Wednesday, 22 March 2023

UK को भारत का करारा जवाब, दिल्ली में उच्चायोग से हटाए गए बैरिकेड्स

नई दिल्ली: भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास के सामने से बैरिकेड्स हटा दिए। अधिकारियों की इस कार्रवाई को भारत सरकार के विरोध पर देखा जा रहा है। दरअसल खालिस्तानी समर्थकों के एक गुट ने बीते 19 मार्च को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर और खालिस्तानी झंडों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान एक वायरल वीडियो में देखा गया कि उच्चायोग के बाहर से एक खालिस्तानी समर्थक ने भारत के तिंरगे को हटाने की हिम्मत की। खालिस्तानी समर्थन की इस हरकत के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या ब्रिटेन सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है।

क्या है मामला

बीते 19 मार्च को खालिस्‍तानी समर्थकों ने ब्रिटेन में भारतीय उच्‍चायोग में दाखिल होने की कोशिशें कीं। उच्‍चायोग के बाहर जमकर हंगामा किया गया गया और यहां पर लगे तिरंगे को हटाकर पीले रंग का झंडा लगा दिया गया। इस हरकत का भारत के लोगों ने सख्त लहजे में विरोध किया है। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना के पीछे अवतार सिंह खांडा का हाथ है। खबरों के मुताबिक लंदन की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। खांडा ने ही उच्‍चायोग की पहली मंजिल पर लगे तिरंगे को निकालकर फेंक दिया था। कहा जा रहा है कि खांडा ने ही वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को ट्रेनिंग दी थी जिसकी तलाश में पुलिस इधर-उधर भाग रही है। अवतार सिंह खांडा काफी खतरनाक है। वह खालिस्‍तानी लिब्रेशन फोर्स से जुड़े रहे कुलवंत सिंह खुखराना का बेटा है


from https://ift.tt/6eS1FjU

0 comments: