Saturday, 1 August 2020

बेयरस्टो का तूफान, इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया

साउथैम्पटन विकेटकीपर बल्लेबाज के दम पर इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरा वनडे मैच भी अपने नाम कर लिया। साउथैम्पटन में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम को 213 रन का टारगेट मिला था। बेयरस्टो ने 41 बॉल में 82 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। हालांकि एक वक्त मैच में इंग्लैंड की भी पसीने छूट गए थे, जब बेयरस्टोर के आउट होने के बाद उसने 137 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। 131 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में बेयरस्टो आउट हुए थे इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्नग (0) और मोइन अली (0) अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और टीम संकट में नजर आ रही थी। यहां से एक छोर पर खड़े सैम बिलिंग्स (46*) ने डेविड विली (47*) के साथ मिलकर टीम की नैया पार लगाई और उसे टारगेट हासिल करने में टीम की मदद की। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड को एक बार फिर कर्टिस कैंफर (68) ने सस्ते में सिमटने से बचाया। आयरलैंड एक वक्त मात्र 91 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुका था। यहां से कैंफर ने सिमी सिंह (25) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। सिमी सिंह यहां आउट हुए तो कैंफर ने ऐंडी मैकब्राइन (24) 8वें विकेट के लिए 56 रन जोड़कर आयरलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। टीम के 207 के कुल स्कोर पर हालांकि कैम्फर, शाकिब महमूद का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33kJXVM

0 comments: