भारत में चांदी का इस्तेमाल गहनों, पूजा-पाठ, निवेश के साथ-साथ अब सोलर पैनल और इलेक्ट्रॉनिक्स में तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, भारत खुद बहुत कम चांदी का उत्पादन करता है. देश को हर साल करीब 5,000–7,000 टन चांदी की जरूरत होती है, जबकि घरेलू उत्पादन सिर्फ 700–800 टन है. इस वजह से भारत को 80–90% चांदी आयात करनी पड़ती है. 2025 में चांदी की कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंचने के बावजूद इसकी मांग में कोई कमी नहीं आई. खासतौर पर सोलर सेक्टर और निवेश के लिए चांदी की डिमांड लगातार मजबूत बनी हुई है.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/FGfRgUK
Home
मनी Latest News
मनी News
मनी News in Hindi
MONEY
भारत में लगभग 99 प्रतिशत सिल्वर होता है इम्पोर्ट, ये कहां-कहां से आता है?
0 comments: