1960 के दशक में भारतीय सिनेमा ने संगीत के जिस स्वर्णिम दौर को छुआ, उसमें एक गीत ऐसा भी था, जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया. 1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरे लाल’ का लता मंगेशकर द्वारा गाया अमर गीत ‘पायल की झंकार रस्ते–रस्ते’ आज भी क्लासिक धुनों की सूची में शुमार है. इस गाने पर खूबसूरत अभिनेत्री इंद्राणी मुखर्जी ने मेला सीन में दीवानी होकर नृत्य किया, जहां उनकी मस्तानी अदाएं और पायल की झंकार से रास्ते-रास्ते गूंज उठते हैं. पांवों की पायल की छनाछन, लता दी की मीठी आवाज और शंकर–जयकिशन के सुमधुर संगीत संयोजन ने इस गीत को अमर बना दिया. फिल्म की कहानी भले साधारण थी, लेकिन यह गाना दर्शकों के दिल में बस गया. यह गीत प्यार की तड़प और फरियाद को बयां करता है. आज यूट्यूब और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लाखों व्यूज के साथ यह क्लासिक गाना नई पीढ़ी को भी लुभा रहा है.
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/5cgsJGo
Home
बॉलीवुड Latest News
बॉलीवुड News
बॉलीवुड News in Hindi
BOLLYBOOD
60s का वो हिट गाना, 4. 36 मिनट दीवानी होकर नाची मस्तानी हसीना
0 comments: