नई दिल्लीः सीबीआई दिल्ली के के एक डॉक्टर से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भ्रष्टाचार के मामले में डॉक्टर और कुछ बिचौलिए, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के रडार पर आ गए थे।CBI अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएआई से कहा, 'एजेंसी को डॉक्टर और बिचौलियों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी, जिसके बाद बुधवार शाम को कई ठिकारों पर छापेमारी की गई है, ताकि डॉक्टर और बिचौलियों के बीच सांठगांठ का पता लगाया जा सके। छापेमारी में सीबीआई के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं।' छापेमारी अभी जारी है। अधिकारियों ने फिलहाल इस संबंध में ज्यादा जानकारी शेयर करने से इनकार किया है।
from https://ift.tt/1Lu8bXM
0 comments: