Thursday, 3 May 2018

अजब-गजब: यहां हुक्का गुड़गुड़ा कर बीमारी ठीक करते हैं लोग

हर जगह बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है कि धुम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा अस्पताल है, जहां डॉक्टर खुद मरीजों को पीने के लिए हुक्का देते हैं. इस अस्पताल के डॉक्टरों का मानना है कि उनके खास हुक्के को पीने से न सिर्फ दमे के मरीज बल्कि सायनस, सर्दी सहित सभी श्वांस के रोगों से मुक्ति मिल जाती है. लगातार हुक्के का काश लगा रहे ये लोग कोई अपने शोक के लिए किसी हुक्के बार में नहीं बैठे हैं, बल्कि ये सभी अपनी अपनी अलग अलग बीमारियों से पीड़ित होकर उज्जैन के आर्युवेदिक कालेज में अपना इलाज करवा रहे हैं. दरअसल देश भर में हुक्के को भले ही गलत नजरों से देखा जाता है लेकिन उज्जैन के आयुर्वेदिक अस्पताल में अनोखे तरीके से मरीजों का इलाज किय जाता है. दरअसल संभवतः देश में पहली बार उज्जैन के शासकीय धन्वतरी आर्युवेदिक अस्पताल में हुक्के से धुम्रपान करा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर निरंजन सर्राफ बताते हैं कि वो श्वांस सम्बन्धी मरीजों के इलाज के लिए हुक्का लेकर आये हैं. जिसमें आर्युर्वेदिक दवाई डाली जाती हैं, जिसके धुम्रपान करने से दमे के मरीज सहित श्वांस के अन्य मरीजों को भी फायदा मिलता है. इस अनोखी तकनीक को लेने वाले मरीज को भी इस से फायदा मिलने लगा है. ये तकनीक अपने आप में देश भर में अलग मानी जानी रही है, क्योंकि हुक्के और धुम्रपान का नाम आते है, लगता है की किसी बिमारी को बुलावा देना है, लेकिन यहां तो हुक्के से बीमारियों को ही दूर किया जा रहा है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2HyOb2m

0 comments: