नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और पूरे NCR में पिछले 48 घंटे से मौसम बदल गया है। गलन घट गई है और दिन में मौसम गरम हो जा रहा है। मफलर वाली ठंड जाती दिख रही है। हालांकि अभी स्वेटर को आलमारी में रखने का टाइम नहीं आया है। दिल्ली में बारिश आने वाली है। ऐसे में तापमान फिर से बदलेगा। मौसम विभाग ने आज दोपहर दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए अगले सात दिन तक का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक आज से अगले एक हफ्ते तक न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगले एक हफ्ते के दौरान अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने वाला है। आज से लेकर चार दिनों तक कुछ-कुछ समय के लिए बारिश भी हो सकती है।
दिल्ली में कब होगी बारिश
आज यानी 23 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं। रात के समय बहुत हल्की बारिश की संभावना है। 24 जनवरी, मंगलवार को भी आसमान में बादल देखने को मिलेंगे। सुबह और शाम के समय हल्की बारिश और आंधी आ सकती है। 25 जनवरी को कुछ ऐसा ही मौसम रहेगा। बादल रहेंगे और सुबह के समय हल्की बारिश हो सकती है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन भी आसमान में बादल दिखाई देंगे। उस दिन जब दिल्ली में परेड हो रही होगी तब सुबह के समय बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान साफ कहता है कि अब तापमान लगातार बढ़ता जाएगा। आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है। 24 से 26 जनवरी के दौरान गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।उधर, कोहरे के चलते सोमवार को 366 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दिल्ली आने वाली 6 ट्रेनें आज भी लेट थीं। दिल्ली में ठंड कम हुई तो प्रदूषण बढ़ने लगा है। एक दिन पहले शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के करीब पहुंच गया था।from https://ift.tt/0gIpk3P
0 comments: