Wednesday 15 March 2023

अमेरिका को भूल जाइए भारत के इन बैंकों में छुपा है खजाना, 30-50% रिटर्न दे सकते हैं शेयर

नई दिल्ली : भले ही अमेरिका में बैंकिंग संकट (Banking Crisis) की आहट हो, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका भारतीय बैंकों (Indian Banks) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारतीय बैंक आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड हैं और इनके फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं। बैंकिंग एक ऐसा सेक्टर है, जो शेयर बाजार (Stock Market) के निवेशको को हमेशा आकर्षित करता है। इसका कारण यह है कि भारत जैसे विकासशील देश में बैंकिंग सेक्टर के लिए काफी ज्यादा अवसर हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकिंग शेयरों (Banking Stocks) के बारे में बताएं, जहां आप 20 से 50 फीसदी तक रिटर्न कमा सकते हैं। इकॉनोमिक टाइम्स की ताजा स्टॉक रिपोर्ट प्लस में इन बैंकिंग स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी गई है। विश्लेषकों ने अगले 12 महीनों के लिए बैंकिंग स्टॉक्स का विश्लेषण कर यह लिस्ट दी है। बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी की संभावना बंधन बैंक लिमिटेड (Bandhan Bank Ltd) में है। यह शेयर मंगलवार को 206 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर 12 महीने में 50.90 फीसदी की उछाल के साथ 311 रुपये तक जा सकता है।

एसबीआई में 35% उछाल की उम्मीद

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है। इस सरकारी बैंक का शेयर मंगलवार को 525.40 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर के लिए औसत प्राइस टार्गेट 35.30 फीसदी के उछाल के साथ 711 रुपये है। वहीं, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 12 महीने में 42.50 फीसद उछल सकता है। इसके लिए औसत प्राइस टार्गेट 36.40 रुपये है।
बैंक का नाम एवरेज टार्गेट प्राइस करंट प्राइस टार्गेट (% में)
बंधन बैंक 311 206 50.90
सिटी यूनियन बैंक 193 134.30 43.70
उज्जिवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 36.40 25.55 42.50
एसबीआई 711 525.40 35.30
करूर वैश्य बैंक 134 99.05 35.30
आईसीआईसीआई बैंक 1,110 830.35 33.70
इंडसइंड बैंक 1420 1064 33.50
डीसीबी बैंक 138 104.10 32.60
एक्सिस बैंक 1100 832.85 32.10
फेडरल बैंक 166 127.75 29.90
कोटक महिंद्रा बैंक 2120 1648.25 28.60
केनरा बैंक 364 286.30 27.10

सिटी यूनियन बैंक शेयर में आ सकती है 43% तेजी

सिटी यूनियन बैंक की बात करें तो इस बैंक का शेयर 43.70 फीसदी के रिटर्न के साथ 193 रुपये तक जा सकता है। करूर वैश्य बैंक के शेयर में 35.30 फीसदी के उछाल के साथ 134 रुपये तक जाने की क्षमता है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 33.70 फीसदी के उछाल के साथ 12 महीने में 1110 रुपये तक जा सकता है। नोट : यहां बताए गए इन्वेस्टमेंट टिप्स या विचार नवभारत टाइम्स डॉट कॉम या इसके प्रबंधन के नहीं हैं। इन्हें विभिन्न थर्ड पार्टी सोर्सेज से लिया गया है।


from https://ift.tt/iFQ5ECl

0 comments: