Friday 20 January 2023

मेघालय सरकार से बीजेपी ने तोड़ा नाता... नगालैंड में NDPP बरकरार, त्रिपुरा का जानिए प्लान

गुवाहाटी: बीजेपी ने मेघालय सरकार में गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की एनपीपी सहित अपने सभी चार सहयोगियों को छोड़कर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी। हालांकि बीजेपी ने नगालैंड सरकार में अपने वर्तमान सहयोगी NDPP को बनाए रखा है। वहीं त्रिपुरा चुनाव को लेकर पार्टी की घोषणा अभी बाकी है। मेघालय को लेकर यह जानकारी असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने दी। हाल ही में चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'आज बीजेपी और एनडीपीपी के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया है। 2018 की तरह बीजेपी 20 सीटों पर और एनडीपीपी बाकी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अगले महीने तीन राज्यों में चुनाव के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और एनडीपीपी के नेताओं की बैठक हुई थी। जिसके बाद यह बयान सामने आया है।सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'मेघालय में कोई चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं होगा। हम अकेले ही चुनाव में जाएंगे। यह दूसरा मौका है जब बीजेपी ने एनपीपी के साथ गठबंधन को छोड़ दिया है। पिछले साल संगमा की पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में अकेले ही मोर्चा खोला था। बीजेपी को साल 2017 में एनपीपी ने ही राज्य में पहली सरकार बनाने में मदद की थी। नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस के संयोजक सरमा के मुताबिक, ' शाही वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मन की नवगठित टीआईपीआरए मोथा ने गठबंधन की पेशकश के साथ उनसे संपर्क किया है।' उन्होंने कहा कि, 'मेरी गुरुवार को प्रद्योत के साथ बैठक हुई थी। लेकिन यह पूरी तरह अनौपचारिक थी। चूंकि टीआईपीआरए मोथा नेडा का घटक नहीं है, इसलिए मैं उनके प्रस्ताव पर कुछ नहीं कह सकता। त्रिपुरा के चुनावी मामलों को एक अलग बीजेपी टीम देख रही है।'


from https://ift.tt/ViEnO43

0 comments: