नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अक्सर 'गोदी मीडिया' का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। आज पंजाब के होशियारपुर में वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान मीडिया से एक सवाल 'गोदी मीडिया' पर भी आ गया। राहुल गांधी से सवाल पूछा गया कि आपने यात्रा के दौरान सबसे बड़ा हमला या तो बीजेपी पर किया है या फिर मीडिया पर। यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकार ने कहा कि मेरा सवाल यह है कि मान लीजिए कांग्रेस सत्ता में आती है और आप पीएम बन जाते हैं तो जिसे आप गोदी मीडिया का नाम देते हो, क्या आप उस पर रोक लगा देंगे। क्या उन्हें भी अपना गुलाम बना दोगे? राहुल गांधी ने कहा कि मैंने 'गोदी मीडिया' कभी नहीं कहा है। यह मेरा फ्रेज नहीं है। राहुल ने आगे कहा कि मैं यह जरूर कहता हूं कि मीडिया को कंट्रोल किया जाता है, उसे कंट्रोल किया जाता है। मैं आपकी आलोचना नहीं कर रहा हूं। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा स्वतंत्र मीडिया की विचारधारा है। हममें मीडिया को गुलाम बनाने की शक्ति नहीं है। जो मीडिया में नफरत फैलाई जाती है, आज मीडिया ध्यान भटकाने का रोल प्ले कर रहा है। जेबकतरा जब आता है, तो वह अकेला नहीं आता है। वह चार-पांच आते हैं, फिर ध्यान भटका कर जेब काटी जाती है। यह आप लोग नहीं, बल्कि आपका स्ट्रक्चर कर रहा है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि आप लोग कहते हो हिंदू मुस्लिम, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, बॉलिवुड, तेंदुलकर उधर देखो। और इधर किसान की लूट हो रही है। छोटे व्यापारी मारे जा रहे हैं। हमने जो आंकड़े लगाए हैं, इस पर आपने सवाल ही नहीं पूछा है। यह शाहरुख खान से जरूरी सवाल है। किसी ने बहुत मजेदार कहानी बताई। पता नहीं बोलना चाहिए या नहीं... नहीं छोड़ो। यह सुनकर सभी हंसने लगे।संघ और भगवा पर बोले राहुलपिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भगवा ही हमारी पहचान है। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि हिंदू धर्म समेत किसी भी धर्म में नफरत फैलाने की बात नहीं है। हिंदू धर्म प्रेम का धर्म है। जो भी रंग अपनाना चाहते हैं, अपना सकते हैं। जो हिंदू धर्म में लिखा है, वह नहीं करते है। वह (आरएसएस) कुछ और करते हैं। हिंदू धर्म में यह नहीं लिखा है कि लोगों को मारना चाहिए, धमकाना चाहिए, डराना चाहिए, यह नहीं लिखा है। जो हिंदू धर्म में लिखा है, जो मैंने पढ़ा है, वह यह नहीं लिखा है।
from https://ift.tt/9Q68hyd
0 comments: