Thursday 13 April 2023

अतीक के बेटे असद को ढेर करने वाले STF के DSP नवेंदु, डकैतों-अपराधियों में खौफ, राष्ट्रपति कर चुके हैं सम्मानित

लखनऊ/प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद के क्रिमिनल बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। गुरुवार को झांसी में यूपी पुलिस और एसटीएफ ने उमेश पाल की हत्या करने वाले असद और उसके साथी शूटर गुलाम मोहम्मद को ढेर कर दिया। हत्यारे फरार चल रहे थे। एनकाउंटर करने वाली टीम का नेतृत्व STF के डीएसपी नवेंदु सिंह और डीएसपी विमल ने किया। वर्तमान में एसटीएफ में डीएसपी के पद पर तैनात नवेंदु सिंह को 5 साल पहले 2018 में स्पेशल टास्क फोर्स में शामिल किया गया था। वह कई खूंखार अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं, जिसके लिए राष्ट्रपति वीरता पदक और राष्ट्रीय पराक्रम पदक से नवाजा जा चुका है। 2022 में 15 अगस्त को नवेंदु सिंह को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यूपी पुलिस के तेज तर्रार ऑफिसर्स में गिने जाने वाले नवेंदु को एक बार एनकाउंटर में गोली भी लग चुकी है। कुछ साल पहले डकैत के साथ मुठभेड़ के दौरान उनके हाथ और गर्दन में गोली लग गई थी। उनकी लिस्ट में कई बदमाशों का एनकाउंटर दर्ज है। असद को ढेर करने वाली एसटीएफ टीम में 12 जवान शामिल रहे। बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अतीक का बेटा असद खुद इस वारदात को लीड कर रहा था। सीसीटीवी में वह खुद कार से निकलकर गोली चलाते हुए साफ नजर आ रहा था। उसके साथ गुलाम मोहम्मद, गुड्डू मुस्लिम सहित कई शूटर भी थे। यूपी पुलिस ऑफिसर्स के अनुसार असद के एनकाउंटर में स्वचालित हथियार से करीब 40 राउंड फायर किए गए हैं। जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधी ढेर हो गए। इस एनकाउंटर से यूपी के माफियाओं और अपराधियों को साफ संदेश गया है।


from https://ift.tt/a6y1Ef3

0 comments: