दोहा: यू-ट्यूब पर ज्ञान का हैजा फैलाने वाले शोएब अख्तर जब मैदान पर उतरे तो एक ही ओवर में उनकी हवा निकल गई। एक तरफ उनके हमउम्र प्लेयर्स LLC टूर्नामेंट में पूरी ताकत से खेल रहे हैं तो दूसरी ओर शोएब अख्तर छह गेंद के बाद ही मैदान छोड़ भाग गए। कतर में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में तीन टीमें खेल रहीं हैं। मंगलवार रात इंडिया महाराजास और एशिया लायंस का मैच था। दोनों ही टीमों का यह तीसरा मैच था, लेकिन शोएब अख्तर को खेलने का मौका पहली बार मिला।क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले शोएब अख्तर मैच में सिर्फ एक ही ओवर फेंक पाए। 48 साल के इस पूर्व पेसर को गंभीर और उथप्पा ने क्या खूब फेटा लगाया। फिर से वही पुराने दिन याद आ गए। कुल 12 रन के इस महंगे ओवर के बाद शोएब अख्तर हांफते हुए मैदान से बाहर चले गए, उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर रूल के हिसाब से इसुरु उडाना को खिलाया गया।अपने इस एकमात्र मैच के एकमात्र ओवर में शोएब अख्तर की वो धार नहीं दिखी, जिसके लिए वो कभी पहचाने जाते थे। बाहर निकली तोंद के साथ ऐसा लग रहा था कि वो तेज नहीं बल्कि स्पिनर बोलिंग डाल रहे हैं। आज जब अपने भारत के उमरान मलिक 150 किमी की रफ्तार से गेंद डालते हैं तो यही शोएब अख्तर यू-ट्यूब पर बैठकर ज्ञान देते हैं। अपने चैनल से ये कहते हैं कि मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में उमरान की कमर टूट जाएगी।इस बात कोई इनकार नहीं कर सकता कि अपने दौर में शोएब अख्तर एक खूंखार गेंदबाज थे। बैट्समैन उनके नाम से घबराते थे, लेकिन अब शायद उन्हें समझ में आ गया होगा कि उनका दौर गुजर चुका। एशिया जायंट्स में ऐसे कई प्लेयर्स हैं, जिन्होंने अपनी उम्र को फिटनेस के आगे नहीं आने दिया। मसलन तिलकरत्ने दिलशान 46 साल के हैं। मोहम्मद हफीज 43 साल के हैं। मिसबाह की उम्र 49 साल है। अब्दुल रज्जाक और शाहिद अफरीदी 43 साल के हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शोएब अख्तर टूर्नामेंट में एकाध मैच और खेल पाते हैं या नहीं।
from https://ift.tt/RKL7Pcb
0 comments: