Wednesday, 10 December 2025

चांदी की कीमत रिकॉर्ड लेवल पर, अब बस अमेरिका से एक खबर का इंतजार

चांदी की कीमत घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में पहली बार 191800 रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है. दो दिनों में चांदी की कीमत 6923 रुपये से ज्यादा चढ़ चुकी है और निवेशकों की मजबूत खरीदारी तथा सप्लाई की कमी ने इस तेजी को और हवा दी है. फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित रेट कट की उम्मीदों से भी बाजार में तेजी देखी जा रही है. गोल्ड भी हल्की तेजी के साथ 130280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 60 डॉलर से ऊपर चली गई है और ग्लोबल ETF में जबरदस्त इनफ्लो देखा जा रहा है.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/9AOjKcY

0 comments: