Sunday 30 April 2023

शुभमन गिल ने जीत के बाद अपनी पुरानी टीम KKR का उड़ाया मजाक! हार्दिक ने भी किया रिएक्ट

शुभमन गिल ने जीत के बाद अपनी पुरानी टीम KKR का उड़ाया मजाक! हार्दिक ने भी किया रिएक्ट
नई दिल्ली: में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) शानदार फॉर्म में चल रही है। पिछले सीजन खिताब जीतने वाली हार्दिक पंड्या की टीम इस साल भी टेबल में टॉप पर है। 8 मैचों में गुजरात को सिर्फ दो हार मिली है और उसके 12 पॉइंट है। शनिवार को गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घर में जाकर हराया। (Shubman Gill) , विजय शंकर और डेविड मिलर की पारियों की वजह से गुजरात ने 180 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया।

गिल ने किया केकेआर को ट्रोल?

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। करियर के पहले 4 साल केकेआर में बिताने के बाद पिछले साल वह गुजरात टाइटंस से जुड़े थे। केकेआर ने गिल को रिटेन नहीं किया था। जिसके बाद गुजरात ने ऑक्शन से पहले ही उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। अब कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला। इसके कैप्शन में सलाामी बल्लेबाज ने लिखा- डे राइडर्स। यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है कि केकेआर को ट्रोल करने के लिए गिल ने ऐसा कैप्शन डाला है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लू दिल लगाया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसपर हंसने वाली इमोजी कमेंट की।

ऑरेंज कैप की रेस में गिल

शुभमन गिल टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप जीतने की रेस में शामिल हैं। 8 मैचों में उन्होंने गुजरात के लिए 41 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं। केकेआर के खिलाफ वह एक रन से अर्धशतक लगाने से चूक गए। लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में शानदार फिफ्टी लगाई थी।


from https://ift.tt/rAGfR6N

NASA ने चंद्रमा की मिट्टी से निकाला ऑक्सीजन! अंतरिक्ष का सफर करने वालों की हुई बल्ले-बल्ले

NASA ने चंद्रमा की मिट्टी से निकाला ऑक्सीजन! अंतरिक्ष का सफर करने वालों की हुई बल्ले-बल्ले
वॉशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने आर्टमिस मिशन के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजने की तैयारी में है। इस मिशन के जरिए नासा का असली मकसद चंद्रमा की सतह पर अपनी दीर्घकालिक मौजूदगी बनाए रखना है। इस मकसद को वास्तविकता बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ऑक्सीजन का निर्माण है। ऑक्सीजन का इस्तेमाल सांस लेने के अलावा ट्रांसपोर्टेशन के लिए प्रोपलैंट के रूप में भी किया जा सकता है। इससे चंद्रमा पर पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को लंबे समय तक रहने और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

जॉनसन स्पेस सेंटर के वैज्ञानिकों ने किया कमाल

इस बीच हाल में ही एक परीक्षण के दौरान ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के वैज्ञानिकों ने सिमुलेटेड चंद्रमा की मिट्टी से सफलतापूर्वक ऑक्सीजन निकाली है। चंद्रमा की मिट्टी का अर्थ सतह को ढकने वाली सूक्ष्म सामग्री से है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब चंद्रमा की मिट्टी से ऑक्सीजन को एक निर्यात वातावरण में निकाला गया है। इस ऑक्सीजन की मात्रा इतनी है कि इससे चंद्रमा की सतह पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों की एक दिन की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा वहां मौजूद दूसरे संसाधनों के उपयोग में भी मदद कर सकता है। इसे इन-सीटू रिसोर्स यूटिलाइजेशन के नाम से जाना जाता है।

15 फुट के चेंबर में बनाया चंद्रमा जैसा माहौल

नासा की कार्बोथर्मल रिडक्शन डिमॉन्स्ट्रेशन (सीएआरडी) टीम ने डर्टी थर्मल वैक्यूम चैंबर नाम के 15 फुट गोलाई वाले एक स्पेशल गोलाकार चेंबर का इस्तेमाल करके चंद्रमा पर पाए जाने वाली परिस्थितियों का निर्माण किया। इस डर्टी चैंबर कहा जाता है, क्योंकि इसके अंदर अशुद्ध नमूनों का परीक्षण किया जाता सकता है। इसके अंदर का वातावरण चंद्रमा के जैसे होता है। टीम ने सोलर एनर्जी कंसनट्रेटर से गर्मी को सिमुलेट करने के लिए हाई पावर लेजर का इस्तेमाल किया और नासा के कोलोराडो के सिएरा स्पेस कार्पोरेशन द्वारा विकसित कार्बोथर्मल रिएक्टर के भीतर चंद्रमा की मिट्टी को पिघलाया।

कार्बोथर्मल रिएक्टर क्या होता है

कार्बोथर्मल रिएक्टर ऐसी जगह होती है जहां ऑक्सीजन को गर्म करने और निकालने की प्रक्रिया की जाती है। उच्च तापमान का उपयोग करके कार्बन मोनोऑक्साइड या डाइऑक्साइड का उत्पादन करके सौर पैनलों और स्टील जैसी वस्तुओं का उत्पादन करने के लिए पृथ्वी पर दशकों से कार्बोथर्मल रिडक्शन का उपयोग किया जाता है। मिट्टी के गर्म होने के बाद, टीम ने मास स्पेक्ट्रोमीटर ऑब्जर्विंग लूनर ऑपरेशंस (MSolo) नामक उपकरण का उपयोग करके कार्बन मोनोऑक्साइड का पता लगाया।


from https://ift.tt/wlvyMnA

पैसों का कर लें बंदोबस्त, 9 मई को खुलने वाला है इस कंपनी का IPO, निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बातें

पैसों का कर लें बंदोबस्त, 9 मई को खुलने वाला है इस कंपनी का IPO, निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बातें
नई दिल्ली: अगर आप आईपीओ (IPO) में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 9 मई 2023 को एक और कंपनी का आईपीओ बाजार में आने वाला है। इस आईपीओ में निवेश करके आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले आप एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) का नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) का आईपीओ (IPO) 9 मई को खुलने जा रहा है। यह भारत का पहला REIT (Real Estate Investment Trust) आईपीओ होगा, जो किराए पर देने वाली रिटेल रियल एस्टेट एसेट्स द्वारा समर्थित होगा. मौजूदा समय में स्टॉक एक्सचेंजों पर तीन लिस्टेड REITs हैं। लेकिन सभी ऑफिस एसेट्स द्वारा समर्थित हैं। कंपनी अपनी रिटेल आरईआईटी (Retail REIT) आईपीओ के जरिए 3,200 करोड़ रुपये जुटाएगी।

11 मई तक लगा सकेंगे बोली

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) का आईपीओ 9 मई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिर पहले यानी 8 मई को खुल जाएगा। निवेशक इसमें 11 मई तक बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की बोली पूरा होने के बाद 16 मई को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होगा। ऐसे निवेशक जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खाते में 17 मई को पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। स्टॉक एक्सचेंज पर 19 मई को इसकी लिस्टिंग हो सकती है। आईपीओ का कुल साइज 3200 करोड़ है। इसमें से 1400 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं बाकी 1800 करोड़ रुपये के मौजूदा निवेश अपने शेयर बिक्री के लिए रखेंगे।

क्या करती है कंपनी

बता दें कि कंपनी के देश में 14 बड़े शहरों में करीब 17 मॉल हैं। यह सभी शॉपिंग मॉल 1 करोड़ वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसका मार्केट 24,400 करोड़ रुपये है। कंपनी ने देश का पहला REIT एम्बैसी ऑफिस पार्क और फिर माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT लॉन्च किया है। नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने दक्षिण दिल्ली में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल को भी शामिल किया है। वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) प्रायोजित नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Selct Trust) ने अपने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के साथ अपना ऑफर डॉक्यूमेंट दायर किया है।


from https://ift.tt/9eKfQNZ

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच ताबडतोड़ फायरिंग, जानें क्यों हुए कई राउंड फायर

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच ताबडतोड़ फायरिंग, जानें क्यों हुए कई राउंड फायर
अलवर: राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर आज खौफनाक मंजर सामने आया। यहां हरियाणा जींद सीआईए और कुछ बदमाशों के बीच अल सुबह जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ही तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग में एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन गोली लगी, जिससे से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश मौके से स्कार्पियो कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जिनकी धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस और सीआईए की टीम तेजी से सर्च अभियान चला रही है। सभी आरोपी काली रंग की स्कॉर्पियो कार से जा रहे थे। उधर पुलिस ने स्कार्पियों कार को जब्त कर लिया है।

अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस

जानकारी के अनुसार कुछ बदमाशों की ओर से हरियाणा के जींद जिले से एक लड़के का अपहरण कर अपने साथ ले जाने की सूचना मिली। इस पर जिंद सीआईए की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछे लगी। इस दौरान सीआईए बदमाशों की लोकेशन के आधार पर अलवर जिले के नजदीक स्थित राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंची। यहां एक काले रंग की स्कार्पियो कार रेवाड़ी क्षेत्र के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली। इस दौरान सीआईए की टीम ने बदमाशों की स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया। यहां रेवाड़ी के नंगल तेजू गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया।

पुलिस को देख कर बदमाशों ने कर दी फायरिंग

सीआईए टीम ने कसोला चौक से ही बदमाशों की कार का पीछा शुरू कर दिया था। इस दौरान बदमाश पुलिस दल को देखकर तेजी से भागने लगे। बाद में जब सीआईए टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी के टायर पर गोली मार दी। जिससे उनकी गाड़ी का टायर फट गया और स्कॉर्पियो कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान कार से बाहर निकले बदमाशों ने पुलिस पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों के बीच कई राउंड फायर हुए। लेकिन सुबह हल्का अंधेरे होने का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।

राजस्थान पुलिस से भी मांगा सहयोग

जब पुलिस और बदमाशों के बीच दनादन फायरिंग हो रही थी। इसी बीच एक गोली समीप के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन देवराज को लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सीआईए की टीम ने फरार हुए बदमाशों की सरगर्मियों से तलाश कर रही है। इसको लेकर राजस्थान पुलिस से भी सहयोग मांगा जा रहा है।


from https://ift.tt/FVa9IeN

ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया सलमान खान का पत्ता साफ, एक्टर को हुआ भारी नुकसान, 2 दिन में बदला बॉक्स ऑफिस का खेल

ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया सलमान खान का पत्ता साफ, एक्टर को हुआ भारी नुकसान, 2 दिन में बदला बॉक्स ऑफिस का खेल
Salman Khan Vs Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ से ही फिका रहा, और आलम ये रहा कि फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में भी 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर पाने सफल नहीं हो पाई, शायद कर भी लेती अगर ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' इस बीच रिलीज न होती तो...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/91AVDqQ

First Republic Bank: एक और अमेरिकी बैंक डूबने की कगार पर, ग्राहकों को भरोसा टूटा, 3 महीने में निकाले 100 अरब

First Republic Bank: एक और अमेरिकी बैंक डूबने की कगार पर, ग्राहकों को भरोसा टूटा, 3 महीने में निकाले 100 अरब
First Republic Bank: अमेरिका में एक और बैंक संकट का सामना कर रहा है. नियामक अब इसे अपने कब्जे में लेने की योजना बना रहे हैं. बैंक ने बीते सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/YndZ1qJ

‘नीतीश के फार्म्युले को कांग्रेस ने किया स्वीकार’! शिवानंद तिवारी बोले- शुरुआती सफलता तो मिली लेकिन दिल्ली अभी दूर है

‘नीतीश के फार्म्युले को कांग्रेस ने किया स्वीकार’! शिवानंद तिवारी बोले- शुरुआती सफलता तो मिली लेकिन दिल्ली अभी दूर है
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुरुआती सफलता मिल रही है। देश के बड़े नेता विपक्षी एकता बनाने की उनकी पहल में उनके साथ हैं। विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस पार्टी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसके नेताओं को उदारता दिखानी होगी और क्षेत्रीय दलों को उनके किले में फलने-फूलने देना होगा। उदाहरण के लिए, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। उसने उपचुनाव में एक सीट जीती है। इसी तरह, उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में उसने 403 सीटों पर चुनाव लड़ा और मात्र दो जीत सकी। पार्टी तेलंगाना में भी इसी तरह की स्थिति का सामना कर रही है।

मैचमेकर के रूप में नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण

शिवानंद तिवारी ने कहा कि यहां एक मैचमेकर के रूप में नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण है। वह एक सीट, एक उम्मीदवार का फार्मूला लेकर आए हैं जिसे कांग्रेस पार्टी ने स्वीकार कर लिया। यही कारण था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार के साथ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के साथ बैठक की। नीतीश कुमार के प्रस्ताव को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी स्वीकार कर लिया। इसके बावजूद नीतीश कुमार के कौशल की परीक्षा तब होगी जब वह इन सभी नेताओं को एक मंच पर लाने में सक्षम होंगे। इसके लिए नीतीश कुमार की राजनीतिक राह आसान नहीं है। इसके बाद एक सीट, एक उम्मीदवार के फॉमूर्ले पर सर्वसम्मति बनाने और, सबसे महत्वपूर्ण, 2024 के लोकसभा चुनाव में एक सकारात्मक परिणाम की चुनौती होगी।

अमित शाह पार्टी संगठन के लिए सूक्ष्म स्तर पर करते हैं काम

राजद नेता ने कहा कि इस समय सभी यह नहीं कह सकते कि देश का सबसे अच्छा चाणक्य कौन है। हर कोई जानता है कि अमित शाह प्रभावशाली छोटे दलों और नेताओं को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए किस प्रकार सूक्ष्म स्तर पर काम करते हैं ताकि विपक्षी दलों के वोटों को विभाजित किया जा सके। यह कोई बड़ी बात नहीं है, खासकर भाजपा के लिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कितने अच्छे चाणक्य हैं यह इस बात से तय होगा कि वह विपक्षी दलों को एकजुट करने, लोगों के समर्थन को वोट में बदलने और महागठबंधन में वोटों के बंटवारे को कम से कम करने में कितने सफल होते हैं।

नीतीश कुमार का विभिन्न दलों के नेताओं से अच्छा संबंध

शिवानंद तिवारी ने कहा कि हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है कि किस तरह राहुल, ममता और अखिलेश नीतीश कुमार की पहल का समर्थन कर रहे हैं। उनका दृढ़ विश्वास है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से अच्छे संबंध बनाने का नीतीश का अपना तरीका है। केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में उन्होंने कभी देश के सिर्फ एक ही क्षेत्र के विकास की बात कभी नहीं सोची थी। उन्होंने उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक हर नेता की मांग पूरी की। दूसरे नेताओं के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध बहुत अच्छे हैं जो उनका सबसे बड़ा मजबूत पक्ष है। दूसरा उनकी स्वच्छ छवि है। कोई भी कभी भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में उन्हें नहीं घसीट सका है, भाजपा भी नहीं। इसके अलावा, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी दलों के नेताओं को एक-एक कर निशाना बनाने की भाजपा की हालिया रणनीति ने विपक्षी नेताओं को एकता के बारे में सोचने के लिए मजबूर किया है।


from https://ift.tt/NWwjRly

Saturday 29 April 2023

आप इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं... रबाडा पर क्यों फूटा साइमन डुल का गुस्सा, विराट-बाबर को भी नहीं छोड़ा था

आप इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं... रबाडा पर क्यों फूटा साइमन डुल का गुस्सा, विराट-बाबर को भी नहीं छोड़ा था
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के गेंदबाजों के लिए शुक्रवार का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके खिलाफ का सबसे बड़ा स्कोर 257 रन ठोक दिया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को 56 रनों से हार मिली। कगिसो रबाडा () पंजाब किंग्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट किया लेकिन 4 ओवर के स्पेल में 52 रन खर्च कर दिये।

रबाडा ने दो फ्री हिट दिये

एक तरफ जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज कुटाई कर रहे थे। वहीं पंजाब के गेंदबाज अतिरिक्त देने में भी पीछे नहीं थे। कागिसो रबाडा जैसे अनुभवी गेंदबाज ने ही दो नो बॉल फेंक दिये। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मैच में कमेंट्री कर रहे साइमन डुल दूसरी बार ओवरस्टेप करने पर रबाडा पर भड़क पड़े। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रबाडा ने लखनऊ को फ्री हिट दिया। उन्होंने अगली गेंद वाइड फेंक दी। कमेंट्री कर रहे साइमन डुल ने उनकी इस गेंदबाजी पर कहा, 'इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है, आप एक अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं। वह लगातार आगे चले जा रहे हैं, यहां तक कि जो सही गेंदें हैं उनमें भी पैर एक इंच ही पीछे है।' साइमन डुल को बेबाक तरीके से अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है। धीमी बल्लेबाजी के लिए वह विराट कोहली और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों की आलोचना करने में भी पीछे नहीं रहते।

मैच में 458 रन बने

लखनऊ सुपर जायंट्स की कायल मेयर्स ने 24 गेंद पर 54 रन बनाकर तूफानी शुरुआत दी। फिर आयूष बडोनी ने 24 पर 43, स्टोइनिस ने 40 पर 72 जबकि पूरन ने 19 पर 45 रन बनाए। इससे टीम 257 रनों तक पहुंच गई। पंजाब की पारी आखिरी ओवर में 201 रनों पर सिमट गई। अथर्व ने 36 गेंदों पर 66 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर लंबा नहीं टिक पाया। मैच में 458 रन बने लेकिन पंजाब मुकाबला 56 रनों से हार गया।


from https://ift.tt/Lew3UKd

कोई है इंकिलाब श्रीवास्तव तो कोई है साजिद अली खान, 5 एक्टर्स का असली नाम जान लगेगा झटका, सालों से छिपा रखी है पहचान!

कोई है इंकिलाब श्रीवास्तव तो कोई है साजिद अली खान, 5 एक्टर्स का असली नाम जान लगेगा झटका, सालों से छिपा रखी है पहचान!
बी-टाउन में भी कई सितारे हैं, जो इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल चुके हैं. असल जिंदगी में कोई इंकिलाब श्रीवास्तव है तो कोई साजिद अली खान हैं. लेकिन सालों ने बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने अपनी असली पहचान छिपाई हुई है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/UXs9jdT

इस्तीफा बड़ी चीज नहीं है लेकिन... प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आरोप पर क्या-क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह

इस्तीफा बड़ी चीज नहीं है लेकिन... प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आरोप पर क्या-क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह
गोंडा: धरने पर बैठे पहलवानों के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद ने कहा कि इस्तीफा देना उनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, किन्तु वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे। महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्‍ली पुलिस ने शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं। विश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने कहा,‘मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं । मुझे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है। मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं।'उन्‍होंने कहा, 'भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना मेरे लिए कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है, लेकिन मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं अपराधी नहीं हूं। इस्तीफा देने का मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है।' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों से शनिवार को मुलाकात कर उनके प्रति समर्थन जताया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक बाहुबली एवं माफिया के सामने नतमस्तक हो गई है। इस पर उन्होंने कहा, 'आज दिखाई पड़ गया कि इस पूरे विवाद के पीछे किसका हाथ है। मैं शुरू से कह रहा हूं कि इसमें एक उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ है। इन्हें मुझसे कष्ट है। जब मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई तो अब पहलवान क्यों धरने पर बैठे हैं? वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्रालय के खिलाफ क्यों बोल रहे हैं? यह खिलाड़ियों का धरना नहीं, षड्यंत्रकारियों का धरना है। हम बहाना हैं, निशाना हमारे ऊपर कहीं है।'बृजभूषण ने कहा , 'महिला पहलवानों की सभी मांगें मान ली गई हैं। मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, फिर भी वे धरने पर बैठे हैं। क्यों?’ उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और महासंघ के अध्यक्ष के चुनाव के साथ अपने आप ही इस्तीफा हो जाएगा। नए चुनाव तक वह सिर्फ कार्यवाहक की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सवाल दागा कि यदि वह पिछले 12 साल से खिलाड़ियों का यौन शोषण कर रहे था, तो वे आज तक कभी पुलिस स्टेशन, फेडरेशन अथवा सरकार के पास शिकायत लेकर क्यों नहीं गए? सीधा जंतर-मंतर पर धरना देने क्यों पहुंच गए। पहलवानों के धरना प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित और साजिश बताते हुए भाजपा सांसद ने दावा किया कि उन्होंने जांच समिति को एक ऑडियो सौंपा है, जिसमें एक शख्स किसी से कह रहा है कि एक लड़की की व्यवस्था कर दो, उसे (बृजभूषण को) फंसाने के लिए। बृजभूषण ने दावा किया कि पूरा हरियाणा और यूपी का अखाड़ा उनके साथ है और सिर्फ एक परिवार का अखाड़ा ही उनके खिलाफ है।


from https://ift.tt/Of7XNH2

'ना कजरे की धार' से मिली शोहरत, पूनम झावर ने सुनील शेट्टी संग किया रोमांस, फिर क्यों कभी नहीं की बात?

'ना कजरे की धार' से मिली शोहरत, पूनम झावर ने सुनील शेट्टी संग किया रोमांस, फिर क्यों कभी नहीं की बात?
'ना कजरे की धार ना मोतियों के हार'.... फिल्म 'मोहरा' में सुनील शेट्टी का ये गाना आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. सुनील शेट्टी ने ये गाना फिल्म में अपनी महबूबा के लिए गाया था. इस गाने में उनके अपोजिट एक्ट्रेस पूनम झावर (Poonam Jhawer) नजर आई थीं. इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे. फिल्म भी सुपहहिट साबित हुई थीं. लेकिन पूनम झावर बड़ी हिट करने के बाद भी कहीं गायब हो गई थीं. इसके पीछे एक बड़ी वजह थी. आइए जानते हैं कि क्या था पूरा माजरा. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/fkREaMu

दिल्ली में नहीं इस शहर में चली थी सबसे पहले मेट्रो रेल, 12 साल में बना 3.5 किमी. ट्रैक, आज कई किलोमीटर तक फैला

दिल्ली में नहीं इस शहर में चली थी सबसे पहले मेट्रो रेल, 12 साल में बना 3.5 किमी. ट्रैक, आज कई किलोमीटर तक फैला
मेट्रो रेल का जिक्र होते ही दिल्ली मेट्रो का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन दिल्ली में मेट्रो रेल सेवाओं की शुरुआत होने से 18 साल पहले एक बड़े शहर में मेट्रो ट्रेन सेवा की शुरुआत हो चुकी थी. आइये जानते हैं आखिर भारत में कहां चली थी सबसे पहले मेट्रो ट्रेन

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/z3RMeBY

नक्सलियों को कहां से मिलता है अमोनियन नाइट्रेट, कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल, जानिए सब कुछ

नक्सलियों को कहां से मिलता है अमोनियन नाइट्रेट, कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल, जानिए सब कुछ
रायपुरः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कई बार बारूद का इस्तेमाल करते हुए धमाके किए हैं। बीते गुरुवार को दंतेवाड़ा जिले के एरनपुर में डीआरजी के काफिले में आईईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने 10 जवान और एक ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया था। कई बार नक्सलियों के मंसूबे नाकामयाब भी हो जाते हैं क्योंकि मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियां विस्फोटक का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय कर देती हैं। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं से सवाल उठ रहे हैं कि जंगलों में रहने वाले नक्सलियों को विस्फोट में इस्तेमाल होने वाला अमोनियम नाइट्रेट कहां से मिलता है। वे इसका इस्तेमाल कैसे कर लेते हैं। इसका पता लगाने के लिए एनबीटी की टीम नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ एक्सपर्ट्स से बात की।

खदानों में ब्लास्ट और थर्मल प्लांट्स में इस्तेमाल

अमोनियम नाइट्रेट बेहद खतरनाक विस्फोटक है। यह आसानी से नहीं मिलता। छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर इलाकों में पत्थर की कई खदानें हैं। खदानों में ब्लास्ट के लिए अमोनियम नाइट्रेट और अन्य खतरनाक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही राज्य में कई छोटे-बड़े थर्मल पावर प्लांट भी हैं। इनमें भी अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग होता है।

डरा-धमकाकर या लूटकर अमोनियम नाइट्रेट हासिल करते हैं नक्सली

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का नेटवर्क काफी मजबूत है। स्थानीय लोगों के मुताबिक खदानों में ब्लास्टिंग करने वालों को डरा-धमकाकर नक्सली उनसे अमोनियम नाइट्रेट हासिल कर लेते हैं। उनके प्रभाव वाले इलाकों में अमोनियम नाइट्रेट के भंडार गृह से इस खतरनाक पदार्थ को नक्सलियों तक पहुंचाया जाता है। कई बार नक्सली जंगल के अंदरूनी इलाकों में वाहनों को लूट लेते हैं। वे अक्सर उन वाहनों को निशाना बनाते हैं जिनमें इस तरह के अयस्क होते हैं। नक्सलियों को उनके मुखबिरों से वाहनों की आवाजाही की सूचना मिलती है।

कई बार विस्फोटकों से भरे वाहन चुरा ले जाते हैं नक्सली

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में खतरनाक बारूद, अमोनियम नाइट्रेट और ग्रेनाइट बरामद होने की खबरें सामने आती रहती हैं। साल 2009 में छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा में जशपुर के इलाके से बारूद से भरा ट्रक पकड़ा गया था। इसमें 12 बोर के 17750 राउंड कारतूस, 315 बोर के 1550 काट्रेज कारतूस और 20 बोरी अमोनियम नाइट्रेट के साथ कई तरह के ठोस और तरल केमिकल बरामद हुआ था। 3 जुलाई, 2013 को नक्सल प्रभावित इलाके में दो ट्रकों को रोका गया जिसमें बारूद भरा हुआ था। बताया गया कि यह ट्रक भूटान और मेघालय की तरफ जा रहा था। बाद में ट्रक के सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने की जानकारी मिली। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने एनटीपीसी का एक अपने कब्जे में कर लिया था। ट्रक में अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था। हालांकि, यह घटना किस साल की है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है।

अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करते हैं नक्सली

अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग किसान खेतों में भी करते हैं, लेकिन उसकी मात्रा बहुत कम होती है। दूसरी ओर, नक्सली बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट को विस्फोटक का रूप देकर आईईडी की तरह इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही टिफिन में डालकर इसे बम का रूप देते हैं। वे मोटर साइकिल के साइलेंसर में बारूद भरकर उसे भी बम की तरह इस्तेमाल करते हैं। जंगल में रहने वाले नक्सली किसी इंजीनियर से कम नहीं होते। अमोनियम नाइट्रेट के साथ डेटोनेटर लगाकर तार की मदद से दूर से बैटरी के जरिए ब्लास्ट करने में भी पारंगत होते हैं। उन्हें इसकी खास ट्रेनिंग दी जाती है।

अमोनियम नाइट्रेट के लक्षण

रायपुर स्थित रवि शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनमोहन ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट (NH4NO3) एक क्रिस्टलीय पाउडर है जिसका रंग लगभग सफेद या भूरा होता है। इसे ऑक्सीडाइज़र के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह आग में शामिल होने पर जलने में तेजी लाता है। अमोनियम नाइट्रेट खुद नहीं जलता है, लेकिन अन्य ज्वलनशील पदार्थों के संपर्क में आने पर यह आग के खतरे को बढ़ाता है। जब अमोनियम नाइट्रेट (जैसे, टैंक, शिपिंग कंटेनर) के एक बंद कंटेनर में आग या गर्मी स्रोत को अलग किया जाता है, तो प्रतिक्रिया एक हिंसक विस्फोट में परिवर्तित हो सकती है, जिसे डिफ्लैग्रेशन-टू-डेटोनेशन ट्रांजिशन या डीडीटी के रूप में जाना जाता है।

इसलिए होता है बेहद खतरनाक

अमोनियम नाइट्रेट का थर्मल अपघटन > 200 डिग्री सेल्सियस होता है। हालांकि, जैविक और धात्विक अशुद्धियों की उपस्थिति इस तापमान को कम कर देती है। एक बार जब अमोनियम नाइट्रेट का विघटन शुरू हो जाता है, तो गर्मी बढ़ने पर भगोड़ा प्रतिक्रिया हो सकती है। एक स्व-ईंधन प्रतिक्रिया में, अमोनियम नाइट्रेट इतनी अधिक गर्मी विकसित कर सकता है कि अपघटन को रोकना लगभग असंभव है। अमोनियम नाइट्रेट कई कार्बनिक और अकार्बनिक यौगिकों के साथ प्रतिक्रियाशील और असंगत है। यदि आंतरिक तापमान 90 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो तो सुपरफॉस्फेट और कार्बनिक पदार्थों के मिश्रण अमोनियम नाइट्रेट की भारी मात्रा को प्रज्वलित कर सकते हैं। जस्ता, तांबा, सीसा, और एल्यूमुनियम जैसे पाउडर धातुओं के साथ मिश्रित अमोनियम नाइट्रेट एक हिंसक और कभी-कभी विस्फोटक प्रतिक्रिया का कारण बन सकता है। टाइटेनियम, टिन या एल्युमीनियम के साथ मिश्रित होने पर अमोनियम नाइट्रेट ज्यादा संवेदनशील हो जाता है। इनकी उपस्थिति में यह आसानी से विस्फोट भी करता है।रिपोर्टः रोहित बर्मन


from https://ift.tt/fbulGhL

Friday 28 April 2023

मेट्रो सिटी में नहीं हो सकता 50,000 रुपये महीना में गुजारा? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, एक से एक आए जवाब

मेट्रो सिटी में नहीं हो सकता 50,000 रुपये महीना में गुजारा? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, एक से एक आए जवाब
ट्विटर पर महानगरों में फ्रेशर्स को मिलने वाली कम सैलरी पर महिला यूजर्स ने ट्वीट किया. इसके बाद कई लोगों ने जवाब देकर बताया कि शहरों में काम करने के लिए कितना वेतन पर्याप्त होना चाहिए.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/jbnOaUL

पाकिस्‍तान को महाकंगाली से निकाल रहे भारतीय कश्‍मीरी, अरबों रुपये के निवेश के बदले मिली मौत

पाकिस्‍तान को महाकंगाली से निकाल रहे भारतीय कश्‍मीरी, अरबों रुपये के निवेश के बदले मिली मौत
इस्‍लामाबाद: कंगाल हो चुके पाकिस्‍तान को इस महासंकट से निकालने के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग आ गए हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कश्‍मीरी लोग पाक‍िस्‍तान के बड़े-बड़े शहरों में अरबों रुपये का निवेश कर रहे हैं। पाकिस्‍तान इस समय महाकंगाली के दौर से गुजर रहा है और उसे आईएमएफ लोन तक नहीं दे रहा है। ऐसे में अब पाकिस्‍तान को बचाने के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के भारतीय नागरिक इस्‍लामाबाद, कराची, लाहौर और अन्‍य शहरों में अरबों रुपये का निवेश कर रहे हैं। पाकिस्‍तान के सियासत अखबार ने दावा किया है कि कश्‍मीर में रहने वाले भारतीय नागरिक निवेश तो कर रहे हैं लेकिन पाकिस्‍तान में कई घोटाले चल रहे हैं और निवेशक अपने पैसे को गंवा रहे हैं क्‍योंकि यहां माफिया बहुत ही शक्तिशाली है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले महीने में दर्जनों की संख्‍या में कश्‍मीरी निवेशक माफिया के हाथों मारे गए हैं। इसके बाद भी न तो पाकिस्‍तान सरकार, न ही गिलगिट-बाल्टिस्‍तान और न पीओके की सरकार इन अपराधों के खिलाफ कोई ऐक्‍शन ले रही है।

पाकिस्‍तान में खाद्यान की कीमत 47 फीसदी बढ़ी

इससे पहले एक पाकिस्‍तानी विश्‍लेषक मुशर्रफ जैदी ने कहा था कि पाकिस्‍तानी नागरिकों को आगे भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो एक ऐसे देश में रहते हैं जहां कम उत्‍पादन है। कम आर्थिक विकास है और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की हालत खराब है। उन्‍होंने कहा कि 3 अर्जेंट राष्‍ट्रीय संकट ऐसे हैं जिनका पाकिस्‍तान में हल नहीं किया जा सकता है, फिर चाहे कोई भी सत्‍ता में आए। उन्‍होंने कहा कि ये समस्‍याए हैं, समय के साथ पाकिस्‍तानी समाज का रिश्‍ता टूटना, महिलाओं की काम में भागीदारी कम होना और स्‍वच्‍छता की खराब व्‍यवस्‍था। जैदी ने कहा कि ये तीनों ही समस्‍याएं इसलिए बनी रहेंगी क्‍योंकि न तो सेना, न जज और न ही राजनेता इसे सुलझाने की तमन्‍ना रखते हैं जबकि ये एक अर्जेंट राष्‍ट्रीय संकट है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव या नहीं चुनाव, लोकतंत्र या तानाशाही, जंगल का कानून या कानून का शासन, पाकिस्‍तान को इन समस्‍याओं का सामना करना होगा। पाकिस्‍तान को लेकर जैदी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अर्थव्‍यवस्‍था तबाही की कगार पर है और महंगाई मार्च महीने में 35 फीसदी तक पहुंच गई है। पाकिस्‍तान आईएमएफ से कर्ज के लिए तड़प रहा है लेकिन उसे 1.1 अरब डॉलर का लोन नहीं मिल रहा है। पाकिस्‍तान में आटा खत्‍म हो रहा है औन खाने के दामों में 47 फीसदी की तेजी आई है।


from https://ift.tt/JYZiXBl

राकेश झुनझुनवाला जैसा बनने के लिए क्या करना होगा? बस करने हैं 3 काम, पर वही नहीं कर पाते लोग

राकेश झुनझुनवाला जैसा बनने के लिए क्या करना होगा? बस करने हैं 3 काम, पर वही नहीं कर पाते लोग
Be like Rakesh Jhunjhunwala : शेयर मार्केट में निवेश करने वाला हर कोई चाहता है कि उसे राकेश झुनझुनवाला जैसा रिटर्न मिले. अगर आप भी उनके जैसा बनना चाहते हैं तो आपको उनसे 3 अहम चीजें सीखने की जरूरत है. लोग उम्रभर यही सीख नहीं पाते और लॉस लेकर बाजार से दूर हो जाते हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/x1MoZRe

वाह रे यूपी पुलिस! थाने में आपस में भिड़े पुलिसकर्मी, जमकर चले लात-घूंसे, 6 सस्पेंड

वाह रे यूपी पुलिस! थाने में आपस में भिड़े पुलिसकर्मी, जमकर चले लात-घूंसे, 6 सस्पेंड
मुकेश पाण्डेय, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में संतनगर थाने में पुलिसकर्मियों के बीच में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दो पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पीएसी के एक सिपाही की बर्खास्तगी को लेकर पत्र लिखा गया है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वयं थाने पर पहुंचे थे। जहां पर जांच की थी जांच के बाद एसपी ने कार्यवाई की है। इतनी बड़ी कार्यवाई के पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

थाना में मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

मिर्जापुर जिले के संत नगर थाने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कुछ सिपाही आपस में गुत्थम- गुत्था व लड़ाई- झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सिपाही जमकर गाली-गलौज भी कर रहे थे। थाना परिसर का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इसकी जांच सीओ लालगंज को दी। सीओ लालगंज की जांच के बाद एसपी संतोष कुमार मिश्र स्वयं थाने पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने जांच की। जांच के बाद एसपी ने बड़ी कार्यवाई की है। एसपी ने हेड कांस्टेबल नामवर यादव व धर्मेंद्र सिंह को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही पीएसी के मुख्य आरक्षी देव प्रकाश पांडेय की बर्खास्तगी के लिए पत्र लिखा है।

22 अपैल का है वीडियो, छह हुए निलबिंत

दो को बर्खास्त करने के साथ ही एसपी ने थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मनोज उपाध्याय, मुख्य आरक्षी उपेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी करन सिंह यादव, आरक्षी विमलेश सिंह, आरक्षी लखन रावत, आरक्षी नागेंद्र कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। सीओ दीक्षांत ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में पता चला कि यह 22 अप्रैल की रात की घटना है। एक सिपाही नशे में धुत होकर गाली गलौज कर रहा था, जिसके बाद मारपीट शुरू हुई थी।

अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी बर्दाश्त-एसपी

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई गई थी। वीडियो सही पाए जाने पर कार्यवाई की गई है। सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें से एक सिपाही नामवर यादव है जो कि पहले शराब पीकर उलझा था, जिसके बाद गाली-गलौज और मारपीट शुरू हुई। नामवर यादव पूर्व के जिले में भी रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, वहां भी उसे दंड मिला हुआ है। इसमें एक सिपाही ने वीडियो बनाकर वायरल किया था। सभी के ऊपर कार्यवाई की गई है। सरकारी काम में अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


from https://ift.tt/I7Tkvjp

आल‍िया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को मिले 10 बड़े अवॉर्ड्स, संजय लीला भसाली ने कहा- 'मेहनत रंग लाई'

आल‍िया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को मिले 10 बड़े अवॉर्ड्स, संजय लीला भसाली ने कहा- 'मेहनत रंग लाई'
गुरुवार को मुंबई में 68वें फ‍िल्‍मफेयर अवॉर्ड्स आयोज‍ित हुए. इस बार के फ‍िल्‍मफेयर पुरस्‍कारों में सबसे ज्‍यादा अवॉर्ड न‍िर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को. इस फिल्‍म को 10 अवॉर्ड म‍िले. इसपर न‍िर्देशक संजय लीला भंसाली ने खुशी जताते हुए कहा, 'यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे विश्वास था...'

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/36mYVqW

Thursday 27 April 2023

पुराने पायलटों से तनातनी, तब भी थोक में नए पायलटों की भर्ती कर रही है AI, जानें क्यों

पुराने पायलटों से तनातनी, तब भी थोक में नए पायलटों की भर्ती कर रही है AI, जानें क्यों
नई दिल्ली: के पायलट अक्सर खबरों में रहते हैं। यह कंपनी अब टाटा ग्रुप का हिस्सा है। टाटा ग्रुप देश का बेहतरीन इम्पलायर माना जाता है। लेकिन टाटा ग्रुप (Tata Group) का हिस्सा बन कर भी इसके पुराने पायलट बदलने को तैयार नहीं हैं। हाल ही में वेतन भत्तों को लेकर इसके पायलटों ने रतन टाटा को चिट्ठी लिखी है। इस बीच खबर आई है कि एयर इंडिया में 1000 से भी अधिक पायलटों की भर्ती की तैयारी है।

सीनियर और जूनियर, सभी लेवल पर भर्ती

खबर आई है कि टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से अधिक पायलटों की भर्ती करेगी। इनमें सीनियर पायलटों के अलावा ट्रेनी पायलट भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है। इनमें वाइड बॉडी वाले लॉग हॉल एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं। कंपनी के पास अभी 1,800 से भी अधिक पायलट हैं। हालांकि ग्रुप में अभी चार एविएशन कंपनियां हैं। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयर एशिया इंडिया। इन सभी के पायलटों की संख्या जोड़ ली जाए तो यह 3000 से भी अधिक बैठता है।

एयर इंडिया पिछले साल वापस लौटी टाटा के पास

एयर इंडिया की जब स्थापना हुई थी, तब यह टाटा ग्रुप की ही कंपनी थी। लेकिन बाद में इसे सरकार ने अधिगृहित कर लिया था। अब विनिवेश कार्यक्रम के तहत सरकार ने इसका निजीकरण कर दिया। इस प्रक्रिया में टाटा ग्रुप ने सबसे ज्यादा रकम की बोली लगा कर एयर इंडिया को खरीद लिया। जनवरी 2022 में यह कंपनी औपचारिक रूप से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई। टाटा ग्रुप में आने के बाद कंपनी का विस्तार का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में कंपनी ने एयरबस और बोइंग, दोनों कंपनियों को आर्डर दिया है। एयरबस के ऑर्डर में 210 ए320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 एयरक्राफ्ट शामिल हैं। वहीं बोइंग को एयरलाइन ने 190 737-मैक्स, 20 787एस और 10 777 विमानों का ऑर्डर दिया है।

अभी 1000 से भी ज्यादा पायलटों की भर्ती

एयर इंडिया द्वारा गुरुवार को निकाले गए एक विज्ञापन के अनुसार, एयरलाइन अब 1,000 से अधिक पायलटों की भर्ती कर रही है। इनकी मांग इसलिए निकल रही है क्योंकि कंपनी के बेड़े में 500 से अधिक विमान शामिल हो रहे हैं। हालांकि इसे पायलट विवाद से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। एयर इंडिया ने बीते 17 अप्रैल को अपने पायलटों और क्रू मेम्बर्स के लिए एक नया वेतन ढांचा पेश किया था। इसके बाद एयर इंडिया के दोनों पायलट यूनियनों...इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (PCPA) और इंडियन पायलट्स गिल्ड (IPG) ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इन यूनियनों ने इसे खारिज ही कर दिया है।


from https://ift.tt/pyHwVd0

शबाना आजमी से दीया मिर्जा तक, ये 5 एक्ट्रेस हैं सौतेले बच्चों की बेस्टफ्रेंड, शेयर करती हैं अनोखी बॉन्डिंग

शबाना आजमी से दीया मिर्जा तक, ये 5 एक्ट्रेस हैं सौतेले बच्चों की बेस्टफ्रेंड, शेयर करती हैं अनोखी बॉन्डिंग
Bollywood Actresses Sharing Good Bonding With Step Children- बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने शादीशुदा एक्टर्स या डायरेक्टर्स से शादी की है. इनमें से कई एक्ट्रेसेज ने तो बच्चों के पिता को अपना हमसफर बनाया. आज बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज की बात करेंगे जिन्होंने सौतेली मां के किरदार को एक नई तरह से परिभाषित किया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/C4BMNro

Success Story: स्कूल, कॉलेज में कई बार फेल, 32 नौकरियों में हुए रिजेक्ट, बना दी लाखों करोड़ की कंपनी

Success Story: स्कूल, कॉलेज में कई बार फेल, 32 नौकरियों में हुए रिजेक्ट, बना दी लाखों करोड़ की कंपनी
Success Story of Alibaba Founder Jack Ma: कई बार असफलताओं से भी सीख मिलती है, इसीलिए यह भी कहा गया है कि असफलता ही सफलता की कुंजी है. यह कहावत पढ़ी और सुनी तो हर किसी ने होगी. लेकिन जो लोग इसका भाव समझ जाते हैं, वही जीवन में कुछ बड़ा कर दिखाते हैं. ऐसे ही एक शख्स की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो अपने स्कूल, कॉलेज, करियर में ना जाने कितनी बार फेल हुआ, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी और बिलियन डॉलर्स की कंपनी खड़ी कर दी.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/63RMrsE

क्या है 'ऑपरेशन जानू' जिसमें बुनी गई उमेश पाल के हत्या की साजिश... लेडी डॉन की खुफिया प्लानिंग

क्या है 'ऑपरेशन जानू' जिसमें बुनी गई उमेश पाल के हत्या की साजिश... लेडी डॉन की खुफिया प्लानिंग
प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस की हत्या की साजिश बड़े स्तर पर रची गई। विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल को मारने के लिए एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया, जिसे ऑपरेशन जानू नाम दिया गया था। दरअसल, उमेश पाल माफिया डॉन अतीक अहमद के लिए मुसीबत बन गए थे। ऐसे में अतीक की उन पर टेढ़ी नजर थी। मायावती सरकार होने के बाद उमेश पाल ने राजू पाल मर्डर केस में गवाही बदले जाने के मामले पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अतीक अहमद और अशरफ समेत अन्य आरोपी बनाए गए थे। अतीक ने उमेश पाल से केस वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं झुके। आखिरकार, 24 फरवरी को अतीक गैंग ने सुलेमसराय में जीटी रोड पर घर के पास उमेश पाल की हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद से अतीक गैंग की मुश्किलें बढ़ीं। अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया। वहीं, अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल परिसर में तीन शूटरों ने हत्या कर दी। हालांकि, उमेश पाल मर्डर के दो माह बाद इस मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है।

उमेश पाल से परेशान था माफिया

माफिया अतीक अहमद वकील उमेश पाल के केस से खासा परेशान था। उसे डर था कि यह केस उसे सजा दिला सकता है। अतीक और अशरफ पर उमेश पाल ने अपहरण कर राजू पाल मर्डर केस में गवाही बदलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले में अगस्त 2012 में अतीक अहमद ने गृह सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि उमेश पाल का केस फर्जी है। इससे हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है। इसको निजी तौर पर समाप्त करवाने की मांग माफिया ने की थी। केस ने अतीक की समस्याएं योगी कार्यकाल में बढ़ी थी। इसको लेकर बार-बार अतीक ने उमेश पाल से पैचअप करने की कोशिश की। उमेश पाल ने अपने कदम पीछे नहीं हटाए।योगी सरकार आने के बाद अतीक अहमद पर शिकंजा कसने लगा था। उमेश पाल केस में भी कार्रवाई तेज हुई। इसने अतीक अहमद और पूरे गैंग को तनाव में ला दिया था। माफिया डॉन अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या से एक बड़ा संदेश देने का फैसला लिया। साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने पूरे मामले को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन को दे दिया। शाइस्ता परवीन ने बेटे असद अहमद के सहयोग से उमेश पाल मर्डर की पूरी साजिश रची। उसके गुर्गों ने इस मामले को ऑपरेशन जानू का नाम दे दिया।

उमर-असद की मुलाकात और पार्टी

उमेश पाल की हत्या से पहले असद अहमद ने लखनऊ जेल में बंद बड़े भाई मोहम्मद उमर से मुलाकात की थी। अब उमेश पाल केस की प्लानिंग में उमर का नाम भी सामने आ रहा है। दावा यह भी किया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग की जानकारी उमर के पास थी। वहीं, यह भी खुलासा हुआ है कि उमेश पाल की हत्या के पहले शूटरों की एक पार्टी हुई थी। इस पार्टी में शाइस्ता परवीन भी पहुंची थी। वहां पर उन्होंने शूटरों के बीच 1.20 करोड़ रुपए बांटे थे।

उमर पर दर्ज हुआ नया केस

अतीक के बड़े बेटे पर एक नया केस दर्ज किया गया है। बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद उमर के खिलाफ बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने केस दर्ज कराया है। रंगदारी मामले के आरोप में उमर और उसके छोटे भाई अली समेत 6 आरोपी बनाए गए हैं। बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने आरोप लगाया है कि उमर, अली, असाद कालिया, अजय एहतेशाम और नुसरत ने उसे गाड़ी में खींचकर अगवा किया। चकिया दफ्तर पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। जमीन अपने नाम करने का दबाव डाला गया। जमीन न देने पर जान से मारने की धमकी दी।बिल्डर का आरोप है कि प्रयागराज के देवाघाट में उसकी करीब 15 करोड़ से अधिक कीमत की उसकी पैत्रिक जमीन को उमर, अली और अतीक गैंग हड़पना चाहता था। अतीक की मांग पर जब मुस्लिम राजी नहीं हुआ तो उसे धमकाया गया। प्रताड़ित किया गया।

हिस्ट्रीशीटर है मोहम्मद मुस्लिम

मोहम्मद मुस्लिम पर धूमनगंज, कर्नलगंज, खुल्दाबाद, करेली में 16 केस दर्ज हैं। वह हिस्ट्रीशीटर है। लखनऊ के वजीरगंज थाने में भी मुस्लिम पर केस दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। पिछले साल उमेश पाल ने भी उस पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज कराया था। उमेश पाल मर्डर केस में अब तक चार आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। घटना के दो माह बाद भी शाइस्ता परवीन, गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान, साबिर आदि लापता हैं। शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है। अन्य शूटरों पर प्रयागराज पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।


from https://ift.tt/LXGJfmI

2 फिल्में बनाकर बन गए थे बॉलीवुड के बादशाह, एक ने तो रच दिया था इतिहास, मील का पत्थर साबित हुई थी मूवी

2 फिल्में बनाकर बन गए थे बॉलीवुड के बादशाह, एक ने तो रच दिया था इतिहास, मील का पत्थर साबित हुई थी मूवी
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन डायरेक्टर के. आसिफ (K Asif) को ऐतिहासिक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के लिए खासतौर पर पहचाना जाता है. आसिफ पहले ऐसे डायरेक्टर थे जिन्होंने अपने करियर में 2 फिल्में ही बनाईं. उस दौर में जब 5 से 10 लाख रुपए में फिल्में बनती थीं, उस दौर में उन्होंने अपनी फिल्म में 1.5 करोड़ रुपए बजट में तैयार की थी. के.आसिफ बचपन से ही जिद्दी और जुनून थे उनके इसी जुनून की वजह से बॉलीवुड में इतिहास रचने वाली फिल्म 'मुगल-ए-आजम' देखने का दर्शकों को मौका मिला था. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/N1l4ntj

Wednesday 26 April 2023

हर फील्ड में काम आते हैं रतन टाटा के ये सक्सेस मंत्र, जान गए तो दौलत-शोहरत आते नहीं लगेगी देर

हर फील्ड में काम आते हैं रतन टाटा के ये सक्सेस मंत्र, जान गए तो दौलत-शोहरत आते नहीं लगेगी देर
नई दिल्ली: जब देश के सबसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन की बात आती है तो इसमें () का नाम इस फेहरिस्त में शीर्श के चंद नामों में आता है। रतन नवल भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट, निवेशक, लोगों का भला करने वाले और टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन हैं। मौजूदा समय में वह (Ratan Tata) टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद पर बने हुए हैं। रतन टाटा का कद इतना बड़ा है कि उन्हें साल 2008 में पद्म विभूषण और साल 2000 में पद्म भूषण पुरुस्कार दिया गया है जो भारत में किसी नागरिक को मिलने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया सम्मानित

अभी बीते दिनों उन्होंने (Ratan Tata) फिर से देश का मान बढ़ाया है। रतन टाटा (Ratan Tata) को ऑस्ट्रेलिया ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ फैरेल (Barry O' Farrell) ने ट्विटर पर रतन टाटा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। टाटा संस (Tata) के मानद चेयरमैन रतन टाटा को सर्वोच्च सम्मान देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें उद्योग जगत और परोपकार जगत का दिग्गज बताया है। आज हम आपको रतन टाटा के सक्सेस मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें अपनाकर आप भी सफलता पा सकते हैं।

क्या हैं रतन टाटा के सक्सेस मंत्र

रतन टाटा को दौलत का कोई लालच नहीं है, यही वजह है कि उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति का 65 फीसदी हिस्सा अपने चैरिटी में दे दिया है। हर मुनाफे पर इतना हिस्सा दान करते हैं। बिजनेस टायकून होने के साथ-साथ रतन टाटा एक पायलेट भी हैं और साल 2007 में वो भारत के पहले शख्स बने थे जिसने एफ16 फैल्कन उड़ाया था। रतन टाटा के मुताबिक, वह सही फैसले लेने में विश्वास नहीं रखते। वह जो फैसला लेते हैं उसे सही साबित करने की कोशिश करते हैं। रतन टाटा के मुताबिक, आप लोगों की ओर से फेंके गए पत्थरों से पहाड़ खड़ा कर सकते हैं। रतन टाटा का एक और सक्सेस मंत्र है। उनके मुताबिक, अगर आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलें। लेकिन अगर आप लंबा चलना चाहते हैं तो साथ चलें।


from https://ift.tt/UrmEoyG

नो मेकअप लुक में स्पॉट हुईं आलिया, 1.62 लाख के पैंट पहन छाईं, बैग की कीमत जान कहेंगे- 'अरी मोरी मैय्या'

नो मेकअप लुक में स्पॉट हुईं आलिया, 1.62 लाख के पैंट पहन छाईं, बैग की कीमत जान कहेंगे- 'अरी मोरी मैय्या'
आलिया भट्ट अपनी फिल्मों में एक्टिंग के साथ फैंस को फैशन से भी प्रभावित करने से नहीं चूकतीं. अपने महंगे वॉर्डरोब से लेकर अपने डिजाइनर परिधानों तक वह अपने फैंशन सेंस से लोगों को इंप्रेस करती हैं. हाल ही में आलिया का एक वीडिया वायरल हुआ, जिसमें वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. वीडियो में एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. ऐसा खास क्या था ये हम आपको बताते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/pMJcB93

साउथ स्टार्स ने छोड़ी हिंदी फिल्में, कभी तरसते थे काम के लिए, दीपिका सैफ समेत इन 5 सितारों की चमकी किस्मत

साउथ स्टार्स ने छोड़ी हिंदी फिल्में, कभी तरसते थे काम के लिए,  दीपिका सैफ समेत इन 5 सितारों की चमकी किस्मत
साउथ की फिल्में आज भारत समेत विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही हैं. साउथ की फिल्म आरआरआर के गाने ने ऑस्कर जीतकर भी पूरी दुनिया में डंका बजाया है. आज साउथ के सुपरस्टार्स के पास भी हिंदी फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लगी है. लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं रहा है. कभी समय ऐसा भी था जब कमल हसन से लेकर रजनीकांत तक साउथ के सुपरस्टार्स हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए खूब मेहनत करते थे. फिर भी साउथ के एक्टर्स को रोल मिलना मुश्किल हुआ करता था. अब समय बदल गया है और साउथ के सुपरस्टार्स हिंदी की बड़ी फिल्मों को भी मना कर देते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/miHztpF

धर्मेंद्र की दूसरी शादी से लगा था सदमा, सनी देओल का सौतेली मां से कैसा है रिश्ता? हेमा मालिनी ने बताया सच

धर्मेंद्र की दूसरी शादी से लगा था सदमा, सनी देओल का सौतेली मां से कैसा है रिश्ता? हेमा मालिनी ने बताया सच
Dharmendra Second Wife Hema Malini Life: हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की दूसरी शादी से उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों को सदमा लगा था. प्रकाश कौर और हेमा मालिनी कभी एक घर में नहीं रहीं. सौतेले बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ हेमा मालिनी के रिश्ते पर बहुत कुछ बोला और लिखा गया, पर असल में उनके बीच कैसा रिश्ता है, इसके बारे में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/DwlT3G4

पैसों से अमीर-दिल से धनवान, मंदिर बनाने के लिए दिया 250 करोड़ का दान, लंदन में हो रहा भारतीय का गुणगान

पैसों से अमीर-दिल से धनवान, मंदिर बनाने के लिए दिया 250 करोड़ का दान, लंदन में हो रहा भारतीय का गुणगान
Jagannath Temple in London : ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय कारोबारी ने लंदन में भगवान जगन्‍नाथ मंदिर का निर्माण करने के लिए 250 करोड़ रुपये का दान दिया है. ओडिशा निवासी बिश्‍वनाथ पटनायक ने देश के बाहर किसी मंदिर निर्माण के लिए अब तक का सबसे बड़ा दान दिया है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/uSfFGyV

लालू की पार्टी की इस 'लिस्ट' में ब्राह्मणों का पत्ता साफ, लेकिन भूमिहार-राजपूत को मिली जगह

लालू की पार्टी की इस 'लिस्ट' में ब्राह्मणों का पत्ता साफ, लेकिन भूमिहार-राजपूत को मिली जगह
पटना: बिहार प्रदेश राजद के संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकारिणी गठित कर दी। इस कार्यसमिति के अलावा की राजद ने 47 जिला अध्यक्ष और तीन प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भी मनोनीत किया गया है। लेकिन इस लिस्ट में के ATOZ फॉर्मूले को काफी कम तरजीह दी गई है। गौर से देखा जाए तो इस मनोनयन के जरिए भी पार्टी ने अपने पुराने एम वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर फिर से विश्वास जताया है वहीं अति पिछड़ा वर्ग को भी साधने की कोशिश की गई है। प्रदेश राजद की ओर से जारी 47 जिला अध्यक्षों की सूची को जातीय आधार पर देखा जाए तो पिछड़ा वर्ग से आने वाले 18 लोगों को स्थान दिया गया है जबकि 11 मुस्लिमों को दायित्व दिया गया है।

राजद की 'लिस्ट' में ब्राह्मण नहीं

कार्यसमिति में शेखपुरा का जिला अध्यक्ष भूमिहार और गोपालगंज एवं बाढ़ का अध्यक्ष राजपूत जाति से बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राजपूत जाति से आते हैं। इस पूरी सूची में ब्राह्मण जाति से आने वाले किसी का नाम नहीं है। इसके अलावा जिला का दायित्व 6 दलित समाज से आने वाले लोगों को सौंपा गया है जबकि पिछड़ा समाज से 18 (15 यादव व 3 कुशवाहा) लोगों को भी जिम्मेदारी दी गई है। 11 मुसलमान तथा 9 अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं को भी इस सूची में स्थान दिया गया है।

MY समीकरण पर फिर जताया लालू ने भरोसा

प्रदेश कार्यसमिति में 18 उपाध्यक्षों में 2 यादव, 2 मुसलमान, 2 कुशवाहा, 5 पिछड़ा, 4 दलित समाज से आने वाले लोगों को सम्मिलित किया गया है जबकि कुर्मी, राजपूत एवं कायस्थ समाज के एक - एक प्रतिनिधि को जगह मिली है। इसके अतिरिक्त अति पिछड़ा वर्ग के रणविजय साहू को प्रधान महासचिव एवं मुस्लिम समाज से आने वाले मो. कामरान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है।


from https://ift.tt/hzvdUBP

राधिका आप्टे ने बताई सच्चाई, नहीं मिलती अच्छी स्क्रिप्ट, कहा-​'फिल्मों को रिजेक्ट करने पर काम ना मिलने का...'

राधिका आप्टे ने बताई सच्चाई, नहीं मिलती अच्छी स्क्रिप्ट, कहा-​'फिल्मों को रिजेक्ट करने पर काम ना मिलने का...'
Radhika Apte on Industry Pattern: 'मिसेज अंडरकवर' एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही फिल्मों के चयन पर बात की. राधिका ने बताया कि कैसे फ्रीलांसर एक्टर को हमेशा काम को लेकर डर बना रहता है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/dC9WhKq

Tuesday 25 April 2023

अचानक 3 दिन की छुट्टी पर क्यों चले गए एकनाथ शिंदे, क्या 'महा'तूफान आने वाला है?

अचानक 3 दिन की छुट्टी पर क्यों चले गए एकनाथ शिंदे, क्या 'महा'तूफान आने वाला है?
मुंबई: अब तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर यह अटकलें चल रही थी कि बहुत जल्द उनकी विदाई होने वाली है। बहुत जल्द उनका सीएम पद जाने वाला है। इन सबके के बीच अब यह चर्चा शुरू हुई है कि सीएम एकनाथ शिंदे अचानक तीन दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय से नहीं दी गयी है। हालांकि, किसी मुख्यमंत्री के अचानक इस तरह से छुट्टी पर जाने की चर्चा महाराष्ट्र की सियासत में जोरों पर है। अब इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर वजह से सीएम शिंदे छुट्टी पर गए हैं? जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिलाधिकारियों और विभागीय कमिश्नरों के साथ बैठक में उन्हें यह बताया कि वे सतारा अपने गाँव जा रहे हैं। इस वजह से वह 24 से लेकर 26 अप्रैल तक छुट्टी पर रहेंगे। एक तरफ गाँव जाने की वजह से शिंदे तीन दिन छुट्टी पर रहेंगे वहीं दूसरी तरफ वह राज्य में बड़ी राजनीतिक गतिविधियां अंजाम दी जा रही हैं।इस वजह से राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे पर नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की टीम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ओएसडी विनायक पतरुडकर से बातचीत की। उन्होंने बताया की सीएम एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गाँव सतारा गए हुए हैं। वह वहां से भी कामकाज रहे हैं। सीएम 26 तारिख को वापस मुंबई आ जायेंगे। छुट्टी पर जाने जैसी कोई बात नहीं है। छुट्टी पर जाने की वजह क्या?एकनाथ शिंदे के अचानक छुट्टी पर जाने की कई अहम वजहें बताई जा रही है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट के विधायकों की अपात्रता के संबंध में जल्द फैसला आने की उम्मीद है। इस फैसले पर एकनाथ शिंदे का सीएम पद टिका हुआ है। अगर यह फैसला शिंदे गुट के समर्थन में आया तो यह सरकार कायम रहेगी। लेकिन अगर फैसला विरोध में आया तो शिंदे की मुश्किलें बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गाँव में पूजा अर्चना के लिए गए हैं। दूसरी तरफ राज्य में सरकार को टिकाए रखने के लिए बीजेपी प्लान-बी तैयार कर रही है। जिसके मुताबिक अजित पवार को साथ में लेकर सरकार बनाने की अटकलें शुरू हैं। ऐसे में बीजेपी का अजित पवार को नजदीक लाना शिंदे को गंवारा नहीं है साथ ही वह बीजेपी के इस रवैये से नाराज बताये जा रहे हैं। इस वजह से भी शिंदे छुट्टी पर गए हैं। यह भी चर्चा शुरू है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र भूषण समारोह में हुई 14 मौतों के मामले में भी शिंदे पर काफी दबाव है। इसके अलावा रत्नागिरी में रिफाइनरी लगाये जाने के मामले में भी किसानों का जबरदस्त विरोध है। बाजवूद इसके सरकार वहां रिफायनरी लगाने पर अड़ी हुई है। ऐसे में इसका भी दबाव शिंदे पर है। इसलिए यह भी कहा जा रहा है कि शिंदे इस दबाव की वजह से ही छुट्टी पर गए हो सकते हैं।


from https://ift.tt/cWLfD52

मां की राह पर चलीं ईशा-अहाना देओल, लवर को बनाया लाइफ पार्टनर, कौन हैं हेमा मालिनी के दामाद?

मां की राह पर चलीं ईशा-अहाना देओल, लवर को बनाया लाइफ पार्टनर, कौन हैं हेमा मालिनी के दामाद?
Hema Malini Daughters Esha and Ahana Deol's Husbands: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल ने फिल्मों में काम किया है, पर छोटी बेटी अहाना देओल लाइमलाइट से दूर रही हैं. दोनों बेटियों ने लाइफ पार्टनर उसे बनाया, जिससे वे प्यार करती थीं. आइए, आपको हेमा मालिनी के दामादों के बारे में बताते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Ks9AdHy

Nawazuddin Siddiqui: 12 साल से किस दर्द को झेल रही थीं नवाज की वाइफ आलिया? मन के अंदर ही दफन थीं कई बातें

Nawazuddin Siddiqui: 12 साल से किस दर्द को झेल रही थीं नवाज की वाइफ आलिया? मन के अंदर ही दफन थीं कई बातें
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वाइफ आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) का मानना है घर के मामलों को पब्लिक के बीच रखने से यूं तो कोई मकसद नहीं था लेकिन ऐसा करना पड़ा. 12 सालों से जो वह सह रही थीं उसे लोगों को बताना ही था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/SeDqzxh

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स हैं तो पैसे कमाने का ये मौका बिल्कुल मत छोड़िएगा, ये रहा तरीका

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स हैं तो पैसे कमाने का ये मौका बिल्कुल मत छोड़िएगा, ये रहा तरीका
इंस्टाग्राम के ऐसे यूजर्स जिनके 1000-1200 फॉलोअर्स हैं, वो भी अब मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं. कैशबैक देने वाली कंपनी का कहना है कि सोशल मीडिया का असली पोटेंशियल इसके आम यूजर्स में ही छिपा है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/dNphzvf

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री अजित दादा पवार! धाराशिव में लगे पोस्टर से नई अटकलें

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री अजित दादा पवार! धाराशिव में लगे पोस्टर से नई अटकलें
मुंबई: धाराशिव में लगे एनसीपी नेता अजित पवार के पोस्टर्स ने महाराष्ट्र की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। जहां पोस्टर्स पर लिखा है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम अजित दादा पवार होंगे। बीते कई दिनों से महाराष्ट्र की सियासत बार-बार करवट लेती दिख रही है। जहां देखने को मिला कि अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बार-बार वे खुद इसको लेकर सफाई देते नजर आए। तो वहीं चाचा शरद पवार से लेकर एनसीपी के हर नेता ने इसको महज अफवाह बताया। वहीं इन दिनों महाविकास अघाड़ी में पड़ती दरार भी किसी से छिपी नहीं है। हालांकि राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अजित पवार के चाचा शरद पवार कब कौन सी चाल चल दें? यह तो कोई भी नहीं बता सकता है। लेकिन शिंदे गुट में शामिल बागी विधायकों को लेकर आने वाले सुप्रीम फैसले से पहले महाराष्ट्र में इस तरह की हलचल नई अटकलों को जरूर जन्म देते दिख रही है।

पहली बार नहीं हुई पोस्टर पॉलिटिक्स

सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से काफी दूर रहने वाली एनसीपी में पोस्टर पॉलिटिक्स पहली बार देखने को नहीं मिल रही है। बल्कि इससे पहले भी एनसीपी कार्यालय के बाहर महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल और शरद पवार की बेटी के भावी सीएम वाले पोस्टर लग चुके हैं। यह बताने के लिए कहीं न कहीं काफी है कि पार्टी नेताओं में महत्वाकांक्षा चरम पर है। यही वजह है कि बीच बीच में एनसीपी की ओर से इस तरह के वाकये सामने आते रहे हैं।

सीटों का नंबर गेम समझिए

महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सक्षम होने के लिए किसी मोर्चे को 288 वाले सदन में 144 सीटों की आवश्यकता होती है। एनसीपी के पास फिलहाल 55 सीटें हैं। जबकि कांग्रेस के पास 44 हैं। वहीं जब महाविकास अघाड़ी वाली सरकार थी तो शासन के दौरान शिवसेना के पास 56 सीटें थीं। जिसके चलते महाराष्ट्र में उस वक्त तीन की तिकड़ी वाली एमवीए महागठबंधन की सरकार थी। हालांकि शिंदे और उनके गुट के विधायकों की बगावत के बाद महाविकास अघाड़ी वाली सरकार गिर गई थी। जिसके बाद बीजेपी ने शिंदे गुट के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। इसी के बाद उद्धव और शिंदे गुट के बीच राजनीतिक लड़ाई देश भर में चर्चा का विषय बनी थी।


from https://ift.tt/2zV3P8f

Imtihaan: आमिर खान की ठुकराई फिल्म से सैफ अली खान की लगी लॉटरी! रवीना टंडन ने मारी बाजी, तब्बू मलती रह गईं हाथ

Imtihaan: आमिर खान की ठुकराई फिल्म से सैफ अली खान की लगी लॉटरी! रवीना टंडन ने मारी बाजी, तब्बू मलती रह गईं हाथ
Imtihaan Movie Trivia In Hindi: साल- 1994 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'इम्तिहान' (Imtihaan ) में सनी देओल, रवीना टंडन और सैफ अली खान ने शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आपको बता दें कि सनी देओल के साथ रवीना-सैफ इस फिल्म की पहली च्वाइस नहीं थे. चलिए जानते हैं इस बारे में कुछ दिलचस्प बातें...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/hqkC8Iz

Monday 24 April 2023

परमाणु बम दाग सकती है चीन की यह तोप, पाकिस्‍तान को मिलने जा रहा दूसरा बैच, ड्रैगन की खतरनाक चाल

परमाणु बम दाग सकती है चीन की यह तोप, पाकिस्‍तान को मिलने जा रहा दूसरा बैच, ड्रैगन की खतरनाक चाल
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान को चीन से अत्‍याधुनिक तोप SH15 155 एमएम की दूसरी खेप मिलने वाली है। यह तोप परमाणु क्षमता से लैस है और माना जा रहा है कि इसके साथ ही पाकिस्‍तान ने अपने परमाणु हथियार के जखीरे में इजाफा करने का मन बना लिया है। साल 2022 में पाकिस्‍तान को इस तोप की पहली खेप मिली थी। अब इसकी दूसरी खेप पाकिस्‍तान को दिए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारतीय रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो यह बात किसी से छिपी नहीं है कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारत के प्रभाव को कमजोर करने के लिए पाकिस्‍तान की सेना चीन पर निर्भर है। चीन भी इसका फायदा उठाकर भारत के खिलाफ पाकिस्‍तान को हथियार मुहैया करा रहा है। पहली बार साल 2018 में आई नजर इस तोप को पहली बार दिसंबर 2018 में कराची में आयोजित 10वीं अंतरराष्‍ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और सेमिनार (आईडीईएएस) में देखा गया था। उस समय इसकी सिर्फ एक ही फोटोग्राफ नजर आई थी। यह स्‍पष्‍ट हो चुका था कि पाकिस्‍तान इस पूरे प्रोजेक्‍ट को सीक्रेट रखना चाहता है। लेकिन यह बात समझ आ गई थी पाकिस्तान ने प्रणाली का आयात करना शुरू कर दिया है। इससे पहले यह सिस्‍टम उसी महीने चीन में आयोजित झुहाई एयरशो में भी प्रदर्शित किया गया था। इस तोप को पूर्वी थिएटर कमांड में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की 72 कोर प्रयोग कर रही है। पाकिस्तान ने कराची के करीबी इस सिस्‍टम को चुपचाप टेस्‍ट किया था। परीक्षणों की एक लीक तस्वीर चीनी पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई थी। माना जाता है कि पाकिस्तान ने कम से कम 52 SH-15 का ऑर्डर दिया है, जो तीन आर्टिलरी रेजीमेंट के लिए काफी है।कैसे करती है काम SH-15 सिस्टम ट्रक के पिछले हिस्से में लगे 155 मिमी के हॉवित्जर को ले जाने के लिए 6×6 पहिए वाले शानक्सी ट्रक प्रयोग करता है। सिस्टम को स्थिर करने के लिए ट्रक में पीछे की ओर हॉवित्जर से जुड़े दो हुक लगे हैं। इस सिस्‍टम को ऑपरेट करने के लिए पांच सदस्‍यों वाले क्रू की जरूरत होती है। यह करीब 22.5 टन को बोझ उठा सकता है। सामने की ओर एक बख्‍तरबंद केबिन है जिसकी मदद से छोटे हथियारों से हमला हो सकता है और साथ ही ये पूरी तरह से शेल स्प्लिंटर्स से सुरक्षित है। इसकी खिड़कियां पूरी तरह से बुलेटप्रूफ हैं और। 155 मिमी / 52 कैलिबर लॉन्ग-बैरल हॉवित्जर डबल-बैफल ब्रेक के साथ है। एक बार में इससे 60 राउंड गोला बारूद बरस सकता है। साल 2019 में खरीदी थी तोप SH-15 का इस्तेमाल सीधी फायरिंग भूमिका निभाने के लिए किया जा सकता है, जिसे पाकिस्तानी सेना बहुत पसंद करती है। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्‍तान इस तोप की मदद से भारत के खिलाफ मारक क्षमता में इजाफा करना चाहता है। पाकिस्तान की सेना वर्तमान समय में M109A5 का प्रयोग कर रही है जिसे अमेरिका ने तैयार किया है। साल 2019 में जब भारत के साथ तनाव चरम पर था तो पाकिस्तानी सेना ने SH-15 हॉवित्जर आर्टिलरी गन खरीदने के लिए चीन, नॉर्दर्न इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (NORINCO) के साथ एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर साइन किया था। पाकिस्तान ने तब ऐलान किया था कि वह इन तोपों में से 236 तोपों को ट्रांसफर-ऑफ-टेक्नोलॉजी क्लॉज के साथ खरीदना चाहता है और उन्हें एलओसी पर तैनात करना चाहता है।


from https://ift.tt/qLcUpCQ

पीएम मोदी के 32 मिनट के भाषण की हर दूसरी लाइन में ये शब्द, इसी में छिपा है चुनावों के लिए BJP का 'प्लान एमपी'

पीएम मोदी के 32 मिनट के भाषण की हर दूसरी लाइन में ये शब्द, इसी में छिपा है चुनावों के लिए BJP का 'प्लान एमपी'
रीवाः प्रधानमंत्री सोमवार को कुछ घंटों के लिए मध्य प्रदेश आए। उन्होंने रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई विकास योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने करीब 32 मिनट के अपने संबोधन में सबसे ज्यादा जोर गांवों के विकास पर दिया। उनके भाषण की हर दूसरी लाइन में गांव शब्द की चर्चा थी। यह केवल राजनीति नहीं, इसमें एमपी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की रणनीति भी छिपी है।आम तौर पर माना जाता है कि बीजेपी के वोटर शहरी इलाकों में हैं। शहरों में रहने वाला पढ़ा-लिखा और पेशेवर तबका बीजेपी का परंपरागत समर्थक माना जाता है। मध्य प्रदेश में भी कमोबेश ऐसे ही हालत हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे भी देखें तो बीजेपी को अधिकांश सीटें शहरी इलाकों में मिली थीं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस को ज्यादा सफलता मिली थी। गांवों पर जोर देकर बीजेपी अपने लिए नया वोट बैंक तैयार करने की रणनीति बना रही है। बीचे के 15 महीनों को छोड़ दें तो एमपी में बीते 20 साल से बीजेपी ही सत्ता में है। उसे एंटी-इनकंबेंसी का डर सता रहा है। सबसे ज्यादा डर शहरों में रहने वाले युवा वर्ग का वोट बैंक छिटकने का है। इसकी भरपाई के लिए पार्टी अब गांवों की ओर रुख कर रही है।शहरी इलाकों में बीजेपी के कमजोर होने के संकेत कुछ महीने पहले हुए निकाय चुनावों में भी देखने को मिले थे। बीजेपी को ग्वालियर, रीवा और कटनी जैसे अपने परंपरागत गढ़ों में भी हार का सामना करना पड़ा था। ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनावों में तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला करीब-करीब बराबरी का रहा था। तभी तो दोनों पार्टियां इसे अपनी-अपनी जीत बता रही थी।गांवों में अपने विस्तार की बीजेपी की रणनीति के लिए मध्य प्रदेश पार्टी की लैबोरेटरी हो सकती है। कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली बीजेपी को पता है कि ग्रामीण इलाकों से कांग्रेस का सफाया किए बगैर यह सपना पूरा नहीं हो सकता। पार्टी इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस रणनीति को ट्रायल के रूप में आजमा सकती है। यदि यह कामयाब रहा तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में इसे पूरे देश में विस्तार दिया जा सकता है।


from https://ift.tt/WqoCL3a

कभी दुनिया के सबसे हैंडसम इंसान लगते थे लगते थे सलमान खान, दिल लूट लेगा ऐश्वर्या राय का रिएक्शन

कभी दुनिया के सबसे हैंडसम इंसान लगते थे लगते थे सलमान खान, दिल लूट लेगा ऐश्वर्या राय का रिएक्शन
बॉलीवुड की सबसे चर्चित लवस्टोरीज की बात की जाएगी तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम सबसे पहले आएगा. दोनों की प्रेम कहानी खूब सुर्खियों में रही. 90 के दशक के अंत में शुरू हुआ दोनों सितारों का प्यार चंद सालों में धूल चाट गया. दोनों के रिश्ते का दर्दनाक अंत हुआ. इस झगड़े में विवेक ओबेरॉय भी बुरी तरह पिस गए थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/g3r5Hxs

रातोंरात बनीं स्टार, विधवा हुईं तो लोग मारने लगे ताने, प्रेग्नेंसी में ही मशहूर सिंगर के साथ लिए 7 फेरे

रातोंरात बनीं स्टार, विधवा हुईं तो लोग मारने लगे ताने, प्रेग्नेंसी में ही मशहूर सिंगर के साथ लिए 7 फेरे
Leena Chandavarkar Tragic Life : 70 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) अपनी पहली फिल्म 'मन की मीत' से रातोंरात स्टार बन गई थीं. एक्ट्रेस की जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. उन्होंने अपने करियर के पीक पर एक उद्योगपति से शादी की और 11 दिनों में विधवा हो गईं. उन्होंने जब दिग्गज गायक किशोर कुमार के साथ 7 फेरे लिए थे, तब वे प्रेग्नेंट थीं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0LhzQrD

दुनिया के किन देशों में मिलता सस्ता पेट्रोल, कीमत पानी के बराबर, भारत में मिलता तो रोज टैंक फुल कराती पब्लिक

दुनिया के किन देशों में मिलता सस्ता पेट्रोल, कीमत पानी के बराबर, भारत में मिलता तो रोज टैंक फुल कराती पब्लिक
Petrol Prices : दुनिया के कई देशों में पिछले कुछ वर्षों में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ी हैं. इसकी वजह से पूरी दुनिया में महंगाई में भी वृद्धि हुई है. भारत में पेट्रोल का भाव 110 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में तो कीमत 290 रुपये तक पहुंच गई है. लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल पानी के भाव मिल रहा है. आइये आपको बताते हैं उन देशों के बारे में जहां दुनिया में पेट्रोल सबसे सस्ता मिलता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/1smkpoD

तलाक की क्या जरूरत? शादी के दोबारा चांस पर पति-पत्नी से बोला सुप्रीम कोर्ट

तलाक की क्या जरूरत? शादी के दोबारा चांस पर पति-पत्नी से बोला सुप्रीम कोर्ट
बेंगलुरु: सुप्रीम कोर्ट ने तलाक मांग रहे एक बेंगलुरु निवासी जोड़े को ऐसा न करने की सलाह दी है। जिसमें कहा गया है कि क्यों नहीं वे शादी के रिश्ते को लेकर एक मौका और दें। शादीशुदा जोड़े में पति-पत्नी दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दरअसल दोनों के पास ही आपस में मिलने के लिए समय नहीं है। जस्टिस के एम जोसेफ और बी वी नागरत्ना की पीठ ने कहा, 'शादी का समय कहां है। आप दोनों बेंगलुरु में तैनात सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। एक दिन में ड्यूटी पर जाता है और दूसरा रात में। आपको तलाक का कोई अफसोस नहीं है। लेकिन शादी के लिए पछता रहे हैं। आप शादी के रिश्ते को दूसरा मौका क्यों नहीं देते?'

इंजीनियर जोड़े की हो चुकी है काउंसलिंग

न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा कि बेंगलुरू ऐसी जगह नहीं है जहां इतनी बार तलाक होते हैं। इसलिए पति पत्नी अपने रिश्ते को लेकर एक मौका दे सकते हैं। हालांकि, जोड़े के वकीलों ने पीठ को बताया कि याचिका के लंबित रहने के दौरान पक्षों को उनके बीच समझौते की संभावना तलाशने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में भेजा गया था। सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया कि पति-पत्नी दोनों एक समझौता समझौते पर सहमत हुए हैं। जिसमें उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के जरिए अपनी शादी को रद्द करने का फैसला किया है।

इन शर्तों पर होगा तलाक

सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया कि शादीशुदा जोड़े ने कुछ नियमों और शर्तों पर शादी खत्म करने का फैसला लिया। हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13बी के तहत आपसी सहमति से यह फैसला किया। वकीलों ने पीठ को सूचित किया कि पति स्थायी गुजारा भत्ता के रूप में पत्नी के सभी लेनदेन दावों के पूर्ण और अंतिम निपटान के लिए कुल 12.51 लाख रुपये का भुगतान करेगा। इस शर्त पर तलाक की बात रखी गई है।

इस फैसले पर पहुंची अदालत

पीठ ने 18 अप्रैल के अपने आदेश में कहा, 'पक्षों ने कहा कि वे वास्तव में अपने विवादों को आपसी सहमति से अलग होकर आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। पीठ ने कहा कि, 'हमने निपटान समझौते के साथ-साथ संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत दायर आवेदन को रिकॉर्ड में लिया है। अवलोकन करने पर हम पाते हैं कि समझौते की शर्तें वैध हैं। जिसको स्वीकार करने में कोई कानूनी बाधा नहीं है। यह भी रिकॉर्ड में लिया गया कि पति ने याचिकाकर्ता-पत्नी को कुल 12,51,000 रुपये का भुगतान किया। जिसके डिमांड ड्राफ्ट की रिसीविंग स्वीकार की गई है।


from https://ift.tt/wcesCKJ

KKBKKJ BO Day 3: 'भाई-जान' ने ईद पर मनाई दिवाली, वीकेंड पर उमड़ी सलमान खान के फैंस की भीड़, जानें कितनी रही कमाई

KKBKKJ BO Day 3: 'भाई-जान' ने ईद पर मनाई दिवाली, वीकेंड पर उमड़ी सलमान खान के फैंस की भीड़, जानें कितनी रही कमाई
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 3 Box Office Collection: सलमान खान और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने तीसरे दिन जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है. वीकेंड पर फिल्म ने पिछले दो दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा कमाई की, जिसके बाद फिल्म की कमाई 50 करोड़ के पार पहुंच गई है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/RyrkLKC

Sunday 23 April 2023

अब आमिर खान के डूबते करियर को बचाएगा सलमान खान का लकी ब्रासलेट!, पार्टी में पहने आए नजर, ये है पूरी सच्चाई

अब आमिर खान के डूबते करियर को बचाएगा सलमान खान का लकी ब्रासलेट!, पार्टी में पहने आए नजर, ये है पूरी सच्चाई
आमिर खान ने शनिवार को एक ईद पार्टी में हिस्सा लिया. यहां आमिर खान को देखकर उनके फैन्स भी चौंक गए. आमिर खान ईद के मौके पर समारोह में सलमान खान का लकी ब्रासलेट पहने नजर आए. सलमान खान का ब्रासलेट आमिर खान के हाथ में देख फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि अब आमिर खान की किस्मत सलमान का ब्रासलेट ही बदलेगा. आमिर खान की पिछली 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं थीं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/JXg3tUP

विदेश से आएगा माल-मसाला, दिल्ली में बनेगा खाना, 1 थाली की कीमत 1 तोला सोना ! विदेशी होटल का खास आयोजन

विदेश से आएगा माल-मसाला, दिल्ली में बनेगा खाना, 1 थाली की कीमत 1 तोला सोना ! विदेशी होटल का खास आयोजन
इस प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के महंगे खाने और लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां खाना खाने के लिए एडवांस बुकिंग कराई जाती है. खुद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी वेटिंग पीरियड से गुजरना पड़ता था.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/CZgXWGF

मुझे गर्व है बेटे ने योद्धा की तरह किया सरेंडर... अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी मां बलविंदर कौर ने शेखी बघारी

मुझे गर्व है बेटे ने योद्धा की तरह किया सरेंडर... अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी मां बलविंदर कौर ने शेखी बघारी
चंडीगढ़: कट्टरपंथी उपदेशक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव में रविवार तड़के गिरफ्तार किया गया। 35 दिनों के बाद पंजाब पुलिस ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर समर्थकों की ओर से एक गिरफ्तार सहयोगी की रिहाई के लिए अमृतपाल स‍िंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। पुल‍िस ने बताया क‍ि 30 साल के अमृतपाल को सुबह 6:45 बजे गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस कर्मियों ने उसे रोडे गांव में घेर लिया, जिससे बचने का कोई रास्ता नहीं बचा। मारे गए आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला रोडे गांव का ही रहने वाला था। अमृतपाल को पिछले साल इसी गांव में आयोजित एक समारोह में 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख बनाया गया था।अमृतपाल स‍िंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उसकी मां बलविंदर कौर ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है क्योंकि वह एक योद्धा है। उन्‍होंने कहा क‍ि हमने टीवी पर सबसे पहले खबर देखी और पता चला कि उसने आत्मसमर्पण कर दिया है। मुझे गर्व महसूस हुआ कि उसने एक योद्धा की तरह आत्मसमर्पण किया है। हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और हम भी उससे मिलेंगे।बलविंदर कौर ने कहा क‍ि मैं सिंह संगत से अनुरोध करता हूं कि मेरे बेटे के मिशन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। मेरा बेटा ड्रग के खतरे को रोकने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। हमें टीवी न्यूज से जानकारी मिली और वह अपने परिवार के संपर्क में नहीं थे। मीडिया में जो तस्वीरें सामने आई हैं वह साफ नहीं हैं। वह आज भी सिख पोशाक पहनते हैं। मैं उन सभी के साथ हूं, जिन्हें पंजाब पुलिस ने परेशान किया है। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने दावा किया कि उनका बेटा नशे के खिलाफ लड़ रहा है। तरसेम सिंह ने कहा क‍ि हमें टीवी के माध्यम से पता चला क‍ि अमृतपाल ने खुद को पेश किया। अगर सरेंडर करने की बात होती तो वह इधर भी किया जा सकता था लेकिन जो ड्रामा होना था वह हो गया। हमें मान महसूस हो रहा है कि उसने सिख रूप में सरेंडर किया। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा क‍ि हम केस लड़ेंगे क्योंकि वह कौम के लिए काम कर रहा था। वह नशे के ख़िलाफ़ काम कर रहा था, लोगों को बचाने का काम कर रहा था। जो नौजवानों को बचा रहा था सरकार उसको बदनाम कर रही है। सरकार नशा खत्म करने वाले को खत्म कर रही है। अमृतपाल सिंह के चाचा सुखचैन सिंह ने कहा कि परिवार उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा क‍ि हमें आज सुबह पता चला कि अमृतपाल सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया है। हम सोच रहे थे कि वह पुलिस हिरासत में है। उसने अपने परिवार से कभी संपर्क नहीं किया।


from https://ift.tt/batHe1q

दिल्ली मेट्रो के कई रंग, अलग-अलग कलर पर क्यों रखे गए हैं रूट के नाम? आइए जानते हैं पूरी कहानी

दिल्ली मेट्रो के कई रंग, अलग-अलग कलर पर क्यों रखे गए हैं रूट के नाम? आइए जानते हैं पूरी कहानी
दिल्ली मेट्रो 9 रूट के अलावा एक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी चलती है. मेट्रो के अलग-अलग रूट के नाम कलर के नाम पर रखे गए हैं. इसमें पिंक, रेड, ग्रीन, ब्लू आदि शामिल है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/gV16t7M

बालू माफियाओं का बढ़ा आतंक, घाट पर तैनात चौकीदार की हत्या के बाद बिहार बॉर्डर तक छापेमारी

बालू माफियाओं का बढ़ा आतंक, घाट पर तैनात चौकीदार की हत्या के बाद बिहार बॉर्डर तक छापेमारी
देवघरः झारखंड में देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव रोकने के लिए तैनात चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौकीदार का शव बंका के मसान घाट स्थित डढ़वा नदी के किनारे पाया गया। जिस नदी घाट पर वारदात को अंजाम दिया गया। उस घाट की नीलामी नहीं हुई है और वहां से लगतार अवैध बालू का उठाव हो रहा था। पुलिस की छानबीन में मौके से एक खोखा बरामद किया गया है, जबकि मृतक का मोबाइल भी गायब है।

पहले मारपीट कर तोड़ा हाथ फिर कनपट्टी में मारी गोली

मृतक सिधेश्वर मिर्धा के शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या से पहले कातिलों ने उनके साथ जमकर मारपीट की थी। मृतक का दाहिना हाथ भी टूटा पाया गया। गोली भी दाहिनी कनपट्टी में मारी गई है। मृतक चौकीदार की सात बेटियां और एक 10 वर्ष का लड़का है जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं।

खीर खाने की बात कह घर से निकला था मृतक चौकीदार

मृतक चौकीदार सिधेश्वर मिर्धा की पत्नी ने दवंती देवी ने बतलाया है कि उसके पति हर रोज दढ़वा नदी स्थिति बंका मसान घाट पर अवैध बालू उठाव रोकने के लिए जाते थे। शाम चार बजे खाना खाने के लिए लौटते थे और फिर शाम 7ः30 बजे दोबारा ड्यूटी पर चले जाते थे। मृतक कि पत्नी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद चार बजे बोढ़निया गांव निवासी विशेश्वर यादव का मृतक के मोबाइल पर फोन आया था जिसमें उसने मृतक को खीर खाने के लिए बुलाया था। कॉल आने के बाद मृतक खीर खाने की बात कहा घर से निकला। शाम सात बजे तक वापस नहीं लौटा। जिसके बाद पत्नी नें मृतक के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन रिसिव नहीं हुआ। इतना ही नहीं, मृतक की पत्नी रात को ही फोन कर बुलाने वाले के घर भी गई थी। लेकिन, उसके घर में ताला लटका मिला। पूरी रात तलाश के बाद जब कुछ भी पता नहीं चला तो, सुबह गांव के ही कुछ लोगों नें नदी घाट किनारे मृतक का शव देखकर घरवालों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के सभी लोग घटनास्थल पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक की पत्नी ने कहा है कि एक अनजान व्यक्ति भी उनके पति को ढूंढ़ते हुए घर आया था लेकिन वह तुरंत निकल गया था।

चौकीदार को पहले भी बालू माफिया दे चुके थे धमकी

मृतक की पत्नी नें बतलाया है कि बालू माफियाओ ने पहले भी फोन कर बालू घाट पर नहीं आने की धमकी दी थी। इसके बावज़ूद सिधेश्वर हर रोज़ अपनी ड्यूटी पर जाते थे। वे अवैध बालू उठाव नहीं होने देते थे। इसी वजह से आरोपियों ने मिलकर साजिश रची और मृतक को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने आरोपी विशेश्वर यादव समेत अन्य की तलाश में छापेमारी शुरू की लेकिन सभी फरार पाए गए और उनके घरों पर ताला लटका मिला।इतना ही नहीं आरोपियों के रिश्तेदार बिहार में भी रहते हैं। लिहाजा पुलिस नें बॉर्डर के दस किलोमीटर अंदर तक छापेमारी की लेकिन किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

जल्द होगा मामले का खुलासा - एसपी

चौकीदार की हत्या की सूचना मिलते ही जिले के एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद घटनास्थल पहुंचकर मौके का मुआयना किया। एसपी ने कहा है कि चौकीदार और पुलिस का काम सूचना जुटाना भी होता है। ऐसे में हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे के असली मकसद का पता जांच के बाद ही चल पायेगा। मामले का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया जा रहा है। मौके पर जिले के एसपी के साथ सदर एसडीपीओ पवन कुमार समेत जसीडीह थाना प्रभारी जीशान अख्तर भी दल बल के साथ पहुंचे थे। उधर सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की ओर से मृतक का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें सिर के पिछले हिस्से में गोली फंसी पाई गई जिसे निकलवाकर डॉक्टरों नें जब्त कराया। बाहरहाल, नदी बालू घाट पर अंजाम दिए गए। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद चौकीदार संघ में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है।


from https://ift.tt/XNlA97e

KKBKKJ Collection: फैंस ने दी सलमान खान को ईदी, 'किसी का भाई..' की दूसरे दिन हुई धुआंदार कमाई, जानें कलेक्शन

KKBKKJ Collection: फैंस ने दी सलमान खान को ईदी, 'किसी का भाई..' की दूसरे दिन हुई धुआंदार कमाई, जानें कलेक्शन
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 2: ईद के दिन सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की धुआंदार कमाई हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे से लगभग 62 प्रतिशत ज्यादा कलेक्शन किया है. फैंस ने सलमान को ईदी दी है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/qVi5mQb

Saturday 22 April 2023

जब सत्ता में होते हैं तो आत्मा नहीं जागती, सत्यपाल मलिक के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार

जब सत्ता में होते हैं तो आत्मा नहीं जागती, सत्यपाल मलिक के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के पुलवामा हमले को लेकर किए सनसनीखेज खुलासों के लेकर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने पूर्व गवर्नर की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए। शाह ने कहा कि सत्यपाल मलिक को यह बातें गवर्नर पद पर रहते क्यों नहीं याद आई। अब जब वह सत्ता से बाहर हैं तो उनकी अंतरआत्मा जाग रही है। शाह ने कहा कि अंतरआत्मा उस समय क्यों नहीं जागती है जब लोग सत्ता में होते हैं। शाह एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

सरकार की आलोचना पर सीबीआई समन नहीं

सत्यपाल मलिक के सनसनीखेज खुलासों औरर सरकार की आलोचना के बाद उसके सीबीआई नोटिस से जुड़े सवाल को लेकर अमित शाह ने कहा कि ऐसा नहीं है। शाह ने कहा कि मेरी जो जानकारी है उसके अनुसार से उन्हें तीसरी बार बुलाया है। एक मामले की जांच के सिलसिले में उनको बुलाया है। हमारे खिलाफ बोलने पर उन्हें नहीं बुलाया है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ से अलग होने के बाद ही ये सारी बातें क्यों याद आती हैं। आत्मा उस समय जागृत क्यों नहीं होती हैं जब सत्ता में बैठे होते हैं।

ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे छुपाना पड़े

अमित शाह ने कहा कि इन सब बातों की विश्वसनीयता को लेकर भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता और पत्रकारों को भी यह बात सोचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ये सबकुछ सही है तो वो गवर्नर थे तब क्यों चुप रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सब सार्वजनिक चर्चा के मुद्दे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस देश की जनता को इतना जरूर कहना चाहता हूं कि बीजेपी की सरकार ने ऐसा कुछ काम नहीं किया जिसे छुपाना पड़े।

सत्यपाल मलिक ने किया था खुलासा

सत्यपाल मलिक ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सरकार ने पुलवामा में सैनिकों को लाने के लिए एयरक्राफ्ट देने से इनकार कर दिया था। मलिक का कहना था सैनिकों को पांच एयरक्राफ्ट की जरूरत थी लेकिन नहीं दिया गया। इसके बाद काफिले को सड़क के रास्ते जाना पड़ा। मलिक का कहना था कि उन्होंने इस बारे में पीएम को फोन कर कहा कि ये हमारी गलती है। इसके बाद पीएम ने उन्हें इस मामले पर चुप रहने के लिए कहा था। सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ आ गया था कि सरकार इसका ठीकरा पाकिस्तान के सिर पर फोड़ने वाली है। इसका उद्देश्य लोकसभा चुनाव में फायदा लेना था।


from https://ift.tt/AjSxdVh

श्री कृष्‍ण का भजन फ‍िल्‍माने को ऐसे उत्‍सुक थे द‍िलीप कुमार, स‍िर्फ 1 सीन के ल‍िए 6 महीने तक सीखते रहे स‍ितार

श्री कृष्‍ण का भजन फ‍िल्‍माने को ऐसे उत्‍सुक थे द‍िलीप कुमार, स‍िर्फ 1 सीन के ल‍िए 6 महीने तक सीखते रहे स‍ितार
Dilip Kumar: अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में दिलीप कुमार अभिनय की बीरीकियों को सीखने के लिए दूसरे अभिनेताओं की फिल्में देखते थे. अपने जमाने के हर अभिनेता की फिल्मों को वह बारीकी से देखते थे और वे सबसे ज्यादा प्रभावित थे अशोक कुमार (Ashok Kumar) से, वो भी उनकी फिल्म किस्मत से.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/DjYQFpU

क्या आधार कार्ड पर सिग्नेचर जरूरी है? बिना सिग्नेचर के होता है इनवैलिड? जान लें UIDAI के नियम

क्या आधार कार्ड पर सिग्नेचर जरूरी है? बिना सिग्नेचर के होता है इनवैलिड? जान लें UIDAI के नियम
आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर करना बहुत जरूरी है. अगर आपके आधार कार्ड पर ''?'' का साइन है तो इसका मतलब है कि आपके डिजिटल आधार कार्ड को मैनुअल तरीके से वैलिडेट करना होगा.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/icd8n9x

नेताओं में लालू यादव बनाते हैं सबसे लजीज खाना, दिल्‍ली रहने पर खूब खिलाते थे, राहुल गांधी ने बताया

नेताओं में लालू यादव बनाते हैं सबसे लजीज खाना, दिल्‍ली रहने पर खूब खिलाते थे, राहुल गांधी ने बताया
नई दिल्‍ली: कांग्रेस नेता को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हाथों का बना खाना खूब पसंद है। कुनाल विजयकर के साथ बातचीत में राहुल ने यह राज खोला। दिल्‍ली के एक रेस्‍तरां में बैठकर बात करते हुए राहुल ने बताया कि अब तो नहीं, लेकिन जब लालू दिल्‍ली में रहते थे तब उनके हाथ का स्वाद चखने को मिलता था। राहुल को साउथ इंडियन कुजीन पसंद है। वह पंजाबी खाने के भी शौकीन हैं। छोले-भटूरे खाते हुए राहुल ने बताया कि उन्‍होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इसे बनाना भी सीखा। राहुल के लिए खाना कौन बनाता है? सवाल पर राहुल ने कहा कि वह, उनकी बहन और मां, सब अलग-अलग रहते हैं। ऐसे में ज्‍यादातर वक्‍त या तो वह अपनी मां के पास जाते हैं या बहन के। कभी-कभी वह अपने घर में खाते हैं। खुद के लिए ऑमलेट जैसा कुछ बनाते हैं।फिर राहुल गांधी पुरानी दिल्‍ली के जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे। यहां उन्‍होंने 'मोहब्‍बत का शर्बत' पिया। तंदूरी चिकन खाते-खाते राहुल सदियों पुराने इतिहास की बातों में खो गए। आज अपना आधिकारिक बंगला सौंप देंगे राहुलमानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास से अपना सारा सामान ले गए। सूत्रों ने कहा कि वह 22 अप्रैल को 12, तुगलक लेन बंगला लोकसभा सचिवालय को सौंप देंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को दो साल की सजा सुनाई गई थी। सासंद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनसे 22 अप्रैल तक परिसर खाली करने के लिए कहा गया था। राहुल ने 14 अप्रैल को कुछ निजी सामान बंगले से हटा लिया था। उन्होंने शुक्रवार शाम अपने बचे हुए सामान को उस बंगले से हटा दिया। एक ट्रक को उनके सामान के साथ इमारत से बाहर जाते देखा गया। वह करीब दो दशक से इस बंगले में रह रहे थे।


from https://ift.tt/WjOx2el

ताल फिल्म की पहली पसंद नहीं थे अनिल कपूर-अक्षय खन्ना, 4 एक्ट्रेस को रहा होगा मलाल, 9 लोगों ने ठुकराया था ऑफर

ताल फिल्म की पहली पसंद नहीं थे अनिल कपूर-अक्षय खन्ना, 4 एक्ट्रेस को रहा होगा मलाल, 9 लोगों ने ठुकराया था ऑफर
Taal Trivia In Hindi: साल 1999 में आई सुपरहिट फिल्म 'ताल' (Taal) से ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) तक फैंस के चहेते बन गए. डांस और म्यूजिक से भरपूर फिल्म ताल को कई नेशनल और इंटरनेशन अवार्ड मिले. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि 1-2 नहीं बल्कि 8 सितारों ने डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) की इस सुपरहिट फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. चलिए जानते हैं इस बारे में...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2kauJBe

Friday 21 April 2023

अमिताभ बच्चन ने भरे पैसे, वापस नहीं आया Twitter का ब्लू टिक, बिग बी बोले- 'हाथ तो जोड़ लिए रहे हैं हम, अब क्या...'

अमिताभ बच्चन ने भरे पैसे, वापस नहीं आया Twitter का ब्लू टिक, बिग बी बोले- 'हाथ तो जोड़ लिए रहे हैं हम, अब क्या...'
Amitabh Bachchan Twitter Blue Tick: अमिताभ बच्चन यूं तो अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन अपने ट्वीट नंबर 4623 पर उन्होंने जिस अंदाज में अपनी बात रखी. उस पर दर्शकों की खूब मजेदार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. चलिए हम आपको बताते हैं गंगा किनारे वाले छोरे ने ऐसा क्या लिखा, जो लोगों के मन को भा गया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2ribu87

Share Market Today: वौलेटिलिटी के बीच फ्लैट बंद हुआ बाजार, ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट

Share Market Today: वौलेटिलिटी के बीच फ्लैट बंद हुआ बाजार, ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 22.71 अंक यानी 0.04 फीसदी बढ़त के साथ 59,655.06 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 0.40 अंक यानी सपाट होकर 17,624.05 के स्तर पर बंद हुआ.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/gZifXyt

लखनऊ में भीषण गर्मी की वजह से फिर बदली स्कूलों का समय, जानिए टाइम टेबल

लखनऊ में भीषण गर्मी की वजह से फिर बदली स्कूलों का समय, जानिए टाइम टेबल
लखनऊ: यूपी के लखनऊ में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से जिला प्रशासन ने स्कूलों का वक्त बदल दिया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के मुताबिक गुरुवार से कक्षा एक से लेकर बारह तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय और सभी बोर्ड के विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 बजे से लेकर के दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। जो भी स्कूल प्रबंधन इस आदेश को नहीं मानेंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


from https://ift.tt/1sE63lp

सोनी राजदान से शादी के बाद महेश भट्ट के बच्चे थे नाराज, समझते थे ‘दुष्ट’, कहते ‘हमारे पापा को...’

सोनी राजदान से शादी के बाद महेश भट्ट के बच्चे थे नाराज, समझते थे ‘दुष्ट’, कहते ‘हमारे पापा को...’
Soni Razdan-Mahesh Bhatt: सोनी राजदान और महेश भट्ट की शादी को 37 साल बीत गए हैं. इतने बरसों में इनकी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन दोनों एक साथ रहे. आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट की मम्मी ने अपनी शादी की सालगिरह पर बताया कि इनकी मुलाकात एक दोस्त ने करवाई थी. पहले से शादीशुदा महेश सोनी को देखते ही प्यार कर बैठे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/LQpEeCV

झारखंड की 'रागी' का हावर्ड में कमाल, विदेशों में गुमला की गूंज

झारखंड की 'रागी' का हावर्ड में कमाल, विदेशों में गुमला की गूंज
गुमला: झारखंड के अत्यंत गरीबी और नक्सली घुसपैठ के लिए पहचाने जाने वाला एक जिला बड़ी क्रांति का गवाह बन रहा है। अब ये जिला एक प्रकार के मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों को लेकर एक मूक क्रांति का गवाह बन रहा है, जो कुपोषण को रोकने में मदद कर सकता है। एक युवा नौकरशाह सुशांत गौरव की इस पहल ने इस वन आच्छादित जिले में एक नए कृषि-उद्योग को बढ़ावा दिया है। गौरव कहते हैं कि वह गुमला को पूर्वी भारत में रागी (मडुआ) की राजधानी बनाना चाहते हैं। राज्य की राजधानी रांची से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित गुमला में उनके कार्य को ‘लोक प्रशासन में प्रधानमंत्री के उत्कृष्टता पुरस्कार’ के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को मान्यता देता है। इससे पहले गुमला की अर्थव्यवस्था बारिश पर आधारित धान की फसल के इर्द-गिर्द ही केंद्रित थी।

झारखंड की रागी क्रांति हावर्ड की केस स्टडी बनी

उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि रागी की खेती राष्ट्रीय बीज निगम के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की खरीद के साथ शुरू हुई। उन्होंने कहा, ‘शुरू में 1,600 एकड़ में रागी की खेती की गई जो अब बढ़कर 3,600 एकड़ हो गई। इससे शुद्ध मुनाफा 300 प्रतिशत बढ़ा। इसकी सफलता की कहानी में जिस चीज ने मदद की वह सखी मंडल समूह की ओर से खरीद है। हमने रागी खरीद केंद्र स्थापित किया जो झारखंड में पहला ऐसा केंद्र है। रागी से बने लड्डू, भुजिया और आटा का उत्पादन किया जा रहा है जो कुपोषण एवं एनीमिया से लड़ने में मददगार है क्योंकि यह प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होता है।’

हावर्ड में झारखंड के गुमला की गूंज

गौरव शुक्रवार को विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे। यह पहली बार है कि झारखंड के किसी जिले को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। रागी प्रसंस्करण केंद्रों की मालिक और इसका संचालन सिर्फ महिलाएं करती हैं और ब्रांड जोहार रागी के अंतर्गत हर दिन एक टन रागी का आटा, 300 पैकेट रागी के लड्डू और 200 पैकेट रागी के नमकीन का उत्पादन किया जाता है। भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के तहत महात्मा गांधी नेशनल फेलो अविनाश कुमार ने उपायुक्त की ओर से हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एक ‘केस स्टडी प्रेजेंटेशन’ दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान गुमला मॉडल पर एक ‘केस स्टडी’ कर रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बिजनेस स्कूलों में प्रसारित किया जाएगा और नौकरशाहों को प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

रागी क्रांति को लेकर गुमला ने ऊंचा किया नाम

मोटे अनाज या पोषक-अनाज के महत्व को स्वीकार करते हुए और लोगों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के साथ-साथ घरेलू और वैश्विक मांग पैदा करते हुए भारत ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के संकल्प की अगुवाई की। भारत के इस प्रस्ताव को 72 देशों का समर्थन मिला। मोटा अनाज छोटे बीज वाले पादपों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक सामान्य शब्द है जिसे अक्सर पोषक-अनाज या शुष्क भूमि-अनाज कहा जाता है और इसमें ज्वार, बाजरा, रागी, कुटकी, काकुन, चीना, सावा और कोदो शामिल हैं।


from https://ift.tt/sXct61A

अक्षय कुमार के ऑनस्क्रीन बेटे को पहचानना है मुश्किल, बदल गया पूरा लुक, फोटो देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप

अक्षय कुमार के ऑनस्क्रीन बेटे को पहचानना है मुश्किल, बदल गया पूरा लुक, फोटो देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप
फिल्मी दुनिया में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिन्होंने अपने किरदार की क्यूटनेस से लोगों का दिल जीता है. लेकिन बदलते वक्त के साथ उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है. कुछ तो ऐसे भी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जो अब बड़े हो चुके हैं और उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो गया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म जानवर में उनके बेटे का किरदार निभाने वाला आदित्य कपाड़िया (Aaditya kapadia) भी अब काफी बड़े हो चुके हैं. उनकी फोटो देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये वही क्यूट बच्चा है. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/kfw7zU4

Thursday 20 April 2023

शराबबंदी पर क्यों टूट गई नीतीश की प्रतिज्ञा? 16 परसेंट के दबाव ने तोड़ दी 'तीसरी कसम'!

शराबबंदी पर क्यों टूट गई नीतीश की प्रतिज्ञा? 16 परसेंट के दबाव ने तोड़ दी 'तीसरी कसम'!
पटना: अब इसे नीतिगत की गई भूल कहें या सिर पर आया चुनाव का दबाव। मगर इतना तो हुआ कि जिस दृढ़ता से शराब बंदी के साथ एक आंधी के सामने खड़े रहे, आज वही दृढ़ निश्चय टूट गया । याद कीजिए वह वाक्य जब उन्होंने कहा था 'जो पिएगा वह मरेगा। ऐसे गंदे काम करने वाले जो जहरीली शराब पी कर मरेगा, उसे मुआवजा देंगे? हरगिज नहीं।' लेकिन वही नीतीश कुमार अपनी बनाई नीति से पलटे तो उसकी वजह का सबसे बड़ा आधार बिहार की जातीय राजनीति की तरफ जाता दिखता है। शराब पीकर मरने वाले और शराब पीने या कारोबार करने वालों का आंकड़ा नीतीश कुमार के बदलने की वजह है।

इसलिए पलटे नीतीश कुमार!

सरकार ने अपने आंकड़ों में 30 मामलों में 196 लोगों की जहरीली शराब से मौत की बात स्वीकार की है। लेकिन भाजपा का एक आंकड़ा है जो 500 से ज्यादा है। अगर शराब के कारण दर्ज हुई प्राथमिक की बात करें तो उसकी संख्या करीब 3.61 लाख है। इस मामले में करीब 5 लाख 17 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 25 हजार अभी भी जेल में हैं। इन आंकड़ों में करीब 90% एससी/एसटी/ईबीसी के लोग शामिल हैं। वोट संतुष्टि की नीति के आगे नीतीश कुमार की नीति का झुकना मजबूरी थी। वैसे भी 16 प्रतिशत वोट बैंक हर दल और गठबंधन की राजनीतिक जरूरत है। नीतीश कुमार के लिए यह इसलिए ज्यादा जरूरी भी है कि इनके विरुद्ध चिराग पासवान ने मोर्चा खोल रखा है। इसका असर वर्ष 2020 के विधान सभा चुनाव में दिखा जब 100से अधिक विधायकों वाली पार्टी 43 सीट पर सिमट गई।

'जीतनराम मांझी भी कम जिम्मेवार नहीं'

महागठबंधन में शामिल जितने भी दल हैं उसमें सबसे अस्थिर दल हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा है। कभी कभी ऐसी बात बोल देते हैं जिससे लगता है कि वे अब एनडीए की तरफ जाने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। हालांकि उन्होंने अपनी सफाई भी दी कि वे बिहार के स्मरणीय महापुरुषों के लिए भारत रत्न की मांग करने गए थे। इस ढुलमुल नीति पर एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने भी मांझी को हिदायत दी कि 'आप कहीं नहीं जाएंगे । आपको जो मिला है वह यहीं मिला है और यहीं से मिलेगा।' लेकिन आदत से लाचार मांझी ने फिर एक बात ऐसी कह दी जो नीतीश कुमार को असहज करने वाली है। जीतन राम मांझी ने नई शिक्षक बहाली नीति पर कहा कि 'जितने भी टीचर बहाल होते हैं वो एन केन प्रकारेन सर्टिफिकेट ले लेते हैं और और जॉइन करते हैं, इसीलिए पढ़ाई का स्तर कमजोर हुआ। इसके पहले लालू प्रसाद के समय में कमीशन में जो बहाल करवाए थे उसमें सभी टीचर अच्छे हैं। उसी तर्ज पर अगर टीचर की बहाली होगी तो अच्छे टीचर होंगे।'

जहरीली शराब से मौत पर मुआवजे के पक्षधर मांझी

भाजपा के अलावा महागठबंधन के भीतर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी शराब पी कर मरनेवालों को मुआवजा देने की बात कर रही थी। यहां तक कि खुले मंच से जीतन राम मांझी ने लगातार दवाब बनाया कि इस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। भाजपा भी यही मांग लगातार कर रही थी कि शराब नीति की समीक्षा की जानी चाहिए। भाजपा और जीतन राम मांझी के मिलते सुर भी नीतीश कुमार की परेशानी का कारण बन गए थे। लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार ने मुआवजे को हरी झंडी दी, जीतन राम मांझी ने कहा कि मुआवजा देने की बात बहुत पहले से हम बोलते रहते थे।

क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ?

राजनीतिक विश्लेषक प्रवीण बागी कहते हैं कि 'यह फैसला सामाजिक और राजनीतिक परिपेक्ष्य में किया गया है, संभव है कि चुनाव के भी मद्देनजर। एक बात तो स्पष्ट है कि इस धंधे में निचले स्तर पर अधिकांशतः दलित पिछड़े ही शामिल रहते हैं। जेल में भी ज्यादातर यही लोग हैं। यही वजह भी है कि राज्य की दो अहम पार्टियां लोजपा और हम शराबबंदी की नीतिओं और मुआवजे को ले कर आवाज उठा रही थी। नीतीश कुमार ने मुआवजे की इस घोषणा के बाद इन दोनों दल को जवाब मिल गया तथा इनकी राजनीति को विराम भी। निश्चित रूप से मुआवजे की घोषणा का सकारात्मक प्रभाव तो पड़ेगा।'


from https://ift.tt/eDq2PIV

एनकाउंटर पर बनी हैं ये 7 शानदार फिल्में, हर सीन के बाद ट्विस्ट, क्लाइमैक्स देख भूल जाएंगे हॉलीवुड मूवीज

एनकाउंटर पर बनी हैं ये 7 शानदार फिल्में, हर सीन के बाद ट्विस्ट, क्लाइमैक्स देख भूल जाएंगे हॉलीवुड मूवीज
7 Bollywood Movies About Encounters: माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उनके भाई अशरफ की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो देखने वाले को किसी फिल्म के सीन जैसा लगता है. दरअसल, कई फिल्मों की कहानियां और सीन सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं. जुर्म और राजनीति की स्याह दुनिया से पर्दा उठातीं ऐसी 7 शानदार फिल्मों के बारे में जानते हैं, तो एनकाउंटर पर बनी हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/lOUxAnG

Aadhaar Card Update: फ्री में आधार अपडेट कराने का सुनहरा मौका! जानें क्या-क्या करा सकते हैं अपडेट

Aadhaar Card Update: फ्री में आधार अपडेट कराने का सुनहरा मौका! जानें क्या-क्या करा सकते हैं अपडेट
Aadhaar Card Update: यूआईडीएआई ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए आधार कार्ड में अपडेट को कुछ वक्त के लिए फ्री कर दिया है. ऑनलाइन फ्री में आधार को 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक अपडेट कराया जा सकता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/CFPMkDp

विराट कोहली पंजाब के खिलाफ RCB के कप्तान, 556 दिन बाद मिली कमान

विराट कोहली पंजाब के खिलाफ RCB के कप्तान, 556 दिन बाद मिली कमान
मोहली: आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर है। दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मोहाली में खेला जा रहा है। विराट कोहली के फैंस उस वक्त खुशी में झूम गए जब पंजाब के खिलाफ टॉस के लिए उनका चहेता खिलाड़ी मैदान पर उतरा। जी हां, बिल्कुल सही समझ रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी कर रहे हैं।पिछले मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस को रिब्स में चोट लगी थी। वह मैच के मेन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तो हैं, लेकिन वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दिखेंगे। मैच में टॉस के दौरान एक ओर विराट कोहली थे, जो 2021 के बाद पहली बार कप्तानी करने उतरे तो दूसरी ओर पंजाब की कप्तानी सैम करन के पास है। टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल हैं। विराट कोहली को डेनियल विटोरी से टीम की कप्तानी मिली थी। 2013 के बाद से 140 मैचों में कप्तानी की, जबकि 66 मैचों में उनकी टीम विजेता रही। उनकी कप्तानी में को 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। आखिरी बार उन्होंने 11 अक्टूबर 2021 को टीम की कप्तानी की थी। शारजाह में खेले गए उस मैच में आरसीबी की भिड़ंत केकेआर से थी। यह मैच सीजन का एलिमिनेटर था।पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने दो बदलाव करते हुए लियाम लिविंगस्टोन और नाथन एलिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। बैंगलोर की अगुआई इस मुकाबले में विराट कोहली कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस मैच में फील्डिंग नहीं करेंगे लेकिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे और उनका इस्तेमाल इंपेक्ट प्लेयर के रूप में होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराजपंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम क्यूरन (सी), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंहपीबीकेएस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, शिवम सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रजाआरसीबी इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: Vyshak Vijaykumar, डेविड विली, कर्म शर्मा, आकाश दीप, अनुज रावत


from https://ift.tt/32OAXk9

बॉलीवुड का एकमात्र सुपरस्टार, पहली बार दीं 100, 200 और 300 करोड़ी फिल्म, इनका एक 1 रिकॉर्ड तोड़ पाना लगभग असंभव

बॉलीवुड का एकमात्र सुपरस्टार, पहली बार दीं 100, 200 और 300 करोड़ी फिल्म, इनका एक 1 रिकॉर्ड तोड़ पाना लगभग असंभव
Aamir Khan Record At Box Office: बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था, जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्में 40-50 करोड़ के बीच कमाई करते ही दम तोड़ने लगती थी, फिर एक सुपरस्टार ने ऐसा धमाका किया कि बॉक्स ऑफिस के पूरे गणित को ही बदल डाला. ये और कोई नहीं, बल्कि आमिर खान थे जो सबसे पहले 100 करोड़ी, फिर 200 और 300 करोड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/P7JFmZy

Wednesday 19 April 2023

बाबा केदार के दर पर भक्तों का लगेगा जमावड़ा, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

बाबा केदार के दर पर भक्तों का लगेगा जमावड़ा, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी
रुद्रप्रयाग: करोड़ों सनातनीयो के आस्था के केंद्र बाबा केदार के कपाट खुलने में अब महज 1 सप्ताह का समय शेष रह गया है। बाबा केदारनाथ के कपाट आगामी 25 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। बाबा केदार के दर्शन करने के लिए देशभर के कोने-कोने से लगभग 6 लाख श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं। और इस संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है।

1 से 2 मई तक सभी स्लॉट फुल

बाबा केदार के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार का कष्ट ना हो इसलिए प्रशासन की ओर से स्लॉट सिस्टम जारी किया गया है। प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों को 1,1 घंटे के स्लाट के अंतराल में बाबा केदार के गर्भ ग्रह के दर्शन करवाए जाएंगे एक स्लाट में 1250 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों का लाभ ले सकेंगे उल्लेखनीय है कि 1 और 2 मई के लिए बाबा केदार के दर्शनार्थ सभी स्लॉट फुल हो गए है।

हेली टिकट बुक होने को तीर्थयात्री मान रहे बाबा का बुलावा

बाबा केदार की यात्रा करने के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट बुक करने को लेकर सैकड़ों तीर्थयात्री टिकट बुकिंग की ऑनलाइन साइट आईआरसीटीसी पर अपना लक आजमा रहे हैं। साइट पर अत्यधिक ट्रैफिक होने के कारण तीर्थ यात्रियों को टिकट बुक करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और जिन तीर्थ यात्रियों का हेली टिकट केदारनाथ यात्रा के लिए बुक हो रहा है वह तीर्थयात्री इस टिकट बुक होने को अपना लक मान रहे हैं। तीर्थ यात्रियों का कहना है, कि टिकट बुक होना एक संकेत है कि बाबा भोलेनाथ ने उन्हें अपने धाम पर बुला लिया है।

1 से 7 मई तक के लिए सभी टिकट बुक

मंगलवार को आईआरसीटीसी की ऑनलाइन वेबसाइट खुलते ही केदारनाथ का सफर हेलीकॉप्टर से तय करने वाले तीर्थ यात्रियों ने बुकिंग करवा लिए 1 से 7 मई तक सभी हेलीकॉप्टर की बुकिंग फुल हो गई है मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन साइट खुलते ही 5275 तीर्थ यात्रियों ने अपनी टिकट बुक करवाई है।कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?-श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर कई पंजीकरण काउंटर हैं, वहां से भी आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।- जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वे केदारनाथ की आधिकारिक वेबसाइट - पर जा सकते हैं। -रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले चारधाम यात्रा की वेबसाइट https://ift.tt/6BuiJyZ पर जाएं. -अब रजिस्टर/लॉगिन पर क्लिक करें और फॉर्म भरें। -चारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके पास सिस्टम या मोबाइल या फिर ईमेल पर ओटीपी आएगा. -अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। -अब आपको एक पर्सनल डैशबोर्ड दिखाई देगा, विंडो खोलने के लिए Add/Manage तीर्थयात्रियों या पर्यटकों पर क्लिक करें।-टूर प्लान डिटेल्स जैसे टूर टाइप, टूर का नाम, यात्रा की तिथियां और पर्यटकों की संख्या इसमें जोड़ दें, जितने भी लोग जा रहे हैं उनकी यात्रा की तारीख जोड़ें और फॉर्म को सेव कर दें।-रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके पास एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर एसएमएस के जरिए आएगा। -आप अब अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।इनपुट- अभिषेक अग्रवाल


from https://ift.tt/L4mobCN

राज कुमार के पास जब नहीं था काम, सुपरस्टार से मांगी थी मदद, उल्टा पड़ा दांव, मोटी फीस वसूली और महफिल भी लूटी

राज कुमार के पास जब नहीं था काम, सुपरस्टार से मांगी थी मदद, उल्टा पड़ा दांव, मोटी फीस वसूली और महफिल भी लूटी
राज कुमार के गिने चुने दोस्तों में जुबली कुमार यानी राजेंद्र कुमार शामिल थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई फिल्मों में नजर आ चुके राज कुमार के पास एक दौर में बिलकुल काम नहीं था और उन्होंने राजेंद्र कुमार से काम दिलाने के लिए कहा था. तब जुबली कुमार ने उनकी न सिर्फ मदद की बल्कि नरगिस से भी झगड़ा कर लिया था, लेकिन उन्हें बाद में समझ आया कि ये दांव उल्टा ही पड़ गया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/oOB9YM0

Electricity Crisis: भीषण गर्मी में इन 9 राज्यों में बढ़ी जबरदस्त पावर ड‍िमांड, हरकत में आई मोदी सरकार

Electricity Crisis: भीषण गर्मी में इन 9 राज्यों में बढ़ी जबरदस्त पावर ड‍िमांड, हरकत में आई मोदी सरकार
Electricity Crisis: गर्मी बढ़ने से देश के कई राज्यों में बिजली की खपत बढ़ गई है. खासकर यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में घंटों बिजली गुल होने लगी है. इन राज्यों के कई जिलों में कहीं मेंटेनेंस तो कहीं फाल्ट होने की समस्या से बिजली कटने लगी है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो जनवरी, फरवरी और मार्च महीने के मुकाबले बिजली की खपत अप्रैल में ही दोगुनी हो गई है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/nQ2a4g9

मोरनी के अंडे चुरा रही थीं दो महिलाएं, देखिए मोर ने हालत बिगाड़ दी

मोरनी के अंडे चुरा रही थीं दो महिलाएं, देखिए मोर ने हालत बिगाड़ दी
नई दिल्ली: मां हर हाल में अपने बच्चों की रक्षा करती है। वह चाहे इंसान हो, पक्षी या कोई दूसरा जीव। दो महिलाएं मोरनी के अंडे चुराने की कोशिश में थीं, मोर ने उनका जो हाल किया वे जीवनभर याद रखेंगी। दरअसल, एक पेड़ पर मोरनी का ठिकाना था और एक महिला ऊपर जा पहुंची। नीचे से दूसरी महिला कपड़े फैलाए अंडे इकट्ठा कर रही थी तभी मोर ने हमला कर दिया। गुस्साए मोर ने महिला का सिर पकड़कर झकझोर दिया। वह जोर से झटका देकर उसे भगाने की कोशिश कर रही थी लेकिन कुछ सेकेंड तक मोर हमला करता रहा। अचानक मोर नीचे गिर गया। 10 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मोर पेड़ पर चढ़ी महिला पर हमला कर रहा होता है, नीचे वाली महिला मुस्कुरा रही होती है। अगले ही पल मोर उसके ऊपर आ जाता है। महिला गिर जाती है और उसके कपड़े में रखे सारे अंडे गिर पड़ते हैं। महिला ने करीब एक दर्जन अंडे इकट्ठा कर लिए थे। सोशल मीडिया पर दुनियाभर के लाखों लोग इसे देख चुके हैं। कई लोगों ने लिखा कि इसका संदेश समझिए, किसी को नुकसान पहुंचाया तो आप भले में नहीं रहेंगे।क्या हिंसक होते हैं मोर?जी नहीं, इस वीडियो को देखने के बात ऐसी कोई राय मत बनाइए। मोर को जब किसी बात से गुस्सा आता है तभी वे आक्रामक होते हैं। सामान्य तौर पर मोर किसी पर हमला नहीं करते हैं। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि मोर कब आक्रामक हो सकते हैं।1. अगर मेटिंग सीजन है और मोर-मोरनी साथ हैं तो उनसे दूर रहें। ऐसे समय में हॉर्मोन्स उबाल मार रहा होता है, अगर उन्हें परेशानी हुई तो आपकी खैर नहीं। 2. ये मेटिंग सीजन ही नहीं, अपने अंडों को लेकर भी काफी फिक्रमंद होते हैं। अगर अंडे की तरफ कोई गया तो इसका मतलब आप खतरा मोल ले रहे हैं। मोरनी प्रोटेक्टिव होती है लेकिन मोर का हमला खतरनाक हो सकता है। 3. एक महत्वपूर्ण बात। अगर आपके साथ कोई बच्चा या बच्ची है और मोर को गुस्सा आया तो ज्यादा आशंका इस बात की है कि वह बच्चे पर अटैक करेगा। मोर आमतौर पर अपने से छोटे आकार के शख्स पर अटैक करने की सोचते हैं।


from https://ift.tt/tb6zunL

मेकर्स ने सुपरस्टार पर लगाए 700 करोड़, सलमान खान से लेगा 'पंगा', अब तक दे चुके हैं 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में

मेकर्स ने सुपरस्टार पर लगाए 700 करोड़, सलमान खान से लेगा 'पंगा', अब तक दे चुके हैं 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में
Hrithik Roshan 3 Most Awaited Film: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन वैसे तो पिछले कुछ सालों से बहुत ही कम फिल्में करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वो जो भी फिल्म करते हैं, उससे बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचाते ही हैं, साथ ही साथ वह दर्शकों के दिलों में छा जाते हैं. एक बार फिर ऋतिक कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं, जिसे जान उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो जाएंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Q5y7CfV

Tuesday 18 April 2023

झारखंड: IAS छवि रंजन का शातिर दिमाग, समन से पहले ही तैयार कर ली थी ईडी के सवालों की लिस्ट

झारखंड: IAS छवि रंजन का शातिर दिमाग, समन से पहले ही तैयार कर ली थी ईडी के सवालों की लिस्ट
रांची: ईडी ने रांची में जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए आईएएस को समन भेजा है। उन्हें 21 अप्रैल को ईडी ने रांची के जोनल कार्यालय में हाजिर होने को कहा है। छवि रंजन फिलहाल झारखंड सरकार में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं। वह कुछ महीने पहले तक रांची के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर पोस्टेड थे। उनके कार्यकाल में सेना की लगभग साढ़े एकड़ जमीन के अलावा कई अन्य भू-खंडों की खरीद-बिक्री फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किए जाने का घोटाला हुआ है। इसी मामले में कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस त्रिदिप मिश्रा को भी ईडी ने समन कर दिया है। उन्हें आगामी दो मई को रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल रांची में जिन जमीनों की खरीद-बिक्री में फजीर्वाड़ा हुआ है, उसके दस्तावेज बंगाल में तैयार किए गए हैं।

छवि रंजन के शातिर दिमाग का मोबाइल से खुलासा

इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें ईडी चार दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें बंगाल के आसनसोल निवासी कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। ईडी ने छापेमारी के दौरान आईएएस छवि रंजन से उनका मोबाइल लेकर जांच की। इसमें पाया गया कि उन्होंने जमीन हेराफेरी से जुड़े मामले में ईडी की संभावित कार्रवाई और पूछे जाने वाले सवालों के जवाब तैयार कर रखे थे। छवि रंजन के शातिर दिमाग और एडवांस तैयारी को देख अफसर भी चकरा गए।

भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ ED की बड़ी मुहिम

बता दें कि बीते 13 अप्रैल को ईडी की टीमों ने झारखंड के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर आईएएस छवि रंजन सहित 18 लोगों के झारखंड, बिहार, बंगाल स्थित 21 ठिकानों पर छापामारी की थी। ईडी ने छापामारी के दौरान छवि रंजन से पूछताछ भी की थी। इस दौरान ईडी ने जमीन-जायदाद से सैकड़ों डीड, कागजात, हेराफेरी के लिए तैयार किए गए फर्जी दस्तावेज, सील-मुहर, अंचल कार्यालय के सरकारी रजिस्टर आदि बरामद किए थे।


from https://ift.tt/b1o08Jy

रीना रॉय की 1 गलती... और काम मिलना हो गया था बंद, एक साल तक पर्दे से रहीं गायब, फिर जो हुआ... नहीं करेंगे यकीन

रीना रॉय की 1 गलती... और काम मिलना हो गया था बंद, एक साल तक पर्दे से रहीं गायब, फिर जो हुआ... नहीं करेंगे यकीन
Reena Roy Untold Story: साल 1972 में बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री ने कदम रखा था, जो बेहद खूबसूरत के साथ-साथ काफी टैलेंटेड भी थीं, वो कोई नहीं बल्कि रीना रॉय थीं. 70-80 के दशक में रीना रॉय की एक्टिंग के लोग दीवाने थे. फैंस उनकी फिल्मों के इंतजार में रहते थे. उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग स्कील से देशभर में गजब की पहचान बनाई थीं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0m8WdOk

क्या बहू ससुर की संपत्ति पर कर सकती है दावा? क्या कहते हैं नियम, क्या हैं अधिकार, जानें

क्या बहू ससुर की संपत्ति पर कर सकती है दावा? क्या कहते हैं नियम, क्या हैं अधिकार, जानें
आज हम आपको बताएंगे कि बहू के क्या अधिकार हैं, खासकर ससुराल के घर और संपत्ति में उसका कितना हक है. क्या वह अपने ससुर की प्रॉपर्टी पर दावा कर सकती है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/A1FSXkN

चीन और रूस के बीच 'नो लिमिट' वाली खतरनाक साझेदारी, दुनिया पर मंडराया तीसरे विश्‍व युद्ध का खतरा

चीन और रूस के बीच 'नो लिमिट' वाली खतरनाक साझेदारी, दुनिया पर मंडराया तीसरे विश्‍व युद्ध का खतरा
बीजिंग: दुनिया अभी रूस और यूक्रेन की जंग में उलझी है और तीसरे विश्‍व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। चीन और रूस की तरफ से असीमित सैन्‍य गठबंधन ने तीसरे विश्‍व युद्ध की आशंकाओं को तेज कर दिया है। रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू ने इस गठबंधन की तरफ इशारा किया है। दोनों ने साथ में मिलकर काम करने का वादा किया है। साथ ही ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई है जो दोनों सैन्य शक्तियों को मजबूत कर सकें। चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात पुतिन ने पिछले दिनों अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से मुलाकत की थी। दोनों नेताओं ने एक कार्यक्रम में भी शिरकत की। इससे अलग पुतिन ने शांगफू के साथ मीटिंग भी की। यहां पर दोनों नेताओं को नो लिमिट्स वाली साझेदारी के बारे में बात करते हुए सुना गया। रूस और चीन के बीच नो लिमिट्स सैन्‍य गठबंधन का मतलब एक अलग ही तरह का कार्यक्रम है। पुतिन ने कहा कि शांगफू के पास रूस में काम करने का एक समृद्ध कार्यक्रम है। पुतिन ने कहा, 'हम अपने मिलिट्री डिपार्टमेंट्स के जरिए साथ में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, लगातार जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सैन्य-तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में भी साथ में काम हो रहा है और हम साथ ही में मिलिट्री एक्‍सरसाइज भी कर रहे हैं।'अमेरिका को आशंका न्यूजवीक की तरफ से जारी रिपोर्ट के बाद अमेरिका के कुछ मिलिट्री एक्‍सपर्ट्स को विश्‍वास हो गया है कि चीन खतरनाक उपकरण रूस को सप्‍लाई करने की तैयारी कर चुका है। इंटेलीजेंस एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स की मानें तो उन्‍हें इस बात में कोई शक नहीं है कि चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग इस दिशा में सोच रहे होंगे। बर्न्‍स के इस आरोप के बाद चीनी विदेश मंत्रालय काफी नाराज है। प्रवक्‍ता वांग वेनबिन ने सीआईए के बयान को शी जिंगपिंग और चीन को दोषी बताने और गलत सूचना फैलाने का तरीका बताया। उत्‍तर कोरिया भी लेगा हिस्‍सा? वेनबिन ने कहा, 'अमेरिका के पास चीन को आदेश देने का कोई अधिकार नहीं है, और हमने चीन-रूस संबंधों पर अमेरिका की आपत्ति को कभी स्वीकार नहीं किया है। चीन ने लगातार कहा है कि वे यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के साथ रूस को आपूर्ति नहीं करेंगे। डेली स्टार की तरफ से बताया गया था कि रूस की योजना यूक्रेन में चीन और उत्तर कोरिया दोनों के सैनिकों को तैनात करने की है। रूस के एंकर व्लादिमीर सोलोवोव ने कहा: 'मैं चीन और उत्तर कोरिया के सैनिकों को देखने के लिए उत्सुक हूं।' इस पर यूक्रेन के गृहमंत्री एंटोन गेर्शचेंको ने पलटवार किया है।


from https://ift.tt/097lGtM

बॉलीवुड के 5 आइकॉनिक डायलॉग्स, हर किसी को हैं याद, ताउम्र भूल पाना है मुश्किल, दूसरा है सबका फेवरेट

बॉलीवुड के 5 आइकॉनिक डायलॉग्स, हर किसी को हैं याद, ताउम्र भूल पाना है मुश्किल, दूसरा है सबका फेवरेट
फिल्में मनोरंजन का जरिया होने के साथ ही हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा भी हैं. कभी- कभी फिल्में हमें उस एहसास और जज्बात से रूबरू कराती हैं जो हम असल जिंदगी में भी नहीं कर पाते हैं. शायद यही वजह है कि कुछ फिल्में हमारे दिल और दिमाग पर अपनी कुछ ऐसी छाप छोड़ जाती हैं जिसे मिटाना नामुमकिन है. आज भी अगर आप अपनी फेवरेट फिल्म को याद करते होंगे तो उस फिल्म का कोई एक ऐसा शानदार डायलॉग तो जरूर होगा जो आपको सबसे पहले याद आता होगा.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/4mb72jE

Monday 17 April 2023

कहां है पैसे की कमी, एनसीआर के एक बिल्डर ने साल भर में बेच दी 13,000 करोड़ की प्रोपर्टी

कहां है पैसे की कमी, एनसीआर के एक बिल्डर ने साल भर में बेच दी 13,000 करोड़ की प्रोपर्टी
नई दिल्ली: कुछ अर्थशास्त्री कहते हैं कि इकॉनमी की हालत ठीक नहीं है। वे देश की आर्थिक नीतियों (Economic Policies) को दोष देते हैं। वे कहते हैं कि नोटबंदी से तो कारोबार की कमर टूटी ही, कोरोना ने तो उद्योग-व्यापार (Industry and Trade) को बरबाद कर दिया। लेकिन अभी हम आपसे जो आंकड़े शेयर कर रहे हैं, उससे आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के एक बिल्डर ने साल भर में ही 13,000 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी बेच दी। यह बिल्डर है , जिसका हेडक्वार्टर गुड़गांव में है।

अब तक की सर्वाधिक बिक्री

M3M इंडिया ने प्रोपर्टी बिक्री की जो रफ्तार पकड़ी है, उससे वह देश में सबसे तेज़ी से बढ़ते रियल एस्टेट डेवलपरों में से एक में ला खड़ा किया है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार साल 2022-23 के दौरान इसने कुल 13,000 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी की बिक्री की है। इसमें रेसिडेंसियल और कामर्शियल, दोनों प्रोपर्टी शामिल है। इससे एक साल पहले कंपनी ने 6,100 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी बेची थी। यदि एक साल पहले की बिक्री से तुलना की जाए तो इस साल कंपनी ने 113% अधिक बिक्री की है।

बीते साल 10 मिलियन वर्गफुट स्पेस का सेल

M3M इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 10 मिलियन वर्ग फुट स्पेस बेचने का सौदा किया है। इससे एक साल पहले कंपनी ने 5.5 मिलियन वर्गफुट स्पेस की बिक्री की थी। मतलब कि एक साल पहले की तुलना में बीते साल कंपनी ने लगभग 81% अधिक स्पेस का सेल किया है। बीत साल कंपनी ने रेसिडेंशियल और कामर्शियल दोनों ही वर्टिकल में 6380 यूनिट की बिक्री कर एक रिकॉर्ड भी स्थापित किया है। यदि साल-दर-साल आधार पर देखें तो यह लगभग 60% से भी अधिक की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वित्तीय वर्ष 22 में कंपनी ने दोनों सेगमेंट में 4017 यूनिट्स की बिक्री की थी।

9,300 करोड़ के तो रेसिडेंशियल स्पेस बिके

कंपनी ने बीते साल 9307 करोड़ रुपये के तो रेसिडेंशियल प्रोपर्टी की बिक्री है। यदि इसकी तुलना पिछले साल के सेल डाटा से करें तो यह 131% से भी अधिक की बिक्री को दर्शाता है। कंपनी ने आलोच्य अवधि के दौरान कामर्शियल स्पेस की बिक्री में भी 78% की बढ़ोतरी हासिल की। पिछले साल कंपनी ने 3,693 करोड़ रुपये के कामर्शियल स्पेस बेचे हैं। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी ने रेसिडेंशियल सेगमेंट में 4022 करोड़ रुपये तथा कामर्शियल सेगमेंट में 2,078 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।

यूपी में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश

M3M ने हाल ही में संपन्न यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 2023 में उत्तर प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है। यह उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र में घोषित उच्चतम निवेश है। अपनी प्रतिबद्धता को बनाये रखते हुए कंपनी ने पहले ही राज्य में 3,300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 22 के अंत तक M3M पर 1,873 करोड़ रुपये का क़र्ज़ था, जिसमें से कंपनी पहले ही 1,369 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।


from https://ift.tt/26XKqeO

'बरसात' से 'आंखें' तक, 1 नाम से बनीं 2 अलग-अलग फिल्में, 10 में एक हुई सुपर ब्लॉकबस्टर

'बरसात' से 'आंखें' तक, 1 नाम से बनीं 2 अलग-अलग फिल्में, 10 में एक हुई सुपर ब्लॉकबस्टर
5 films Made With The Same Name: बॉलीवुड में एक ही नाम की दो-दो फिल्में बन चुकी हैं, क्या आप जानते हैं? अगर नहीं, आज की ये स्टोरी आपके लिए बेहद खास होने वाली है. आज हम उन्हीं 10 फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके नाम सेम हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/JYk61y3

दुकान या मकान? ज्यादा पैसा कमाने के लिए कहां लगाएं पैसा, किराये के अलावा भी कुछ बातों का रखना होगा ध्यान

दुकान या मकान? ज्यादा पैसा कमाने के लिए कहां लगाएं पैसा, किराये के अलावा भी कुछ बातों का रखना होगा ध्यान
Residential vs Commercial Property: अगर आप पैसा कमाने के लिहाज से प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहे हैं तो बेशक आपको रेंट कमर्शियल प्रॉपर्टी से ज्यादा मिलेगा. लेकिन फैसला लेते समय केवल एक यही पैमाना नहीं होना चाहिए.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/knSRdI7

TCS के इन कर्मचारियों को मिल सकता है 12 से 15% इंक्रिमेंट, कैंपस रिक्रूट्स को भी मिलेगी खुशखबरी

TCS के इन कर्मचारियों को मिल सकता है 12 से 15% इंक्रिमेंट, कैंपस रिक्रूट्स को भी मिलेगी खुशखबरी
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने टॉप परफॉर्मिंग कर्मचारियों को 12 से 15 फीसदी तक सैलरी हाइक दे सकती है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस कंपनी को उम्मीद है कि इस कदम से नौकरी छोड़ने या बदलने वाले कर्मचारियों की संख्या में कमी आएगी। अभी कंपनी में एट्रिशन रेट 20 फीसदी है जो इस फाइनेंशियल ईयर के दूसरे हाफ में घटकर 13 से 14 फीसदी रह सकता है। साथ ही कंपनी कैंपस रिक्रूट्स के लिए भी बेस सैलरी में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। अगर टीसीएस ऐसा करती है तो आईटी सेक्टर की दूसरी कंपनियों को भी इस तरह का फैसला लेना पड़ सकती है। आईटी सेक्टर में नौकरियों की संख्या कम हो रही है लेकिन टीसीएस ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में कैंपस से 44,000 भर्तियां की। इस साल कंपनी की योजना कैंपस से 40,000 लोगों को भर्ती करने की है।मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएस के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 12 से 15 फीसदी सैलरी हाइक देने पर विचार कर रही है। बाकी कर्मचारियों को 1.5 फीसदी से आठ फीसदी तक का इंक्रिमेंट मिल सकता है। पिछले साल कंपनी ने जूनियर लेवल पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 11 परसेंट बोनस दिया था जबकि सीनियर लेवल पर कम बोनस दिया गया था। इसके अलावा जनवरी-मार्च की पहली तिमाही में जूनियर एग्जीक्यूटिव्स को 100 परसेंट बोनस दिया गया। फाइनेंशियल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 821 नए कर्मचारियों को भर्ती किया जबकि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की चौथी तिमाही में यह संख्या 35,209 थी।

एट्रिशन रेट में गिरावट

दिसंबर तिमाही में टीसीएस में एट्रिशन रेट 21.3 फीसदी था जो जनवरी-मार्च तिमाही में 20.1 परसेंट रह गया। इन्फोसिस (Infosys) में मार्च तिमाही में एट्रिशन रेट 20.9 फीसदी था जो दिसंबर तिमाही में 24.3 फीसदी था। विप्रो (Wipro) और एससीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने अब तक अपने तिमाही नतीजे घोषित नहीं किए हैं। विप्रो 27 अप्रैल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज 20 अप्रैल को अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी। इन्फोसिस ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपना रिजल्ट घोषित किया था। लेकिन बाजार को यह पसंद नहीं आया और सोमवार को मार्केट खुलते ही कंपनी का शेयर 12 फीसदी तक गिर गया था।


from https://ift.tt/pYlPAWv

Sunday 16 April 2023

पत्नी मरी तो 5 साल की बेटी से करने लगा रेप, 10 साल की हुई तो क‍िया केस, अदालत ने अब सुनाई ये सजा

पत्नी मरी तो 5 साल की बेटी से करने लगा रेप, 10 साल की हुई तो क‍िया केस, अदालत ने अब सुनाई ये सजा
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने 48 साल के एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के जुर्म में कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि मामले में 'अनावश्यक' या 'अनुचित सहानुभूति' दिखाने की जरूरत नहीं है। अदालत ने 11 अप्रैल को अपने आदेश में कहा क‍ि ऐसे मामले आजकल बढ़ रहे हैं और इससे निपटने के लिए सजा के एक निवारक सिद्धांत का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अदालत के आदेश की एक प्रति शनिवार को उपलब्ध कराई गई।यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे कल्याण के जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी आर अष्टुरकर ने कहा क‍ि आरोपी को आजीवन कठोर कारावास की सजा दी जाती है, जिसका मतलब है अब आरोपी अपना बचा हुआ जीवन कारावास में गुजारेगा। अदालत ने अभियुक्त पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।विशेष लोक अभियोजक कादंबिनी खंडागले ने अदालत को बताया कि ठाणे जिले के कल्याण शहर के अंबिवली के रहने वाले व्यक्ति की पत्नी तब मर गयी जब उसकी बेटी करीब दो साल की थी। खंडागले के अनुसार तब अभियुक्त अपनी बेटी और बेटे के साथ मुंबई आ गया और वह करीब 2011 से अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने लगा। 2011 में पीड़िता चार-पांच साल की थी।उन्होंने बताया कि लड़की जब 10 वर्ष की हुई तब उसने नवंबर 2016 में पुलिस को इस अपराध के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।अदालत ने कहा कि पीड़िता अन्य सरकारी योजनाओं के अलावा आरोपी से मुआवजे की भी हकदार है। न्यायाधीश ने यह भी निर्देश दिया कि पीड़िता को मुआवजे के अलावा जुर्माना राशि (यदि वसूल की जाती है) का भुगतान किया जाए।


from https://ift.tt/PKInT2a