिली को अभी नहीं हो सजा?

लैंड फॉर जॉब स्कैम का पूरा मामला चूंकि यूपीए सरकार के दौरान का है। इतने साल गुजर गए पर फैसला नहीं आना भी किसी हैरत से कम नहीं। हालांकि, अब जांच तेज हुई तो भी बिहार बीजेपी में चर्चा यही है कि लालू परिवार पर कोई एक्शन नहीं हो। इसकी वजह भी काफी दिलचस्प है। बीजेपी का यह आंतरिक आकलन है कि अगर चुनाव के पहले लालू फैमिली में किसी को सजा हुई तो आरजेडी के वोट बैंक में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। इसका सीधा असर आगामी लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर पड़ सकता है। उनसे सीटें छिन सकती हैं। वह भी इसलिए कि अभी तक अकेले पड़ी बीजेपी का टारगेट विधानसभा और लोकसभा की वही सीटें हैं जहां पार्टी वोटों के गणित में पिछड़ रही है। ऐसे में आरजेडी या महागठबंधन का चार प्रतिशत वोट बढ़ जाने के अनजाने डर से बीजेपी परेशान है।

बीजेपी चाहती है तेजस्वी बनें सीएम!

महागठबंधन के भीतर जितने दल हैं, यहां तक कि आरजेडी के विधायक तक को भी हड़बड़ी नहीं है कि तेजस्वी यादव सीएम बनें। खुद राज्य के उपमुख्यमंत्री ने भी खुद कहा कि मुझे डिप्टी सीएम ही रहने दीजिए। मुख्यमंत्री के साथ बेहतरी से काम हो रहा। सीएम ने अपनी बात कह ही दी है। लेकिन बीजेपी को इस बात की बेचैनी है कि शीघ्र से शीघ्र तेजस्वी यादव को सीएम बना देना चाहिए। यह अन्याय है। सबसे बड़े दल के नेता हैं तेजस्वी यादव। यह अधिकार की बात है। सीएम नीतीश को न्याय करना चाहिए। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी के इस तेवर का एक राजनीतिक मकसद है।

बीजेपी की इस 'मेहरबानी' को कैसे देखते हैं विशेषज्ञ

राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे कहते हैं कि बीजेपी बार-बार तेजस्वी यादव को जो सीएम बनाने का दबाव बना रही, उसके पीछे पार्टी का हिडेन एजेंडा है। दरअसल, जिस तरह से राज्य में कानून तोड़ने का मामला बढ़ रहा, बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा बन रहा है। बीजेपी नेता का मकसद सिर्फ इतना है कि तेजस्वी जब सीएम बन जाएंगे तो पार्टी इस बात को तर्क सहित लोकसभा चुनाव के समय प्रचारित प्रसारित करेगी कि उनके डिप्टी सीएम रहते अपराध का ग्राफ बढ़ गया था। अब तो वो सीएम बन गए हैं तो आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होगी और जंगलराज पार्ट-2 का आगमन हो जाएगा।आरजेडी के साथ ये दुर्भाग्य भी है कि सत्ता में आते ही राज्य में क्राइम बढ़ जाता है। बीजेपी इसी आंतरिक सुरक्षा और लूट, हत्या, अपहरण का मसला उठाकर लोकसभा में जीत का समीकरण फिट करना चाहती है। सत्य यह है कि बीजेपी का कोई इंटरेस्ट तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर नहीं है। हां, बीजेपी को चुनावी मुद्दे का इंतजार है और हर हाल में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आने पर पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने में सहज महसूस करेगी।


from https://ift.tt/Y5zMgD3

विद्युत जामवाल का फिर टूटा दिल, 40 की उम्र में ताजमहल में गुपचुप की थी सगाई, शादी से पहले ही अलग हुई राहें

विद्युत जामवाल का फिर टूटा दिल, 40 की उम्र में ताजमहल में गुपचुप की थी सगाई, शादी से पहले ही अलग हुई राहें
Vidyut Jammwal Breakup With Girlfriend Nandita Mahtani- एक्शन हीरो विद्युत जामवाल के चाहने वालों के लिए एक अपसेट करने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर का उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी के साथ ब्रेकअप हो गया है. इस कपल ने दो साल पहले बड़े रोमांटिक अंदाज में सगाई की थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/pGLIDbk

बड़े-बड़े बैंक डूब रहे आजकल, आपका भी अकाउंट तो होगा ही, जान लीजिए कैसे और कितनी सेफ है खून-पसीने की कमाई

बड़े-बड़े बैंक डूब रहे आजकल, आपका भी अकाउंट तो होगा ही, जान लीजिए कैसे और कितनी सेफ है खून-पसीने की कमाई
अमेरिका में बैंकों के डूबने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल है कि अगर बैंक डूब जाए तो उनके पैसों का क्या होगा? क्या आप जानते हैं कि बैंक के डूबने पर भी एक लिमिट तक आपका पैसा सेफ रहता है. जानें किस देश में कितनी मिलती है बैंक जमा पर सुरक्षा.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/JIVxnLs

टॉस से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी को लौटना पड़ा होटल

टॉस से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी को लौटना पड़ा होटल
मुंबई: भारत के खिलाफ पहले वनडे में टॉस से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के अलावा एलेक्स कैरी मुकाबले से बाहर हो गए। वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं हैं, जबकि एलेक्स कैरी को होटल लौटना पड़ा है। वह बीमार हैं। मैच में भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया।नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं। भारत ने कुलदीप यादव के रूप में कलाई के स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया है। रविंद्र जडेजा दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी जगह मिशेल मार्श पारी का आगाज करेंगे। एलेक्स कैरी अस्वस्थ हैं और उनकी जगह जोश इंग्लिस को टीम में लिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चुने 5 ऑलराउंडरऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के लिए 5 ऑलराउंडर शामिल किए हैं। उसने कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन को जगह दी है। तेज गेंदबाजी में उसके बाद मिशेल स्टार्क हैं, जबकि स्पिन स्पेशलिस्ट के तौरपर एडम जम्पा हैं।ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पाभारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी


from https://ift.tt/8PmoGzD

मुझे घर जाना है... 'सहमत' बने रणबीर कपूर, पत्नी आलिया भट्ट की कर डाली नकल, वीडियो देखा न आपने!

मुझे घर जाना है... 'सहमत' बने रणबीर कपूर, पत्नी आलिया भट्ट की कर डाली नकल, वीडियो देखा न आपने!
रणबीर कपूर को बड़े पर्दे पर फैंस खासा पसंद करते हैं. रणबीर ने हाल ही में खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर नहीं होने के बाद भी वो फेमस मीम्स को ध्यान से देखते हैं. एक्टर ने खुद बताया, 'मेरी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में जितना बड़ा मैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट हूं, उससे भी बड़ा मीम एक्सपर्ट हूं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/jcaeqRr

Thursday 16 March 2023

अथॉरिटी का ड्यूज चुकाना भूले, मंजिल पर मंजिल बढ़ाते गए, अब भुगतेंगे नोएडा के बिल्डर

अथॉरिटी का ड्यूज चुकाना भूले, मंजिल पर मंजिल बढ़ाते गए, अब भुगतेंगे नोएडा के बिल्डर
नई दिल्ली: बिल्डरों के खिलाफ अब सख्ती की तैयारी है। नोएडा अथॉरिटी ने ऐसे बिल्डरों को रिकवरी सर्टिफिकेट यानी आरसी जारी करने का फैसला किया है, जिनपर जमीन की बड़ी धनराशि बकाया है। ये ऐसे बिल्डर हैं जो अपनी बकाया रुपयों को चुकाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। नोएडा अर्थारिटी की सीईओ ने बीते मंगलवार को बैठक की थी। इसमें ऐसे बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी करने के निर्देश दिए हैं। नोएडा में ऐसे बिल्डरों की संख्या काफी है जिन्होंने पुर्ननिर्धारण और फ्लैट वार रजिस्ट्री की अनुमित नहीं ली है। सीईओ ने 115 बिल्डर परियोजनाओं की रजिस्ट्री, पुर्ननिर्धारण और प्रति फ्लैट रजिस्ट्री की प्रगति रिपोर्ट को लेकर बैठक की थी। सीईओ के मुताबिक, ऐसी परियोजनाएं जिसमें निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन बिल्डर प्राधिकरण का बकाया नहीं दे रहे हैं। ऐसे बिल्डरों को अब तुरंत आरसी जारी की जाएगी। इसी के साथ ऐसी परियोजनाएं जो निर्माणाधीन हैं और प्राधिकरण का बकाया है, उनके खिलाफ लीज डीड की शर्ता के मुताबिक, आंशिक निरस्तीकरण, टॉवर सीलिंग और आरसी जारी की जाएगी।

सिर्फ दो बिल्डर आए हैं आगे

अर्थारिटी की पुनर्निर्धारण योजना डेवलपर्स को राहत देने के लिए है। लेकिन इसके बाद भी बिल्डरों ने बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया है। अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक सिर्फ दो बिल्डर ही इस योजना का फायदा उठाने के लिए आगे आए हैं। अगर आरसी जारी होने के बाद भी डिफॉल्टर बिल्डर बकाया नहीं चुकाते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है और फिर राशि की वसूली के लिए नीलामी की जा सकती है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 34 परियोजनाएं ऐसी हैं जो पूरी हो चुकी हैं, लेकिन 1,550 करोड़ रुपये से अधिक बकाया हैं। मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने इनके खिलाफ आरसी जारी करने का आदेश दिया है।

रजिस्ट्री की प्रक्रिया में आएगी तेजी

अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए घर खरीदारों और बिल्डरों की सुविधा के लिए विशेष शिविर भी आयोजित करेगा। सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन 14 आम्रपाली और यूनिटेक परियोजनाओं पर 13,850 करोड़ रुपये बकाया हैं। अधिकारियों को कानूनी राय लेने के बाद 14 परियोजनाओं की देनदारियों के संबंध में अब जरूरी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।


from https://ift.tt/HmagG6Y

मनीषा कोइराला और चंद्रचूर्ण सिंह नहीं, ये एक्ट्रेस भी रखती हैं शाही खानदान से ताल्लुक, निभा चुकी हैं रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार

मनीषा कोइराला और चंद्रचूर्ण सिंह नहीं, ये एक्ट्रेस भी रखती हैं शाही खानदान से ताल्लुक, निभा चुकी हैं रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो शादी खानदान से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. इनमें मनीषा कोइराला और चंद्रचूर्ण सिंह जैसे कई सितारे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जो शाही खानदान से आई हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने दमदार किरदार निभाए हैं. भरतनाट्यम की भी उम्दा डांसर हैं. लेकिन कभी अपना डांसिंग टैलेंट दिखाने का उन्हें चांस नहीं मिला. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/dyUlwkJ

Share Market Today: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 79 अंक चढ़ा, 17 हजार के करीब बंद हुआ निफ्टी

Share Market Today: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 79 अंक चढ़ा, 17 हजार के करीब बंद हुआ निफ्टी
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 78.94 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 57,634.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 13.40 अंक यानी 0.08 फीसदी मजबूती के साथ 16,985.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/IDJtjdu

ये बैंक FD पर दे रहे 8 फीसदी तक ब्याज, 31 मार्च के बाद निवेश का नहीं मिलेगा मौका

ये बैंक FD पर दे रहे 8 फीसदी तक ब्याज, 31 मार्च के बाद निवेश का नहीं मिलेगा मौका
नई दिल्ली: आरबीआई ने जब से रेपो रेट () में बढ़ोतरी की है, बैंक भी जमा पर ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं। रेपो रेट 2.5 फीसदी बढ़कर 6.50 फीसदी पर पहुंच चुकी है। रेपो रेट में इजाफा होने से एक तो लोन महंगा हो जाता है। दूसरा जमा पर ब्याज दरें बढ़ जाती हैं। इसी वजह से आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद से बैंकों की एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें (FD Interest Rate) काफी बढ़ गई हैं। इस तरह सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) एफडी पर महंगाई की तुलना में काफी अधिक ब्याज दर पा सकते हैं। सीनियर सिटीजंस को एक्स्ट्रा ब्याज दर का भी फायदा मिल रहा है। अभी कुछ बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रहे हैं, जहां खासतौर से सीनियर सिटीजंस को नॉर्मल की तुलना में हाई रिटर्न मिल रहा है। अगर आप भी इनमें निवेश का मन बना रहे हैं तो आपके पास 31 मार्च 2023 तक ही निवेश का मौका है। स्पेशल एफडी वाली ज्यादातर स्कीम 31 मार्च के बाद लागू नहीं रहेंगी।

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब एंड सिंध बैंक अपनी स्पेशल एफडी स्कीम्स पीएसबी फैबुलस 300 डेज (PSB Fabulous 300 Days) और पीएसबी फैबुलस प्लस 601 डेज (PSB Fabulous Plus 601 Days) की एफडी स्कीम्स ऑफर कर रही है। ये योजनाएं 31 मार्च को खत्म हो रही हैं। बैंक इन स्कीम्स पर सामान्य से ज्यादा रिटर्न दे रहा है।

IDBI बैंक

निजी क्षेत्र के बैंक IDBI Bank “IDBI नमन सीनियर सिटीजेन फिक्स्ड डिपॉजिट” नाम से स्पेशल एफडी चला रहा है। इस स्पेशल एफडी में सीनियर सिटीजंस को एडिशनल 0.50 फीसदी ब्याज पर 0.25 फीसदी ब्याज और मिल रहा है। यह एफडी 1 साल से 10 साल में मैच्योर होंगी। बैंक ने इस योजना को 20 अप्रैल, 2022 को लॉन्च किया था। इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है। इस एफडी में कम से कम दस हजार और अधिकतम 2 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं। सबसे ज्यादा 8 फीसदी ब्याज 700 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर है।

अमृत कलश योजना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 15 फरवरी, 2023 को “400 दिन” (अमृत कलश) नाम की एक विशिष्ट अवधि योजना शुरू की है। इसमें सीनियर सिटिजन को 7.60 फीसदी और आम लोगों को 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। स्टेट बैंक के मुताबिक यह स्पेशल एफडी भी 31 मार्च, 2023 तक एक्टिव है। एसबीआई की एक और योजना एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम है। इसमें स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल के बीच की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। यह योजना नए डिपॉजिट और मैच्योर डिपॉजिट के रिन्यूअल पर उपलब्ध है। बैंक की इस स्कीम में 31 मार्च 2023 तक ही निवेश का मौका है।

HDFC बैंक

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को एक स्पेशल एफडी शानदार ब्याज पर दे रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी पर अतिरिक्त 0.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है। एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर स्कीम एफडी पर 7.75 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। यह एफडी पांच वर्ष और एक दिन से 10 वर्ष तक की है।


from https://ift.tt/tM0SZcN

कौन हैं गणेश? सलीम खान से ज्यादा मिलती थी इज्जत, खुली पोल तो मुंह छिपाने लगे सलमान-अरबाज

कौन हैं गणेश? सलीम खान से ज्यादा मिलती थी इज्जत, खुली पोल तो मुंह छिपाने लगे सलमान-अरबाज
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा अक्सर सितारों की पोल खोलते हैं. सलीम खान ने अपने तीनों बेटों सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ एक बार शो में पहुंचे तो उन्होंने बेटों के उस राज का पर्दाफाश किया, जिसके बारे में कोई नहीं जानता था. ये राज 'गणेश' से जुड़ा था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3xF58qm

Wednesday 15 March 2023

एक ही ओवर में निकली हवा, तोंद निकली पेट लेकर हांफते हुए मैदान छोड़ भागे शोएब अख्तर

एक ही ओवर में निकली हवा, तोंद निकली पेट लेकर हांफते हुए मैदान छोड़ भागे शोएब अख्तर
दोहा: यू-ट्यूब पर ज्ञान का हैजा फैलाने वाले शोएब अख्तर जब मैदान पर उतरे तो एक ही ओवर में उनकी हवा निकल गई। एक तरफ उनके हमउम्र प्लेयर्स LLC टूर्नामेंट में पूरी ताकत से खेल रहे हैं तो दूसरी ओर शोएब अख्तर छह गेंद के बाद ही मैदान छोड़ भाग गए। कतर में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में तीन टीमें खेल रहीं हैं। मंगलवार रात इंडिया महाराजास और एशिया लायंस का मैच था। दोनों ही टीमों का यह तीसरा मैच था, लेकिन शोएब अख्तर को खेलने का मौका पहली बार मिला।क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले शोएब अख्तर मैच में सिर्फ एक ही ओवर फेंक पाए। 48 साल के इस पूर्व पेसर को गंभीर और उथप्पा ने क्या खूब फेटा लगाया। फिर से वही पुराने दिन याद आ गए। कुल 12 रन के इस महंगे ओवर के बाद शोएब अख्तर हांफते हुए मैदान से बाहर चले गए, उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर रूल के हिसाब से इसुरु उडाना को खिलाया गया।अपने इस एकमात्र मैच के एकमात्र ओवर में शोएब अख्तर की वो धार नहीं दिखी, जिसके लिए वो कभी पहचाने जाते थे। बाहर निकली तोंद के साथ ऐसा लग रहा था कि वो तेज नहीं बल्कि स्पिनर बोलिंग डाल रहे हैं। आज जब अपने भारत के उमरान मलिक 150 किमी की रफ्तार से गेंद डालते हैं तो यही शोएब अख्तर यू-ट्यूब पर बैठकर ज्ञान देते हैं। अपने चैनल से ये कहते हैं कि मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में उमरान की कमर टूट जाएगी।इस बात कोई इनकार नहीं कर सकता कि अपने दौर में शोएब अख्तर एक खूंखार गेंदबाज थे। बैट्समैन उनके नाम से घबराते थे, लेकिन अब शायद उन्हें समझ में आ गया होगा कि उनका दौर गुजर चुका। एशिया जायंट्स में ऐसे कई प्लेयर्स हैं, जिन्होंने अपनी उम्र को फिटनेस के आगे नहीं आने दिया। मसलन तिलकरत्ने दिलशान 46 साल के हैं। मोहम्मद हफीज 43 साल के हैं। मिसबाह की उम्र 49 साल है। अब्दुल रज्जाक और शाहिद अफरीदी 43 साल के हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शोएब अख्तर टूर्नामेंट में एकाध मैच और खेल पाते हैं या नहीं।


from https://ift.tt/RKL7Pcb

होटलों में गाते थे कुमार सानू, 'आशिकी' से रातोंरात बदली किस्मत, पहली पत्नी से क्यों ले लिया था तलाक

होटलों में गाते थे कुमार सानू, 'आशिकी' से रातोंरात बदली किस्मत, पहली पत्नी से क्यों ले लिया था तलाक
कुमार सानू ने अपने करियर में शौहरत का खास मुकाम देखा है. लगातार 5 सालों तक फिल्मफेयर जीतने वाले कुमार सानू की पहली कमाई जगजीत सिंह ने करवाई थी. खुद कुमार सानू बताते हैं कि स्ट्रगलिंग के दौरान जगजीत सिंह ही मुझे बड़े कंपोजर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स के पास ले जाते थे. जगजीत सिंह से मिलने के बाद रातों रात कुमार सानू की किस्मत बदल गई थी. शौहरत के बाद कुमार सानू के अफेयर की खबरें आईं और 3 बच्चों से भरा पूरा परिवार टूट गया. कुमार सानू ने पहली पत्नी से तलाक लिया और दूसरी शादी रचाई.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3Gq4CjA