Monday, 20 March 2023

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 14 दिन के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। अब सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई 3 अप्रैल को होगी। आज मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे। आपको बता दें कि सीबीआई केस में उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो गई है। वह फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। यहां वह 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं।सीबीआई की न्यायिक हिरासत खत्म, ईडी की रिमांड पर हैं सिसोदिया मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसी केस में ईडी ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था। सीबीआई केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद से वह 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं। आज उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी सिसोदिया के मोबाइल फोन और ईमेल से निकाले गए डेटा का एनालिसिस कर रही है। अभी ऐजेंसी को मनीष से सवाल भी पूछने हैं। ईडी का कहना है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जब दिल्ली शराब घोटाले की शिकायत की थी तो मनीष ने अपना फोन बदल लिया था।जेल से भेजा था बच्चों के नाम संदेश एक दिन पहले स्कूल के उद्घाटन के मौके पर सीएम केजरीवाल ने बताया कि मनीष सिसोदिया ने बच्चों के नाम संदेश भेजा है। केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया ने भेजे संदेश में कहा कि बच्चों मैं ठीक हूं, आप बिल्कुल चिंता मत करना और पढाई पर ध्यान देना। केजरीवाल ने कहा कि उनके पास कुछ बच्चे आए थे जो कह रहे थे कि मनीष अंकल को झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है। उनकी बहुत याद आ रही है।सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को ईडी ने 9 मार्च को किया था अरेस्ट दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने 26 फरवरी को 8 घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इसके 10 दिन बाद ईडी ने 9 मार्च को इसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया था। 10 मार्च को सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने उस वक्त कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी। इसके बाद अदालत ने मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया था।


from https://ift.tt/usNWcjg

0 comments: