अलवर: राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर आज खौफनाक मंजर सामने आया। यहां हरियाणा जींद सीआईए और कुछ बदमाशों के बीच अल सुबह जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ही तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग में एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन गोली लगी, जिससे से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश मौके से स्कार्पियो कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जिनकी धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस और सीआईए की टीम तेजी से सर्च अभियान चला रही है। सभी आरोपी काली रंग की स्कॉर्पियो कार से जा रहे थे। उधर पुलिस ने स्कार्पियों कार को जब्त कर लिया है।
अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस
जानकारी के अनुसार कुछ बदमाशों की ओर से हरियाणा के जींद जिले से एक लड़के का अपहरण कर अपने साथ ले जाने की सूचना मिली। इस पर जिंद सीआईए की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछे लगी। इस दौरान सीआईए बदमाशों की लोकेशन के आधार पर अलवर जिले के नजदीक स्थित राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंची। यहां एक काले रंग की स्कार्पियो कार रेवाड़ी क्षेत्र के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली। इस दौरान सीआईए की टीम ने बदमाशों की स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया। यहां रेवाड़ी के नंगल तेजू गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया।पुलिस को देख कर बदमाशों ने कर दी फायरिंग
सीआईए टीम ने कसोला चौक से ही बदमाशों की कार का पीछा शुरू कर दिया था। इस दौरान बदमाश पुलिस दल को देखकर तेजी से भागने लगे। बाद में जब सीआईए टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी के टायर पर गोली मार दी। जिससे उनकी गाड़ी का टायर फट गया और स्कॉर्पियो कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान कार से बाहर निकले बदमाशों ने पुलिस पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों के बीच कई राउंड फायर हुए। लेकिन सुबह हल्का अंधेरे होने का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।राजस्थान पुलिस से भी मांगा सहयोग
जब पुलिस और बदमाशों के बीच दनादन फायरिंग हो रही थी। इसी बीच एक गोली समीप के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन देवराज को लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सीआईए की टीम ने फरार हुए बदमाशों की सरगर्मियों से तलाश कर रही है। इसको लेकर राजस्थान पुलिस से भी सहयोग मांगा जा रहा है।from https://ift.tt/FVa9IeN
0 comments: