Sunday 27 November 2022

आरएसएस को कैसे करेंगे पस्त... राहुल गांधी ने डेमो देकर वर्कर्स को दिखाया, नेता बोले- अमेजिंग

इंदौर: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी (Rahul gandhi demo video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान वह बता रहे हैं कि आरएसएस अगर आप पर आक्रमण करता है तो उसको कैसे जवाब देंगे। कैसे उससे मुकाबला करेंगे। राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को डेमो देखकर दिखाया है कि आरएसएस से मुकाबला कैसे करना है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा को लेकर एमपी कांग्रेस के नेताओं में काफी उत्साह है। एमपी के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के यात्री भी उनके साथ चल रहे हैं। इस दौरान अपने लोगों से राहुल गांधी संवाद भी कर रहे हैं। उनका एक डेमो देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि जो आपसे से लड़ रहा है, उसकी शक्ति को आप अपनी कैसे बना सकते हो। आरएसएस आप पर आक्रमण करता है तो वह अपनी पूरी एनर्जी आप पर लगा देता है। उस एनर्जी को आप उनके हाथ से लेकर कैसे अपनी बना सकते हो। राहुल गांधी ने वहां बैठे कार्यकर्ताओं से कहा कि हम इस सिद्धांत का डेमो दिखाने के लिए इनसे (वहां मौजूद किसी नेता को) कहा था। इसके बाद वह कहते हैं कि अभी हम आपको डेमो दिखा देते हैं। उसके बाद कुछ कार्यकर्ता मैदान से उठकर ग्राउंड में आ जाते हैं। राहुल गांधी अपने एक कार्यकर्ता को पहले ग्राउंड में जमीन पर बैठाते हैं। उसको रोकने के लिए उसके कंधे पर दोनों हाथ रखकर उसे पुश करते हैं। इस दौरान वह कार्यकर्ता नीचे गिर जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उसे फिर से नए रूप में बैठाते हैं। युवक के नए पोजीशन से हिलाने के लिए कई नेता आगे आते हैं। सभी साथ मिलकर उसे पुश करते हैं। उसे हिलाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके बाद राहुल गांधी उन नेताओं से सवाल करते हैं कि आपने क्या महसूस किया है। इस पर जवाब आता है कि हम लोग एकजुटता की ताकत को महसूस नहीं करते हैं। इसके बाद कुछ युवा नेता ताली बजाते हैं। साथ ही कहते हैं कि क्या अमेजिंग आइडिया है। इसे भी पढ़ें


from https://ift.tt/gQfdhXl

0 comments: