Tuesday 31 January 2023

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद भी अडानी एंटरप्राइजेज के FPO का कमाल

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद भी अडानी एंटरप्राइजेज के FPO का कमाल
नई दिल्ली : अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपया फोलो ऑन ऑफर (Adani Enterprises FPO) पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। मंगलवार को इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन था। यह एफपीओ दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। एफपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों और संस्थागत निवेशकों का कोटा पहले ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। योग्य संस्थागत खरीदारों की पूरी मांग विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) से आई है। एफपीओ में कर्मचारी कोटे को 51 फीसदी और रिटेल कोटे को 11 फीसदी बोलियां मिलीं। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर () भी आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह शेयर बीएसई पर मंगलवार को 3.35 फीसदी या 96.50 रुपये बढ़कर 2975 रुपये पर बंद हुआ।

इन्होंने लगाया सबसे ज्यादा पैसा

गैर-संस्थागत निवेशकों में 10 लाख से ऊपर की कैटेगरी एफपीओ में सबसे अधिक सब्सक्राइब हुई। यह कोटा 5.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, एनआईआई में 2 से 10 लाख रुपये के बीच का कोटे 0.02 फीसदी ही भरा। एनआईआई के कोटे में 3.13 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं। इस एफपीओ में यूएचएनआई के फैमिली ऑफिसेज से सभी अधिक योगदान मिला। इनमें अंबानी, सज्जन जिंदल (JSW), सुनील मित्तल (Airtel), सुधीर मेहता (Torrent) और पंकज पटेल (Zydus) शामिल हैं।

दूसरा सबसे बड़ा इश्यू

पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ भारत का दूसरा सबसे बड़ा फोलो ऑन ऑफर बन गया है। इससे पहले साल 2015 में कोल इंडिया ने 22,558 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं, साल 2020 में यस बैंक 15,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लेकर आया था। .

यह था ऑफर प्राइस

अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के लिए फ्लोर प्राइस न्यूनतम 3,112 प्रति एफपीओ इक्विटी शेयर तय किया गया था। साथ ही सभी कैटेगरीज के निवेशकों के लिए कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति एफपीओ इक्विटी शेयर था।

यहां यूज होगा पैसा

इस शेयर बिक्री से अडानी ग्रुप को कई लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलगी। यह ग्रुप जुटाई गई रकम में से एक हिस्से का उपयोग कर्ज को कुछ कम करने और पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) आवश्यकताओं के लिए कर सकता है।


from https://ift.tt/cIOKxgl

10 दिन तक भूख से तड़पती रहीं मशहूर एक्ट्रेस, कंगाल हो गया था परिवार, फिर पति को छोड़ भागीं विदेश

10 दिन तक भूख से तड़पती रहीं मशहूर एक्ट्रेस, कंगाल हो गया था परिवार, फिर पति को छोड़ भागीं विदेश
Story Of Veteran Actress Shashikala: साल 1936 से 2005 तक यानी पूरे 69 साल तक फिल्मों में सक्रिय रहने वाली मशहूर अभिनेत्री शशिकला की रियल लाइफ काफी ट्रेजडी से भरी हुई थी. 4 अप्रैल 2021 में उन्होंने 88 वर्ष की आयु में आखिरी सांसें लीं, लेकिन उनकी जिंदगी की कहानी दूसरों के लिए एक प्रेरणा बन गई. आज हम शशिकला की फिल्मों के साथ-साथ उनकी असल जिंदगी पर भी नजर डालेंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/S7w8vjK

India Economic Survey 2023: कर्ज और निवेश ने चलाया विकास का पहिया, मनी मैनेजमेंट पर रहा सरकार का जोर

India Economic Survey 2023: कर्ज और निवेश ने चलाया विकास का पहिया, मनी मैनेजमेंट पर रहा सरकार का जोर
India Economic Survey 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में चालू वित्त वर्ष 2022-23 का लेखा जोखा पेश कर दिया है. सरकार ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बदले हुए रुख के चलते सरकार के सरप्लस कैश की स्थिति में सुधार हुआ है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/JSG08As

महामारी से पूरी तरह उबरी इकॉनमी, अब रफ्तार पकड़ने की तैयारी, नौकरियों की आएगी बहार

महामारी से पूरी तरह उबरी इकॉनमी, अब रफ्तार पकड़ने की तैयारी, नौकरियों की आएगी बहार
नई दिल्ली: () आज संसद में पेश किया गया। इसके साथ ही साफ हो गया कि वित्त वर्ष 2023 में देश की जीडीपी कैसी रहेगी। चीफ इकॉनमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन (Chief Economic Adviser V Anantha Nageswaran) ने कहा कि देश की इकॉनमी अब पूरी तरह कोरोना महामारी के असर से उबर चुकी है और अब इसके रफ्तार पकड़ने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि इस दशक के बचे हुए वर्षों में देश की इकॉनमी और बेहतर प्रदर्शन करेगी। लंबे समय बाद बैंकिंग, नॉन-बैंकिंग और कॉरपोरेट सेक्टरों की बैलेंस शीट दुरुस्त है और अब हमें महामारी से रिकवरी जैसी बातें नहीं करनी चाहिए। अब हमें इकॉनमी के अगले दौर की तैयारी करने की जरूरत है। नागेश्वरन ने इकॉनमिक सर्वे पेश होने के बाद कहा, 'पिछले आठ साल में जो सुधारवादी कदम उठाए गए हैं, उसका मतलब है कि इस दशक में भारतीय इकॉनमी बेहतर प्रदर्शन करेगी। पहले दशक में कैपिटल एक्सपेंडीचर से रोजगार पैदा हुए थे और अब एक बार फिर इसकी तैयारी हो रही है। प्राइवेट सेक्टर इनवेस्टमेंट आना शुरू हो गया है और कंस्ट्रक्शन सेक्टर भी जोर पकड़ने लगा है। लोग गांवों से शहरों की ओर लौट रहे हैं और नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं। इस दशक के बाकी वर्षों में इकॉनमी बेहतर प्रदर्शन करेगी। एग्रीकल्चर में निजी सेक्टर का निवेश अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से इसमें मदद मिली है। अब यह प्राइमरी सेक्टर नहीं रह गया है। इसमें एक्सपोर्ट की काफी संभावनाएं हैं।

आईएमएफ का अनुमान

उन्होंने कहा कि आईएमएफ ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में भारतीय इकॉनमी के 6.8% की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान जताया है। अगले वित्त वर्ष में इसके 6.1% और 2025 में 6.8% रहने का अनुमान है। हमारा इकॉनमिक सर्वे इसकी पुष्टि करता है। हर सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ जोर पकड़ रहा है। एमएसएमई, लार्ज इंडस्ट्री, सर्विसेज और नॉन-फूड सेक्टर में क्रेडिट डबल डिजिट रेट से बढ़ रहा है। निजी सेक्टर में निवेश बढ़ रहा है। इस साल की पहली छमाही में यह पिछले बार की तुलना में अधिक रहा। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस का एनपीए 15 महीने पहले की तुलना में कम हो चुका है। सीईए ने कहा कि सरकार 6.4% राजकोषीय घाटे की दिशा में आगे बढ़ रही है। अप्रैल से नवंबर 2022 तक टैक्स रेवेन्यू 15.5% की बढ़ोतरी हुई है। इस सवित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में GST रेवेन्यू के रूप में 13.40 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। अगर आईएमएफ के अनुमानों के मुताबिक ग्लोबल इकॉनमी में सुस्ती आती है तो कमोडिटीज की कीमत में कमी आनी चाहिए। इससे महंगाई की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2022 में एफडीआई फ्लो 21.3 बिलियन डॉलर था, जो फाइनेंशियल ईयर 76% से अधिक था।


from https://ift.tt/ZCmJLVz

ऋतिक रोशन ने की जैक्सन वांग की खातिरदारी, गदगद हुए कोरियाई सिंगर, तस्वीर शेयर कर बोले- '...मौका मिलेगा'

ऋतिक रोशन ने की जैक्सन वांग की खातिरदारी, गदगद हुए कोरियाई सिंगर, तस्वीर शेयर कर बोले- '...मौका मिलेगा'
हाल में मुंबई में हुए लोलापालूजा इंटरनेशनल म्यूजिक इवेंट में कई इंटरनेशन म्यूजिक बैंड और सिंगर आए. इनमें कोरियाई सिंग जैक्सन वांग (Jackson Wang) भी अपने बैंड के साथ परफॉर्मेंस देने पहुंचे. परफॉर्मेंस के बाद वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के घर पर बतौर गेस्ट पहुंचे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/9HBmU3K

Monday 30 January 2023

मोदी को कैसे देंगे चुनौती? राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से नहीं जुड़ पाया पूरा विपक्ष

मोदी को कैसे देंगे चुनौती? राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से नहीं जुड़ पाया पूरा विपक्ष
नीलकमल, पटना : 2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस तीसरी बार को लॉन्च करने की तैयारी में है। यही वजह है कि पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत थी। 7 सितंबर को 'भारत जोड़ो' यात्रा की शुरुआत हुई, जब राहुल गांधी ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र राज्यों का दौरा किया। इस दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश होते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंची। यहीं पर राहुल गांधी ने अपनी यात्रा समाप्त की।

राहुल को 'रीलॉन्च' करने की कवायद

कांग्रेस चाहती थी कि इस यात्रा के समापन दिवस पर देश के तमाम प्रमुख दल के नेता कश्मीर में राहुल गांधी के साथ खड़े हों। हालांकि, देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के इस मुहिम को करारा झटका लगा है। राहुल गांधी की इस यात्रा में अहम बात यह रही कि ये उन राज्यों से नहीं गुजरी जहां 2022 के नवंबर दिसंबर में विधानसभा के चुनाव थे। इसके अलावा राहुल गांधी की यात्रा बिहार, झारखंड जैसे राज्यों से भी नहीं गुजरी जबकि कांग्रेस इन राज्यों में सरकार का हिस्सा है। राहुल गांधी की 150 दिनों में 3570 किलोमीटर की पदयात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरी थी। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि कांग्रेस ने यह यात्रा राहुल गांधी को रीलॉन्च करने के लिए की थी। जिससे 2024 में नरेंद्र मोदी के सामने उन्हें फिर से उतारा जाए।

कांग्रेस ने 22 सियासी दलों को किया था आमंत्रित

के समापन दिवस के मौके पर कांग्रेस ने देश के 22 मोदी विरोधी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश की थी। कांग्रेस की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को न्यौता दिया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बीएसपी चीफ मायावती, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत तमाम बड़े नेताओं को कश्मीर आने का निमंत्रण भेजा था। लेकिन बड़े राजनीतिक चेहरों ने कांग्रेस के इस निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में बनाए जा रहे विपक्षी एकता के मंच से दूरी बना ली। बहुजन समाज पार्टी के एक नेता वहां जरूर पहुंचे लेकिन उन्होंने भी कहा कि वह पार्टी की ओर से नहीं बल्कि मंच पर आने का फैसला उनका स्वयं का है।

ममता बनर्जी की अंतिम लड़ाई

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कह चुकी हैं कि 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना उनका लक्ष्य है। ममता बनर्जी यह भी कह चुकी हैं कि यह उनकी अंतिम लड़ाई होगी। दरअसल ममता बनर्जी ने विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की थी लेकिन असफल रही थीं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ममता बनर्जी की पहली इच्छा केंद्र की राजनीति में कांग्रेस को हटाकर उनकी जगह लेना है। यही वजह है कि नीतीश कुमार की ओर से विपक्षी एकजुटता को लेकर की जा रही कोशिश के बाद उन्होंने यह कहा था कि वह कल की बात थी आज नया दौर है।

नीतीश ने कांग्रेस के आमंत्रण को ठुकराया और KCR ने उन्हें

इधर 2024 में केंद्र की सत्ता से बीजेपी को बाहर करने का दावा करने वाले नीतीश कुमार भी विपक्षी एकता के लिए कोशिश कर रहे। नीतीश कुमार यह कह चुके हैं कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के बाद वह अपनी इस मुहिम में फिर से जुटेंगे। इधर रविवार 29 जनवरी को दरभंगा में आयोजित बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में यह ऐलान कर दिया गया कि अब नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू से कभी समझौता नहीं किया जाएगा।इस पर नीतीश कुमार ने फिर कहा कि वो मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी महागठबंधन को तोड़ना चाहती है। उधर, विपक्षी एकजुटता की बात है तो नीतीश कुमार ने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के समापन दिवस के मौके पर आयोजित रैली में जाने से इनकार कर दिया। वही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल को अपने मंच पर बुला लिया लेकिन नीतीश कुमार को दरकिनार कर दिया। दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी यह समझ चुके हैं कि नीतीश कुमार के अंदर 2024 में प्रधानमंत्री बनने की प्रबल इच्छा पनप रही है। जानकारों का कहना है कि इसी कारण ममता बनर्जी, केसीआर, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव जैसे नेता नीतीश कुमार से दूरी बना रहे हैं।


from https://ift.tt/za4QgUn

क्या बजट से पूरी होंगी देशवासियों की ये 10 उम्मीदें? सभी को है खास इंतजार

क्या बजट से पूरी होंगी देशवासियों की ये 10 उम्मीदें? सभी को है खास इंतजार
नई दिल्ली: (Budget 2023) पेश होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वित्त मंत्री 1 फरवरी 2023 को आम बजट पेश करेंगी। सुबह 11 बजे बजट का भाषण शुरू हो जाएगा। इस बार आम बजट से देश के सभी वर्गों के लोगों को काफी उम्मीदें बंधी हुई हैं। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के लिए भी यह बजट काफी महत्वपूर्ण है। सरकार की भी कोशिश है कि इस बार आम बजट में सभी को खुश किया जाए। चुनावी साल होने के कारण लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई है। देश की सबसे बड़ी जनसंख्या मिडिल क्लास जो महंगाई के बोझ से सबसे ज्यादा परेशान है, उसे उम्मीद है कि बजट में उनके लिए राहत का ऐलान होगा। वहीं टैक्स के बोझ तले दबे वेतनभोगी वर्ग को उम्मीद है कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स में राहत देकर उनके दर्द को थोड़ा कम करेंगी। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स में राहत मिल सकती है। इस बार बजट में वेतनभोगी वर्ग से लेकर व्यापारियों और महिलाओं आदि सभी को काफी उम्मीदें हैं। आइए आपको बताते हैं इस बार आम बजट से देशवासियों को कौन सी 10 उम्मीदें हैं। 1 - महंगाई से राहत की उम्मीद आम आदमी इस बार आम बजट में महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद कर रहा है। पिछले महीनों में हर चीज के दाम तेजी से बढ़े हैं। खानेपीने के सामान से लेकर रसोई गैस आदि सभी चीजों के दाम बढ़े हैं। आम जनता को उम्मीद है कि इस बार बजट में कई जरूरी चीजों पर टैक्स को सरकार कम करेगी। जिससे जनता को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सकेगी। लोगों का कहना है कि सरकार को बजट में आम आदमी का ख्याल रखना चाहिए। पिछले दिनों तेजी से बढ़ी महंगाई में सबसे ज्यादा परेशानी आम आदमी को ही हुई है। 2 - नौकरीपेशा वर्ग को टैक्स में छूट की उम्मीद नौकरीपेशा वर्ग को टैक्स में और छूट दिए जाने की उम्मीद है। लोगों को उम्मीद है कि सैलरी पेशा वर्ग को मोदी सरकार राहत दे सकती है। साल 2014 में अंतिम बार तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई थी। 8 साल से टैक्स की सीमा नहीं बढ़ाई गई है। इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है। माना जा रहा है कि इस बार मौजूदा टैक्स सीमा को 2.5 लाख को बढ़ाया जा सकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि टैक्स छूट सीमा को बढ़ाकर 5 लाख तक किया जा सकता है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि अभी 80 सी के तहत 1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। इसे बढ़ाकर सरकार सालाना 2 लाख कर सकती है।3 - क्या गैस के दाम होंगे कम महिलाओं को भी इस बार आम बजट से वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें हैं। महिलाओं का कहना है कि गैस के रेट बढ़ने से सबसे ज्यादा असर घर के बजट पर पड़ा है। खानेपीने की चीजें तो महंगी हुई ही हैं, गैस के रेट बढ़ने से बजट बिगड़ गया है। महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार इस बार आम बजट में रसोई गैस के रेट कम कर सकती है। ऐसा होने पर उन्हें काफी राहत मिलेगी। 4 - सीनियर सिटीजंस की भी बंधी है आस इस बार आम बजट से देश के सीनियर सिटीजंस की भी आस बंधी हुई है। सीनियर सिटीजंस को उम्मीद है कि सरकार उन्हें ट्रेन के टिकट में मिलने वाली छूट फिर से दे सकती है। कोरोना काल से पहले सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट पर छूट मिला करती थी। कोरोना में जब ट्रेनें बंद हुईं तो इस छूट को भी खत्म कर दिया गया। कोरोना काल बीत जाने के बाद ट्रेनें शुरू हो गईं, लेकिन अभी सीनियर सिटीजंस को मिलने वाली छूट दोबारा शुरू नहीं की गई है। 5 - महंगे लोन से मिलेगी राहत महंगाई को काबू में रखने के लिए आरबीआई ने इस साल रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी की है। इसका सीधा असर बैंकों के ब्याज दरों पर पड़ा और कर्ज लेना महंगा हो गया। ऐसे में होम लोन वालों के लिए किस्त भी ब्याज दरें बढ़ने के कारण बढ़ गई। लोगों को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री आयकर टैक्स के 24B के तहत होम लोन के तौर पर दी जाने वाली ब्याज छूट की मौजूदा सीमा 2 लाख को बढ़ाकर 5 लाख तक कर सकती हैं।6- सम्मान निधि की रकम बढ़ने की उम्मीद किसानों को भी इस बार आम बजट से काफी उम्मीदें हैं। देश के किसानों को उम्मीद है कि सरकार इस बार आम बजट में उनका ध्यान जरूर रखेगी। किसानों को उम्मीद है कि सरकार को आगामी बजट 2023-24 में पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को दी जाने वाली नकद सहायता को बढ़ाएगी। बता दें कि इस समय पीएम-किसान योजना के तहत सालाना छह हजार रुपये दिए जाते हैं। 7- लोगों को अच्छी चिकित्सा व्यवस्था की उम्मीद देश की आम जनता को उम्मीद है कि आम बजट में स्वास्थ्य बजट को बढ़ाया जाएगा। देश के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार होगा। ऐसे गांव जहां पर अस्पताल नहीं हैं वहां नए अस्पताल खुलेंगे और जरूरतमंदों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। लोगों को उम्मीद है कि स्वास्थ्य बजट को सरकार डेढ़ फीसदी से बढ़ाकर चार से पांच फीसदी कर देगी। 8- युवाओं को भी बजट से उम्मीदें देश के युवाओं को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। युवाओं को उम्मीद है कि सरकार बजट में उनपर ध्यान देगी जिससे आने वाले समय में उन्हें रोजगार के बेहतर मौके मिल सकेंगे। इसी के साथ ऐसे लोग जो अभी बेहद कम सैलरी में नौकरी कर रहे हैं उनकी सैलरी बढ़ेगी। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कदम उठाएगी। 9- एजुकेशन लोन सस्ता होने की उम्मीद देश से हर साल बढ़ी संख्या में युवा बाहर पढ़ने जाते हैं। इसके लिए युवा एजुकेशन लोन लेते हैं। युवाओं को उम्मीद है कि बजट में इस बात पर ध्यान दिया जाएगा और सरकार ऐसे कदम उठाएगी जिससे एजुकेशन लोन सस्ता होगा। वहीं जरूरतमंदों को एजुकेशन लोन आसानी से मिल सके इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। 10- सस्ते सफर की उम्मीददेश की गरीब जनता को उम्मीद है कि सरकार आम बजट में उनका ध्यान रखेगी। पिछले काफी समय में सफर करना महंगा हुआ है। वहीं कई बार सीट नहीं मिलने की भी समस्या आती है। लोगों को उम्मीद है कि सरकार ऐसे कदम जरूर उठाएगी, जिससे ट्रेन और बस के टिकटों के दाम कम हों और जरूरतमंद आसानी से सफर कर सके।


from https://ift.tt/9K2ukSd

बजट से पहले क्‍यों आता है इकोनॉमिक सर्वे? क्‍या है इसका महत्‍व, समझें पूरी ABCD

बजट से पहले क्‍यों आता है इकोनॉमिक सर्वे? क्‍या है इसका महत्‍व, समझें पूरी ABCD
Budget 2023- वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. इससे एक दिन पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) संसद में पेश किया जाएगा, जिसमें देश के आर्थिक हालात की जानकारी दी जाएगी और आने वाले साल के लिए सुझाव शामिल होंगे.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/rMJIx46

Budget 2023 Expectation Live : वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण मिडिल क्‍लास को कैसे देंगी महंगाई से राहत?

Budget 2023 Expectation Live : वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण मिडिल क्‍लास को कैसे देंगी महंगाई से राहत?
2023 Union Budget Expectation Live Update : बस एक दिन और फिर साल 2023 का बजट सबके सामने होगा. इस पर सबसे ज्‍यादा निगाहें मिडिल क्‍लास की टिकी हैं, जो पहले महामारी और फिर महंगाई से काफी त्रस्‍त है. उसे उम्‍मीद है कि वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार महंगाई से राहत देने के लिए टैक्‍स छूट का दायरा बढ़ा सकती हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/BFbIK4N

ओडिशा के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे निरंजन पुजारी, नाबा किशोर दास की गोली मारकर हुई थी हत्या

ओडिशा के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे निरंजन पुजारी, नाबा किशोर दास की गोली मारकर हुई थी हत्या
भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग आवंटित किया। बीते रविवार को एक ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके एक दिन बाद राज्य सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया और निरंजन पुजारी को विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई। सीएम ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया, 'राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल की मंजूरी के साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग आवंटित किया है।'

5 बार के विधायक हैं निरंजन पुजारी

निरंजन पुजारी जो संसदीय मामलों के विभाग का प्रभार भी संभालते हैं। वह बीजू जनता दल से पांच बार विधायक रहे हैं। पुजारी पहली बार साल 2000 में क्षेत्रीय दल के विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद से लगातार जीत रहे हैं। वकील से राजनेता बने पुजारी मृदुभाषी और जमीन से जुड़े होने के लिए जाने जाते हैं। सोनपुर जिले के मूल निवासी पश्चिमी ओडिशा के उन वरिष्ठ राजनेताओं में से हैं, जिन्हें कभी चुनावी हार का सामना नहीं करना पड़ा। 62 साल के निरंजन पुजारी साल 2000 और 2004 में बिनिका से दो बार और 2009, 2014 और 2019 में सोनपुर से चुने गए थे।

नाबा किशोर दास को दी गई श्रद्धांजलि

झारसुगुड़ा में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास को उनके घर के अलावा भुवनेश्वर में उनके आधिकारिक आवास पर श्रद्धांजलि दी गई। एक दिल दहला देने वाली घटना में झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में एएसआई गोपाल दास ने गोली मारकर स्वास्थ्य मंत्री की हत्या कर दी। अपराध शाखा के सूत्रों ने कहा कि आरोपी सहायक पुलिस उप निरीक्षक गोपाल कृष्ण दास को सुंदरगढ़ जिले में एक अज्ञात स्थान पर रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।


from https://ift.tt/9hLVrkQ

जाह्नवी कपूर ने मिनी ड्रेस में BFF Orry संग की पार्टी, बहन खुशी ने भी की मस्ती, क्यूट अनन्या ने लूट ली महफिल

जाह्नवी कपूर ने मिनी ड्रेस में BFF Orry संग की पार्टी, बहन खुशी ने भी की मस्ती, क्यूट अनन्या ने लूट ली महफिल
सेलिब्रिटी किड्स के फेवरेट बन चुके ओरहान अवत्रमणि (Orhan Awatramani) एक पार्टी एनिमल हैं और ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट से साफ जाहिर होता है. ओरहान उर्फ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिनमें उन्हें सेलिब्रिटी किड्स के साथ एंजॉय करते देखा जा सकता है और एक बार फिर उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी फीड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/KD3ty65

Sunday 29 January 2023

टैक्स विवाद की भेंट चढ़े कंजरवेटिव पार्टी चेयरमैन नादिम जहावी, पीएम ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त

टैक्स विवाद की भेंट चढ़े कंजरवेटिव पार्टी चेयरमैन नादिम जहावी, पीएम ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के चेयरमैन को बर्खास्त कर दिया है। उन पर ब्रिटिश वित्त मंत्री रहने के दौरान टैक्स न चुकाने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे थे। सुनक ने पिछले महीने अपने नैतिक सलाहकार को जहावी की जांच करने का आदेश दिया था। दावा किया गया था कि जहावी ने टैक्स ऑफिसर्स के साथ 5.96 मिलियन डॉलर के समझौते के हिस्से के रूप में जुर्माना अदा किया था। यह आरोप लगाया गया था कि जहावी ने टैक्स ऑफिसर्स के साथ विवाद को सार्वजनिक नहीं किया था।बोरिस जॉनसन ने जहावी को बनाया था वित्त मंत्रीजहावी को पिछले साल जुलाई मं पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वित्त मंत्री नियुक्त किया था। वह जॉनसन के उत्तराधिकारी लिज ट्रस और उनके उत्तराधिकारी ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल में भी बने रहे। सुनक ने उन्हें अपनी पार्टी का चेयरमैन बनाया था। जहावी को लिखे पत्र में सुनक ने कहा कि जांच के बाद यह स्पष्ट है कि मंत्रिस्तरीय संहिता का गंभीर उल्लंघन हुआ है। परिणामस्वरूप, मैंने आपको महामहिम की सरकार में आपके पद से हटाने के अपने निर्णय के बारे में सूचित किया है।


from https://ift.tt/n2QUvDC

3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी

3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी
Love Life Story of Tabu: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू पिछले लगभग 30 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं. साल 1994 में आई फिल्म 'विजयपथ' ने तब्बू को एक अलग पहचान दिलाई और फिर उनका नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गया. वह अब तब फिल्मों में सक्रिय हैं, पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दृश्यम 2 (Drishyam 2)' का जादू अब तक लोगों पर छाया हुआ है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/RlsUinI

6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!

6 लाख में इससे अच्छी SUV नहीं मिल सकती, यकीन न हो तो, देख लीजिए तस्वीरें, आप भी कहेंगे क्या चीज है!
Nissan Magnite: अगर आप 6 लाख रुपये में एक एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यहां आपको एक ऐसी कार के बता रहे हैं तो आपका ये सपना पूरा कर सकती है. निशान मैग्नाइट कम बजट में आने वाली एक बेहतरीन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ एसयूवी स्टांस वाला लुक भी मिल जाता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/DN7WFhf

हाईवे पर ट्रैफिक से घबराकर पुल से कूदे बेजुबान जानवर, 12 हिरणों की दर्दनाक मौत

हाईवे पर ट्रैफिक से घबराकर पुल से कूदे बेजुबान जानवर, 12 हिरणों की दर्दनाक मौत
सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार सुबह 12 हिरणों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने एक पुल से छलांग लगा दी। सोलापुर पुलिस के मुताबिक जिले के सोलापुर-मंडरूप बाईपास रोड के पास एक पुल से कूदने के दौरान बारह हिरणों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सभी हिरणों के शव को हाईवे से दूर ले जाया गया। पुल से कूदने के बाद कई हिरण घायल हुए थे, बाद में उनकी मौत हो गई। स्थानी पुलिस के मुताबिक हिरणों का झुंड हाईवे पर आजा रही तेज गाड़ियों और ट्रैफिक को देखकर देखकर घबरा गया और पास के पुल से कूद गया। इस दुर्घटना में सभी बारह हिरणों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है। दरअसल यह सभी हिरण सोलापुर-मंडरूप बायपास रोड से गुजर रहे थे। हिरण रोड पार कर पाते इसके पहले ही सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गया, हिरण घबरा गए और पुल से छलांग लगा दी। पुल के नीचे मौजूद पत्थर से टकराने की वजह से सभी हिरणों की मौत होने की प्राथमिक जानकारी है। फिलहाल हादसे के शिकार हिरणों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही घटना होने के पीछे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।


from https://ift.tt/Sfexh1Q

'अवतार 2' ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म, टॉप 3 में शामिल ये फिल्में

'अवतार 2' ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म, टॉप 3 में शामिल ये फिल्में
The Way Of Water Box Office Collection: जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने रिलीज होते ही सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. अब ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने 'स्टार वार्स एपिसोड VII - द फोर्स अवेकेंस को कलेक्शन में पछाड़ दिया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/yESXN1c

Saturday 28 January 2023

Bank Holidays in February 2023: फरवरी के 28 दिनों में से 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले चेक करें लिस्ट

Bank Holidays in February 2023: फरवरी के 28 दिनों में से 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले चेक करें लिस्ट
Bank Holidays in February 2023: यदि आप बैंक संबंधी कोई जरूरी काम निपटाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल फरवरी महीने के केवल 28 दिनों में से 10 दिन बैंक क्लोज रहेंगे.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/p6Q2rCk

हम भी इंसान हैं...चार ओवर में 51 रन लुटाने वाले अर्शदीप के बचाव में उतरा ये इंडियन प्लेयर

हम भी इंसान हैं...चार ओवर में 51 रन लुटाने वाले अर्शदीप के बचाव में उतरा ये इंडियन प्लेयर
रांची: तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहला मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 27 रन से हराया। जीत और हार के बीच कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल के 30 गेंदों में नाबाद 59 रन की अहम भूमिका रही। न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर शुरू होने से पहले उनका स्कोर 149/6 था और वे 160 से आगे जाते दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन मिचेल ने अर्शदीप सिंह के पारी के आखिरी ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर 27 रन बटोरे। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 21 रन से जीता।सुंदर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘डेरिल की पारी उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और जैसा मैंने कहा कि 150 पार स्कोर होता और हम उस स्कोर तक जाते बहुत खुश होते लेकिन मिचेल ने शानदार अर्धशतक बनाकर सारा अंतर पैदा कर दिया। वह आखिरी तक खेले और अंतिम ओवर में अंतर पैदा किया। मुझे लगता है कि इस तरह के ओवर टी-20 क्रिकेट में होंगे और इस मैच में एक-दो मौकों पर ऐसा हो गया है। आप देख सकते हैं कि तीन-चार ओवरों में 15 या उससे ज्यादा रन बने। यह प्रारूप इसी तरह का है।’ इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी बचाव किया, जिन्होंने चार ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने कहा, ‘अर्शदीप ने भारत की तरफ से और आईपीएल में कई विकेट लिए हैं। हम भी इंसान हैं और हम खेलना भी चाहते हैं। जब प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी होती है और आपके सामने मजबूत प्रतिद्वंदी हो तो ऐसा हो सकता है।'बल्ले से सुंदर ने भारत की तरफ से एकतरफा संघर्ष किया। उन्होंने नंबर छह पर आते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक बनाया जो टी20 में उनका पांचवां अर्धशतक है। दोनों टीमों के कप्तानों ने पिच की प्रकृति पर आश्चर्य व्यक्त किया। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने सुंदर की तारीफ में कहा, 'अंत में हमने 25 रन ज्यादा दे दिए। जिस तरह से वाशिंगटन ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग की ऐसा लगा न्यूजीलैंड का सामना भारत से नहीं वाशिंगटन से था।’


from https://ift.tt/w0ZFOxI

यूक्रेन में छिड़ सकता परमाणु युद्ध... अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने क्‍यों दे दी चेतावनी ?

यूक्रेन में छिड़ सकता परमाणु युद्ध... अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने क्‍यों दे दी चेतावनी ?
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर डरावनी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन में परमाणु युद्ध छिड़ सकता है। ट्रंप ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब अमेरिका अपने 31 एम1 अब्राम टैंक को यूक्रेन को देने जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इससे परमाणु युद्ध छिड़ने का खतरा पैदा हो जाएगा। अमेरिका युद्ध शुरू होने के बाद अब तक अरबों डॉलर के हथियार यूक्रेन को दे चुका है लेकिन दुनिया में सबसे शक्तिशाली कहे जाने वाले एम1 अब्राम टैंक को पहली बार देने जा रहा है। अमेरिका यूक्रेन को 500 हथियारबंद वाहन दे रहा है जो 26 अरब डॉलर की सहायता से इतर है जिसका वादा बाइडन प्रशासन ने जेलेंस्‍की से एक साल पहले किया था। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क ट्रूथ सोशल पर लिखे पोस्‍ट में कहा कि मेरा मानना है कि इससे परमाणु युद्ध छिड़ सकता है। ट्रंप ने कहा, 'पहले टैंक आए, फिर परमाणु बम। इस पागलपन से भरे युद्ध को अब बंद करो। यह करना बहुत आसान है।' इससे पहले यू्क्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने दिसंबर महीने में अमेरिका की यात्रा की थी ताकि टैंक और अन्‍य हथियार मिल सकें।

जर्मनी लेपर्ड-2 टैंक को यूक्रेन को देने जा रहा

जेलेंस्‍की का मानना है कि यूक्रेन की सेना सोवियत जमाने के टी-72 टैंक की वजह से संघर्ष कर रही है। यह ऐलान ऐसे समय पर हुआ है जब जर्मनी ने भी ऐलान किया है कि वह 14 लेपर्ड-2 टैंक को यूक्रेन को देने जा रहा है। इससे अब यह साफ हो गया है कि अन्‍य पश्चिमी देश भी जर्मनी का अनुसरण कर सकते हैं। इससे पहले जर्मनी और अमेरिका के बीच टैंक भेजने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद अमेरिका को झुकना पड़ा। पिछले साल मार्च में बाइडन ने कहा था कि वह यूक्रेन को आक्रामक हथियार नहीं देने जा रहे हैं क्‍योंकि इससे तीसरे विश्‍वयुद्ध का खतरा है। बाइडन ने यह भी कहा था कि हम यूक्रेन में तीसरा विश्‍वयुद्ध नहीं लड़ने जा रहे हैं। अब ट्रंप भी बाइडन की चेतावनी को दोहरा रहे हैं। इस बीच यूक्रेन में रूसी सेना की ओर से की गयी ताजा गोलाबारी में यूक्रेन के कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। नए हताहतों में दक्षिणी शहर खेरसॉन में हमले में कम से कम दो नागरिकों की मौत होने की घटना शामिल है। खेरसॉन पर यूक्रेन की सेना ने नवंबर में कब्जा कर लिया था।

यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोन से हमले तेज

इसके अलावा दोनेत्स्क प्रांत में भी दो लोगों की मौत होने की सूचना है। इसके अलावा रूसी सेना ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। रूसी सेना के इन हमलों के बाद अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन की मदद के लिए उसे शक्तिशाली टैंक देने की घोषणा की है। इसके अलावा अन्य पश्चिमी देशों ने कहा कि वे भी यूक्रेन को शक्तिशाली टैंक की आपूर्ति करेंगे।


from https://ift.tt/3rkPCzN

हिमाचल: शिमला में गुब्बारे के साथ बंधा मिला पाकिस्तानी नोट, मचा हड़कंप

हिमाचल: शिमला में गुब्बारे के साथ बंधा मिला पाकिस्तानी नोट, मचा हड़कंप
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ननखड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर गुब्बारे में बंधा हुआ पाकिस्तानी नोट मिला। शिमला के रामपुर के ननखरी में टिक्करी गांव में एक व्यक्ति को अपने खेत में फटे हुए गुब्बारे में पाकिस्तानी नोट बंधा हुआ मिला। यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब ग्राम पंचायत नीरथ के उप प्रधान प्रेम चौहान ने पुलिस थाना अधिकारी को इस घटना की सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नोट को अपने कब्जे में लिया। डीएसपी चंद्रशेखर ने नोट मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में फिलहाल छानबीन की जा रही है। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि नोट पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की मुहर लगी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब खेत मालिक खाना खाने बैठे थे तो उस समय खेत मालिक ने एक छोटा फटा हुआ गुब्बारा देखा, जिसमें 10 रुपये का नोट लटका हुआ था। पाकिस्तानी नोट मिलने के तुरंत बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी गई। इस नोट में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तनी नंबर BZD5522554 का मार्का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


from https://ift.tt/9sClVtm

जब अंग्रेजों का रेलवे ट्रेक उड़ाने वाले नाबालिग को देख जेल में सब थे सन्न, ब्रिटिश हुकूमत के उड़े थे होश

जब अंग्रेजों का रेलवे ट्रेक उड़ाने वाले नाबालिग को देख जेल में सब थे सन्न, ब्रिटिश हुकूमत के उड़े थे होश
राम त्रिपाठी, नई दिल्लीः 'हमने आजादी की लड़ाई देश और भावी पीढ़ी को कुछ देने के लिए लड़ी थी। अपने लालच में किसी से कुछ मांगने या पाने के लिए नहीं... मेहनत करो, संघर्ष करो और पाओ।' यह कहना है 1943-44 के 'वजीराबाद (अब पाकिस्तान में) रेलवे ट्रैक पल्खू रिवर बम कॉन्सपिरेसी केस' के मुख्य साजिशकर्ता ओम प्रकाश की। युवा अवस्था में देश की आजादी की लड़ाई में जुड़े स्वतंत्रता सेनानी ओम प्रकाश ने कभी हार नहीं मानी और न ही खुद को विवश और बेसहारा माना है। यहां तक कि 97 साल के इस सेनानी से 13 साल पहले मौत ने उनका इकलौता बेटा जय प्रकाश छीन लिया था। इसके बावजूद इन्होंने अपनी सक्रियता नहीं खोई, लेकिन 3 साल पहले घर में फिसलकर गिर जाने से उनके ब्रेन में चोट आई है। उसी दौरान कोविड की चपेट में आने से डॉक्टरों की सलाह पर घर में आराम कर रहे हैं। उन्होंने अपने इलाज के लिए किसी भी सरकार से कोई अपील तक नहीं की है।

छात्र जीवन में ही जंग-ए-आजादी में हुए शामिल

महज 16-17 साल की उम्र में स्वतंत्रता सेनानियों की जमात में शामिल हुए कॉलेज स्टूडेंट ओम प्रकाश ने रेलवे लाइन को उड़ाने की योजना अपने साथियों के साथ तैयार की थी। वह अपने घर के आसपास रहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों से प्रभावित थे। स्कूल के समय में आजादी के पर्चे बांटने का काम भी वे चोरी-छुपे करते थे। वजीराबाद में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करके जम्मू कॉलेज में बीए में एडमिशन लिया था। फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट और कॉलेज की हॉकी टीम के कैप्टन ओम प्रकाश ने हॉकी की स्टिक छोड़कर आजादी का झंडा और डंडा थाम लिया था। कोलकाता के एक व्यक्ति से बम बनाना सीखा था। ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बगावत का ऐलान करते हुए रेल ट्रैक उड़ा दिया था।

जन आक्रोश के डर से ब्रिटिश हुकूमत ने बदला केस

बम विस्फोट कर ओम प्रकाश फरार हो गए। पंजाब की सीआईडी पुलिस ने पंजाब से बिहार के सासाराम और फिर दिल्ली में उनकी तलाश की। स्वतंत्रता सेनानी को पुलिस ने गुजरावालां रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया था। युवा स्वतंत्रता सेनानी की गिरफ्तारी की सूचना पूरे राज्य में तेजी से फैल गई थी। ऐसे में आंदोलन भड़कने की आशंका पैदा हो गई थी। हालात देखते हुए पंजाब के उस समय के गवर्नर सिकंदर बख्त ने स्वतंत्रता सेनानी ओम प्रकाश के खिलाफ सरकार से बगावत यानी राजद्रोह का मुकदमा वापस लेकर रेलगाड़ी से सरकारी खजाना लूटने का दोषी बना दिया था। राजद्रोह का मुकदमा चलता तो दोषी को लंबी सजा तय थी। अगर ऐसा होता तो ब्रिटिश हुकूमत को बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ सकता था, जो हिंसक भी हो सकता था। खैर, खजाना लूटने की बात भी लोगों को हजम नहीं हुई थी, क्योंकि उनके पिता ब्रिटिश कंपनी में नौकरी करते थे। ओम प्रकाश का जन्म अलीगढ़ (यूपी) में हुआ था। उनका घर दिल्ली के रोहतक रोड में था। ओम प्रकाश के 4 भाई और 7 बहनें थीं। उनका परिवार संपन्न माना जाता था। पिता का तबादला उत्तर भारत में कई स्थानों पर हुआ था। पिता के तबादलों के कारण उनकी पढ़ाई वजीराबाद से लेकर जम्मू तक हुई थी। आजादी की लड़ाई में शामिल होने पर उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी।

अब भी आंदोलित कर देती हैं पुरानी यादें

वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी ओम प्रकाश को मुल्तान, न्यू सेंट्रल जेल की यादें अभी भी आंदोलित कर देती हैं। जेल के अधिकारी नाबालिग उम्र के ओम प्रकाश को देखकर दंग रह गए थे। जेल में बिताए 13 महीने में भी वह शांत नहीं बैठे थे। जेल में पहले से बंद स्वतंत्रता सेनानियों के बीच उन्होंने तेजी से अपना नेटवर्क बनाया था। उन्हें व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को सूचना मिली थी कि ओल्ड सेंट्रल जेल में बंद कॉमरेड राम किशन बीमार हैं। उन्हें उचित चिकित्सा और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कैदियों का दैनिक भत्ता भी बहुत कम है। स्वतंत्रता सेनानियों ने कॉमरेड राम किशन के इलाज और उन्हें न्यू जेल में लाने के लिए जेल में ही आंदोलन छेड़ दिया था। जेल अधिकारियों को कॉमरेड राम किशन को नई जेल में लाना ही पड़ा था। कॉमरेड राम किशन और युवा ओम प्रकाश के बीच काफी नजदीकियां आ गई थीं। आजादी के बाद राम किशन पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे। देश को आजादी मिलने के बाद ओम प्रकाश का प्रेम रानी से विवाह हुआ था। उनके एक बेटा और एक बेटी हुए। बेटा जय प्रकाश काम के सिलसिले में पटना चले गए थे। वह कभी अपने बेटे, तो कभी बेटी पोमिला के पास रहते हैं। बेटे जय प्रकाश की मौत के बाद उनकी बहु बिंदु, पोता अभिषेक और उसकी पत्नी प्रज्ञा की सेवा से वे बहुत खुश हैं। दिल्ली में रहने वाले उनके दामाद रमेश कुमार बाटा दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानियों के हर कार्यक्रम में उनके साथ रहते हैं। वही उनको कार्यक्रमों में ले जाते रहे हैं। ओम प्रकाश के तीन भाई और बहनें दिल्ली में ही रहते हैं।भारत सरकार से ताम्रपत्र प्राप्त और स्वतंत्रता सेनानियों की समिति के सदस्य ओम प्रकाश का मानना है कि देश में बहुत अच्छे कार्य हो रहे हैं और भविष्य अच्छा है। उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। उनका युवा पीढ़ी को संदेश है कि देश से प्यार करो। कड़ी मेहनत करो और प्रगति करो। स्वस्थ और खुश रहो।


from https://ift.tt/5QHipO3

2 शादियों के बाद आया एक्ट्रेस पर दिल, 'राजा' ने छोड़ दिया शाही महल, धर्म बदलवाया, अनोखी रॉयल लव स्टोरी

2 शादियों के बाद आया एक्ट्रेस पर दिल, 'राजा' ने छोड़ दिया शाही महल, धर्म बदलवाया, अनोखी रॉयल लव स्टोरी
Zubeidaa Begum Love Story: इंडियन सिनेमा (Indian Film) की पहली बोलती फिल्म आलम आरा (Alam Ara) की अभिनेत्री जुबैदा का फिल्मी करियर जितना शानदार था, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही उतार चढ़ाव से भरी थी. बताते हैं कि मारवाड़ के महाराजा हनवंत (Maharaja Hanwant Singh) और जुबैदा की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही. राजा हनवंत ने अपने प्यार के लिए उम्मेज भवन पैलेस छोड़ दिया था. फिर वो जुबैदा के साथ मेहरानगढ़ किले में जाकर रहने लगे थे. इस रिश्ते के लिए जुबैदा ने अपना धर्म भी बदल लिया था. फिर 1951 में हुए एक प्लेन क्रैश में दोनों की मौत हो गई थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/5t4bMVK

Friday 27 January 2023

रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले को BJP सरकार ने सम्मान दे दिया... ये क्या बोल गए योगी के मंत्री

रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले को BJP सरकार ने सम्मान दे दिया... ये क्या बोल गए योगी के मंत्री
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार को प्रदेश के ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार पर तंज कसा है। ने कहा कि रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वालो को बीजेपी सरकार ने सम्मान देने का काम किया है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति और संस्कृत की पहचान भगवान श्री राम से है। उन्होंने मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम है उनको जिसने भी नकारा है उसका सफाया हो गया है। भगवान श्री राम सबको शरण देते हैं हम तो कहते हैं कि भगवान राम मौर्य का भी उद्धार करेंगे, उन्होंने कहा कि इससे बड़ा मूर्खतापूर्ण बयान और कोई नहीं हो सकता।

'स्वामी प्रसाद मौर्य को बर्खास्त करें अखिलेश'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा रामचरित मानस पर दिए गये स्वामी प्रसाद के बयान पर कुछ न कहने के मामले पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को मामले का संज्ञान लेना चाहिए। जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की चुप्पी को मौर्य के बयान का समर्थन माना जायेगा,अन्यथा उनको स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए।


from https://ift.tt/gKtampv

सुमन कल्याणपुर को कहा जाता था दूसरी ‘लता मंगेशकर’, अब मिला पद्मभूषण, जानें सिंगर से जुड़े किस्से

सुमन कल्याणपुर को कहा जाता था दूसरी ‘लता मंगेशकर’, अब मिला पद्मभूषण, जानें सिंगर से जुड़े किस्से
Padma Bhushan Award Winner Suman Kalyanpur: सुमन कल्याणपुर ने ‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’, ‘ना ना करते प्यार’, ‘न तुम जानों न हम’ जैसे मशहूर गानों को आवाज दी है. सुमन कल्याणपुर के गाने तो हर घर में गूंजते थे लेकिन इस सिंगर को ज्यादा लोग नहीं जानते है. आज आपको बताते हैं इस सिंगर की कहानी-

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/rBT0lER

Budget 2023 से पहले बाजार में 'ब्लैक फ्राइडे'! बिकवाली से लाल हुआ मार्केट, इन 4 कारणों से गहराई गिरावट

Budget 2023 से पहले बाजार में 'ब्लैक फ्राइडे'! बिकवाली से लाल हुआ मार्केट, इन 4 कारणों से गहराई गिरावट
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 2 फीसदी तक टूट गए हैं. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी है, लेकिन सबसे ज्यादा पिटाई बैंकिंग शेयरों की हुई है. अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों के साथ-साथ आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बीपीसीएल निफ्टी के शीर्ष स्टॉक्स में गिरावट हावी रही.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/tXGWbdj

20 हजार खर्च कर दो भाइयों ने कमाए डेढ़ लाख... आप भी शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, सरकार दे रही 85 प्रतिशत अनुदान

20 हजार खर्च कर दो भाइयों ने कमाए डेढ़ लाख... आप भी शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, सरकार दे रही 85 प्रतिशत अनुदान
मेवात: शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं में हरियाणा का नूंह जिला प्रदेश ही नहीं देश में भी सबसे पिछड़ा जिला माना जाता है। मगर अब नूंह के युवा पिछड़ेपन के कलंक से बाहर निकलकर जागरूक हो रहे हैं। राहत की खबर यह है कि अब नूंह जिले के गुबराड़ी गांव के दो सगे भाइयों ने मधुमक्खी पालन व्यवसाय अपनाकर अपनी आमदनी में अच्छा खासा इजाफा ही नहीं कर दिया बल्कि दूसरों के लिए एक मिसाल भी पेश की है। जिला बागवानी विभाग की मदद से मधुमक्खी पालन से पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना रहे है। मधुमक्खी पालन के लिए सरकार 85 प्रतिशत अनुदान भी दे रही है। नूंह जिला बागवानी अधिकारी डॉक्टर दीन मोहम्मद ने बताया कि सहूद व रिजवान पुत्र हाजर खान गुबराडी गांव के रहने वाले दो सगे भाई हैं। दोनों भाई ग्रेजुएट हैं। इन्होंने बीते वर्ष सितंबर माह में मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू किया था। शुरुआत में दोनों ने 50-50 डिब्बे मधुमक्खी के जिला बागवानी विभाग की मदद से लिए थे, जो अब उन्होंने बढ़ाकर 110-110 डिब्बे कर लिए हैं। दोनों सगे भाई इस व्यवसाय में चंद महीने में लगभग डेढ़ लाख रुपए का शहद व वैक्स तथा पोलन इत्यादि बेच चुके हैं। कुल मिलाकर मधुमक्खी पालन किसानों की आजीविका में सुधार लाने के लिए एक बड़ा माध्यम हो सकता है। जिले के 2 युवाओं ने इसकी शुरुआत कर दी है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में मधुमक्खी पालन से जिले के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा कितनी तेजी से कदम बढ़ाते हैं। उनके कदम को साथ देने के लिए जिला बागवानी विभाग पूरी तरह से अनुदान देने के लिए तैयार है। मधुमक्खी पालन पर 85 प्रतिशत अनुदान के साथ दिया जा रहा प्रशिक्षणइन युवाओं को 85 प्रतिशत अनुदान के साथ-साथ रामनगर कुरुक्षेत्र में प्रशिक्षण भी दिलाया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान रहना तथा खाना पूरी तरह से मुफ्त होता है तथा उन किसानों में युवाओं को एक रुपए प्रति किलो कच्चा शहद भी दिया जाता है। दीन मोहम्मद के मुताबिक किसानों व बेरोजगार युवा मधुमक्खी पालन को अपनाकर अपनी आमदनी प्रतिवर्ष 2 लाख रुपए तक सिर्फ 50 मधुमक्खी के बॉक्स से ही बढ़ा सकते हैं। 50 बॉक्स पर सिर्फ युवाओं को 20–22 हजार रुपए अपनी जेब से खर्च करने होते हैं, बाकि सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।


from https://ift.tt/JUGOjY1

अमिताभ बच्चन कर रहे थे शूटिंग, अचानक पैर पकड़ रोने लगीं करीना कपूर, देखते रह गए रणधीर, दिलचस्प है पूरा किस्सा

अमिताभ बच्चन कर रहे थे शूटिंग, अचानक पैर पकड़ रोने लगीं करीना कपूर, देखते रह गए रणधीर, दिलचस्प है पूरा किस्सा
Kareena Kapoor Khan Interesting Story: बॉलीवुड डीवा करीना कपूर इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की. लेकिन क्या आपको पता है एक बार करीना सेट पर जमकर रोने लगीं थी. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) फाइट सीन शूट कर रहे थे. इसे देख करीना अमिताभ को पकड़कर रोने लगीं. बेबो की मासूमियत देख सेट पर मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/O4VeEfm

Thursday 26 January 2023

LIC की शाखा में घंटों उल्टा फहरता रहा राष्ट्रीय ध्वज, नीचे मीटिंग करते रहे कर्मचारी, वायरल होने पर मचा हड़कंप

LIC की शाखा में घंटों उल्टा फहरता रहा राष्ट्रीय ध्वज, नीचे मीटिंग करते रहे कर्मचारी, वायरल होने पर मचा हड़कंप
बाराबंकीः गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले में मुख्य शाखा एलआईसी (LIC) की बिल्डिंग में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा उल्टा फहरता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं वीडियो में लापरवाह एलआईसी के अफसर परिसर में मीटिंग करते भी नजर आए। शाखा प्रबंधक ने उल्टा ध्वज लगाने का दोष कर्मचारियों पर मढ़ दिया और कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को नोटिस थमाया गया है।दरअसल, गुरुवार को पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बीच जिले के नगर क्षेत्र में ओबरी स्थित एलआईसी की मुख्य शाखा में अफसरों ने राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया। इतना ही नही झंडारोहण कार्यक्रम के घंटों बाद भी अफसरों का ध्यान ध्वज की ओर नहीं गया और वे उसी ध्वज के नीचे बिल्डिंग परिसर में मीटिंग करते रहे। तस्वीरें वायरल कर कार्रवाई की मांग ध्वज के उल्टा होने पर लोगों ने इसकी जानकारी एलआईसी के प्रबंधक एसके श्रीवास्तव को दी तो उन्होंने कहा कि अभी जरूरी मीटिंग चल रही है। इसके बाद देखा जाएगा। इससे नाराज लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान होने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर दीं और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। तस्वीरें वायरल होने के बाद एलआईसी के अफसरों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में गलती सुधारकर ध्वज सही किया गया।कर्मचारियों ने लगाया ध्वज: एलआईसी प्रबंधमामले को लेकर एलआईसी मुख्य शाखा प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने सफाई देते हुए बताया कि ऑफिस के कर्मचारियों ने ध्वज को उल्टा लगा दिया था। उनकी गलती के लिए कार्रवाई की जा रही है। ध्वज के उल्टा होने की जानकारी होते ही तत्काल सुधार कर दिया गया था और दोषी कर्मी को नोटिस देकर कार्रवाई की गई है।रिपोर्टः जितेंद्र कुमार मौर्य


from https://ift.tt/G7tgi6V

मुस्लिम परिवार की माना से कैसे हुई सुनील शेट्टी की शादी, दिलचस्प है अथिया के मम्मी-डैडी की लव स्टोरी, चर्चा में था प्यार

मुस्लिम परिवार की माना से कैसे हुई सुनील शेट्टी की शादी, दिलचस्प है अथिया के मम्मी-डैडी की लव स्टोरी, चर्चा में था प्यार
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Mana Shetty Love Story) ने हाल ही में खूब धूम-धाम से अपनी बेटी अथिया शेट्टी की भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल से शादी कराई. अथिया और केएल राहुल लंबे समय से डेट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर दोंनों की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं. अथिया-केएल राहुल की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप अथिया के माता-पिता यानी माना कादरी और सुनील शेट्टी की लव-स्टोरी के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड के इस पावर कपल की पूरी कहानी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/mfDrpgZ

लोगों ने IPO को लिया था 'हल्के' में, अब शेयर बरसा रहे पैसा, इस तरह मालामाल हुए निवेशक

लोगों ने IPO को लिया था 'हल्के' में, अब शेयर बरसा रहे पैसा, इस तरह मालामाल हुए निवेशक
Infosys Share price : इंफोसिस के शेयर (Infosys Share) उन लाभांश भुगतान वाले शेयरों में से एक हैं जिनका नियमित अंतराल पर अपने दीर्घकालिक शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का इतिहास रहा है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/Scvk4zb

अलाया बिल्डिंग हादसा: 6 साल के बच्चे को 'डोरेमॉन' ने बचाया! कार्टून फिल्म से सीखा था भूकंप में क्या करें

अलाया बिल्डिंग हादसा: 6 साल के बच्चे को 'डोरेमॉन' ने बचाया! कार्टून फिल्म से सीखा था भूकंप में क्या करें
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में 6 साल का मुस्तफा बाल-बाल बच गया, लेकिन उसने अपनी मां उजमा और दादी बेगम हैदर को खो दिया। बचे हुए 14 लोगों में शामिल मुस्तफा का एसपीएम सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुस्तफा की जान कार्टून शो डोरेमॉन ने बचा ली। उसने बताया कि यह उसके पसंदीदा कार्टून शो से सीखे गए सबक थे, जिसने उसकी जान बचाई।मुस्तफा ने कहा, 'मैं डर गया था लेकिन मुझे कार्टून शो डोरेमोन का एक एपिसोड याद आया जिसमें नोबिता (सीरियल का मुख्य किरदार) को भूकंप के दौरान घर के कोने में या बिस्तर के नीचे शरण लेकर खुद को बचाने के बारे में सिखाया गया था। एक सेकंड बर्बाद किए बिना, मैंने बिस्तर के नीचे शरण ले ली थी। उसने कहा, 'मैंने मम्मी को भागते और चिल्लाते देखा। कुछ ही समय में, पूरी इमारत ढह गई और सब कुछ अंधेरा हो गया।'मुस्तफा के पिता अब्बास हैदर, जो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैं, घटना के समय घर पर नहीं थे, जबकि उनके दादा, अमीर हैदर इस घटना में बाल-बाल बच गए। बुधवार शाम तक लड़के को उसकी मां के निधन के बारे में नहीं बताया गया था। परिवार ने सोमवार को मुस्तफा के दादा-दादी की शादी की गोल्डन जुबली मनाई थी।


from https://ift.tt/TscNgtF

सलाखों के पीछे ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’! 16 साल बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे संजय दत्त-अरशद वारसी, फैंस हुए खुश

सलाखों के पीछे ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’! 16 साल बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे संजय दत्त-अरशद वारसी, फैंस हुए खुश
Sanjay Dutt-Arshad Warsi new film- ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’ की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर आपको हंसाने के लिए दमदार वापसी करने जा रही है. संजय दत्त और अरशद वारसी जल्द ही एक नई फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को खुद संजय दत्त प्रोड्यूस कर रहे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/fHVsUkX

Wednesday 25 January 2023

सूर्यकुमार यादव को आईसीसी का सलाम, रिजवान को पछाड़कर जीता टी20 का सबसे बड़ा अवॉर्ड

सूर्यकुमार यादव को आईसीसी का सलाम, रिजवान को पछाड़कर जीता टी20 का सबसे बड़ा अवॉर्ड
दुबई: भारतीय टीम के धुंआधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2022 में बल्ले से धमाल मचाया था। टी20 में सूर्या दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके इस प्रदर्शन को आईसीसी ने भी सलाम किया है। सूर्या को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 का अवॉर्ड दिया गया है। वह टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 187.43 की स्ट्राइक-रेट से 1164 रन बनाकर बना बनाया था। वह 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

दो शतक भी जड़े

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक भी लगाए थे। उन्होंने पहला शतक इंग्लैंड और दूसरा न्यूजीलैंड में लगाया था। दो शतकों के अलावा सूर्या के बल्ले से 9 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं। इस दौरान उन्होंने 68 छक्के भी लगाए थे। यह भी एक साल में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2022 में भी उनके बल्ले से धमाकेदार पारियां निकली थीं। उन्होंने 6 पारियों में तीन अर्द्धशतक लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 190 और औसत 60 का रहा।

दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी

सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 मे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं। अभी उनके 908 रेटिंग पॉइंट हैं। पिछले साल ही वह नंबर एक पर पहुंच गए थे। सूर्या ने 2023 की शुरुआत भी दमदार की है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्या ने एक फिफ्टी और एक शतक लगाया। वह टी20 में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

इन खिलाड़ियों को पछाड़ा

आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड पिछले साल से मिलना शुरू हुआ था। 2021 के लिए यह अवॉर्ड पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को मिला था। इस बार सूर्या के अलावा रिजवान, इंग्लैंड के सैम करेन और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा नामित थे।


from https://ift.tt/qiJ93X1

'पठान' में दिखीं ये 5 बड़ी गलतियां, फिल्म देखते वक्त आप भी नहीं पकड़ पाएंगे; सीन्स देख हो जाएंगे हैरान

'पठान' में दिखीं ये 5 बड़ी गलतियां, फिल्म देखते वक्त आप भी नहीं पकड़ पाएंगे; सीन्स देख हो जाएंगे हैरान
5 Big Mistakes Seen In 'Pathaan': शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' दुनियाभर में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शाहरुख की यह फिल्म इस साल की मोस्टे अवेटेड फिल्मों में से एक है और पिछले एक साल से 'पठान' सुर्खियों में रही है. फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर अच्छे रिएक्शन भी मिलते नजर आ रहे हैं, वहीं आज हम आपको फिल्म 'पठान' के उन 5 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप फिल्म देखते समय भी नहीं पकड़ पाएंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/GzhQxpL

Alto से भी सस्ती मिल रही है Tata Altoz! सिर्फ 3 लाख में मिलेगी ये हैचबैक, माइलेज और फीचर्स भी शानदार

Alto से भी सस्ती मिल रही है Tata Altoz! सिर्फ 3 लाख में मिलेगी ये हैचबैक, माइलेज और फीचर्स भी शानदार
टाटा की सबसे ज्याद बिकने वाली कारों में से एक अल्ट्रॉज है. ये स्विफ्ट, बलिनो, ग्लैंजा जैसी कारों को सीधी टक्कर देती है. अपने फीचर्स और पावरफुल इंजन के चलते ये काफी पॉपुलर है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/gWQhGJd

लेटे हुए हैं TMC विधायक, पैर दबा रही है पंचायत सदस्य...तस्वीर वायरल हुई तो मचा हंगामा

लेटे हुए हैं TMC विधायक, पैर दबा रही है पंचायत सदस्य...तस्वीर वायरल हुई तो मचा हंगामा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक अपनी अजीबोगरीब हरकत के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। तृणमूल कांग्रेस के दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम के दौरान विधायक असित मजूमदार एक महिला से पैर दबवाते दिखे। इसे लेकर वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया और मौजूदा पंचायत समिति की सदस्य रूमा पाल विधायक के पैर दबा रही हैं। वीडियो के वारयल होते ही तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। इस पर बीजेपी के हुगली आयोजन जिला सचिव सुरेश सौर ने कहा कि केवल अगर आप एक विधायक के रूप में सेवा करते हैं तो आपको एक पद और टिकट तो जरूर मिलेगा।

विधायक के पैर में था दर्द

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रूमा पाल ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो के वायरल होने के बाद ही कि विधायक असित मजूमदार ने कहा कि हाल में उनके पैरों का आपरेशन हुआ है। उनके पैर में टांके लगें हैं। जब वे दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम से घर लौटें तो उनके पैर में बहुत दर्द हो रहा था। तब उन्होंने रूमा से पैर दबाने का आग्रह किया था। उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं कि इसे लोग गलत तरीके से लेगें।

बेटी रूप में दबाए पैर

वहीं इस घटना पर पंचायत सदस्य रूमा पाल का कहना है कि को तृणमूल उनसे बहुत बड़े हैं।ऐसे में जब उन्होंने कहा तो मैंने बेटी के रूप में पैर दबाए। 'दीदी का सुरक्षा कवच' कार्यक्रम से आते हुए समय उनके पैर में तेज दर्द हो गया। असित मजूमदार ने कहा, 'रूमा ने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटी या बहन के रूप में पैर दबाए। असीत ने आरोप लगाया कि बीजेपी के अनपढ़ लोग इस तरह की बेकार बयानबाजी कर रहे हैं।

गुलामों जैसा व्यवहार

बीजेपी नेता सुरेश ने वायरल तस्वीर पर कहा कि तृणमूल विधायक असित चारपाई पर लेटे नजर आ रहे हैं। रूमा उसका पैर दबा रही है। रुमा देवानंदपुर ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया और चुंचुड़ मगरा पंचायत समिति की वर्तमान सदस्य हैं। तस्वीर से साफ है कि तृणमूल विधायक पार्टी की एक महिला नेता के साथ गुलाम जैसा व्यवहार किया है। बाद में चाहे कोई भी कैसी सफाई दे। जो लोगों को देखना था वो दिख रहा है। बीजेपी नेता सुरेश ने चुटकी लेते हुए कहा, 'केवल अगर आप एक विधायक के रूप में सेवा करते हैं, तो आपको एक पद और वोट टिकट मिलता है।


from https://ift.tt/RmV7WZE

Pathan Box Office: पूर्णिया में तीन दिन 'पठान' हाउसफुल, दर्शक बोले 'बॉयकॉट करने वाले पहले मूवी तो देखें'

Pathan Box Office: पूर्णिया में तीन दिन 'पठान' हाउसफुल, दर्शक बोले 'बॉयकॉट करने वाले पहले मूवी तो देखें'
Pathan Movie Review : शाहरुख खान की पठान मूवी अच्छे खासे विवादों में रही जिसके चलते कई संगठनों ने प्रदर्शन भी किया. पूर्णिया के सिनेमाहॉल के मालिकों ने सुरक्षा के भी इंतजाम किए थे. पूर्णिया के इकलौते सिनेमाघर में पुलिस की व्यवस्था थी. पर यहां शांतिपूर्ण माहौल में पहला शो देखा गया और दर्शकों ने फिल्म के समर्थन में नारे लगाए.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/HpUj6h4

Tuesday 24 January 2023

अचानक अपने स्टैंड से पलट गए उपेंद्र कुशवाहा, अंगारे क्यों बन गए फूल?

अचानक अपने स्टैंड से पलट गए उपेंद्र कुशवाहा, अंगारे क्यों बन गए फूल?
पटना: को जेडीयू किनारे करने की तैयारी में है। इसका अंदेशा उपेंद्र कुशवाहा को भी है। इसीलिए वे अब सफाई देने लगे हैं। वह यह भरोसा दिला रहे हैं कि उनके नेता के खिलाफ जब आरजेडी के विधायक ने अपमानजनक शब्दों के प्रयोग किया तो पार्टी का कोई नेता खड़ा नहीं हुआ। वे सामने आये और इसका प्रतिकार किया। अब उन पर ही संदेह जताया जा रहा है। पार्टी के साथ रहते हुए वह नीतीश की इज्जत पर कभी आंच नहीं आने देंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश को महागठबंधन में कमजोर करने की साजिश चल रही है। नीतीश के बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया। आरजेडी के एक विधायक ने नीतीश कुमार को शिखंडी, भिखारी, बेशर्म जैसे विशेषणों से नवाजा। तब पार्टी का कोई आदमी सामने नहीं आया। उन्होंने अकेले इसका विरोध किया। जेडीयू को कमजोर करने की साजिश चल रही है। यह बात वे लगातार कह रहे हैं। उन्हें जिसे जो कहना है कहे, लेकिन वे जेडीयू को बर्बाद होते नहीं देखना चाहते।

आरजेडी बार-बार कहती रही है गठबंधन के डील की बात

उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि 'आरजेडी की ओर से कई बार कहा गया है कि गठबंधन के समय जो डील हुई है, सारी चीजें उसी अनुरूप चल रही हैं। आखिर किस तरह की डील आरजेडी से हुई है। हमें भी यह जानने का हक है। आरजेडी के नेता जिस तरह के बयान देते हैं, वह नीतीश कुमार को खारिज करने की ओर इशारा करते हैं। वे लोग नीतीश को सीएम की कुर्सी से हटाने को आतुर हैं।' कुशवाहा ने कहा कि उनके खिलाफ जो साजिश रची जा रही है, वह उनके नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के खिलाफ है। कुशवाहा दरकिनार होते हैं तो इसका सीधा अर्थ नीतीश कुमार को कमजोर करना है। नीतीश के खिलाफ बोलने वालों को कुशवाहा रोक रहे हैं, इसलिए उन्हें किनारे करने का षडयंत्र रचा जा रहा है।

गठबंधन के लिए क्या डील हुई, इसका खुलासा हो

कुशवाहा ने कहा कि जिस वक्त महागठबंधन क साथ जेडीयू ने जाने का फैसला किया, उस वक्त क्या डील हुई, इसका खुलासा होना चाहिए। पार्टी को कार्यकारिणी की बैठक बुला कर इसे बताना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या गठबंधन इसलिए हुआ था कि उसके नेता नीतीश कुमार के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जाये और जिस दल का व्यक्ति ऐसा करे, उसे खुली छूट मिलती रहे। अगर उपेंद्र कुशवाहा ऐसे बयानों के खिलाफ खड़ा नहीं हुआ होता तो सुधाकर सिंह को आरजेडी शो कॉज नोटिस जारी नहीं करता।

कुशवाहा को किनारे करने की तैयारी में है जेडीयू

उपेंद्र कुशवाहा को यू टर्न लेते हुए सफाई इसलिए देनी पड़ी, क्योंकि उनके बयान को पार्टी विरुद्ध आचरण मानते हुए जेडीयू ने उन्हें किनारे करने की तैयारी कर ली है। कुशवाहा ने कहा था कि जेडीयू के शीर्ष नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। हालांकि इसी तरह की टिप्पणी उन्होंने आरजेडी के लिए तब की थी, जब रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव का बयान आया था। उसेक बाद वे अपने रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली चले गये थे, जहां बीजेपी के कुछ नेता उनसे मिलने एम्स पहुंचे थे। यहीं से उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू की नजरों में संदिग्ध हो गया थे। नीतीश ने उनके बारे में टिप्पणी की कि वे तो इधर-उधर आते-जाते ही रहते हैं। लौटने पर कुशवाहा ने गुस्से में कह दिया कि वे ही क्यों, यहां तो जेडीयू के शीर्ष नेता पहले से ही बीजेपी के संपर्क में हैं। हालसांकि उनकी यही बात उनके गले की हड्डी बन गयी है। इसी बयान के बाद उन्हें पार्टी से निकालने की तैयारी चल रही है।रिपोर्ट- ओमप्रकाश अश्क


from https://ift.tt/2KqP50D

अमिताभ बच्चन के घर में रहती हैं ये एक्ट्रेस, फोटो देख बिग बी ने किया था दिलकश कमेंट, नाम जान चौंक जाएंगे आप

अमिताभ बच्चन के घर में रहती हैं ये एक्ट्रेस, फोटो देख बिग बी ने किया था दिलकश कमेंट, नाम जान चौंक जाएंगे आप
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर पर भला कौन नहीं रहना चाहता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि महानायक के घर में बॉलीवुड की एक खूबसूरत हसीना बीते एक साल से रह रही है. वह बिग बी को हर महीने 10 लाख रुपए भी दे रही हैं. मजेदार बात ये है कि बिग बी खुद कई बार इस एक्ट्रेस की तारीफों को पूल बांध चुके हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में कुछ खास...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/IJTKvNM

7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों की हो गई बल्ले बल्ले, DA में 2.73% का जोरदार इजाफा

7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों की हो गई बल्ले बल्ले, DA में 2.73% का जोरदार इजाफा
7th Pay Commission: नए साल की शुरुआत के साथ ही राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों को तोहफा देना शुरू कर दिया है. ओडिशा, तमिलनाडु के बाद तेलंगाना सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/hqLtAVc

समाज तोड़ने वाले बयानों पर नीतीश चुप क्यों? 2024 के लिए मंडल को जिंदा करने की तैयारी?

समाज तोड़ने वाले बयानों पर नीतीश चुप क्यों? 2024 के लिए मंडल को जिंदा करने की तैयारी?
पटना: बिहार की राजनीति में यह वो खास समय है जब लगभग प्रबुद्ध नेता दिशाहीन हो गए है। आश्चर्य तो यह है कि जिस समाज को आगे ले जाने का संकल्प लेते हैं उस संकल्प को वे खुद अतीत की साए में ढक कर निज स्वार्थ की राजनीति करने लगे हैं। पिछले दिनों राज्य में बयानवीरों ने जो विभेद की सीमा रेखा खींची है वह आज के समय में प्रासंगिक भी नही थी। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री की चुप्पी दिलों को बांटने वाली वर्तमान राजनीति के नायक की प्रतीति करती है। सवाल तो राज्य के विभिन्न वर्गों के आम लोगों ने भी उठाया है कि बयानों की राजनीति से किसका विकास करना चाहते हैं नीतीश कुमार।

क्या क्या न कहा गया!

बिहार की राजनीति को बेलगाम कहा जा रहा है तो इसके कुछ कारण भी हैं। यह कारण सरकार में शामिल वरीय मंत्रियों ने समाज को दिया है। हालिया बयान राज्य के राजस्व मंत्री आलोक मेहता था जो चौंकानेवाला था। राजद कोटे से आने वाले मंत्री आलोक मेहता बहुत ही साफ शब्दों में देश को 90 और 10 प्रतिशत वाली जनसंख्या में विभाजित करते हैं। वो यहां तक कह जाते है कि इन्हीं 10 प्रतिशत वालों को अंग्रेज अपनी जी हजूरी करने के लिए जाते-जाते हजारों एकड़ जमीन दी। वर्तमान राजनीत में जहां राजद के नेतृत्वकर्ता ए टू जेड की राजनीति की बात करते हैं उसके वरक्स मेहता की ये नीति वर्तमान राजनीति को कहां ले जाना चाहती है? हद तो यह है कि विरोध के स्वर भी महागठबंधन में शामिल नेता ही उठाते हैं, और वह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने। पुराने और विचारवान नेता और विधान पार्षद महेश्वर हजारी ने आलोक मेहता के बयान का विरोध किया। उन्होंने मंत्री आलोक मेहता के उस बयान का विरोध किया जिसमें उन्होंने कहा कि ये 10 प्रतिशत (सवर्ण) अंग्रजों के दलाल थे और मंदिरों में घंटियां बजाया करते थे। विधान पार्षद ये कहते हैं कि 'महाराणा प्रताप ,मंगल पांडे भी इसी दस प्रतिशत का हिस्सा थे। जब युद्ध का मैदान होता था तो मोहम्मद गौरी के हमलों को इन्ही 10 प्रतिशत ने झेला, तब माताएं 12 वर्ष के बच्चों को तिलक लगाकर भेज देती थीं और खुद जौहर कर लेती थी। वो यही 10 प्रतिशत वाली माताएं थी। हमारी संख्या इसलिए भी कम है। संख्या के बल पर हमको मत आंकिए।'

समाज तोड़ने वाला बयान कोई पहली बार नहीं

राज्य के राजस्व मंत्री कोई अकेले मंत्री नहीं है जिन्होंने अपने बयान से समाज की व्याप्त व्यवस्था को तोड़ने का काम किया, बल्कि गंगा जमुनी संस्कृति को भी खंडित करने का काम किया। शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने रामचरिमानस पर टिका टिप्पणी वह भी अधूरी समझ के साथ। उस प्रसंग की जरूरत आज की राजनीति कह लें या नीतीश कुमार के सेक्युलर राजनीति के फलसफे पर थी क्या ? फिर ऐसे बयानों पर नीतीश कुमार का कानूनी डंडा तो चलना चाहिए था। राजद के मंत्री सुरेंद्र यादव के बयान को ही देखें तो वह अपने देश के सैनिक पर हमला नहीं है क्या?

तो मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं?

लोकतंत्र के फलसफे पर यह जरूरी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन विरोधी बयानों पर संज्ञान लेना चाहिए था। इसका स्वरूप उन्हें ही तय करना था। ऐसे बयानों पर रोक की करवाई का विशेष स्वरूप भी दिखना चाहिए था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिपरिषद के सदस्य अगर इस तरह के समाज तोड़ने वाले बयान देते हैं, तो उन पर कार्रवाई करने के लिए वो स्वतंत्र हैं। पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है तो कहीं न कहीं महागठबंधन की राजनीति की मजबूरी दिखती है।

क्या कहते हैं भाजपा नेता?

भाजपा के प्रदेश प्रवकता डॉक्टर रामसागर सिंह कहते हैं कि 'मेरा आरोप तो यह है कि नीतीश जी ऐसे बयानवीरों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने अब तक बयानवीरों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। रामचरिमानस की समाज तोड़ने वाला बताया, सवर्ण को अंग्रेजों का दलाल बताया फिर भी नीतीश कुमार कार्रवाई नहीं करते हैं तो ऐसे बयानों पर उनकी सहमति मानी जाएगी। ऐसा लगता है कि एक बार फिर मंडल को पुनर्जीवित कर समाज को तोड़ने का प्लान किया जा रहा है।'


from https://ift.tt/WSaX9Jl

शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा रहे अथिया केएल राहुल, सामने आई वजह; फैंस कर रहें रिसेप्शन का इंतजार

शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा रहे अथिया केएल राहुल, सामने आई वजह; फैंस कर रहें रिसेप्शन का इंतजार
Athiya shetty- KL Rahul Honeymoon Details: इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को 7 जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. अपनी लाडली बिटिया की शादी से खुश पापा सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने एक भव्य रिसेप्शन का ऐलान किया है. हालांकि इसमें देरी है और इसी के साथ अथिया-राहुल ने अपना हनीमून कैंसिल कर दिया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0PHpoqI

Monday 23 January 2023

पत्नी को छोड़कर रचाई थी शादी, कभी श्रीदेवी से राखी बंधवाते थे बोनी कपूर, दिलचस्प है वजह

पत्नी को छोड़कर रचाई थी शादी, कभी श्रीदेवी से राखी बंधवाते थे बोनी कपूर, दिलचस्प है वजह
Sridevi and Boney Kapoor Love Story: बोनी कपूर ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सेट पर श्रीदेवी से अपने दिल का हाल बयां किया था. एक ही घर में रहने की वजह से श्रीदेवी भी बोनी कपूर को अच्छे से जान गई थीं और उनसे प्यार करने लगी थीं. दूसरी ओर, मोना कपूर (अर्जुन कपूर की मां) इन सबसे अनजान यही मानती रहीं कि बोनी कपूर और श्रीदेवी में भाई-बहन जैसा प्यार है, क्योंकि बोनी कपूर ने श्रीदेवी से राखी बंधवाई थी, जानें क्यों?

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/SqLxat7

खरीदने है टू-व्हीलर तो करें थोड़ा इंतजार, Hero ला रहा नया स्कूटर, जाने कब होगा लॉन्च

खरीदने है टू-व्हीलर तो करें थोड़ा इंतजार, Hero ला रहा नया स्कूटर, जाने कब होगा लॉन्च
Maestro Xoom की लंबाई 1881mm, चौड़ाई 731mm और ऊंचाई 1117mm होगी और इसका व्हीलबेस 1300mm का होगा. स्कूटर को 12 इंच के फ्रंट और रियर व्हील्स के साथ असेंबल किया जाएगा.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/v1ohtPG

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को हाईजैक कर लिया... यह कहने वाले जस्टिस सोढ़ी को जानिए

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को हाईजैक कर लिया... यह कहने वाले जस्टिस सोढ़ी को जानिए
नई दिल्ली: जब हमारा संविधान बना था, तो उसमें एक सिस्टम था जजों की नियुक्ति का। एक पूरा चैप्टर है जैसे, जज कैसे अपॉइंट होते हैं? क्या होता है? अगर आप कहते हो कि यह असंवैधानिक है तो जो इतने समय से हो रहा है... क्या आप संविधान में संशोधन कर सकते हो, नहीं कर सकते हो। संविधान में संशोधन तो संसद ही करेगा लेकिन यहां मुझे लगता है सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को पहली दफा हाईजैक कर लिया (थोड़ी देर हंसते हैं फिर कहते हैं) हाइजैक करके उन्होंने कहा कि हम ही अपॉइंट करेंगे अपने आप को और सरकार का इसमें कोई हाथ नहीं होगा... यह आवाज सोशल मीडिया पर वायरल है। कॉलेजियम सिस्टम पर चल रहे विवाद के बीच इस तरह सुप्रीम कोर्ट को घेरने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज आर एस सोढ़ी हैं। जब से कानून मंत्री किरेन रीजिजू ने रिटायर्ड जज के इंटरव्यू का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जस्टिस सोढ़ी चर्चा में हैं। कौन हैं जस्टिस सोढ़ी, जिन्होंने खुलकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया है। रिटायर्ड जज ने कलीजियम पर क्या कहादिल्ली हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज का कहना है कि उच्चतम न्यायालय ने खुद जजों की नियुक्ति का फैसला कर संविधान का ‘अपहरण’ किया है। उनका यह बयान ऐसे समय में वायरल है जब उच्च न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर सरकार और न्यायपालिका में टकराव बढ़ गया है। रीजिजू ने न्यायमूर्ति आर एस सोढ़ी (सेवानिवृत्त) के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह एक न्यायाधीश की आवाज है और अधिकांश लोगों के इसी तरह के समझदारीपूर्ण विचार हैं।' न्यायमूर्ति सोढ़ी साफ कहते सुनाई देते हैं कि कानून बनाने का अधिकार संसद के पास है। शीर्ष अदालत कानून नहीं बना सकती, क्योंकि उसके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है। हाल में सरकार के भीतर से कई प्रमुख हस्तियों ने कॉलेजियम सिस्टम पर खुलकर सवाल उठाए हैं। कानून मंत्री ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम प्रणाली को संविधान के प्रतिकूल बताया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शीर्ष अदालत पर सवाल खड़े कर चुके हैं।

कौन हैं जस्टिस सोढ़ी

जस्टिस आर एस सोढ़ी का जन्म आजादी से पहले 11 नवंबर 1945 को हुआ था। बिशप कॉटन स्कूल शिमला से पढ़ाई के बाद उन्होंने 1969 में जालंधर के लयालपुर खालसा कॉलेज से स्नातक किया। 1972 में पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी पूरी की और उसी साल दिल्ली बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर जुड़े। उन्होंने 25 साल तक सुप्रीम कोर्ट में संवैधानिक, सिविल, क्रिमिनल, लैंड रेवेन्यू और एक्साइज के मामलों में पैरवी की। वह 1997 से 1999 तक पंजाब राज्य के एडिशनल एडवोकेट जनरल रहे। उन्हें 7 जुलाई 1999 को दिल्ली हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। वह 7 नवंबर 2007 को रिटायर हुए। बतौर जज उनके सामने कई हाई प्रोफाइल मामले आए। इसमें जेसिका लाल, नैना साहनी (तंदूर) और प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड जैसे सनसनीखेज मामले भी शामिल हैं। रिटायरमेंट के समय उन्होंने कहा था कि पेशेवर शख्स कभी रिटायर नहीं होता है। उन्हें क्रिमिनल लॉ काफी पसंद है और ऐसे मामलों से उन्हें ज्यादा संतुष्टि मिलती है।


from https://ift.tt/XW7hgm5

स्वेटर रखने का टाइम नहीं आया... दिल्ली में बारिश होने वाली है, मौसम विभाग की भविष्यवाणी

स्वेटर रखने का टाइम नहीं आया... दिल्ली में बारिश होने वाली है, मौसम विभाग की भविष्यवाणी
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और पूरे NCR में पिछले 48 घंटे से मौसम बदल गया है। गलन घट गई है और दिन में मौसम गरम हो जा रहा है। मफलर वाली ठंड जाती दिख रही है। हालांकि अभी स्वेटर को आलमारी में रखने का टाइम नहीं आया है। दिल्ली में बारिश आने वाली है। ऐसे में तापमान फिर से बदलेगा। मौसम विभाग ने आज दोपहर दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए अगले सात दिन तक का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक आज से अगले एक हफ्ते तक न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगले एक हफ्ते के दौरान अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने वाला है। आज से लेकर चार दिनों तक कुछ-कुछ समय के लिए बारिश भी हो सकती है।

दिल्ली में कब होगी बारिश

आज यानी 23 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं। रात के समय बहुत हल्की बारिश की संभावना है। 24 जनवरी, मंगलवार को भी आसमान में बादल देखने को मिलेंगे। सुबह और शाम के समय हल्की बारिश और आंधी आ सकती है। 25 जनवरी को कुछ ऐसा ही मौसम रहेगा। बादल रहेंगे और सुबह के समय हल्की बारिश हो सकती है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन भी आसमान में बादल दिखाई देंगे। उस दिन जब दिल्ली में परेड हो रही होगी तब सुबह के समय बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान साफ कहता है कि अब तापमान लगातार बढ़ता जाएगा। आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है। 24 से 26 जनवरी के दौरान गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।उधर, कोहरे के चलते सोमवार को 366 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दिल्ली आने वाली 6 ट्रेनें आज भी लेट थीं। दिल्ली में ठंड कम हुई तो प्रदूषण बढ़ने लगा है। एक दिन पहले शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के करीब पहुंच गया था।


from https://ift.tt/0gIpk3P

आलोक मेहता जी, मंदिर में घंटी बजाने वाले योगी का डंका भी बज रहा है, तेजस्वी को ये आंकड़े भी दिखाइए

आलोक मेहता जी, मंदिर में घंटी बजाने वाले योगी का डंका भी बज रहा है, तेजस्वी को ये आंकड़े भी दिखाइए
लखनऊ: बिहार सरकार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता का विवादित बयान खासा चर्चा में है। उन्होंने भागलपुर में कहा, “जिन्हें आज 10% में गिना जाता है, वह पहले मंदिर में घंटी बजाते थे और अंग्रेजों के दलाल थे। ये जो 10% लोग हैं, उनके सामने जो आवाज उठाता था, उनकी जुबान बंद कर दी जाती थी। जो लोग 10% हैं, आने वाले समय में आरक्षण पर खतरा हैं। जिसका वोट बैंक महज दो प्रतिशत हो, वह किसी को मुख्यमंत्री कैसे बना सकता है?” फिर मामले में जब बवाल बढ़ा तो आलोक मेहता ने जो सफाई दी, उससे यूपी में सियासत गरमा गई है। दरअसल आलोक मेहता ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मंदिर में घंटी बजाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी पर बोला था। वे क्या करते थे? मंदिर में पूजा ही करते थे न? वहां घंटी बजाते थे, आज सत्ता के शीर्ष पर बैठे हुए हैं। लेकिन आलोक मेहता के लिए ये सफाई भी काम आती नहीं दिख रही है। लखनऊ में चर्चाएं हैं कि अपने बयान को योगी आदित्यनाथ की तरफ मोड़कर आलोक मेहता ‘नाक घुमाकर पकड़ने की कोशिश' कर रहे हैं। पर सवाल ये उठता है कि जनता द्वारा कई बार बड़ी जीत के साथ गोरखपुर का सांसद चुने जाने वाले योगी आदित्यनाथ, जिन्होंने यूपी में बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री पद संभाला तो अपने फैसलों से देश भर के सफलतम मुख्यमंत्रियों में शुमार हो गए। जिस योगी की अगुवाई में भाजपा दूसरी बार यूपी में बड़े बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही। तो अब योगी आदित्यनाथ को अपनी काबिलियत साबित करने के लिए और कौन सी परीक्षा देनी होगी? क्या जनता द्वारा चुने गए नेता पर इस तरह की टिप्पणी करना सही है? राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बयान पर बवाल शब्दों को लेकर नहीं है, इसके पीछे आलोक मेहता की जातिगत राजनीति की सोच है क्योंकि योगी आदित्यनाथ क्षत्रिय हैं, सवर्ण हैं। हां, योगी मंदिर में पूजा करते हैं। आज भी वह प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ ही गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर की भूमिका पूरी तन्मयता से निभाते हैं। लेकिन मंदिर में घंटी बजाने वाले इस शख्स ने इसके साथ ही अपने निर्णयों से देश की सियासत में अलग बड़ी लकीर खींची है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को ‘बीमारू’ छवि से ऊपर उठा रहे हैं। योगी राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक या धार्मिक किसी भी मुद्दे पर सबसे आगे खड़े मोर्चा लेते नजर आते हैं। वह हिंदुत्व का मजबूती से समर्थन करते हैं, साथ ही मदरसा शिक्षा सुधारने की भी कोशिश में लगे हैं। प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर (एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मेट्रो प्रोजैक्ट्स, वॉटरवेज) में नई इबारत गढ़ रहे हैं। योगी मंदिर में पूजा भी करते हैं और यूपी में निवेश आमंत्रित करने के लिए रोड शो भी। आज यूपी अकेले अरबों के निवेश हासिल कर रहा है। कानून व्यवस्था, गुंडो माफियाओं पर योगी की कार्रवाई इतनी कठोर रही है कि 5 साल में ही वह दुनिया भर में ‘बुलडोजर बाबा’ कहलाने लगे हैं। पूर्वांचल के जिलों के लिए अभिशाप बन चुकी जापानी इंसेफ्लाइटिस (दिमागी बुखार) जो हर साल बच्चों की मौतों के रिकॉर्ड तोड़ती थी। आज योगी सरकार ने इस बीमारी को मौतों के मामले में 95 प्रतिशत तक नियंत्रित कर लिया गया है। कोरोना काल में जब बड़े-बड़े ओहदेदार सोशल डिस्टेंसिंग बना चुके थे और सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध थे, उस काल में यही योगी आदित्यनाथ सड़कों पर लोगों को संभालते नजर आए। देश में वैक्सीन लगाने का अभियान चला तो योगी ने रिकॉर्ड ही बनाना शुरू कर दिया। खुद योगी मोर्च पर डटे दिखे और पूरी व्यवस्था अपने हाथ में ले रखी थी। वैक्सीन की डोज लगाने में यूपी तमाम राज्यों से कहीं आगे है। इस दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को भी प्रदेश के 15 करोड़ लोगों तक पहुंचाया। योगी के शब्दों में कहें तो क्या पहले कोई सोच सकता था कि यूपी में साढ़े 45 लाख गरीबों को आवास, 2.61 करोड़ गरीबों को शौचालय, फ्री में 1.74 गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन, 1.55 करोड़ गरीबों को विद्युत कनेक्शन मिलेगा। आज दुनिया का बड़ा निवेशक यूपी में आना चाहता है। ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) की ब्रांडिंग करते हुए परंपरागत उद्योगों को प्रोत्साहित किया गया। एक्सपोर्ट बढ़ा। आज यूपी परंपरागत उद्यम से एक करोड़ 60 लाख रुपये का प्रोडक्ट निर्यात करता है। यूपी धीरे-धीरे एक्सपोर्ट प्रदेश बन रहा है। धार्मिक पर्यटन के मामले में उत्तर प्रदेश लगातार नई इबारत लिख रहा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अलावा राम मंदिर निर्माण और अयोध्या का कायाकल्प हो रहा है, मथुरा से लेकर नैमिषारण्य तक ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को पर्यटन के लिहाज से डेवलप किया जा रहा है। कुल मिलाकर योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश आज तमाम क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। लेकिन आलोक मेहता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को अपने राजनीतिक चश्मे से ही देखेंगे। आलोक मेहता के बयान पर यूपी भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं कि वो राजनीतिक दल जिन की दुकान जाति-मजहब के समीकरणों पर चलती थी। वह बुरी तरह से घबराए हुए हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ने जातीय मजहबी गोलबंदी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। घबराया विपक्ष तरह-तरह से लोगों की भावनाओं को उभारने का प्रयास कर रहा है। लेकिन लोग अब विकास के मुद्दे पर जागरूक हो गए हैं, जातीय मजहबी गोलबंदी में अब जनता नहीं उलझेगी। जातीय मजहबी जहर ने समाज का बहुत नुकसान किया है।


from https://ift.tt/qbW2c39

किसी चट्टान से कम नहीं है विराट-अनुष्का का बॉडीगार्ड, सैलरी जान रह जाएंगे हैरान!

किसी चट्टान से कम नहीं है विराट-अनुष्का का बॉडीगार्ड, सैलरी जान रह जाएंगे हैरान!
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बीच एक युवा फैन कड़ा सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा के पास पहुंच गया। उसे तुरंत ही पकड़कर बाहर ले जाया गया। यह न केवल अपने हीरो के प्रति पागलपन को दिखाता है, बल्कि इससे पता चलता है कि कितना भी गहरा पहरा हो फैंस उसे तोड़े ही देते हैं। यही वजह है कि सेलिब्रिटीज की अपनी सुरक्षा के लिए भारी भरकम राशि खर्च करते हैं।भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा को ही ले लीजिए। ऑफ द फील्ड विराट कोहली के करीब एक जाना पहचाना चेहरा दिखता है, जो हमेशा किसी परछाई की तरह अनुष्का शर्मा के साथ रहता है। यह नाम है प्रकाश सिंह, जिसे लोग सोनू के नाम से भी जानते हैं। किसी चट्टान सी डीलडौल वाले सोनू के पास इनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी है।रिपोर्ट्स की मानें तो यह क्रिकेटर-एक्ट्रेस कपल अपनी सुरक्षा के लिए सोनू को सालाना 1.2 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देते हैं, जो किसी कार्पोरेट के CEO से भी कहीं अधिक हो सकती है। विराट और अनुष्का के लिए सोनू काफी महत्व रखते हैं। वह उनकी फैमिली की तरह हैं। हर साल यह कपल सानू का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाता है। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। पहले वनडे में कोहली ने धमाकेदार शतक जड़ा था। हालांकि दूसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन टीम इंडिया ने लगातार दोनों मुकाबले जीते थे। अब टीम का अगला मुकाबला इंदौर में है। होल्कर स्टेडियम में कोहली फिर अपने बल्ले से कोहराम मचाना चाहेंगे।


from https://ift.tt/Qz7MLjI

10 की उम्र में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर के साथ हुआ था घिनौना काम, खुद को मानने लगी दोषी, अब नहीं बनना चाहती है 'मां'!

10 की उम्र में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर के साथ हुआ था घिनौना काम, खुद को मानने लगी दोषी, अब नहीं बनना चाहती है 'मां'!
Singer Neha Bhasin: बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) अपनी बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. अपनी अवाज से ऑडियंस का दिल जीत लेने वाली इस सिंगर ने अपनी 10 साल की उम्र में काफी कुछ झेला है. इस बारे में वह खुद भी कई बार बात कर चुकी हैं. लेकिन आपको ये जानकर यकीन नहीं होगा कि नेहा भसीन ने एक बार 'मां' बनने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कुछ ऐसा कहा था, जिसे लेकर लोगों ने उनकी काफी तारीफें कीं लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें उनके बयान को लेकर भी ट्रोल किया. आज हम इस आर्टिकल में आपको नेहा भसीन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताएंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/cTupOqg

Sunday 22 January 2023

वाह उस्ताद! जाकिर हुसैन ने छेड़ी सुरों की ऐसी ताल, गदगद हुए आनंद महिंद्रा

वाह उस्ताद! जाकिर हुसैन ने छेड़ी सुरों की ऐसी ताल, गदगद हुए आनंद महिंद्रा
नई दिल्ली: आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आनंद महिंद्रा आए दिन कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं। वो जो भी वीडियो शेयर करते हैं लोगों को काफी पसंद आते हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फालोइंग है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग आनंद महिंद्रा को फॉलो करते हैं। आनंद महिंद्रा ने रविवार को एक और वीडियो शेयर किया है। यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें महशूर तबला वादक जाकिर हुसैन अपने मुंह से तबले की धुन निकालते हुए दिख रहे हैं। जाकिर हुसैन के साथ दो विदेशी भी नजर आ रहे हैं। ये जाकिर हुसैन के साथ ताल से ताल मिला रहे है। आनंद महिंद्रा ने पिछले दिनों ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था। इसमें एक शख्स किचन में जुगाड़ से ट्रेडमिल जैसी एक्सरसाइज करता नजर आ रहा था। यह वीडियो भी आनंद महिंद्रा को खूब पसंद आया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करके तारीफ की थी। 52 सेकेंड का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आया था। इसे लाखों लोगों ने देखा था।

यहां देखिए वीडियो

लोगों को खूब आ रहा पसंद

आनंद महिंद्रा ने जो वीडियाे शेयर किया है वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि जॉन मैकलॉघलिन, जाकिर हुसैन और अद्भुत विक्कू विनायकराम अपने एक ट्रैक के साथ मस्ती कर रहे हैं। वह इसे बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। इस वीडियो को अभी तक 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 16 सेकेंड के इस वीडियो को डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसे लोग एक दूसरे को खूब शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आनंद महिंद्रा को सबसे ज्यादा युवा फालो करते हैं।


from https://ift.tt/C0MQxyG

अमिताभ के सामने नर्वस रहती थीं रेखा, जया बच्चन को बुलाती थीं इस नाम से; कभी रहती थीं एक ही छत के नीचे

अमिताभ के सामने नर्वस रहती थीं रेखा, जया बच्चन को बुलाती थीं इस नाम से; कभी रहती थीं एक ही छत के नीचे
Rekha and Amitabh Bachchan Love Affair: रेखा के करीबी लोग जानते हैं कि वे अमिताभ बच्चन से किस कदर मोहब्बत करती थीं. रेखा की फिल्म के सेट पर जब अमिताभ बच्चन आते थे, तब उनका बर्ताव बदल जाता था. वे बहुत नर्वस हो जाती थीं. रेखा की नजदीकियां सिर्फ अमिताभ बच्चन से नहीं थीं, उनकी पत्नी जया बच्चन से भी उनका गहरा जुड़ाव था. कभी वे एक ही छत के नीचे रहा करते थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/S3YQOKD

KBC के नाम पर हो रहा है स्कैम! क्या आपको भी मिला है ऐसा मैसेज?

KBC के नाम पर हो रहा है स्कैम! क्या आपको भी मिला है ऐसा मैसेज?
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर स्कैम करके लोगों से लाखों रुपयों की ठगी की जा रही हैं. हर साल इस शो के शुरू होते ही इस तरह के मामले सामने आने लगते हैं. हालांकि पुलिस ने इसमें शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन फिर भी यह पूरी तरह रुका नहीं है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/7Ue6afD

अमेरिका में हथियारबंद लुटेरों की फायरिंग में गुजराती की मौत, पत्नी और बेटी घायल

अमेरिका में हथियारबंद लुटेरों की फायरिंग में गुजराती की मौत, पत्नी और बेटी घायल
अहमदाबाद: की सुर्खियों के बीच में एक गुजराती की हत्या का मामला सामने आया है। राज्य के आणंद जिले के निवासी की हथियार बंद लुटेरों ने अटलांटा में हत्या कर दी। हथियारबंद लुटेरे में घर लूट के इरादे से घुसे थे। फायरिंग में पीनल पटेल की जहां गोली लगने से मौत हो गई तो वहीं इस घटना में उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद आणंद जिले के करमसद में शोक का माहौल है। तो वहीं अमेरिका में घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया और लुटेरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। अटलांटा में फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। पटेल की मौत से पहले भी अटलांटा में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। पेट्रोल पंप चलाते थे पटेल आणंद जिले के करमसद के सुभाषपोल में रामजी मंदिर के पास के मूल निवासी पीनल विनूभाई पटेल (54) साल 2003 से अमेरिका गए थे। जानकारी के अनुसार पीनल पटेल ने मेहनत करके पेट्रोल पंप शुरू किया था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पीनल पटेल जब अपने परिवार के साथ घर में थे। तभी रात में घर के अंदर दाखिल हुए लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें पीनल पटेल की मौत हो गई। उनकी पत्नी रूपलबेन (50) और पुत्री भक्ति (17) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों रेस्क्यू किया और उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। आणंद जिले के करमसद में स्थित पीनल पटेल का पैतृक घर बंद है। इस घटना की सूचना के बाद से गांव में शोक का माहौला है। जानकारी के अनुसार पीनल पटेल के कई और परिवारीजन अमेरिका में ही रहते हैं। वे लोग पीनल पटेल के परिवार के संपर्क में है और मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। चार साल में तीसरी घटना जून 2018 में वडोदरा के मूल निवासी हरीश मिस्त्री की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मिस्त्री की हत्या जॉर्जिया प्रांत के ही अटलांटा शहर में हुई थी। वे गैस स्टेशन कम स्टोर मालिक थे। दिसंबर, 2021 में अमरीका में गुजराती एनआरआई अमित पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नडियाद के मूल निवासी पटेल जॉर्जिया के कोलम्बस में गैस स्टेशन के मालिक थे। उन्हें अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी जब कि जून 2021 में नवसारी के मूल निवासी मेहुल वशी की अमरीका के जॉर्जिया प्रांत में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।


from https://ift.tt/xNbwnmS

पंजाब में फिल्‍म सिटी बनाने का ऐलान, सीएम भगवंत मान बोले, बॉलीवुड से जुड़ेगा पंजाबी सिनेमा

पंजाब में फिल्‍म सिटी बनाने का ऐलान, सीएम भगवंत मान बोले, बॉलीवुड से जुड़ेगा पंजाबी सिनेमा
Film City in Punjab: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में बड़ी फिल्‍म सिटी बनाने का ऐलान किया है. सीएम मान ने बॉलीवुड फिल्‍म स्‍टूडियोज से पंजाब में अपने स्‍टूडियोज स्‍थापित करने का आग्रह किया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0UFRXra

Saturday 21 January 2023

झन्नाटेदार शॉट के बीच में आए गए हार्दिक पंड्या, एक हाथ से लपक लिया कैच, सभी हैरान!

झन्नाटेदार शॉट के बीच में आए गए हार्दिक पंड्या, एक हाथ से लपक लिया कैच, सभी हैरान!
रायपुर: भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई है। रायुपर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर उनके फैसले को सही साबित कर दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और पावरप्ले में ही कीवी टीम ने 4 विकेट खो दिये।

हार्दिक ने लपका कैच

हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में अपनी ही गेंद पर कमाल का कैच लपका। 9वें ओवर में हार्दिक की गेंद को डेवोन कॉन्वे ने सामने की तरफ खेला। हार्दिक ने उसे नीचे झुकते हुए बाएं हाथ से लपक लिया। इस कैच पर बबल्लेबाज को भी भरोसा नहीं हुआ और कॉन्वे कुछ समय तक क्रीज पर ही खड़े रहे। 16 गेंदों की पारी में कॉन्वे के बल्ले से सिर्फ 16 रन ही निकले। हार्दिक ने इस कैच को बाद ज्यादा जश्न भी नहीं मनाया।

पावरप्ले में सिर्फ 15 रन

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में झटका दे दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर पावरप्ले में विकेट लिया। फिर मोहम्मद शमी डैरेल को भी आउट कर दिया। 5वें ओवर में रूप में कप्तान लाथम शार्दुल का शिकार बने।न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में सिर्फ 15 रन बनाए और 4 विकेट खोये। यह न्यूजीलैंड के वनडे के पहले पावरप्ले में तीहरा सबसे छोटा स्कोर है। टीम ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ पहले 10 ओवर में 13 और 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 रन बनाए थे। वहीं 15 के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड ने अपना 5वां विकेट भी खो दिया। यह 5 विकेट के बाद न्यूजीलैंड का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 2001 में श्रीलंका दौरे पर 18 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को 5वां झटका लगा था। इसके साथ ही भारत के खिलाफ भी यह सबसे कम स्कोर पर 5 विकेट गिरे हैं। पिछले साल इंग्लैंड ने 26 रन पर भारत के खिलाफ 5 विकेट खोये थे।


from https://ift.tt/UlGVqKv

शादी के बाद भी रीना रॉय से रहा अफेयर, सबकुछ जानते हुए भी पूनम सिन्हा क्यों रहीं चुप? बोलीं, 'शत्रुघ्न ऐसी लड़की...'

शादी के बाद भी रीना रॉय से रहा अफेयर, सबकुछ जानते हुए भी पूनम सिन्हा क्यों रहीं चुप? बोलीं, 'शत्रुघ्न ऐसी लड़की...'
Shatrughan Sinha and Reena Roy Love Story: पूनम सिन्हा से शादी के बाद भी रीना रॉय से शत्रुघ्न सिन्हा का ब्रेकअप नहीं हुआ था. दोनों शादी के बाद भी मिलते रहे. शत्रुघ्न सिन्हा जानते थे कि रीना रॉय के साथ उनके अफेयर का पूनम सिन्हा और बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा और हुआ भी ऐसा, फिर भी वे रीना रॉय से रिश्ता तोड़ नहीं पाए. उनकी ऐसी क्या मजबूरी थी? सबकुछ सहते हुए भी पूनम सिन्हा ने रीना रॉय को खुली छूट दे दी थी, जानें क्यों?

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Ij89Six

मसाला डोसा और कॉफी की कीमत सिर्फ....रुपये, भाव देखकर चकरा गए नेटिजंस, पूछा- किस जमाने का बिल है भाई

मसाला डोसा और कॉफी की कीमत सिर्फ....रुपये, भाव देखकर चकरा गए नेटिजंस, पूछा- किस जमाने का बिल है भाई
इंटरनेट पर वायरल डोसे का बिल 28 जून 1971 का है. इस बिल में मसाला डोसा और कॉफी की कीमत लिखी हुई है. हैरानी की बात है कि इस बिल को देखकर आप अंदाज नहीं लगा पाएंगे कि मसाला डोसा किसी जमाने में इतना सस्ता भी होता था

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/FGgSnD9

Ashok Gehlot और Sachin Pilot के बीच खत्म हुआ सीजफायर, पढ़ें 5 ताजा सियासी हमले

Ashok Gehlot और Sachin Pilot के बीच खत्म हुआ सीजफायर, पढ़ें 5 ताजा सियासी हमले
जयपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान आने से पहले प्रदेश कांग्रेस के दोनों गुट एक दूसरे पर सियासी हमले कर रहे थे। नकारा, निकम्मा और गद्दार होने के आरोप खुले मंच से लगाते थे लेकिन दिसंबर में जब राहुल गांधी की एंट्री राजस्थान में हुई तो इससे पहले दोनों गुटों के बीच सुलह कराई गई। करीब एक डेढ महीने तक दोनों गुट शांत रहे लेकिन अब दोनों के बीच फिर से सियासी बयानों के हमले शुरू हो गए हैं। ये चुभते बयान उनके समर्थक नहीं बल्कि खुद और सचिन पायलट दे रहे हैं। इस बयानबाजी से ये तो साफ हो गया है कि कांग्रेस में गुटबाजी का बवंडर एक बार फिर आने वाला है।

यहां पढिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत के ताजा बयान जिनमें उन्होंने एक दूसरे पर तंज कसे

16 जनवरी - पेपर लीक गिरोह को संरक्षण पर पायलट और गहलोत

16 जनवरी को नागौर जिले के परबतसर में सचिन पायलट की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पायलट ने पेपर लीक माफियाओं को संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं होने को लेकर बयान दिया। चूंकि पेपर लीक का मुद्दा प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा है। पायलट ने कहा कि जब तक पेपर लीक करने वाले गिरोह को संरक्षण देने वाले नेताओं और अफसरों को सलाखों के पीछे नहीं भेजेंगे तब तक इन पर रोक लगाना मुश्किल है। यह मुद्दा छेड़कर पायलट ने अशोक गहलोत पर सवाल उठा दिए। अगले ही दिन अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेपर लीक प्रकरण में जिन्हें पकड़ा गया है, वे ही सरगना है। गहलोत ने नेताओं और अफसरों को क्लीन चिट देते हुए कहा कि कोई भी नेता और अफसर पेपर लीक प्रकरण में लिप्त नहीं है।

17 जनवरी - गहलोत के बयान पर पलटवार

17 जनवरी को हनुमानगढ जिले के पीलीबंगा में आयोजित किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया। चूंकि गहलोत पेपर लीक मामले में नेताओं और अफसरों को क्लीन चिट दे चुके थे। इस बयान पर पलटवार करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अगर नेता और अफसर पेपर लीक प्रकरण में शामिल नहीं हैं तो तिजोरी में बंद पेपर बाहर कैसे आ जाता है। तिजोरी से बाहर आकर पेपर माफियाओं और अभ्यर्थियों तक पहुंच जाता है, यह तो जादूगरी हो गई। पायलट ने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो ताकि ऐसे प्रकरण रोके जा सकें। पायलट के इस बयान पर गहलोत ने कोई पलटवार नहीं किया।

18 जनवरी - गहलोत ने पायलट की तुलना कोरोना से की

18 जनवरी को झुंझुनूं जिले के गुढा में आयोजित किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने एक बार फिर अशोक गहलोत पर सियासी हमला करते हुए कहा कि राजनैतिक नियुक्तियों में भेदभाव हो रहा है। जो कार्यकर्ता पार्टी में सालों तक मेहनत करते हैं, उन्हें राजनैतिक नियुक्ति नहीं दी जाती बल्कि रिटायर्ड अफसरों को तेजी से नियुक्तियां दी जा रही है। पायलट ने कहा कि शाम 5 बजे कोई अफसर रिटायर होता है और रात 12 बजे तक उसकी राजनैतिक नियुक्ति के ऑर्डर आ जाते हैं। राजनैतिक नियुक्तियों के अनुपात में ये भेदभाव ठीक नहीं है। इससे कांग्रेसी कार्यकर्ता हताश और निराश हैं। इसी दिन 18 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट की तुलना कोरोना से कर दी। सचिवालय में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हो रही बैठक में गहलोत ने कहा कि हमारी पार्टी के अंदर भी एक बड़ा कोरोना आया हुआ है। गहलोत का इशारा सचिन पायलट की ओर था। गहलोत के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

19 जनवरी - माथुर आयोग कुछ नहीं कर पाया

19 जनवरी को सचिन पायलट ने पाली जिले के बाली में किसान सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मलेन में उन्होंने अशोक गहलोत पर फिर सवाल उठाए। पायलट ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले हमने (कांग्रेसी नेताओं ने) कहा था कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच करवाएंगे। चार साल बीत गए लेकिन अभी तक बीजेपी राज में हुए घोटालों की जांच नहीं हुई। पायलट ने कहा कि जनता के साथ किया गया वादा अगर हम पूरा नहीं करेंगे तो जनता का विश्वास कैसे कायम रहेगा। दोबारा हम जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएंगे। गहलोत के पिछले कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए पायलट ने बयान दिया कि पिछले कार्यकाल में बीजेपी राज भ्रष्टाचार की जांच के लिए माथुर आयोग का गठन किया था लेकिन पांच साल में माथुर आयोग कुछ नहीं कर पाया। यही हाल इस बार हो रहा है।

20 जनवरी - गहलोत के रगड़ाई वाले शब्द का इस्तेमाल कर दिया जवाब

20 जनवरी को सचिन पायलट जयपुर में थे। यहां महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के बाद छात्र महापंचायत को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को उन्हीं के कहे गए शब्दों का इस्तेमाल करते हुए घेरा। पायलट ने यहा कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में जब कांग्रेस ने महज 21 सीटों पर चुनाव जीता था तब जनवरी 2014 में उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था। 5 साल तक कड़ी मेहनत की ओर पार्टी को सत्ता तक पहुंचाया। इस दौरान पायलट ने छात्रों से पूछा कि पांच साल तक उनकी मेहनत, संघर्ष और रगड़ाई में कहीं कोई कमी देखी क्या...। गहलोत के रगड़ाई वाले शब्द का इस्तेमाल करते हुए पायलट ने उन्हीं पर निशाना दाग दिया। इस दौरान मौजूद हजारों छात्रों ने पायलट के समर्थन में जोरदार हुटिंग की।रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़


from https://ift.tt/fU9syRi

आलिया भट्ट के बाद अब दीपिका पादुकोण बनने वाली हैं मम्मी? इशारों-इशारों में दिए संकेत, चाहिए इतने बच्चे

आलिया भट्ट के बाद अब दीपिका पादुकोण बनने वाली हैं मम्मी? इशारों-इशारों में दिए संकेत, चाहिए इतने बच्चे
Deepika Padukone Pregnancy: दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर (Deepika Padukone Good News) की शादी को चार साल हो गए हैं, लेकिन कपल ने अब तक फैंस को कोई गुडन्यूज नहीं दी है. जबकि, पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Alia Daughter Raha) ने बेटी राहा का इस दुनिया में वेलकम किया. ऐसे में सोशल मीडिया पर दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/8ztPTDV

Friday 20 January 2023

Cryptocurrency के लिए करो या मरो का टाइम, कितना भी चढ़े मगर, अपने हाई तक पहुंचना लगभग 'नामुमकिन'

Cryptocurrency के लिए करो या मरो का टाइम, कितना भी चढ़े मगर, अपने हाई तक पहुंचना लगभग 'नामुमकिन'
Cryptocurrency के लिए साल 2023 कुछ बन जाने या फिर खत्म हो जाने वाला साल साबित हो सकता है. जानकार मानते हैं कि बड़े इन्वेस्टर्स जो पहले 2021 तक इसमें निवेश के लिए उत्सुक से थे, अब पीछे हटते दिख रहे हैं. बिटकॉइन समते अन्य कई क्रिप्टोकरेंसीज अपने सर्वोच्च स्तर से बहुत नीचे आ गई हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/wjbuNGi

SUV खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, पहले देखें Tata का जबर्दस्त ऑफर, 1.25 लाख रुपये का होगा फायदा

SUV खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, पहले देखें Tata का जबर्दस्त ऑफर, 1.25 लाख रुपये का होगा फायदा
Tata Harrier और Safari पर डीलरशिप से बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. पुराने स्टॉक को क्लीयर करने के लिए एक ऑफर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट ऑफ और एक्सचेंज ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/AU7siBR

Income Tax Tips: इनकम टैक्‍स बचाने के लिए 31 मार्च तक कर लें ये काम, बचत के साथ मिलेगा मोटा फंड

Income Tax Tips: इनकम टैक्‍स बचाने के लिए 31 मार्च तक कर लें ये काम, बचत के साथ मिलेगा मोटा फंड
Income Tax Saving Tips: इस वित्त वर्ष के समाप्त होने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं. अप्रैल से नया वित्त वर्ष चालू हो जाएगा. इस वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले आपको टैक्स सेविंग के लिए कुछ प्लानिंग करना जरूरी है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/qjNFwWX

Budget 2023: चुनावी बजट से टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें, एक्सपर्ट बोले- एक दशक बाद अब कुछ करो सरकार

Budget 2023: चुनावी बजट से टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें, एक्सपर्ट बोले- एक दशक बाद अब कुछ करो सरकार
इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स पर लागू होने वाली आयकर दरों में या इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की विभिन्न धाराओं के तहत करों में कटौती की सीमा में कोई महत्वपूर्ण बदलाव काफी समय से नहीं हुआ है, इसलिए टैक्स एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि सरकार इस मोर्चे पर राहत दे सकती है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/SOK4nNW

दिल्ली में क्यों रहना! 130 KM दूर यहां बनवाइए आशियाना, डेली कीजिए अप-डाउन, 50 मिनट लगेंगे

दिल्ली में क्यों रहना! 130 KM दूर यहां बनवाइए आशियाना, डेली कीजिए अप-डाउन, 50 मिनट लगेंगे
ये बात थोड़ी अटपटी लग सकती है लेकिन यह पूरी तरह सही है. ज्यादा नहीं, कुछ ही सालों के भीतर ऐसा होने जा रहा है. आप दिल्ली के 150 किमी के दायरे में रोड और रेल दोनों से करीब एक घंटे में राजधानी पहुंच सकेंगे.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/CmeWXEs

मेघालय सरकार से बीजेपी ने तोड़ा नाता... नगालैंड में NDPP बरकरार, त्रिपुरा का जानिए प्लान

मेघालय सरकार से बीजेपी ने तोड़ा नाता... नगालैंड में NDPP बरकरार, त्रिपुरा का जानिए प्लान
गुवाहाटी: बीजेपी ने मेघालय सरकार में गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की एनपीपी सहित अपने सभी चार सहयोगियों को छोड़कर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी। हालांकि बीजेपी ने नगालैंड सरकार में अपने वर्तमान सहयोगी NDPP को बनाए रखा है। वहीं त्रिपुरा चुनाव को लेकर पार्टी की घोषणा अभी बाकी है। मेघालय को लेकर यह जानकारी असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने दी। हाल ही में चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'आज बीजेपी और एनडीपीपी के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया है। 2018 की तरह बीजेपी 20 सीटों पर और एनडीपीपी बाकी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अगले महीने तीन राज्यों में चुनाव के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और एनडीपीपी के नेताओं की बैठक हुई थी। जिसके बाद यह बयान सामने आया है।सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'मेघालय में कोई चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं होगा। हम अकेले ही चुनाव में जाएंगे। यह दूसरा मौका है जब बीजेपी ने एनपीपी के साथ गठबंधन को छोड़ दिया है। पिछले साल संगमा की पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में अकेले ही मोर्चा खोला था। बीजेपी को साल 2017 में एनपीपी ने ही राज्य में पहली सरकार बनाने में मदद की थी। नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस के संयोजक सरमा के मुताबिक, ' शाही वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मन की नवगठित टीआईपीआरए मोथा ने गठबंधन की पेशकश के साथ उनसे संपर्क किया है।' उन्होंने कहा कि, 'मेरी गुरुवार को प्रद्योत के साथ बैठक हुई थी। लेकिन यह पूरी तरह अनौपचारिक थी। चूंकि टीआईपीआरए मोथा नेडा का घटक नहीं है, इसलिए मैं उनके प्रस्ताव पर कुछ नहीं कह सकता। त्रिपुरा के चुनावी मामलों को एक अलग बीजेपी टीम देख रही है।'


from https://ift.tt/ViEnO43

शाहरुख खान ने साउथ से ली इंस्पिरेशन, 'पठान' हिट कराने का है धांसू आइडिया, मेकर्स के भी बचेंगे करोड़ों

शाहरुख खान ने साउथ से ली इंस्पिरेशन, 'पठान' हिट कराने का है धांसू आइडिया, मेकर्स के भी बचेंगे करोड़ों
Shah Rukh Pathaan: शाहरुख खान की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स और कास्ट ने खास प्लानिंग की है. इसके लिए उन्होंने साउथ एक्टर्स से इंस्पिरेशन भी ली है. इतना ही नहीं, इस आइडिया से मेकर्स के करोड़ों रुपए बचने वाले हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/AjpMwy2

Thursday 19 January 2023

कोरोना से 18 महीने तक हो सकती है मौत, संक्रमण ठीक होने के बाद भी बना रहता है खतरा, रिसर्च में डराने वाला दावा

कोरोना से 18 महीने तक हो सकती है मौत, संक्रमण ठीक होने के बाद भी बना रहता है खतरा, रिसर्च में डराने वाला दावा
लंदन : दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से अब धीरे-धीरे बाहर आ रही है। कोरोना पॉजिटिव हुए कुछ मरीजों को अब पोस्ट कोविड परेशान कर रहा है। वायरस ने उनके शरीर को कमजोर कर दिया है जिस वजह से छोटी बीमारी भी ऐसे लोगों के लिए बड़ी बन जाती है। इस बीच शोधकर्ताओं ने गुरुवार को चेतावनी दी कि कोविड-19 रोगियों में संक्रमित होने के बाद कम से कम 18 महीने तक मौत का खतरा बढ़ जाता है। महामारी के दौरान ऐसे कई मामले देखे गए जिनमें कोरोना को हराने के कुछ दिन बाद लोगों की मौत हो गई। यह रिपोर्ट उन लोगों के लिए चिंताजनक है जिन्हें कोरोना पॉजिटिव हुए 18 महीने से कम समय हुआ है। यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी की एक पत्रिका, कार्डियोवास्कुलर रिसर्च में प्रकाशित लगभग 1लाख 60 हजार प्रतिभागियों के अध्ययन के अनुसार कोविड रोगियों में असंक्रमित प्रतिभागियों की तुलना में हृदय संबंधी विकार विकसित होने की संभावना अधिक है। इस वजह से उनमें मौत का खतरा बढ़ जाता है। हांग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इयान सीके वोंग ने कहा, 'निष्कर्ष बताते हैं कि गंभीर बीमारी से उबरने के बाद कम से कम एक साल तक कोविड-19 वाले रोगियों की निगरानी की जानी चाहिए।'

तीन हफ्ते तक 81 गुना अधिक खतरा

असंक्रमित व्यक्तियों की तुलना में संक्रमित व्यक्तियों में संक्रमण के पहले तीन हफ्तों में कोविड-19 रोगियों के मरने की संभावना 81 गुना अधिक और 18 महीने बाद तक पांच गुना अधिक है। अध्ययन के अनुसार गंभीर कोविड-19 वाले मरीजों में प्रमुख हृदय रोग विकसित होने या गैर-गंभीर मामलों की तुलना में मरने की संभावना अधिक है। प्रोफेसर वोंग ने कहा, 'यह अध्ययन महामारी की पहली लहर के दौरान किया गया था।'

दिल को बीमार कर गया कोरोना वायरस

कोविड -19 रोगियों में मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन, कोरोनरी हृदय रोग, हार्ट फेलियर सहित छोटी और लंबी अवधि दोनों में असंक्रमित प्रतिभागियों की तुलना में हृदय संबंधी विकारों की अधिक संभावना है। हाल ही में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। एक्सपर्ट इसके पीछे लोगों के बदले हुए लाइफस्टाइल और कोरोना संक्रमण को प्रमुख वजह बता रहे हैं। कोरोना वायरस फेफड़ों पर हमला करता है लेकिन इसका असर दिल पर भी पड़ता है। कम ऑक्सीजन मिलने से दिल की पंपिंग कैपेसिटी भी कम हो जाती है।


from https://ift.tt/lMIvoYr

दादा की गोद में बैठा ये बच्चा बड़े फिल्मी खानदान से रखता है ताल्लुक, करने वाला है डेब्यू; पहचानों तो जानें

दादा की गोद में बैठा ये बच्चा बड़े फिल्मी खानदान से रखता है ताल्लुक, करने वाला है डेब्यू; पहचानों तो जानें
मुंह खोले, मासूम से दिख रहे इस बच्चे का नाता बॉलीवुड के मशहूर फिल्मी खानदान से हैं. थिएटर एक्टर हैं, इनके दादा बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर माने जाते थे. इनके भाई-बहन-भाभी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं, अब ये भी मचाने वाले हैं. इनकी पहली फिल्म जल्द आने वाली है. क्या पहचान पाए इन्हें ?

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/8V4N0Rg

होली पर जाना है पटना तो संपूर्ण क्रांति में वेटिंग ले लीजिए, इतना तक हो जाता है कंफर्म!

होली पर जाना है पटना तो संपूर्ण क्रांति में वेटिंग ले लीजिए, इतना तक हो जाता है कंफर्म!
होली के मौके पर देशभर से बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मारामारी है. अभी से करीब-करीब सभी ट्रेनों में कोई कंफर्म टिकट नहीं है. ऐसे में हम आपको कंफर्म टिकट पाने के कुछ टिप्स दे रहे हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/EPWbu3g

इन 'तीन बहनों' ने अच्छी बोहनी करवा दी, तो 2024 तक PM मोदी और BJP की बल्ले-बल्ले

इन 'तीन बहनों' ने अच्छी बोहनी करवा दी, तो 2024 तक PM मोदी और BJP की बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों की दुदुंभी बज चुकी है। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को तीनों राज्यों के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इन तीनों प्रदेशों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पूर्वोत्तर की इन तीन बहनों को साधने के लिए हर राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगाएगा, क्योंकि अगले वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हर किसी को अपना पिच तैयार करने की फिक्र है। केंद्र की सत्ता में आसीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) का भी इन प्रदेशों में सरकार बनाने पर जोर होगा ताकि आम चुनाव और उससे पहले अन्य छह प्रदेशों में चुनावी हवा उसके पक्ष में बहने लगे। ध्यान रहे कि लोकसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड के अलावा मिजोरम, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

सत्ता बचाने और छीनने की जद्दोजहद

निर्वाचन आयोग की घोषणा के मुताबिक, त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। वहीं, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की तारीख 27 फरवरी तय की गई है। इन तीनों प्रदेशों के चुनाव परिणाम 2 मार्च के आएंगे। पूर्वोत्तर भारत के ये तीन प्रदेश भले ही सीटों के लिहाज से छोटे हों, लेकिन चुनावी राजनीति के तकाजे से इनका महत्व कम नहीं है। बीजेपी त्रिपुरा की सत्ता में है, उसे वहां वापसी की चिंता होगी। वहीं, नागालैंड और मेघालय की सरकारों में भी भाजपा शामिल है। इन दोनों प्रदेशों में बीजेपी की चाहत होगी कि वो अपने दम पर सत्ता में आ जाए। वहीं, कांग्रेस और वाम दल इन प्रदेशों में बीजेपी से सत्ता वापस पाने की कोशिश करेंगे।

तीनों राज्यों का क्या हाल, जानें

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा की 60-60 विधनासभा सीटें हैं। जहां तक लोकसभा सीटों की बात है तो त्रिपुरा और मेघालय में दो-दो जबकि नागालैंड में एक सीट, यानी कुल पांच सीटें हैं। वहीं, पूर्वोत्तर भारत की सभी सात बहनों की बात है तो वहां लोकसभा की 24 सीटें हैं जिनमें 17 अभी बीजेपी के पास हैं। इन सात प्रदेशों में सिर्फ मिजोरम ही है जहां की सत्ता से बीजेपी बेदखल है। त्रिपुरा में बीजेपी सरकार है तो नागालैंड में नैशलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और मेघालय में नैशनलिस्ट पीपल्स पार्टी का शासन है। एनपीपी पूर्वोत्तर भारत की अकेली क्षेत्रीय पार्टी है जिसे राष्ट्रीय दल की मान्यता प्राप्त है। बीजेपी नागालैंड और मेघालय की सरकार में शामिल है, लेकिन दोनों प्रदेशों में वह पिछली सीट से ड्राइविंग सीट पर आने को बेताब है। यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बीजेपी की छटपटाहट बढ़ा दी है।

त्रिपुरा में सबसे रोचक होगी चुनावी जंग

त्रिपुरा में बीजेपी को वहां के आदिवासियों की पार्टी इंडिजेनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) से बड़ा खतरा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आईपीएफटी, बीजेपी को इस बार के चुनाव में सीधी टक्कर दे सकती है। आईपीएफटी और त्रिपुरा मोथा के बीच विलय प्रस्ताव पर भी चर्चा चल रही है। त्रिपुरा मोथा प्रदेश के राजपरिवार के वंशज प्रद्योत किशोर माणिक्य देबराम की पार्टी है। वहीं, बीजेपी से गद्दी छीनने के लिए कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI)(M) भी हाथ मिला सकती है। 25 वर्षों तक अपने शासन वाले प्रदेश के फिसलकर बीजेपी के हाथ में चले जाने की कसक सीपीएम को अब भी सता रही है। उसे पता है कि अगर बीजेपी ने वापस सत्ता में आ गई तो वहां से पार्टी को आगे उखाड़ पाना और भी कठिन हो जाएगा। ध्यान रहे कि बीजेपी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में वामदल से त्रिपुरा की सत्ता छीनी थी।


from https://ift.tt/4cJrEfw

शाहरुख खान की 'पठान' पर डबल अटैक!, टक्कर देने के लिए रातोंरात आ रही नई फिल्म; साउथ से भी उठा बवंडर

शाहरुख खान की 'पठान' पर डबल अटैक!, टक्कर देने के लिए रातोंरात आ रही नई फिल्म; साउथ से भी उठा बवंडर
Double attack on 'Pathaan': पिछले एक साल से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' सुर्खियों में हैं और अब जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म से शाहरुख को काफी उम्मीदें, क्योंकि इस पर उनका करियर दांव पर लगा हुआ है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस से जुड़ी एक बड़ी खबर आमने आई है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/JVZd34D

Wednesday 18 January 2023

लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं शमिता शेट्टी, इस तारीख को रिलीज होगी 'The Tenant', देखें ट्रेलर

लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं शमिता शेट्टी, इस तारीख को रिलीज होगी 'The Tenant', देखें ट्रेलर
The Tenant trailer: शमिता शेट्टी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. स्मिता की फिल्म 'The Tenant' 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में शमिता शेट्टी के साथ स्वानंद किरकिरे और शीबा चड्ढा नजर आ रही हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0SCd3YM

Tata ने लॉन्च किए देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार के सस्ते मॉडल, रेंज भी हो गई ज्यादा, अब कीमत सिर्फ...

Tata ने लॉन्च किए देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार के सस्ते मॉडल, रेंज भी हो गई ज्यादा, अब कीमत सिर्फ...
Tata Nexon EV करीब 50 हजार रुपये सस्ती हो गई है. ग्राहकों के लिए इसे खरीदना अब और भी आसान हो गया है. टाटा मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/x49FSPI

Kerala Lottery Christmas New Year Bumper BR 89 result: आ गया बंपर लॉटरी का रिजल्ट, इस xxxxxx को लगा 16 करोड़ का जैकपोट

Kerala Lottery Christmas New Year Bumper BR 89 result: आ गया बंपर लॉटरी का रिजल्ट, इस xxxxxx को लगा 16 करोड़ का जैकपोट
Kerala Lottery Christmas New Year Bumper BR 89 result: इस लॉटरी के विजेता को 16 करोड़ का जैकपॉट लगेगा. केरल क्रिसमस न्यू ईयर बंपर 22-2023 BR 89 लॉटरी का रिजल्ट 19 जनवरी गुरुवार यानी आज आने वाला है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2e0gOM6

रिपब्लिक डे परेड रिहर्सलः 18, 20 और 21 जनवरी दिल्ली में इन रास्तों से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने बताए बेस्ट रूट

रिपब्लिक डे परेड रिहर्सलः 18, 20 और 21 जनवरी दिल्ली में इन रास्तों से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने बताए बेस्ट रूट
नई दिल्लीः की रिहर्सल के मद्देनजर 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह सवा दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक कर्तव्य पथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे यातायात संबंधी नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। पुलिस ने लोगों से असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना को ट्रैफिक अडवाइजरी देखकर बनाने के लिए कहा है। पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक अडवाइजरी ने उत्तरी से दक्षिणी और दक्षिणी से उत्तरी दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सुझाव भी दिया। यातायात पुलिस की ओर से जारी अडवाइजरी के मुताबिक रिंग रोड यानी सराय काले खां- आईपी फ्लाईओवर - राजघाट, लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड, पृथ्वीराज रोड- राजेश पायलट मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग- मथुरा रोड - भैरों रोड- रिंग रोड, बर्फखाना-आजाद मार्केट-रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुलां रोड-हनुमान मूर्ति-वंदे मातरम मार्ग-धौला कुआं आदि मार्गों का सुझाव दिया गया है। पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली की ओर तथा पश्चिमी से पूर्वी दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को पुलिस ने रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - सुब्रमण्यम भारती मार्ग - राजेश पायलट मार्ग - पृथ्वी राज रोड - सफदरजंग रोड - कमल अतातुर्क मार्ग - पंचशील मार्ग - साइमन बोलिवर मार्ग- अपर रिज रोड / वंदे मातरम मार्ग का सुझाव दिया है। यातायात पुलिस ने पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को रिंग रोड - आईएसबीटी - चांदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आजाद पुर - रिंग रोड, रिंग रोड से - भैरों रोड - मथुरा रोड - लोधी रोड - अरबिंदो मार्ग - सफदरजंग रोड - तीन मूर्ति मार्ग - मदर टेरेसा क्रिसेंट - पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड- वंदे मातरम मार्ग का सुझाव दिया है। दक्षिणी दिल्ली से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले लोगों को मदर टेरेसा क्रीसेंट - पार्क स्ट्रीट - मंदिर मार्ग / बाबा खड़क सिंह मार्ग, रिंग रोड - वंदे मातरम मार्ग - लिंक रोड - पंचकुइयां रोड, रिंग रोड - सरदार पटेल मार्ग - 11 मूर्ति - मदर टेरेसा क्रीसेंट - आर/ए आरएमएल - नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग का सुझाव दिया है।


from https://ift.tt/5FbXvUV

शाहरुख खान को 'रोमांस के बादशाह' कहते हैं फैंस, पर 32 साल पहले कुछ और बनने आए थे एक्‍टर, खुद क‍िया खुलासा

शाहरुख खान को 'रोमांस के बादशाह' कहते हैं फैंस, पर 32 साल पहले कुछ और बनने आए थे एक्‍टर, खुद क‍िया खुलासा
Shah Rukh khan's Revelations: 'कुछ कुछ होता है' का राहुल हो या फिर 'द‍िल वाले दुल्‍हन‍िया ले जाएंगे' का राज, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के क‍िरदारों ने हमेशा में उन्‍हें रोमांट‍िक हीरोज के लिए एक आइडल बनाया. लेकिन 32 साल पहले द‍िल्‍ली से मुंबई आए शाहरुख रोमांट‍िक हीरो नहीं बनने आए थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0iT2daN

Tuesday 17 January 2023

गुजरात में जाएगी जगदीश ठाकोर की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी, जानिए कौन-कौन दौड़ में

गुजरात में जाएगी जगदीश ठाकोर की प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी, जानिए कौन-कौन दौड़ में
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद हाईकमान जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करेगा। विधानसभा में पार्टी के विधायक दल की नेता और उप नेता के ऐलान के बाद पार्टी अब सर्जरी के मूड में जनवरी के अंत पार्टी नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है। पार्टी ने गुजरात विधानसभा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चावडा को विधायक दल के नेता और को उप नेता का दायित्व सौंपा है। अमित चावडा क्षत्रिय हैं, लेकिन वे ओबीसी में आते हैं। इसी प्रकार से शैलेष परमार अनुसूचित जाति से आते हैं। जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा किसी पाटीदार को प्रदेश की कमान दिए जाने की उम्मीद है। प्रदेश अध्यक्ष के पूर्व नेता विपक्ष परेश धनाणी का नाम भी चर्चा में है। इन नामों की चर्चासूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के लिए जिन नामों की चर्चा है। उनमें डॉ. जीतू पटेल, अर्जुन मोढवाडिया और दीपक बाबरिया का नाम शामिल है। अर्जुन मोढवाडिया पहले प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। डॉ. जीतू पटेल वर्तमान में के उपाध्यक्ष हैं। वे पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं। कांग्रेस ने दिसंबर, 2021 में को प्रदेश की कमान दी थी, लेकिन जगदीश ठाकोर की अगुवाई में पार्टी सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई। ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले ठाकोर को बड़ी अपेक्षा के साथ पद सौंपा था, लेकिन त्रिकोणीय लड़ाई में ठाकोर बेहतर व्यूहरचना नहीं कर पाए। जगदीश ठाकोर जहां प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं सात अन्य नेता कार्यकारी अध्यक्ष हैं। इनमें अंबरीश डेर, हिम्मत सिंह पटेल, इंद्रविजय सिंह गोहिल, जिग्नेश मेवाणी, कादिर पीरजादा, ऋत्विक मकवाणा और ललित कगथरा का नाम शामिल है। 1990 के बाद सबसे कम सीटें गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 182 में सिर्फ 17 सीटें मिली थी। यह कांग्रेस का अब तक सबसे कमजोर प्रदर्शन है। इससे पहले कांग्रेस को 1990 के चुनाव में 30 सीटें मिली थीं। तो वहीं 1995 के चुनाव में 45 सीटें। इसके अलावा प्रदेश में कभी भी कांग्रेस की सीटों की संख्या 50 के नीचे नहीं गई। यह पहला मौका है जब गुजरात में कांग्रेस नेता विपक्ष का पद भी गंवा बैठी है। अब यह विधानसभा अध्यक्ष के ऊपर है कि कांग्रेस के विधायक दल के नेता को नेता विपक्ष का दर्जा देते है या फिर नहीं। क्योंकि कांग्रेस ने पहली बार 10 फीसदी से कम सीटें जीती हैं।


from https://ift.tt/dOtw9KG

रश्मिका मंदाना की ग्लोइंग स्किन का राज है ये 1 चीज़, चेहरे पर लगाती हैं फेस मास्क की तरह, आपके घर में भी होगा मौजूद

रश्मिका मंदाना की ग्लोइंग स्किन का राज है ये 1 चीज़, चेहरे पर लगाती हैं फेस मास्क की तरह, आपके घर में भी होगा मौजूद
Rashmika Mandanna Beauty Secrets: नेशनल क्रश एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना न सिर्फ अपनी अभिनय क्षमता से फैंस को पसंद आती हैं, बल्कि अपने चुलबुले अंदाज और खूबसूरती से भी लोगों को दीवाना बनाती हैं. वे अपनी त्वचा और बालों का भी खास ख्याल रखती हैं. ये है रश्मिका का ब्यूटी सीक्रेट.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/7ypfJt6

Layoffs: टेक कंपनियों ने जमकर छीनी नौकरियां, 15 दिन में 24,000 बेरोजगार, अब डुन्जो ने 90 लोगों को किया बाहर

Layoffs: टेक कंपनियों ने जमकर छीनी नौकरियां, 15 दिन में 24,000 बेरोजगार, अब डुन्जो ने 90 लोगों को किया बाहर
टेक कंपनियों में लोगों को नौकरी से निकालने की जैसे होड़ लगी है. हाल ही में शेयरचैट ने छंटनियों की घोषणा की थी और अब डुन्जो ने 90 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया. इस साल अब तक 24,000 से अधिक कर्मचारी नौकरियों से निकाले जा चुके हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/J8AN0wQ

'आप PM बने तो क्या 'गोदी' मीडिया को गुलाम बना लेंगे?' सवाल पर जब कहानी सुनाते-सुनाते रुक गए राहुल

'आप PM बने तो क्या 'गोदी' मीडिया को गुलाम बना लेंगे?' सवाल पर जब कहानी सुनाते-सुनाते रुक गए राहुल
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अक्सर 'गोदी मीडिया' का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। आज पंजाब के होशियारपुर में वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान मीडिया से एक सवाल 'गोदी मीडिया' पर भी आ गया। राहुल गांधी से सवाल पूछा गया कि आपने यात्रा के दौरान सबसे बड़ा हमला या तो बीजेपी पर किया है या फिर मीडिया पर। यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकार ने कहा कि मेरा सवाल यह है कि मान लीजिए कांग्रेस सत्ता में आती है और आप पीएम बन जाते हैं तो जिसे आप गोदी मीडिया का नाम देते हो, क्या आप उस पर रोक लगा देंगे। क्या उन्हें भी अपना गुलाम बना दोगे? राहुल गांधी ने कहा कि मैंने 'गोदी मीडिया' कभी नहीं कहा है। यह मेरा फ्रेज नहीं है। राहुल ने आगे कहा कि मैं यह जरूर कहता हूं कि मीडिया को कंट्रोल किया जाता है, उसे कंट्रोल किया जाता है। मैं आपकी आलोचना नहीं कर रहा हूं। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा स्वतंत्र मीडिया की विचारधारा है। हममें मीडिया को गुलाम बनाने की शक्ति नहीं है। जो मीडिया में नफरत फैलाई जाती है, आज मीडिया ध्यान भटकाने का रोल प्ले कर रहा है। जेबकतरा जब आता है, तो वह अकेला नहीं आता है। वह चार-पांच आते हैं, फिर ध्यान भटका कर जेब काटी जाती है। यह आप लोग नहीं, बल्कि आपका स्ट्रक्चर कर रहा है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि आप लोग कहते हो हिंदू मुस्लिम, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, बॉलिवुड, तेंदुलकर उधर देखो। और इधर किसान की लूट हो रही है। छोटे व्यापारी मारे जा रहे हैं। हमने जो आंकड़े लगाए हैं, इस पर आपने सवाल ही नहीं पूछा है। यह शाहरुख खान से जरूरी सवाल है। किसी ने बहुत मजेदार कहानी बताई। पता नहीं बोलना चाहिए या नहीं... नहीं छोड़ो। यह सुनकर सभी हंसने लगे।संघ और भगवा पर बोले राहुलपिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भगवा ही हमारी पहचान है। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि हिंदू धर्म समेत किसी भी धर्म में नफरत फैलाने की बात नहीं है। हिंदू धर्म प्रेम का धर्म है। जो भी रंग अपनाना चाहते हैं, अपना सकते हैं। जो हिंदू धर्म में लिखा है, वह नहीं करते है। वह (आरएसएस) कुछ और करते हैं। हिंदू धर्म में यह नहीं लिखा है कि लोगों को मारना चाहिए, धमकाना चाहिए, डराना चाहिए, यह नहीं लिखा है। जो हिंदू धर्म में लिखा है, जो मैंने पढ़ा है, वह यह नहीं लिखा है।


from https://ift.tt/9Q68hyd

साल 2022 में ये चेहरे रहे टॉकिंग पॉइंट; 'कांतारा' एक्टर से दिलजीत दोसांझ तक, लिस्ट में शामिल हैं कई खास नाम

साल 2022 में ये चेहरे रहे टॉकिंग पॉइंट; 'कांतारा' एक्टर से दिलजीत दोसांझ तक, लिस्ट में शामिल हैं कई खास नाम
मुंबई. साल 2022 खत्म हो चुक है लेकिन बीते साल दी गई खास परफॉर्मेंस का रिजल्ट अब सामने आ रहा है. बॉलीवुड हो, साउथ सिनेमा हो या पंजाबी फिल्में हों सभी ने अपने अपने स्तर पर नई पहचान कायम की है. साथ ही सितारों ने भी प्रतिभा से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. दिसम्बर 2022 के रिजल्ट के साथ ओरमैक्स की ओर से एक रिपोर्ट प्रजेंट की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले चेहरे भी शामिल हैं. आइए, विभिन्न कैटेगरीज में शामिल खास चेहरों पर एक नजर डालते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/9Eq0bOL

Monday 16 January 2023

सच्चाई की मूरत प्रियंका चौधरी ने बहन को लेकर बोला बड़ा झूठ, पकड़ी गई चोरी तो लोग कर रहे छीछालेदर

सच्चाई की मूरत प्रियंका चौधरी ने बहन को लेकर बोला बड़ा झूठ, पकड़ी गई चोरी तो लोग कर रहे छीछालेदर
प्रियंका चाहर चौधरी 'बिग बॉस 16' में शुरुआत से ही इस बात का डंका पीटती रही हैं कि वह हमेशा सच बोलती हैं। हमेशा सही का साथ देती हैं और सही मुद्दों के लिए खड़ी होती हैं। इस वजह से प्रियंका को कई बार अन्य घरवालों के 'फटे में टांग अड़ाते' हुए भी देखा गया। इस बर्ताव के लिए होस्ट सलमान खान ने कई बार उनकी क्लास भी लगाई। लेकिन प्रियंका जैसी दिखती हैं, असल में ऐसी हैं नहीं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यूजर्स कह रहे हैं। और उनका ऐसा रिएक्शन प्रियंका चाहर चौधरी का एक वीडियो देखने के बाद आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में Priyanka Chahar Choudhary अपनी बहन को लेकर जो कहती नजर आ रही हैं, उसने यूजर्स के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल Bigg Boss 16 के इस वीकेंड का वार में प्रियंका ने सिमी ग्रेवाल के सामने कहा था कि उन्हें अपनी बड़ी बहन के बच्चों को एक अच्छे से स्कूल में पढ़ाना है। उन्होंने आर्थिक रूप से सहयोग देना है क्योंकि उनकी बहन की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। लेकिन कुछ साल पहले प्रियंका ने एक न्यूज चैनल के शो में कहा था कि उनके सभी भाई और बहनें आर्मी में हैं और अगर वह एक्ट्रेस नहीं होतीं तो आर्मी में होतीं। प्रियंका चौधरी के इस वीडियो को देख यूजर्स हैरान हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि प्रियंका परिवार और बहन को लेकर इस तरह का झूठ बोल सकती हैं।

कहां से शुरू हुआ बवाल?

पूरा मुद्दा दरअसल वहां से शुरू हुआ, जब Shiv Thakare ने Sajid Khan के पैर छुए। साजिद खान जब बिग बॉस 16 से जा रहे थे तो शिव रो पड़े और जाते-जाते उन्होंने साजिद के पैरों में माथा टेक दिया। जहां के शिव के इस जेस्चर को देख फैंस ने तारीफ की और कहा कि शिव को अच्छे संस्कार मिले हैं, वहीं प्रियंका चौधरी के कुछ फैन क्लब्स और अन्य कुछ यूजर्स ने शिव को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि शिव को अब तो साजिद की फिल्म पक्का ही मिल जाएगी। जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो इसी बीच प्रियंका चौधरी का एक वीडियो एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर कर दिया, जिससे परिवार को लेकर बोले गए प्रियंका के झूठ की पोल खुल गई।

प्रियंका चौधरी का हुआ पर्दाफाश!

वीडियो में दो चंक दिखाए गए हैं। कुछ साल पुराने एक चंक में प्रियंका कहती नजर आ रही हैं कि वह एक्टर नहीं होतीं तो अपनी बहनों और भाई की तरह आर्मी में होतीं। उन्हें देखकर लगता है कि कितनी अच्छी लाइफ है। वहीं दूसरे चंक में 'बिग बॉस 16' का फुटेज है, जिसमें वह बहन को आर्थिक रूप से कमजोर बता रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें बहन के बच्चों का खर्च उठाना है। इसी वीडियो को देख यूजर्स का दिमाग घूम गया है।

भड़के यूजर्स- प्रियंका दोगली और ढोंगी है

अब कोई प्रियंका चाहर चौधरी को 'दोगली' कह रहा है तो कोई कह रहा है कि प्रियंका डबल स्टैंडर्ड वाली हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, 'प्रियंका झूठी और वो भी इस लेवल की। प्रियंका दिन-ब-दिन खुद को गिराती जा रही हैं।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'ये तो अलग लेवल की ढोंगी है।'

बहन की सेल्फ रिस्पेक्ट गंवा दी

वहीं कुछ यूजर्स को यह बात नागवार गुजरी कि उन्होंने नैशनल टेलीविजन पर अपने गेम और सिंपथी के लिए बहन की सेल्फ रिस्पेक्ट पर कीचड़ उछाल दिया। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मुद्दे पर प्रियंका चौधरी क्या कहेंगी। मालूम हो कि प्रियंका के 6 भाई-बहन हैं। उनमें से एक भाई योगेश फैमिली वीक में 'बिग बॉस 16' में भी आया था। अब प्रियंका ने वायरल वीडियो में किस बहन की बात की है, यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स प्रियंका चौधरी पर गुस्सा निकाल रहे हैं।


from https://ift.tt/x0PjidD