छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया। जिसके बाद बेटे के पिता को तालिबानी सजा दी गई। उसके दोनों हाथ पैर बांध कर गांव के नीम के पेड़ से बांध दिया गया और दो दिनों तक उसके साथ इसी तरह मारपीट की गई। दो दिन बाद जब पिता को जंजीरों से खोला गया तो उसके घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली। चंदला थाना क्षेत्र के बछोंन चौकी अंतर्गत पंचमपुर गांव में रहने वाले उधा अहिरवार एवं सावित्री अहिरवार का बेटा पीरा गांव की रहने वाली सजातीय लड़की को लेकर भाग गया।जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने उधा अहिरवार को बुला कर समाज के लोगों की पंचायत बुलाई। जिसमें उससे यह कहा कि वह कहीं से भी अपने बेटे और लड़की को ढूंढ कर लाए नहीं तो बंधक बना लिया जाएगा। उधा अहिरवार एवं उसकी पत्नी ने जब अपने बेटे को खोजने में असमर्थता जताई तो लड़की पक्ष के लोगों ने उधा अहिरवार के हाथ पैर बांध कर नीम के पेड़ से बांध दिए। दो दिनों तक उसे इसी तरह बांध कर मारपीट करते रहे। हालांकि इस दौरान पत्नी अपने पति को अपने हाथों से खाना खिलाती रही। दो दिनों बाद उधा को छोड़ाउधा की पत्नी सावित्री का कहना है की उसके पति को लड़की पक्ष के लोग दो दिनों तक पेड़ से बांधकर मारपीट करते रहे। दो दिनों बाद जब मामला फैला तो उन्हें छोड़ दिया गया। इस बीच हम लोग कई बार पुलिस को फोन लगाते रहे लेकिन पुलिस नहीं आई। सावित्री ने बताया की बंधन से मुक्त होकर जब वह अपने पति को घर लेकर आई तो कुछ देर तक सब कुछ ठीक रहा। उसने बताया कि जब मैं शौच के लिए बाहर गई तो पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप पत्नी सावित्री की ने लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि जब वह घर लौट कर तो लड़की पक्ष के कुछ लोग पीछे-पीछे आ गए थे। जैसे ही वह शौच के लिए बाहर गई उन्होंने मेरे पति की हत्या करके उन्हें फांसी के फंदे पर लटका दिया।मामले में 6 लोगों पर मुकदमा दर्जछतरपुर एमपी सचिन शर्मा में संबंधित मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामला 4 मार्च का है। 6 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। चंदला थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया की दो दिनों तक मामले में किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नई कराई थी। बंधक बनाकर मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए जांच शुरू की। अतुल दीक्षित ने बताया की प्रेमी जोड़ा राजस्थान में रहकर मजदूरी का काम करता था और वही से दोनों भाग गए जिसके बाद यह घटना हुई।
from https://ift.tt/fq15DYp
0 comments: