नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को एक साल के लिए अगले बजट सत्र तक सदन से निलंबित किया है। आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सदन में इसका प्रस्ताव रखा था, जो ध्वनि मत से पास किया गया। विजेंद्र गुप्ता ने आज सुबह बजट की जानकारियां लीक करने का आरोप लगाते हुए ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का नोटिस दिया था। स्पीकर ने उस पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई।स्पीकर से हुई थी तीखी नोंक-झोंकबता दें कि आज सुबह विधायक विजेंद्र गुप्ता की स्पीकर रामनिवास गोयल से तीखी नोंक-झोंक भी हुई थी। स्पीकर ने आरोप लगाया था कि गुप्ता बेवजह सदन की कार्यवाही को डिस्टर्ब करके सदन का समय खराब करते हैं। इसके बाद उन्होंने सदन से गुप्ता को एक साल के निलंबित कर दिया। एक साल तक सदन की कार्यवाही में नहीं हो पाएंगे शामिलस्पीकर ने गुप्ता को निलंबित करने के बाद सदन से बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन गुप्ता सदन में बैठे रहे। इसके बाद स्पीकर ने मार्शल को बुलाकर बीजेपी विधायक को सदन से बाहर निकाल दिया। अब अगले एक साल तक विजेंद्र गुप्ता सदन की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे , हालांकि उनकी सदस्यता बनी रहेगी। कौन हैं विजेंद्र गुप्ता?विजेंद्र गुप्ता दिल्ली के रोहिणी विधानसभा से विधायक हैं। 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतने वाले तीन बीजेपी उम्मीदवारों में से वो एक हैं। उन्होंने छात्र नेता के रूप में राजनीति में कदम रखा। वो 1984 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के उपाध्यक्ष के चुने गए थे। विजेंद्र गुप्ता दिल्ली एमसीडी चुनावों में तीन बार सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले नेता हैं।
from https://ift.tt/SotTva9
0 comments: