Wednesday, 31 December 2025

उदित नारायण-लता मंगेशकर का वो गाना, जिसने पूरी पीढ़ी को सिखाया मोहब्बत का मतलब

बॉलीवुड ने कई रोमांटिक और एवरग्रीन गानें दिए हैं. मल्टी स्टारर फिल्म का यूं तो हर गाना काफी पॉपुलर था. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिम्मी शेरगिल, प्रीति झिंगयानी, किम शर्मा, शमिता शेट्टी स्टारर फिल्म मोहब्बतें (2000) फिल्म के ओरिजिनल साउंडट्रैक एल्बम में 7 गाने और 2 इंस्ट्रुमेंटल ट्रैक हैं, जिन्हें जतिन-ललित ने कंपोज किया है. इनमें "हमको हमीं से चुरा लो", "चलते चलते", "अंखियां खुली", "सोनिया सोनिया" जैसे हिट गाने शामिल हैं, और ये कुल 9 ट्रैक हैं. लेकिन फिल्म के सबसे पॉपुलर गानों में ‘हमको हमीं ले चुरा लो’ है. उदित नारायण और लता मंगेशकर की आवाज में ये गीत अमर है. इसने 2000 के दशक में पले-बढ़े बच्चों को गाना सुनाया है.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/71QgEkW

0 comments: