Sunday, 13 November 2022

एक 'पाकिस्तानी' ने ही बजाई पाकिस्तान की बैंड, बाबर चौथी बार हुए आदिल रशीद के शिकार

मेलबर्न: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आदिल रशीद ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बैंड बजा दी। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मीरपुर से नाता रखने वाले इस इंग्लिश लेग स्पिनर ने फाइनल में घातक गेंदबाजी की। चार ओवर में महज 22 रन देकर दो बड़े विकेट चटकाए। इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का चौथी बार शिकार भी किया। आदिल रशीद के आगे पूरा पाक बैटिंग अटैक घुटने टेके नजर आया। आदिल रशीद ने फिर बाबर को फंसाया इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर में पैदा हुए आदिल रशीद के पूर्वज साल 1967 में मीरपुर से इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे। मगर अंग्रेज होने के बावजूद आदिल रशीद का पाकिस्तान प्रेम कम नहीं हुआ तभी तो बाबर आजम उनका पसंदीदा शिकार हैं। इस मैच से पहले रशीद ने बाबर को तीन बार आउट किया था, जबकि रशीद के खिलाफ बाबर आजम 61 गेंदों में 126.22 के स्ट्राइक रेट से 77 रन ही बना पाए थे। बाबर, रशीद के गूगली को ठीक से पढ़ नहीं पाते। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। बाबर आजम ने फाइनल में 28 गेंदों में 32 रन बनाए गुगली बाबर आजम की सबसे बड़ी कमजोरी आदिल रशीद ने 12वें ओवर की पहली ही गेंद गुगली फेंकी। बाबर को समझ ही नहीं आया। ऑफ स्टंप के करीब की लेंथ बॉल गिरने के बाद अंदर आई। बैकफुट पर जाकर कट लगाने के चक्कर में बाबर आजम के बल्ले पर बॉल अच्छे से नहीं आई। अपनी ही गेंद पर रशीद ने एक आसान कैच लपक लिया। बाबर आजम के आउट होते ही टीम का स्कोर 84/3 हो गया। यह चार में से तीसरी बार था, जब बाबर आजम गुगली पर आउट हुए। वैसे बाबर का लेग स्पिन के खिलाफ भी रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है और इस साल उनके खिलाफ उन्होंने सिर्फ 113.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। MCG में स्पिनर्स होते हैं असरदारफिरकी बॉलर्स यहां बेहद कसी हुई और किफायती गेंदबाजी करते हैं और उनका इकॉनमी रेट (7.43), पेसर्स के 8.34 के मुकाबले कहीं कम हैं। इसके अलावा स्पिनर यहां पर हर 23.1 गेंदों पर विकेट लेते हैं। ऐसे में पाकिस्तानी स्पिनर्स पर भी तमाम निगाहें होंगी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। रशीद के अलावा इंग्लैंड के लिए सैम करन ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके।


from https://ift.tt/hc9sEz5

0 comments: