लीमा: पेरू में एक विमान हादसा देखने को मिला है। यहां राजधानी लीमा में उड़ान भरने के दौरान लैटम एयरलाइंस (LATAM) का विमान शुक्रवार को रनवे पर एक फायर ब्रिगेड के टैंकर से टकरा गया। इस टक्कर से विमान में तुरंत आग लग गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि विमान के सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। लेकिन इस हादसे में फायर ब्रिगेड ट्रक में सवार दो दमकलकर्मी दुर्घटना में मारे गए। घटना से जुड़े कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि यात्री विमान विपरीत दिशा से आ रहा है और दमकल गाड़ी से टकरा जाता है। इस दौरान विमान रनवे से भी उतर जाता है। टक्कर के तुरंत बाद हवाई जहाज का दाहिना पंख आग पकड़ लेता है। वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर के बाद एक गहरा काला धुआं निकल रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हवाई जहाज को अपनी ओर आता देख ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को पीछे करने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो गई। 2 की हालत गंभीरLATAM के मुताबिक जॉर्ज चावेज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लीमा-जूलियाका मार्ग के लिए उड़ान के दौरान विमान LA 2213 की ट्रक से टक्कर हो गई। घटना के बाद पायलट ने तुरंत यात्री विमान को रोका। इसके बाद बचाव अभियान के लिए आपातकालीन सेवाओं को मौके पर भेजा गया। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20 यात्रियों का इलाज एक क्लीनिक में हो रहा है और कम से कम दो की हालत गंभीर है। हवाई जहाज में सवार किसी भी यात्री या चालक दल सदस्य की मौत नहीं हुई है। राष्ट्रपति ने जताया शोक मंत्रालय ने आगे कहा कि जॉर्ज चावेज़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 61 लोगों को पास के क्लीनिक और अस्पतालों में ले जाया गया था। लेकिन रॉयटर्स का कहना है कि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि यह चोट के कारण है या एहतियात के तौर पर किया गया है। इस मामले में पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने दो फायर ब्रिगेड कर्मियों के मारे जाने पर संवेदना प्रकट की है। एक ट्वीट में उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।
from https://ift.tt/bumdSZT
0 comments: