Monday 17 April 2023

कहां है पैसे की कमी, एनसीआर के एक बिल्डर ने साल भर में बेच दी 13,000 करोड़ की प्रोपर्टी

नई दिल्ली: कुछ अर्थशास्त्री कहते हैं कि इकॉनमी की हालत ठीक नहीं है। वे देश की आर्थिक नीतियों (Economic Policies) को दोष देते हैं। वे कहते हैं कि नोटबंदी से तो कारोबार की कमर टूटी ही, कोरोना ने तो उद्योग-व्यापार (Industry and Trade) को बरबाद कर दिया। लेकिन अभी हम आपसे जो आंकड़े शेयर कर रहे हैं, उससे आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के एक बिल्डर ने साल भर में ही 13,000 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी बेच दी। यह बिल्डर है , जिसका हेडक्वार्टर गुड़गांव में है।

अब तक की सर्वाधिक बिक्री

M3M इंडिया ने प्रोपर्टी बिक्री की जो रफ्तार पकड़ी है, उससे वह देश में सबसे तेज़ी से बढ़ते रियल एस्टेट डेवलपरों में से एक में ला खड़ा किया है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार साल 2022-23 के दौरान इसने कुल 13,000 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी की बिक्री की है। इसमें रेसिडेंसियल और कामर्शियल, दोनों प्रोपर्टी शामिल है। इससे एक साल पहले कंपनी ने 6,100 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी बेची थी। यदि एक साल पहले की बिक्री से तुलना की जाए तो इस साल कंपनी ने 113% अधिक बिक्री की है।

बीते साल 10 मिलियन वर्गफुट स्पेस का सेल

M3M इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 10 मिलियन वर्ग फुट स्पेस बेचने का सौदा किया है। इससे एक साल पहले कंपनी ने 5.5 मिलियन वर्गफुट स्पेस की बिक्री की थी। मतलब कि एक साल पहले की तुलना में बीते साल कंपनी ने लगभग 81% अधिक स्पेस का सेल किया है। बीत साल कंपनी ने रेसिडेंशियल और कामर्शियल दोनों ही वर्टिकल में 6380 यूनिट की बिक्री कर एक रिकॉर्ड भी स्थापित किया है। यदि साल-दर-साल आधार पर देखें तो यह लगभग 60% से भी अधिक की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वित्तीय वर्ष 22 में कंपनी ने दोनों सेगमेंट में 4017 यूनिट्स की बिक्री की थी।

9,300 करोड़ के तो रेसिडेंशियल स्पेस बिके

कंपनी ने बीते साल 9307 करोड़ रुपये के तो रेसिडेंशियल प्रोपर्टी की बिक्री है। यदि इसकी तुलना पिछले साल के सेल डाटा से करें तो यह 131% से भी अधिक की बिक्री को दर्शाता है। कंपनी ने आलोच्य अवधि के दौरान कामर्शियल स्पेस की बिक्री में भी 78% की बढ़ोतरी हासिल की। पिछले साल कंपनी ने 3,693 करोड़ रुपये के कामर्शियल स्पेस बेचे हैं। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी ने रेसिडेंशियल सेगमेंट में 4022 करोड़ रुपये तथा कामर्शियल सेगमेंट में 2,078 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।

यूपी में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश

M3M ने हाल ही में संपन्न यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 2023 में उत्तर प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है। यह उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र में घोषित उच्चतम निवेश है। अपनी प्रतिबद्धता को बनाये रखते हुए कंपनी ने पहले ही राज्य में 3,300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 22 के अंत तक M3M पर 1,873 करोड़ रुपये का क़र्ज़ था, जिसमें से कंपनी पहले ही 1,369 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।


from https://ift.tt/26XKqeO

0 comments: