Tuesday 18 April 2023

चीन और रूस के बीच 'नो लिमिट' वाली खतरनाक साझेदारी, दुनिया पर मंडराया तीसरे विश्‍व युद्ध का खतरा

बीजिंग: दुनिया अभी रूस और यूक्रेन की जंग में उलझी है और तीसरे विश्‍व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। चीन और रूस की तरफ से असीमित सैन्‍य गठबंधन ने तीसरे विश्‍व युद्ध की आशंकाओं को तेज कर दिया है। रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू ने इस गठबंधन की तरफ इशारा किया है। दोनों ने साथ में मिलकर काम करने का वादा किया है। साथ ही ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई है जो दोनों सैन्य शक्तियों को मजबूत कर सकें। चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात पुतिन ने पिछले दिनों अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से मुलाकत की थी। दोनों नेताओं ने एक कार्यक्रम में भी शिरकत की। इससे अलग पुतिन ने शांगफू के साथ मीटिंग भी की। यहां पर दोनों नेताओं को नो लिमिट्स वाली साझेदारी के बारे में बात करते हुए सुना गया। रूस और चीन के बीच नो लिमिट्स सैन्‍य गठबंधन का मतलब एक अलग ही तरह का कार्यक्रम है। पुतिन ने कहा कि शांगफू के पास रूस में काम करने का एक समृद्ध कार्यक्रम है। पुतिन ने कहा, 'हम अपने मिलिट्री डिपार्टमेंट्स के जरिए साथ में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, लगातार जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सैन्य-तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में भी साथ में काम हो रहा है और हम साथ ही में मिलिट्री एक्‍सरसाइज भी कर रहे हैं।'अमेरिका को आशंका न्यूजवीक की तरफ से जारी रिपोर्ट के बाद अमेरिका के कुछ मिलिट्री एक्‍सपर्ट्स को विश्‍वास हो गया है कि चीन खतरनाक उपकरण रूस को सप्‍लाई करने की तैयारी कर चुका है। इंटेलीजेंस एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स की मानें तो उन्‍हें इस बात में कोई शक नहीं है कि चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग इस दिशा में सोच रहे होंगे। बर्न्‍स के इस आरोप के बाद चीनी विदेश मंत्रालय काफी नाराज है। प्रवक्‍ता वांग वेनबिन ने सीआईए के बयान को शी जिंगपिंग और चीन को दोषी बताने और गलत सूचना फैलाने का तरीका बताया। उत्‍तर कोरिया भी लेगा हिस्‍सा? वेनबिन ने कहा, 'अमेरिका के पास चीन को आदेश देने का कोई अधिकार नहीं है, और हमने चीन-रूस संबंधों पर अमेरिका की आपत्ति को कभी स्वीकार नहीं किया है। चीन ने लगातार कहा है कि वे यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के साथ रूस को आपूर्ति नहीं करेंगे। डेली स्टार की तरफ से बताया गया था कि रूस की योजना यूक्रेन में चीन और उत्तर कोरिया दोनों के सैनिकों को तैनात करने की है। रूस के एंकर व्लादिमीर सोलोवोव ने कहा: 'मैं चीन और उत्तर कोरिया के सैनिकों को देखने के लिए उत्सुक हूं।' इस पर यूक्रेन के गृहमंत्री एंटोन गेर्शचेंको ने पलटवार किया है।


from https://ift.tt/097lGtM

0 comments: