Monday 20 March 2023

बॉलीवुड की 5 फिल्में दूर कर देंगी गलतफहमी, 20 साल आगे की थी कहानी, भूल जाएंगे हॉलीवुड, खुला रह जाएगा मुंह

मुंबई. 'सिनेमा की खासियत है कि हर बीस साल में बदल जाता है.' ये बात पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किए गए दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी एक इंटरव्यू के दौरान कही थी. बीते 20 सालों में बॉलीवुड में आ रहे प्यार, रोमांस और एक्शन फिल्मों से भी लोग कोरोना आते-आते ऊब गए थे. हालांकि सलमान, शाहरुख, आमिर और रणबीर जैसे सितारों की कई फिल्में हिट और सुपरहिट रहीं थीं. ओटीटी भी लगातार अपने पैर जमा रहा था. फिर कोरोना आया और सिनेमा की दुनिया बदल गई. थियेटर बंद हुए तो लोगों ने ओटीटी का रुख किया. लोगों को यहां नई कहानियां और एंटरटेनमेंट मिला. अब बॉलीवुड से लेकर साउथ में भी बेहतरीन कहानियां बनने लगीं हैं. लेकिन इससे पहले भी बॉलीवुड में तपन सिन्हा, सईद अख्तर मिर्जा जैसे दिग्गज डायरेक्टर्स ने खूबसूरत सिनेमा बनाया है. जो समाज को ना केवल इंस्पायर करता था बल्कि उनकी कहानियां 20 साल आगे की थीं. आप बॉलीवुड की इन 5 क्लासिक फिल्मों को देखकर आपकी ये गलतफहमी दूर हो जाएगी कि यहां सिर्फ प्यार मोहब्बत की कहानियां ही बनती हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/QWF2zek

0 comments: