Sunday, 29 January 2023

टैक्स विवाद की भेंट चढ़े कंजरवेटिव पार्टी चेयरमैन नादिम जहावी, पीएम ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के चेयरमैन को बर्खास्त कर दिया है। उन पर ब्रिटिश वित्त मंत्री रहने के दौरान टैक्स न चुकाने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे थे। सुनक ने पिछले महीने अपने नैतिक सलाहकार को जहावी की जांच करने का आदेश दिया था। दावा किया गया था कि जहावी ने टैक्स ऑफिसर्स के साथ 5.96 मिलियन डॉलर के समझौते के हिस्से के रूप में जुर्माना अदा किया था। यह आरोप लगाया गया था कि जहावी ने टैक्स ऑफिसर्स के साथ विवाद को सार्वजनिक नहीं किया था।बोरिस जॉनसन ने जहावी को बनाया था वित्त मंत्रीजहावी को पिछले साल जुलाई मं पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वित्त मंत्री नियुक्त किया था। वह जॉनसन के उत्तराधिकारी लिज ट्रस और उनके उत्तराधिकारी ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल में भी बने रहे। सुनक ने उन्हें अपनी पार्टी का चेयरमैन बनाया था। जहावी को लिखे पत्र में सुनक ने कहा कि जांच के बाद यह स्पष्ट है कि मंत्रिस्तरीय संहिता का गंभीर उल्लंघन हुआ है। परिणामस्वरूप, मैंने आपको महामहिम की सरकार में आपके पद से हटाने के अपने निर्णय के बारे में सूचित किया है।


from https://ift.tt/n2QUvDC

Related Posts:

0 comments: