Saturday 12 November 2022

मस्क के आठ डॉलर के चक्कर में दवा कंपनी ने गंवाए 15 अरब डॉलर, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन बेचकर कमाई करने की सोच रहे थे। लेकिन यह दांव उनके लिए उल्टा पड़ता दिख रहा है। आठ डॉलर देकर कई यूजर्स ने फर्जी अकाउंट्स बना लिए और फिर उल्टे-सीधे ट्वीट करने शुरू कर दिया। अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी Eli Lilly को इसके चक्कर में 15 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। किसी ने आठ डॉलर देकर इंसुलिन बनाने वाली इस कंपनी के नाम पर ब्लू टिक ले ली और फिर इस फर्जी अकाउंट से ट्वीट कर दिया कि अब इंसुलिन फ्री में मिलेगी। फिर क्या था शुक्रवार को कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिर गए और उसका मार्केट कैप 15 अरब डॉलर गिर गया। ट्विटर ने दो दिन पहले ही ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू किया था। इसमें कोई भी यूजर आठ डॉलर देकर ब्लू टिक ले सकता है। लेकिन कई यूजर्स ने इसका गलत फायदा उठाया। उन्होंने कई हस्तियों और जाने-माने ब्रांड्स के नाम पर ब्लू टिक ले ली। इसके बाद ट्विटर को मजबूरन यह सर्विस फिलहाल बंद करनी पड़ी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कम से कम Eli Lilly के लिए तो इससे भारी नुकसान हुआ है। कंपनी के फेक ट्विटर अकाउंट से गुरुवार को ट्वीट किया गया था कि अब इंसुलिन फ्री मिलेगी। इससे कंपनी के निवेशकों में हड़कंप मच गया और शुक्रवार को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई। कंपनी का ट्वीट इसके बात Eli Lilly को अपने रियल ट्विटर अकाउंट से स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। एलन मस्क ने पिछले महीने के आखिर में ट्विटर को खरीदने की डील पूरी की थी। लेकिन इसके बाद से कई एडवरटाइजर्स ने इस लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एड रोक दिया था। रेवेन्यू बढ़ाने के लिए एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू के लिए यूजर्स से हर महीने आठ डॉलर लेने का फैसला किया था। भारत में तो इसके लिए फीस 719 रुपये रखी गई थी। लेकिन फर्जी अकाउंट्स की बाढ़ को देखते हुए ट्विटर ने फिलहाल यह सर्विस बंद कर दी है।


from https://ift.tt/DcQuNs4

0 comments: