नई दिल्ली: मां हर हाल में अपने बच्चों की रक्षा करती है। वह चाहे इंसान हो, पक्षी या कोई दूसरा जीव। दो महिलाएं मोरनी के अंडे चुराने की कोशिश में थीं, मोर ने उनका जो हाल किया वे जीवनभर याद रखेंगी। दरअसल, एक पेड़ पर मोरनी का ठिकाना था और एक महिला ऊपर जा पहुंची। नीचे से दूसरी महिला कपड़े फैलाए अंडे इकट्ठा कर रही थी तभी मोर ने हमला कर दिया। गुस्साए मोर ने महिला का सिर पकड़कर झकझोर दिया। वह जोर से झटका देकर उसे भगाने की कोशिश कर रही थी लेकिन कुछ सेकेंड तक मोर हमला करता रहा। अचानक मोर नीचे गिर गया। 10 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मोर पेड़ पर चढ़ी महिला पर हमला कर रहा होता है, नीचे वाली महिला मुस्कुरा रही होती है। अगले ही पल मोर उसके ऊपर आ जाता है। महिला गिर जाती है और उसके कपड़े में रखे सारे अंडे गिर पड़ते हैं। महिला ने करीब एक दर्जन अंडे इकट्ठा कर लिए थे। सोशल मीडिया पर दुनियाभर के लाखों लोग इसे देख चुके हैं। कई लोगों ने लिखा कि इसका संदेश समझिए, किसी को नुकसान पहुंचाया तो आप भले में नहीं रहेंगे।क्या हिंसक होते हैं मोर?जी नहीं, इस वीडियो को देखने के बात ऐसी कोई राय मत बनाइए। मोर को जब किसी बात से गुस्सा आता है तभी वे आक्रामक होते हैं। सामान्य तौर पर मोर किसी पर हमला नहीं करते हैं। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि मोर कब आक्रामक हो सकते हैं।1. अगर मेटिंग सीजन है और मोर-मोरनी साथ हैं तो उनसे दूर रहें। ऐसे समय में हॉर्मोन्स उबाल मार रहा होता है, अगर उन्हें परेशानी हुई तो आपकी खैर नहीं। 2. ये मेटिंग सीजन ही नहीं, अपने अंडों को लेकर भी काफी फिक्रमंद होते हैं। अगर अंडे की तरफ कोई गया तो इसका मतलब आप खतरा मोल ले रहे हैं। मोरनी प्रोटेक्टिव होती है लेकिन मोर का हमला खतरनाक हो सकता है। 3. एक महत्वपूर्ण बात। अगर आपके साथ कोई बच्चा या बच्ची है और मोर को गुस्सा आया तो ज्यादा आशंका इस बात की है कि वह बच्चे पर अटैक करेगा। मोर आमतौर पर अपने से छोटे आकार के शख्स पर अटैक करने की सोचते हैं।
from https://ift.tt/tb6zunL
0 comments: