Friday, 25 November 2022

सबसे बड़ी आईफोन फैक्‍ट्री में भड़का दंगा, चीनी जनता ने जिनपिंग की पुलिस को जमकर पीटा, वीडियो

बीजिंग: चीन के झेंगझोउ शहर में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्‍ट्री में हालात बहुत ही भयानक हो गए हैं। कोरोना के सख्‍त नियमों और कम वेतन दिए जाने से भड़के हजारों लोगों ने चीनी पुलिसकर्मियों को उन्‍हीं के हथियार से पीट दिया। दरअसल, ताइवानी कंपनी फॉक्‍सकॉन की इस फैक्‍ट्री में कोरोना का विस्‍फोट हुआ है और इसे रोकने के लिए चीन ने हजारों की तादाद में हजामत सूट पहने पुलिसकर्मियों को भेज दिया। शुरू में ये पुलिसकर्मी हावी पड़े लेकिन कर्मचारियों में इतना ज्‍यादा गुस्‍सा है कि उन्‍होंने कंपनी में लगाई लोहे की बाड़ को तोड़ दिया और उसी से पुलिसकर्मियों को जमकर पीटना शुरू कर दिया। हजारों की तादाद में कर्मचारियों को देख चीनी पुलिसकर्मी घबरा गए और दंगा रोकने के सभी उपकरणों, फेस मास्‍क से लैस होने के बाद भी उन्‍हें पीछे हटना पड़ा। कर्मचारियों ने पोल उखाड़ लिए और उससे चीनी पुलिसकर्मियों पर हमले शुरू कर दिए। इस घटना का चौंका देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। चीन के हेनान प्रांत में स्थित झेंगझोउ शहर में कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है और हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। यह प्रदर्शन उस समय शुरू हुआ जब आईफोन फैक्‍ट्री में कोरोना के बेहद सख्‍त नियम फिर से लागू किए गए। इससे पहले फॉक्‍सकॉन ने कोरोना के क्रूर नियमों के तहत अपने कर्मचारियों को अलग-थलग रखना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे विडियो में नजर आ रहा है कि कर्मचारी बाड़ को तोड़कर निकल रहे हैं ताकि लॉकडाउन से बच सकें। कर्मचारियों का कहना है कि उन्‍हें जैसे कैद करके रखा गया था और खाना भी पर्याप्‍त नहीं मिल रहा था। इस प्‍लांट में करीब 2 लाख कर्मचारी काम करते हैं जिसमें बहुत से वर्कर पहले ही भाग चुके हैं। फॉक्‍सकान दुनिया के 70 फीसदी आईफोन बनाती है और इसमें से ज्‍यादातर फोन चीन के इस फैक्‍ट्री में बनाए जाते हैं। फॉक्‍सकॉन ने जो नियम बनाया है, उसके तहत कर्मचारी फैक्‍ट्री में काम करते हैं और वहीं पर स्‍थायी रूप से रहते भी हैं। उन्‍हें फैक्‍ट्री के बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस प्‍लांट में लोगों की इतनी कमी हो गई है कि सरकार रिटायर सैनिकों और सरकारी कर्मचारियों से अपील कर रही है कि वे प्‍लांट के लिए काम करें। एक कर्मचारी ने कहा कि फॉक्‍सकॉन इंसान को इंसान नहीं समझती है।


from https://ift.tt/35mvXlk

0 comments: