नेपियर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ग्लेन फिलिप्स और डेवॉन कॉन्वे ने गजब की बल्लेबाजी की। टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, लेकिन उसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि फिलिप्स ने तो कुछ शॉट्स अद्भुत लगाए। उनका एक शॉट तो इतना करारा था कि गेंद मैदान के ही बाहर चली गई। पारी का 14वां ओवर भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद पर फिलिप्स ने करारा प्रहार किया। गेंद में रफ्तार नहीं थी, लेकिन स्ट्रोक इतना खतरनाक था कि गेंद सीधे डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री के ऊपर से स्टेडियम पार पहुंच गई। इसमें कोई शक नहीं कि मैदान छोटा है, लेकिन इस शॉट के पीछे फिलिप्स ने काफी जोर लगाया था। इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने एक चौका भी जड़ा। इस तरह इस एक ओवर में 15 रन बने। ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले ग्लेन को मोहम्मद सिराज ने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट किया। उनका शानदार कैच भुवनेश्वर कुमार ने लपका। कीवी बल्लेबाज ने 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया, उसने वॉशिंगटन सुदंर की जगह हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमन अंतिम एकादश में शामिल हैं, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी टिम साउदी के पास है। हल्की बूंदाबादी के कारण टॉस होने में विलंब हुआ। बारिश के कारण पहला टी20 मैच रद्द हो गया था जबकि भारत ने दूसरे मैच में 65 रन की जीत से तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेंगी। दोनों टीमें इस प्रकार हैंभारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल न्यूजीलैंड: फिन एलेन , डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्न, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्युसन
from https://ift.tt/pLUv1uC
0 comments: