Sunday 30 April 2023

पैसों का कर लें बंदोबस्त, 9 मई को खुलने वाला है इस कंपनी का IPO, निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बातें

नई दिल्ली: अगर आप आईपीओ (IPO) में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 9 मई 2023 को एक और कंपनी का आईपीओ बाजार में आने वाला है। इस आईपीओ में निवेश करके आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले आप एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) का नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) का आईपीओ (IPO) 9 मई को खुलने जा रहा है। यह भारत का पहला REIT (Real Estate Investment Trust) आईपीओ होगा, जो किराए पर देने वाली रिटेल रियल एस्टेट एसेट्स द्वारा समर्थित होगा. मौजूदा समय में स्टॉक एक्सचेंजों पर तीन लिस्टेड REITs हैं। लेकिन सभी ऑफिस एसेट्स द्वारा समर्थित हैं। कंपनी अपनी रिटेल आरईआईटी (Retail REIT) आईपीओ के जरिए 3,200 करोड़ रुपये जुटाएगी।

11 मई तक लगा सकेंगे बोली

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) का आईपीओ 9 मई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिर पहले यानी 8 मई को खुल जाएगा। निवेशक इसमें 11 मई तक बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की बोली पूरा होने के बाद 16 मई को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होगा। ऐसे निवेशक जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खाते में 17 मई को पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। स्टॉक एक्सचेंज पर 19 मई को इसकी लिस्टिंग हो सकती है। आईपीओ का कुल साइज 3200 करोड़ है। इसमें से 1400 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं बाकी 1800 करोड़ रुपये के मौजूदा निवेश अपने शेयर बिक्री के लिए रखेंगे।

क्या करती है कंपनी

बता दें कि कंपनी के देश में 14 बड़े शहरों में करीब 17 मॉल हैं। यह सभी शॉपिंग मॉल 1 करोड़ वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसका मार्केट 24,400 करोड़ रुपये है। कंपनी ने देश का पहला REIT एम्बैसी ऑफिस पार्क और फिर माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT लॉन्च किया है। नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने दक्षिण दिल्ली में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल को भी शामिल किया है। वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) प्रायोजित नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Selct Trust) ने अपने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के साथ अपना ऑफर डॉक्यूमेंट दायर किया है।


from https://ift.tt/9eKfQNZ

0 comments: