धर्मेंद्र अब भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन हीमैन अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. धर्मेंद्र की कालजयी फिल्मों में से एक ममता की कहानी जितनी मार्मिक थी. इसके गाने भी उतने ही दिल छू जाने वाले. लता मंगेशकर की आवाज में फिल्म का 4 मिनट 24 सेकेंड का गाना ‘रहें ना रहें हम’ आज भी 60-70 के दशक की अनगिनत यादें ताजा कर जाता है. इस फिल्म में इसी गाने के दो वर्जन है. एक जिसे लता मंगेशकर ने गाया था और दूसरा जिसे मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुरी ने आवाज दी थी. धर्मेंद्र और सुचित्रा सेन की फिल्म ‘ममता’ का गाना रहें ना रहें हम आज भी गूंजता है तो दिल को सुकून दे जाता है.
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/3L5lB8S
Home
बॉलीवुड Latest News
बॉलीवुड News
बॉलीवुड News in Hindi
BOLLYBOOD
4.24 मिनट का धर्मेंद्र का वो गाना, लता मंगेशकर की आवाज में आज भी है अमर
0 comments: