नई दिल्ली: मोर संबंध बनाते हैं, ये बात अब ज्यादातर लोग जान चुके हैं। लेकिन शायद कम लोगों को पता होगा कि इसके लिए मोर छल करते हैं। जी हां, ये मोरनी को आकर्षित करने के लिए सेक्स की नकली आवाज निकालते हैं। कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने इस पर कुछ समय पहले शोध किया था। इसमें पता चला कि पक्षी अलग-अलग तरीके से मेटिंग के लिए आगे बढ़ते हैं। जब कोई मोर मोरनी को आकर्षित कर लेता है तो वह सेक्स नॉइज करते हुए आगे बढ़ता है और संबंध बनाने की कोशिश करता है। वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि जब मोरनी नहीं दिखती हैं तब मोर इस खास किस्म की आवाज से अपनी भावनाओं को पहुंचाते हैं। खास बात यह है कि मोर धीरे-धीरे नहीं आवाज करते, इसे अच्छे से जंगल में दूर-दूर तक सुना जा सकता है। एक्सपर्ट ने शोध में पाया कि शायद पक्षियों ने समय के साथ यह जान लिया कि मोरनियों को अपनी तरफ खींचने के लिए कैसे छल करना है। डॉ. डैकिंस ने कहा, 'इस साउंड से मोरनी के पास आने की संभावना बढ़ जाती है लेकिन हम यह नहीं जानते कि इससे मोर को और क्या फायदा होता है।'पढ़ें: एक्सपर्ट का मानना है कि सेक्स की नकली आवाज निकालकर मोर मोरनी तक संदेश पहुंचाते हैं कि वे सेक्स के लिए तैयार हैं और दूसरे मोरों की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं। ज्यादातर मोरों में इस तरह का गुण देखा गया है। एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया है कि एक तिहाई मामलों में यह आवाज फर्जी होती है।
from https://ift.tt/9BtIxwk
0 comments: