Thursday 17 November 2022

24, 25, 27, 28 नवंबर और 2 दिसंबर... इन 5 तारीखों पर क्यों है MCD प्रत्याशियों की नजर?

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः देवोत्थान एकादशी इस बार 4 नवंबर को थी, लेकिन तारे अस्त होने की वजह से शादियां अभी शुरू नहीं हुई हैं। नवंबर में 24 तारीख को विवाह का पहला बड़ा मुहूर्त है। शादियों की तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं इस बार होने वाली शादियां एमसीडी चुनावों के प्रचार का माध्यम भी बनेंगी। प्रत्याशियों ने अभी से अपने-अपने एरिया में होने वाली शादियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बाद से यह पहला सीजन है, जब शादियों में न तो मेहमानों की संख्या पर कोई पाबंदी है और न ही अन्य तरह की कोई रोक-टोक है। ऐसे में कई लोग जिनके घरों में शादियां कोविड के कारण डिले हो रही थीं, वे अब काफी उत्साहित होकर तैयारियां कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की टीमों को भी इस बात का इल्म है कि शादियां चुनाव प्रचार का माध्यम बन सकती हैं। इसलिए वह पहले ही बैंक्वेट हॉल संचालकों व फार्महाउस संचालकों से संपर्क में हैं और उन्हें चुनावी प्रचार से दूर रहने के लिए कह रही हैं। इस समय एमसीडी चुनाव में नामांकन के तहत स्क्रूटनी और नाम वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिए हैं। डोर टु डोर कैंपेन के साथ प्रत्याशी इस समय लोगों का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं। वे जनता के बीच बने रहने के लिए अपने पूरे कैंपेन को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव दिख रहे हैं। विपिन गार्डन क्षेत्र के एक प्रत्याशी इस समय शादियों में जाने की तैयारियां कर रहे हैं। उन्हें जैसे ही पता चलता है कि किसी घर में शादी है, वह तुरंत फोन कर पूछते हैं- भइया कुछ मदद चाहिए तो बताना, सब हो जाएगा। जिला प्रशासन की टीमों के अनुसार, प्रत्याशियों का शादियों में जाना आम है। यह आचार संहिता के दायरे में नहीं है। लेकिन अगर शादियों में प्रत्याशी लोगों को संबोधित करने लगते हैं या लाउडस्पीकर पर पार्टी के चुनिंदा गाने बजने लगते हैं या फिर विपक्षी प्रत्याशी के खिलाफ कुछ बोलते हैं, तो यह आदर्श आचार संहिता के दायरे में आ सकता है। दूसरा, हमारी नजर शादियों में इस बात पर भी है कि वहां प्रचार सामग्री का इस्तेमाल न हो, यदि शादियों में प्रचार सामग्री बंटी या सजावटी थीम में प्रचार हुआ तो यह आचार संहिता के दायरे में आ सकता है। बहरहाल, चुनाव प्रचार के दौरान शादियों के एक नहीं, बल्कि पांच बड़े मुहूर्त हैं। इनमें नवंबर में 24, 25, 27 और 28 के अलावा 2 दिसंबर को शुभ मुहूर्त है। इन पर जहां प्रत्याशियों की नजरें हैं, वहीं सरकारी टीमों की भी नजर है।


from https://ift.tt/yfFGPJw

0 comments: