Saturday, 15 April 2023

2024 लोकसभा चुनावों में किसके साथ रहेगी JDS?, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने दिए बड़े संकेत

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बीच महिला आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र को पत्र लिखने के बाद (HD Devegowda) ने 2024 को लेकर बयान दिया है। देवेगौड़ा ने कहा है कि वह 2024 में वामदलों के साथ रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा विपक्ष को एकजुट किए जाने की कवायद शुरू की गई है। चर्चा यह है कि अप्रैल के अंत तक नीतीश कुमार को के संयोजक बनाए जा सकते हैं। कोई हिचकिचाहट नहीं है कर्नाटक विधानसभा चुनावों जनता दल सेक्युलर अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी के चुनाव प्रचार में व्यस्त पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से जब पूछा गया कि वे आने वाले 2024 में किसके साथ रहेंगे तो उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में वामदलों के साथ रहंगा। इसमें कोई किंतु-परंतु की स्थिति नहीं है। देवेगौड़ा वर्तमान में राज्य सभा के सदस्य हैं और वह जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। 1996 में देवेगौड़ा वामदलों और कांग्रेस के समर्थन से संयुक्त मोर्चा सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री बनाए गए थे। देवेगौड़ा ने दिए बड़े संकेतजेडीएस सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने 2024 के लोकसभा चुनावों वामदलों के साथ रहने की बात कहकर काफी कुछ बोल दिया है। वामदलों की बात करें तो वामदल बिहार में पहले से ही नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार का हिस्सा हैं, हालांकि वामदल इस सरकार में शामिल नहीं हैं। उन्होंने सरकार को समर्थन दिया हुआ। 2023 के विधानसभा के बीच देवेगौड़ा का यह कहना कि वे 2024 में वामदलों के साथ रहेंगे। उन्होंने यह कहकर कहीं न कहीं जेडीएस के स्टैंड को साफ कर दिया है। उन्होंने बड़ी चतुराई से कांग्रेस का नाम नहीं लेले हुए कहा कह वे वामदलों के साथ रहेंगे। अभी लोकसभा और राज्य सभा में जेडीएस का एक-एक ही सांसद है।


from https://ift.tt/4UrcVsM

0 comments: