Thursday 26 January 2023

LIC की शाखा में घंटों उल्टा फहरता रहा राष्ट्रीय ध्वज, नीचे मीटिंग करते रहे कर्मचारी, वायरल होने पर मचा हड़कंप

बाराबंकीः गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले में मुख्य शाखा एलआईसी (LIC) की बिल्डिंग में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा उल्टा फहरता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं वीडियो में लापरवाह एलआईसी के अफसर परिसर में मीटिंग करते भी नजर आए। शाखा प्रबंधक ने उल्टा ध्वज लगाने का दोष कर्मचारियों पर मढ़ दिया और कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को नोटिस थमाया गया है।दरअसल, गुरुवार को पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बीच जिले के नगर क्षेत्र में ओबरी स्थित एलआईसी की मुख्य शाखा में अफसरों ने राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया। इतना ही नही झंडारोहण कार्यक्रम के घंटों बाद भी अफसरों का ध्यान ध्वज की ओर नहीं गया और वे उसी ध्वज के नीचे बिल्डिंग परिसर में मीटिंग करते रहे। तस्वीरें वायरल कर कार्रवाई की मांग ध्वज के उल्टा होने पर लोगों ने इसकी जानकारी एलआईसी के प्रबंधक एसके श्रीवास्तव को दी तो उन्होंने कहा कि अभी जरूरी मीटिंग चल रही है। इसके बाद देखा जाएगा। इससे नाराज लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान होने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर दीं और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। तस्वीरें वायरल होने के बाद एलआईसी के अफसरों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में गलती सुधारकर ध्वज सही किया गया।कर्मचारियों ने लगाया ध्वज: एलआईसी प्रबंधमामले को लेकर एलआईसी मुख्य शाखा प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने सफाई देते हुए बताया कि ऑफिस के कर्मचारियों ने ध्वज को उल्टा लगा दिया था। उनकी गलती के लिए कार्रवाई की जा रही है। ध्वज के उल्टा होने की जानकारी होते ही तत्काल सुधार कर दिया गया था और दोषी कर्मी को नोटिस देकर कार्रवाई की गई है।रिपोर्टः जितेंद्र कुमार मौर्य


from https://ift.tt/G7tgi6V

0 comments: